बिहार के बेगूसराय जिले के छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र में सोमवार को अपराधियों ने एक बैंक के करीब 50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। लुटेरों की गोलीबारी में बैंक का गार्ड घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, यूको बैंक की बेगूसराय शाखा से एक वैन में छौड़ाही शाखा के लिए 50 लाख रुपये लाए जा रहे थे। छौड़ाही शाखा में जिस समय रुपयों से भरे बक्से को अंदर ले जाया जा रहा था, उसी समय पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने बक्सा छीनकर फरार हो गए।
बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि इस दौरान लुटेरों ने बैंक के सुरक्षा गार्ड रंजीत कुमार को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल रंजीत को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बेगूसराय जिले की सीमाओं को सीलकर पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।