दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि मंत्रिमंडल ने जन लोकपाल विधेयक को मंजूरी दे दी। सरकार ने बताया कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में विशेष संसद सत्र बुलाकर इस विधेयक को पारित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विधेयक को मंजूरी मिलने पर दिल्ली की जनता को बधाई दी।
उन्होंने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में कहा, "बधाई! दिल्ली जन लोकपाल विधेयक को दिल्ली मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी।"अरविंद ने इससे पहले विधेयक को रामलीला मैदान में पारित किए जाने की घोषणा की थी। जन लोकपाल विधेयक को मंत्रिमंडल के समक्ष 31 जनवरी को पेश किया गया था।