समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने यहां पार्टी की रैली के दौरान अपने भाषण में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी सीधा जबाव दिया। उन्होंने कहा कि क्या देश के सभी नेता भ्रष्ट हैं और सिर्फ सूची जारी करने वाला ही ईमानदार है? हम तो मुकदमा नहीं करना चाहते, वरना उन्हें जेल में डाल दें। केजरीवाल की सूची में नाम होने के कारण तिलमिलाए सपा प्रमुख ने कहा, "किसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए जरूरी है कि किसी भी एजेंसी से निष्पक्ष जांच करा ली जाए और हमें तो सीबीआई ने 17 जांच की लंबी जांच के बाद निर्दोष साबित कर दिया है। अब जांच इस बात की होनी चाहिए कि खुद को ईमानदार कहने वाले केजरीवाल ने नौकरी क्यों छोड़ी, कहीं वह भ्रष्टाचार में तो लिप्त नहीं थे!"
मुलायम ने कहा, "केजरीवाल ने मुझे भ्रष्ट कहा है, हम तो मुकदमा नहीं करना चाहते हैं वरना उन्हें जेल में डाल दें।"इसी जनसभा में मुलायम सिंह ने सार्वजनिक मंच से स्वयं को 'प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार'घोषित कर दिया। अपना मंसूबा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि आज न भाजपा को और न ही कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा। केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और समाजवादी पार्टी सबसे बड़ा दल के रूप में उभरेगा। \सपा मुखिया ने कहा, "जयललिता ने कहा है कि उनकी पार्टी 40 सीटें जीतकर आ रही है। उनके प्रदेश में केवल 39 सीटें हैं जबकि एक सीट कहीं और से वह आने की बात कर रही हैं जबकि उत्तर प्रदेश में तो 80 सीटें हैं। ऐसे में आप सिर्फ 70 सीटें जिता दो, फिर देख लो कमाल।"