दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने सोमवार को विद्युत नियामक से विद्युत वितरण करने वाली दो कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए जाने के लिए कहा। इन दोनों विद्युत वितरण कंपनियों ने एनटीपीसी के वित्तीय बकाए के चलते दिल्ली में विद्युत वितरण करने में अपनी असमर्थता जताई है। एनटीपीसी ने इन दोनों कंपनियों से बकाया राशि का भुगतान न किए जाने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने की चेतावनी दी है।
दिल्ली सरकार ने दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) को लिखे पत्र में कहा, "वित्तीय परेशानी के कारण दोनों कंपनियों द्वारा दिल्ली में पूरे दिन विद्युत वितरण में असमर्थता जाहिर करने के कारण विद्युत अधिनियम-2003 की धारा 19(डी) के तहत इन विद्युत वितरण कंपनियों को डीईआरसी द्वारा प्रदत्त लाइसेंस रद्द किए जाने की मांग की जाती है।"
दिल्ली सरकार ने कहा कि बीएसईएस राजधानी पॉवर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड ने कथित तौर पर निधि की कमी होने की अपील करते हुए एनटीपीसी से विद्युत खरीदने में असमर्थता जताई है।