केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि आप का यह बयान कि भाजपा दिल्ली की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, केंद्र में नई सरकार बनाने की इच्छा रखने वाली भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं है। जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट टीम को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम से अलग केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, "अरविंद केजरीवाल का यह आरोप कि भाजपा दिल्ली की आप सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, उस पार्टी के लिए शुभ संकेत नहीं है जो कि केंद्र में अगली सरकार बनाने के बारे में सोच रही है।"
तीसरे मोर्चे की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि देश में चुनाव आने के समय हमेशा यह बात कही जाती है। उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे की संभावना लोकसभा चुनावों के परिणामों पर निर्भर है, जब यह जानकारी हो जाएगी कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिली हैं। तब तक यह मात्र अटकलबाजी है। अब्दुल्ला ने वैज्ञानिक सीएनआर राव और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर उनको बधाई भी दी।