अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री निनांग एरिंग के नेतृत्व में पूर्वोत्तर के विद्यार्थियों के एक दल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की और अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र की मौत की न्यायिक जांच की मांग की। एरिंग ने एक समाचार चैनल से कहा, "उन्होंने (विद्यार्थियों ने) जल्द न्यायिक जांच करने की मांग की है और गृह मंत्री का कहना है कि जांच बुधवार से शुरू होगी।"
उन्होंने कहा, "उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि नस्लभेद के खिलाफ एक कानून होना चाहिए और मुझे लगता है कि गृह मंत्री इसके लिए तैयार हो गए हैं। हमें भी लगता है कि यह नस्लभेद का मामला है।"कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पूर्वोत्तर के विद्यार्थियों के एक समूह से जंतर मंतर पर मुलाकात की थी और उन्होंने हर संभव कार्रवाई का वादा किया था।
दिल्ली के लाजपत नगर बाजार में 29 जनवरी को दो दुकानदारों ने निदो तानिया (19) की पिटाई की थी। इसके बाद अगले दिन गुरुवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।