Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 फरवरी )

$
0
0
प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है कम्प्यूटर घोटला

झाबुआ -- प्रदेश की सरकार पंचायतों के अधिकारों का हनन कर रही है तथा अपने लोगों को उपकृत करने के लिए नित्य नये नये घोटाले कर रही है। हाल ही में पुरे प्रदेश में भोपाल से कम्प्यूटर क्रय करके ग्राम पंचायतों में पहुंचाये जा रहे है। उक्त आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने लगाया है। सुश्री भूरिया ने कहा कि हाल ही में पुरे प्रदेश में सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में कम्प्युटर सेट भेजे जा रहे है साथ ही उक्त सेट भोपाल से सीधे ग्राम पंचायत को भेजे जा रहे है तथा राशि जिले से मंगाई जा रही है जबकि कई ग्राम पंचायतों के पास न तो अपने भवन है तथा जहां भवन है वहां बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है न ही प्रशिक्षित आपरेटर अथवा पंचायत सचिव है। ऐसी स्थिति में उन कम्प्यूटर सेट का कोई औच्तिय नहीं है। सिर्फ सरकार द्वारा अपने दलालों के माध्यम से भारी बंदरबांट कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसी किमत में बाजार में अच्छी कम्पनी के कम्प्यूटर सेट उपलब्ध है। सुश्री भूरिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त कम्प्युटर सप्लाई व्यवस्था को तत्काल रोका जावे तथा इसकी जांच की जावे, तथा जिले की कमेटी द्वारा उक्त सेट क्रय किये जाने थे किन्तु पंचायतों के अधिकारों का हनन कर सरकार स्वयं द्वारा क्रय कर भ्रष्टाचार को बढावा दिया जा रहा है। सुश्री भूरिया ने पूरे प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सरपंचों से आव्हान किया कि वे सरकार की इस  इस व्यवस्था के खिलाफ आन्दोलन करें तथा अपने अधिकार की रक्षा हेतु राजनीति से परे हटकर एकजुट होकर भोपाल में अपनी आवाज बुलंद करे। इस सबंध में जिला पंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यपाल तथा प्रतिपक्ष नेता को भी इस सबंध में अवगत कराया जा रहा है।

एनडीपीएस एक्ट के 03 आरोपी गिरफ्तार 

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी नीरू पिता गलजी डामोर उम्र 50 वर्ष निवासी सुतरेटी के खेत से एसडीओपी व तहसीलदार के समक्ष तलाशी के दौरान गेहु की फसल के बीच में गांजे के पौधे कुल 1300 वजन कुल 78 किलो ग्राम, कीमती 25,000/- के जप्त कर किये गये। आरोपी रणछोड पिता भुरा डामोर निवासी सुतरेटी के खेत से एसडीओपी व तहसीलदार के समक्ष तलाशी के दौरान गेहु की फसल के बीच में गांजे के पौधे कुल 130, वजन कुल 5 किलो 500 ग्राम, कीमती 2,000/- रू0 के जप्त किये गये। आरोपी मथुल पिता रामचन्द्र डामोर निवासी सुतरेटी के खेत से एसडीओपी, हल्का पटवारी, तहसीलदार के समक्ष तलाशी के दौरान गेहु की फसल के बीच में गांजे के पौधे कुल 1697 वजन कुल 39 किलो ग्राम, कीमती 13,000/- रू0 के जप्त कर किये गये। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर थाना थांदला में अप.क्र. 53,54,55/14, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तिन अंतर्राज्यीय खतरनाक आरोपी गिरफ्तार,  03 वर्ष पुरानी सनसनीखेज वारदात का खुलासा  

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश ने बताया कि दिनांक 5/4/2011 को 03 अज्ञज्ञत आरोपियों ने झाबुआ से भोपाल जाने के लिये नारायण सूर्यवंशी, निवासी रातीतलाई झाबुआ की इंडिका कार क्रमांक एमपी-42/सी-0405 को झाबुआ से किराये पर लिया था। इंडिका कार को संदीप पिता दिनेश चन्द्र राठौर, उम्र 21 वर्ष, निवासी लक्ष्मी नगर सज्जन रोड झाबुआ चला रहा था। ग्राम करवड़ के यहाॅं, पेटलावद-बदनावर रोड पर ग्राम पंथबोराली के आगे अज्ञात 03 आरोपियों ने इंडिका कार को रूकवाकर उसके ड्रायवर संदीप के पकड़े उतारे एवं उन्हीं कपड़ों से उसके मुंह एवं हाथ बांध दिये थे। ड्रायवर संदीप से 02 मोबाइल एवं ड्रायविंग लायसेंस छीन लिये एवं ड्रायवर को रोड किनारे पटक कर आरोपी इंडिका कार लेकर भाग गयें थे, अज्ञात आरोपियों ने ड्रायवर संदीप से लूटे हुए 02 मोबाइल एवं ड्रायविंग लायसेंस को रास्ते में फेंक दिया ताकि वे मोबाइल टावर लोकेशन आदि के कारण पकड़े न जा सकें। दिनांक 5-6/4/2011 की दरम्यानी रात्रि में घटित इस लूट की घटना पर फरियादी संदीप पिता दिनेश चन्द्र राठौर, उम्र 21 वर्ष, निवासी झाबुआ की रिपोर्ट पर प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 112/2011, धारा 394 भादवि का दिनांक 6/4/2011 को पंजीबद्ध किया गया था। इस सनसनीखेज अपराध को ट्रेस किये जाने हेतु तत्समय पुलिस टीम का गठन किया गया था परंतु आरोपियों का पता नहीं लग पाया गया था। इस सनसनीखेज अपराध को ट्रेस किये जाने हेतु पुनः था0प्र0 पेटलावद निरीक्षक सुनील यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश, अ0अ0पु0 थांदला श्री एस0के0सिसौदिया एवं श्री आनंद सिंह वास्कले द्वारा लगातार मार्गदर्शन प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इंदौर स्थित सी-21 माल में 10 लाख रूपये की लूट करने के अपराध में थाना विजयनगर इंदौर की पुलिस टीम द्वारा निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी:- धर्मेन्द्र उर्फ अजय पिता उदयसिंह झाला, उम्र 25 वर्ष, निवासी आगरोद, जिला देवास। तमीम उर्फ तमु पहलवान उर्फ हरचंद्र उर्फ सिकंदर उर्फ संजय सिंह पिता मोहम्मद सलीम मुसलमान, उम्र 30 वर्ष, निवासी करौदिया चैपाटी महू थाना किशनगंज जिला इंदौर। समीर हसन उर्फ छोटु उर्फ तुसार सिंह उर्फ समी उर्फ प्रिंस पिता मदनलाल मांझी, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड नं0 01 इटारसी फरियादी संदीप द्वारा बताये गये आरोपियों के हुलिये एवं उम्र व अन्य तथ्य की समीक्षा करने पर इन्हीं आरोपियों द्वारा लूट की घटना घटित की जाना पाया गया। सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार कुशवाह एवं आर0 वीरेन्द्र को आरोपियों से पूछताछ हेतु थाना विजयनगर इंदौर भेजा गया था। पुलिस टीम द्वारा इन आरोपियों से थाना विजयनगर में पूछताछ की गई। इन आरोपियों द्वारा उक्त लूट की घटना घटित करना स्वीकार किया गया। सउनि शिवकुमार कुशवाह ने आरोपियों के कथन लिये। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को फारमल गिरफ्तार किया जाकर पेटलावद न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट प्राप्त किया गया। दिनांक 25/1/14 को जिला इंदौर एवं जेल पुलिस इंदौर द्वारा आरोपियों को पेटलावद न्यायालय में पेश किया गया। पेटलावद न्यायालय से आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया गया। आरोपियों से पेटलावद पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर उन्होंने यह बताया कि आरोपी समीर हसन उर्फ छोटे उर्फ तुसारसिंह उर्फ समी उर्फ प्रिंट पिता मदनलाल मांझी उम्र 22 वर्ष, निवासी इटारसी ने धार के कांग्रेस नेता कैलाश अग्रवाल की हत्या की थी। कैलाश अग्रवाल हत्याकांड में आरोपी समीर की मुख्य भूमिका थी। हत्या के प्रकरण में वह जिला जेल धार में निरूद्ध था। जिला जेल में उसका साथी तमीम उर्फ तम्मु पहलवान उर्फ राजा हरचंद उर्फ सिकंदर उर्फ संजय सिंह पिता मोहम्मद सलीम मुसलमान उम्र 30 वर्ष, निवासी करौदिया चैपाटी महू थाना किशनगंज जिला इंदौर जो कि थाना बगदून के हत्या के अपराध में बंद था, से उसकी मुलाकात हुई। समीम एवं तमीम का मित्र धर्मेन्द्र जिला जेल में उसे सभी सूचना देता था एवं भोजन व अन्य सामान उपलब्ध करवाता था। आरोपी समीर एवं तमीम ने स्वास्थ्य खराब होने का बताया था, जिस पर उन्हें भोज चिकित्सालय धार में एडमिट करवाया गया था। भोज चिकित्सालय धार में समीर एवं तमीम योजना बनाकर पुलिस को चकमा देकर दिनांक 4/4/11 को भाग गये थे। आरोपी समीर एवं तमीम के साथ में उसका साथी धर्मेन्द्र भी झाबुआ साथ में आ गया था। झाबुआ में आकर तीनों आरोपियों ने स्थानीय एक व्यक्ति की मदद से इंडिका कार क्रमांक एमपी-42-सी-0405 को दिनांक 5/4/2011 को शाम को किराये से ली थी। पूछताछ किये जाने पर आरोपियों ने फरियादी संदीप के साथ उक्त लूट की घटना घटित किया जाना कबूल किया। इंडिका कार के ड्रायवर ने इन आरोपियों को रास्ते में खाना खिलवाया था, इस कारण से आरोपियों ने ड्रायवर को जिंदा छोड़ना बताया। आरोपियों ने बताया कि वे इंडिका कार से भोपाल निवासी मुख्तार मलिक के पास गये थे, वहां पर किसी बात को लेकर विवाद होने पर वे इंडिका कार को नंदूरा ग्राम जंगल में छोड़कर दूसरे कार को चुराकर भाग गये थे, आरोपियों की निशादेही से पुलिस टीम ने इंडिका कार को नंदूरा ग्राम जंगल भोपाल से जप्त किया। तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकाॅर्ड ज्ञात किये जाने पर यह पाया गया कि वर्ष 2010 में धार के कांग्रेस नेता कैलाश अग्रवाल की हत्या में आरोपी समीर हसन की मुख्य भूमिका थी। कैलाश अग्रवाल हत्याकाण्ड में थाना कोतवाली धार में अपराध क्रमांक 388/2010, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। धार पुलिस ने मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर आरोपी समीर हसन को ट्रेस कर गिरफ्तार किया था। दिनांक 4/4/2011 को भोज चिकित्सालय से आरोपी समीर एवं तमीम पुलिस को चकमा देकर भाग गये थे एवं झाबुआ आये थे। अभिरक्षा से भागने पर आरोपी समीर एवं तमीम के विरूद्ध थाना कोतवाली धार में अपराध क्रमांक 233/2011, धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। झाबुआ आकर इन अपराधियों में थाना पेटलावद क्षेत्रान्तर्गत उक्त अपराध घटित किया था। आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि उन्होंने इंदौर में सी-21 माल में 10 लाख की लूट की थी, जिस पर थाना विजयनगर इंदौर में अपराध क्रमांक 1316/2013, धारा 394,397 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। आरोपियों को थाना विजयनगर इंदौर की पुलिस ने दिनांक 28/12/2013 को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने थाना बगदून जिला धार क्षेत्रान्तर्गत हत्या का अपराध थाना किशनगंज जिला इंदौर में लड़ाई झगड़ा एवं जिला धनबाद झारखण्ड राज्य में अपहरण, हत्या के अपराध घटित किये हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों द्वारा कई अपराध घटित किये जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा घटित अपराधों के संबंध में संबंधित पुलिस को सूचना दी जा रही है। इस प्रकार थाना पेटलावद पुलिस को सनसनीखेज लूट की वारदात को ट्रेस कर खतरनाक 03 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर इंडिका कार बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। इस सनसनीखेज अपराध को ट्रेस करने, आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे इंडिका कार बरामद करने में थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक सुनील यादव, सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार कुशवाह, उप निरीक्षक भीमसिंह सिसौदिया, प्र0आर0 जितेन्द्र एवं आर0 वीरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के लिये नागरसिंह चैहान को बनाया प्रभारी

झाबुआ-- आगामी लोक सभा चुनाव में प्रदेषीार मे मिषन 29 के तहत सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा की प्रचंडविजय एवं अनुसूचित जन जाति क्षेत्र की सभी लोक सभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की प्रचंण्ड विजय को लेकर दो दिवसीय अजजा मोर्चे की राश्ट्रीय कार्य समिति की  महत्वपूर्ण बैठक छिन्दवाडा में राश्ट्रीय अजजा मोर्चा अध्यक्ष फग्गनसिंह कुलस्ते, मुख्य मंत्री षिवराजसिंह चैहान, अजजा मोर्चे के राश्ट्रीय संगठक एवं प्रभारी भागवतषरण माथंर, प्रदेष भाजपा संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन, भाजपा प्रदेष मंत्री तपन भोैमिक,अजजा मोर्चे के प्रदेषाध्यक्ष गजेन्द्र पटेल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई । दो दिनों तक चली इस राश्ट्रीय बैठक में पूरे देष में 47 लोकसभा सीटो जिसमें प्रदेष की 6 अजजा सीटे षामील है में भाजपा की प्रचंड विजय के लिये मंथन किया गया तथा लोकसभा चुनाव में भाजपा की विजय के लिये रणनीति तेयार की गई । बैठक में षामील होकर लौटे प्रदेष भाजपा अजजा मोर्चा महामंत्री कल्याणसिंह डामोर ने जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र में अजजा सीट पर भाजपा की प्रचण्ड विजय दिलानें के लिये आलीराजपुर विधायक नागरसिंह चैहान केा मोर्चे द्वारा संसदीय क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है तथा उन्हे रतलाम, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के प्रत्येक मंडल क्षेत्र में गहनभ्रमण कर वातावरण  तथा इस सीट पर प्रचण्ड मतों से भाजपा की जीत सुनिष्चित करने का दायित्व सौपा गया है । नागरसिंह चैहान षीघ्र ही पूरे संसदीय क्षेत्र में मंडल स्तर पर अजजा मोर्चो की बैठके लेकर भाजपा की विजयश्री के लिये भ्रमण करेगें ।

सकल व्यापारी संघ द्वारा किया गया लायसेंस का वितरण, 350 लायसेंस किए गए वितरित

jhabua news
झाबुआ-- विगत दिनों सकल व्यापारी संघ एवं खा़द्य एवं औषधी प्रशासन विभाग द्वारा खा़़़द्य लायसेंस एवं पंजीयन शिविर में व्यापारियों का पंजीयन कर आवेदन लिए गए थे। जिसका वितरण मंगलवार को राजवाड़ा चैक पर किया गया। शिविर प्रभारी पंकज मोगरा द्वारा जानकारी दी गई कि लायसेंस एवं पंजीयन के लिए व्यापारियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े, इस हेतु शिविर आयोजित किया गया था एवं शिविर के माध्यम से कम टर्न ओव्हर व छोटे स्तर के व्यापारियों के दस्तावेजों में छुट प्रदान की गई। शिविर में सेवा प्रदान कर रहे खाद्य़ सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर एवं पंकज आंचल द्वारा जानकारी दी गई कि वे व्यापारी बंधु जिनके लायसेंस एवं पंजीयन बाकी है, वे सीधे खा़द्य एवं औषधि कार्यालय से प्राप्त करे एवं नए आवेदन आॅनलाईन कियोस्क सेंटर के माध्यम से शुल्क देकर किए जा सकते है। शिविर में कुल 350 व्यापारियों को पंजीयन एवं लायसेंस वितरित किए गए। सकल व्यापारी संघ द्वारा व्यापारियों को सीधे शिविर के माध्यम से ही लायसेंस एवं पंजीयन वितरण होने से उनके द्वारा इस कार्य की प्रसंशा करते हुए इसके लिए आभार माना गया। शिविर में व्यापारी संघ के राजेन्द्र यादव, निर्मल अग्रवाल, कमलेश पटेल, संजय शाह नितेश कोठारी, नितिन सकलेचा, अशोक सकलेचा, मनीष कटलाना, हरिश शाह आदि उपस्थित थे। फोटो 01: केप्शन: व्यापारियों को लायसेंस वितरित करते खा़़द्य सुरक्षा अधिकारी श्री ठाकुर एवं उपस्थित व्यापारी संघ के पदाधिकारीगण।

आज लगेगा मेघनगर में निषुल्क स्वास्थ्य षिविर 

झाबुआ --जन सेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को साकार करते हुए वरदान क्लिनिक झाबुआ द्वारा गा्रमीण अंचलों में निःषुल्क स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन कर गा्रमीण जनों की विभिन्न बीमारियों की जांच एवं निदान के लिये अपनी सेवायें अर्पित की जारही है । इसी कडी में डा. विक्रांत भूरिया जनरल सर्जन एवं डा.श्रीमती शीना भूरिया स्त्री रोग विषेषज्ञ एवं सज्रन  द्वारा मेघनगर के हायर सेकेन्डरी विद्यालय परिसर में 5 फरवरी को प्रातरू11 बजे से सांय 5 बजे तक निषुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन  किया जा रहा है । डा. भूरिया एवं श्रीमती भूरिया द्वारा सभी बीमारियों के इंफेक्षन, अपेनडिक्स, हाईड्रोसिल, हार्निया, ना भरने वाले घसाव, चोट तथा सभी प्रकार की गठाने, पथरी, प्रोस्टेट, बवासिर,फिषर,पित्त से संबंधित रोग एवं पेट के रोगो की साथ ही महिला की निषुल्क जांच के साथ ही माहवारी से संबंधित रोगों, पेडू में दर्द,बच्चे दानी में गठान,बच्चेदानी का आप्रेषन, सफेद पानी की परेषानी आदि का उपचार तथा मरीजो को लाडकीबाई पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती कल्पना भूरिया के नेतृत्व में मुफ्त में दवाओं का वितरण भी किया जावेगा । समाजसेवी राजेष जैन ;रिंकु भैयाद्ध ने बताया कि विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगियों को अपना पंजीयन कराना होगा । उन्होने मानव सेवा के इस निषुल्क स्वास्थ्य षिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की आम जनों से अपील की है ।

झाबुआ राकफास्फेट खदान को ए-3 श्रेणियों में चार पुरूस्कार प्राप्त

झाबुआ-- चैथा गुजरात मेटलीफेरस सुरक्षा सप्ताह 2013 - 2014 के अंतर्गत भारत सरकार के खान सुरक्षा निर्देशालय के गुजरात  - मध्य प्रदेश क्षेत्र की खदानो में मध्य प्रदेश स्टेट माईनिग कारपोरेशन लिमिटेड की झाबुआ राकफास्फेट खदान को ए - 3 श्रेणीयों में चार पुरस्कार प्राप्त हुए हैं । द्वितीय पुरूस्कार मे दो पुरूस्कार ब्लास्टिंग प्रंेक्टीसेस स्टोरेज एवं ट्रांसपोरेशन तथा पब्लिसिटी प्रोपोगेण्डा एण्ड फायर फिटिंग , तृतीय पुरूस्कार में दो पुरूस्कार माईन्स वर्कींग हालरोड मेटेनेन्स एवं तथा ओव्हर आॅल परफारमेंस में प्राप्त हुए है। निगम के प्रबंधक श्री संजीव गडकरी एवं खदान प्रबंधक श्री एम0एम0 पटेल द्वारा दिनांक 02/02/14 को सिटी सीमेंट सोमनाथ गुजरात से प्राप्त पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत के समक्ष प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर खनिज अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर तिवारी भी उपस्थित थे। खनिज निगम के प्रभारी अधिकारी श्री एस. गडकरी ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत से सतत मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त होता है जिसके कारण कार्यो की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है।

दो खनिज उत्खनिपट्टा निरस्त, 95 हजार अर्थदण्ड राशि वसूल की गई

झाबुआ ---खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारन की रोेकथाम हेतु शासन द्वारा 27 जनवरी से 10 फरवरी तक पखवाडा आयोजित कर कार्यवाही की जा रही है। अवैध उत्खनन के प्रकरण दर्ज कर 95 हजार की राशि वसूल की गई है। खनिज विभाग द्वारा 27 जनवरी से 1 फरवरी तक गिट्टी के अवैध खनन के 4 प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड 86 हजार रूपये एवं अवैध रेत खनन में अर्थदण्ड 9 हजार रूपये वसूल कर खनिज मद में जमा कराई गई। जिले में पत्थर के अवैध खनन एवं खनिज नियमों के उल्लंघन के कारण पेटलावद तहसील के ग्राम असालिया के बालकृष्ण पिता बाबुलाल राठौर एवं थांदला तहसील के ग्राम नारेला के राजेश पिता हिरालाल के स्वीकृत उत्खनिपट्टा तत्काल प्रभाव से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने निरस्त कर दिया है।

ब्लाक स्तर पर विशेष ऋण वितरण शिविर आयोजित

झाबुआ --शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मुख्यालय पर ऋण वितरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे है विगत 3 फरवरी को राणापुर में एवं आज 4 फरवरी को रामा में शिविर आयोजित कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहीयों को लाभांिवत करने के लिए मौके पर ही ऋण वितरण की कार्यवाही की गई। शिविर में सभी विभागों के समन्वय से यह कार्य एक दिन में संभव हुआ। शिविर में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनराजू एस. सहित संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। अगला शिविर 5 फरवरी को मेघनगर में 6 फरवरी को थांदला , 7 फरवरी को पेटलावद एवं 8 फरवरी को झाबुआ में आयोजित किया जाएगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>