Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (05 फ़रवरी )

$
0
0
विक्रमादित्या सिंह ने हरिश रावत को बधाई दी 

vikramadity singh
शिमला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्या सिंह ने श्री हरिश रावत को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। विक्रमादित्या सिंह ने आज देहरादून में श्री हरिश रावत से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने श्री रावत से उत्तराखण्ड में रह रहे हिमाचलियों को रोजगार के समुचित अवसर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के साथ लगते हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रों के लोग रोजगार की तलाश में देहरादून तथा अन्य क्षेत्रों में आते हैं। मुख्यमंत्री श्री हरिश रावत ने विक्रमादित्या सिंह को आश्वासन दिया कि रोजगार की तलाश में आने वाले हिमाचलियों को उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव के रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के पूरे प्रयास करेगी।  

जीवाश्म पार्क ठंडे बस्ते में 

शिमला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला की पर्यटन नगरी कसौली में बनने जा रहा आठ करोड़ रुपए का जीवाश्म पार्क ठंडे बस्ते में पड़ गया है। इस पार्क को बनाए जाने के लिए सैन्य अधिकारियों से एनओसी नहीं मिल पाई है, जबकि कसौली के आसपास कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां पर इस पार्क को  बनाया जा सके। इस सबके चलते अब यह योजना सिरे ही नहीं चढ़ पा रही है। यदि कसौली में यह जीवाश्म पार्क बन जाता तो प्रदेश में पर्यटन को एक नई दिशा मिल सकती थी। जानकारी के अनुसार पूर्व भाजपा सरकार ने करीब तीन वर्ष पहले कसौली में जीवाश्म पार्क बनाए जाने के लिए शिलान्यास किया था। इस पार्क को करीब आठ करोड़ रुपए की लागत से यहां पवर बनाया जाना था। पार्क को बनाए जाने के लिए सरकार ने चंडीगढ़ की म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी के साथ एमओयू भी साइन कर लिया था। इस निजी संस्था के माध्यम से ही यह पार्क यहां पर बनाया जाना था, जिस स्थान को पार्क बनाए जाने के लिए चयनित किया गया था वह सैन्य क्षेत्र में आता है। बाद में जिला प्रशासन को इस स्थान पर पार्क बनाए जाने के लिए सेना से एनओसी ही नहीं मिली। इसके बाद कई बार इस बारे में सैन्य अधिकारियों से  बात भी की गई, लेकिन अभी तक कोई भी हल इस समस्या का नहीं निकल पाया है। अब जिला प्रशासन किसी अन्य स्थान पर पार्क बनाए जाने की योजना तो बना रहा है, लेकिन अभी तक स्थान का चयन ही नहीं हो पाया है। यहीं वजह है कि कई वर्ष बीत जाने के बाद भी कसौली में जीवाश्म पार्क  बनाए जाने की योजना सिरे ही नहीं चढ़ पाई है। यदि कसौली में यह पार्क बन जाता है तो हिमाचल प्रदेश में इसके बाद पर्यटन को नई दिशा मिल सकती है। कसौली के साथ लगते जगजीतनगर में एक हजारों वर्ष पुराना वृक्ष है, जो कि समय के साथ-साथ एक बड़े पत्थर में तबदील को चुका है। पुराने वृक्ष के जीवाश्म को यदि सहज कर न रखा गया तो यह आने वाले दिनों में समाप्त हो जाएगा। ऐसे ही न जाने कितने पुराने जीवाश्म प्रदेश के विभिन्न जिलों में है।

मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनाव प्रचार 

शिमला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  सुविधाओं से महरूम हर बार सरकार बदलने वाले मतदाता बेशक अभी तक मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हों, लेकिन मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनाव प्रचार में माहिर एजेंसियों की आने वाले लोकसभा चुनावों में चांदी होने वाली है। हर सूरत में जीत हासिल करने व मतदाताओं को रिझाने में इस बार पार्टियां बजट की कतई परवाह नहीं कर रही हैं। चुनाव प्रचार में नित नए तरीके अपनाने वाली हमेशा की तरह अव्वल भाजपा ने इसका पूरा मसौदा तैयार कर लिया है। जानकारी यह है कि प्रदेश के चुनाव प्रचार का श्रीगणेश  सुजानपुर में भाजपा की ऐतिहासिक रैली से होने वाला है। इस रैली को भाजपा के प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधन देने 16 फरवरी को सुजानपुर पहुंचेंगे। यह दीगर है कि हमीरपुर संसदीय सीट पर यह हाईटेक व आक्रमक चुनाव प्रचार सबसे पहले शुरू होगा।  सुजानपुर में मोदी की रैली के हाईटेक चुनाव प्रचार के लिए 17 विस क्षेत्रों के लिए 20 चुनाव प्रचार फाइनल हो गए हैं, जो कि रात-दिन इस रैली के प्रचार के लिए सभी विस क्षेत्रों में घूमेंगे। इस फैसले के अनुसार छोटे विस क्षेत्रों के लिए एक चुनाव प्रचार रथ व बड़े विस क्षेत्रों के लिए दो चुनाव प्रचार रथ दिए जाएंगे। इन हाईटेक रथों को क्षेत्र में बनाए गए मीडिया सेंटर से नियंत्रित किया जाएगा। इन चुनाव प्रचार रथों का कार्य 12 से 14 घंटे प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। इन बैंडरों को रोज नए दिशा-निर्देश देने के लिए छह से आठ अधिकारियों की टीम भी फाइनल हो चुकी है, जो कि इस पूरे चुनाव प्रचार अभियान को नियंत्रित करेगी। मोदी की रैली के बाद हमीरपुर संसदीय सीट से शुरू हुआ यह हाईटेक चुनाव प्रचार प्रदेश के 68 विस क्षेत्रों में शुरू करवाया जाएगा, जिसके लिए समूचे प्रदेश के लिए करीब 80 ऐसे हाईटेक रथ मंगवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश में लाखों बड़े पोस्टरों, बैनरों व कटआउटों के आर्डर भी फाइनल कर दिए गए हैं। इस तैयारी को देखकर यह निश्चित है कि आने वाला चुनाव अब तक का सबसे हाइटेक चुनाव होगा, जिसमें चुनाव प्रचार के नाम पर करोड़ों का कारोबार होगा। हालांकि सुजानपुर में होने वाली मोदी की रैली प्रदेश की पहली रैली है और उसको सफल बनाने के लिए भाजपा ने यह तमाम तैयारियां कर ली हैं।

मेडिकल कालेजों के फीस ढांचे को युक्तिसंगत बनाया जाए

शिमला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसरर्ज ऐसोसियेशन ने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आग्रह किया है कि निजी मेडिकल कालेजों के फीस ढांचे को पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा व उत्तराखण्ड की तर्ज पर युक्तिसंगत बनाया जाए। एसोसियेशन का कहना है कि पूर्व स्वास्थ्य सचिव ने एमबीबीएस के लिए निजी मेडिकल कालेजों में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से प्री-मेडिकल टैस्ट पास करने वालों को 5 लाख, अन्यों को 9 लाख रुपये के अतिरिक्त अन्य चार्जिज निर्धारित किए हैं, जबकि पंजाब में पीएमटी पास से 2 लाख रुपये और अन्यों से 6 लाख रुपये पंजाब सरकार की अधिसूचना संख्या 5/3/2010-3एचबी-प्प्प्/4397 दिनांक 30 जुलाई, 2013 के अनुसार निर्धारित हैं। ऐसोसियेशन ने मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया है कि पिछले अनेक वर्षों से प्रदेश मेडिकल कॉसिल निष्क्रिय पड़ी हुई है। कॉसिल का कार्य प्रदेश में चिकित्सा व्यावसाय और इससे जुड़े कार्यों तथा प्राइवेट चिकित्सकों पर समय-समय पर निरीक्षण करना है, लेकिन निष्क्रियता के चलते यह सब कार्य ठप्प पड़े हैं। ऐसासियेशन ने कहा है कि स्टेट मेडिकल कॉसिल के चुनाव भी पिछले कई वर्षों से नहीं हुए हैं, जबकि इसके अध्यक्ष निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश हित में  इन मामलों पर यथाशीघ्र कार्रवाई की जाए और स्टेट मेडिकल कॉसिल को कार्यशील किया जाए।  

शिकायतकर्ता खुद ही नहीं आ रहे राशन लेने: जिला नियंत्रक

 कुल्लू, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने कुल्लू जिला की ग्राम पंचायत माशना के डिपो होल्डर द्वारा उपभोक्ताओं को राशन न देने की शिकायत की जांच पूरी कर ली है। विभाग के जिला नियंत्रक जीत राम शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान यह शिकायत निराधार पाई गई है। उन्होंने बताया कि यह शिकायत किसी निजी रंजिश के कारण की गई है।  जिला नियंत्रक ने बताया कि गांव माशना के डिपो के तहत कुल 197 राशनकार्ड धारक हैं। इनमें से दो-तीन राशनकार्ड धारक राशन नहीं ले रहे हैं। विभाग के निरीक्षक ने 27 जनवरी को मौके पर जाकर ग्राम पंचायत स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक भी करवाई। समिति के प्रस्ताव के अनुसार दो परिवारों के आपसी विवाद के कारण ही राशन नहीं लिया जा रहा है। अन्य सभी उपभोक्ता नियमित रूप से राशन ले रहे हैं। हिमाच्छादित क्षेत्र होने के कारण यहां के उपभोक्ताओं को दिसंबर में ही चार महीनों का राशन दे दिया गया था लेकिन दो परिवारों के उपभोक्ताओं ने यह राशन नहीं लिया। जिला नियंत्रक ने बताया कि विभाग के अधिकारियों के बार-बार मौके पर जाने के बावजूद शिकायतकर्ता निजी विवाद के कारण खुद ही राशन लेने नहीं आ रहे हैं। 

कुल्लू शहर में आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली

कुल्लू, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  कुल्लू स्थित 33 केवी विद्युत उपकेंद्र में 11 केवी पैनल की टैस्टिंग छह फरवरी को की जाएगी। विद्युत उपमंडल कुल्लू-प्रथम के सहायक अभियंता ने बताया कि इस टैस्टिंग के चलते वीरवार को पूरे कुल्लू शहर में सुबह दस से सायं पांच बजे तक आंशिक रूप से बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इसी दिन 11 केवी फीडर की मरम्मत भी की जाएगी। इस मरम्मत कार्य के चलते लंकाबेकर और बाहरी अखाड़ा बाजार में सुबह 11 से सायं तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी। 

लारीकोट सडक़ अवरूद्ध होने से दो माह से फंसे छोटे वाहन

कुल्लू, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कुल्लू मुख्यालय स्थित सटी खराहल घाटी के ऊपरी क्षेत्र रोगीमोड़-लारीकोट सडक़ गत दो माह से बर्फवारी व बारिश के कारण यातायात के लिए बुरी तरह से अवरूद्ध हुआ है। इस स्थिति में लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों के छोटे वाहन घरों में ही बंद पड़े हैं, जिससे लोगों को इधर-उधर जाने के लिए भारी दिक्त को सामना करना पड़ रहा है। राणा युवक मण्डल चताणी के प्रधान फतेह सिंह राणा ने बताया कि हांलांकि उन्होंने लोक-निर्माण विभाग के जेई से इस समस्या के समाधान को लेकर अनुरोध किया था, जिसके आधार पर उन्होंने मौके पर लेवर तो लगा दी, लेकिन इतने कम मजदूरों से सडक़ की स्थिति सुधरने में काफी लम्बा वक्त लग सकता है। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को अधिष्ठाता देव माहुटी नाग मंदिर में फागली उत्सव है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु कोट गांव स्थित नाग मंदिर में आते हैं, इस स्थिति में सडक़ को यातायात के योग्य बनाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी इस उत्सव के दौरान इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई थी, जिससे कई लोगों को 6-7 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ा था। राणा ने विभाग से मांग की है कि शीघ्रातिशीघ्र युद्धस्तर पर कार्य चलाकर सडक़ की स्थिति सुधारें ताकि छोटे वाहन जैसे कारें, मोटरसाइकिल, स्कूटर इत्यादि आसानी से पहुंच सकें। इस बारे लोनि विभाग के जूनियर इंजीनियर टहल सिंह शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हालांकि इस सडक़ में रोलिग-सोलिंग के कार्य के टेंडर हो चुके हैं, कार्य भी प्रगति पर है। ठेकेदार द्वारा धीमी गति से चलाए जा रहे कार्य को देखते हुए उन्होंने विभाग की ओर से एक मेट की लेवर इस रोड़ के रखरखाव के लिए लगा रखी है। शीघ्र की स्थिति में सुधार होगा। उधर, अधिशाषी अभियंता, लोनि विभाग जीसी गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस प्रकार की शिकायत अभी तक नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि यदि यहां के लोगों के लोगों को इस प्रकार की असुविधा हो रही है तो विभाग इसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेगा तथा विभाग के कर्मचारियों व ठेकेदार को कार्य में गति लाने को लेकर निर्देश जारी कर दिये जाएंगे।

पल्स पोलियो का दूसरा चरण 23 को

धर्मशाला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का दूसरा चरण कांगड़ा जि़ला में 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबद्ध विभागों एवं गैर सरकारी संगठनों से आवश्यक सहयोग लिया जा रहा है।  यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, सी.पॉलरासु ने बताया कि इस अभियान के आयोजन प्रबंधों की समीक्षा के लिए 10 फरवरी को प्रात: 11 बजे जिलाधीश कार्यालय में बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, एचआरटीसी, आयुर्वेद, बाल कल्याण, सूचना एवं जन सम्पर्क सहित तमाम विभागों, धर्मशाला तथा अलहिलाल कैंट, चिन्मय तपोवन एवं रोटरी तथा लाईन क्लब के पदाधिकारी भाग लेंगे।

11 को पहुंचेंगी राज्यपाल

धर्मशाला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राज्यपाल उर्मिला सिंह कांगड़ा जिला के दो दिवसीय प्रवास पर 11 फरवरी को प्रात: 11.25 पर धर्मशाला पहुंच रही हैं। वह इस दिन प्रात: नई दिल्ली स्थित हिमाचल सदन से धर्मशाला के लिए रवाना होंगी। राज्यपाल इस दिन धर्मशाला के परिधि गृह में रात्रि विश्राम करेंगी। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश राजभवन, शिमला के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल 12 फरवरी को शाहपुर स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी। इस दिन प्रात: 11 बजे राष्ट्रपति की अगुवाई के लिए धर्मशाला स्थित परिधि गृह से गग्गल हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगी। राज्यपाल 13 एवं 14 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले दो दिवसीय राज्यपाल सम्मेलन में शिरकत करेंगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल 19 फरवरी तक हिमाचल सदन में ही ठहरेंगी। 

नए राशन कार्ड बनाने को  कांगड़ा जिला में 50 फीसदी से अधिक उपभोक्ताओं के आवेदन नहीं पहुंच पाए 

धर्मशाला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    नए राशन कार्ड बनाने को  कांगड़ा जिला में 50 फीसदी से अधिक उपभोक्ताओं के आवेदन नहीं पहुंच पाए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा दो बार तिथि विस्तार के पश्चात जिला से महज एक लाख 66 हजार फार्म  खाद्य आपूर्ति विभाग के पास  पहुंचे हैं। कांगड़ा जिला के आंकड़ों पर नजर डालें तो चार लाख 14 हजार दो सौ 26 राशन कार्ड उपभोक्ता हैं। 760 ग्राम पंचायतों में से केवल 372 पंचायतों के आवदेन ही रिसीव किए गए हैं। जो एप्लीकेशन फार्म विभाग के पास पहुंचे है उसका प्रतिशत 45 फीसदी से कम है। महिलाएं नए राशन बनाने  का सीधा बहिष्कार कर रही हैं।  ऐसे में सरकार की महिलाओं के नाम राशन कार्ड बनाने की योजना को स्वयं महिलाओं ने ही नकार दिया है।  आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी रखी गई थी। जो आंकड़े विभाग के पास पहुंचे हैं उससे यह प्रमाणित हो रहा है। इसका कारण महिलाओं विरोध माना जा रहा है। महिला  संगठनों को घर का मुखिया के बजाय औरतों के नाम से राशन कार्ड बनाने की यह स्कीम रास नहीं आ रही है। जनवरी माह में दो बार डेडलाइन बदली गई है। इस दौरान भी अपेक्षाकृत कम ही आवेदन पहुंचे।

विदेशी परिंदा दूसरी बार पौंग झील में पर भी नहीं मारता 

धर्मशाला, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  कांगड़ा जिला की अंतरराष्ट्रीय रामसर वैटलैंड में लैंड करने वाला विदेशी परिंदा दूसरी बार पौंग झील में पर भी नहीं मारता है। दुनिया की इस सबसे खूबसूरत झील की यह कड़वी सच्चाई वन्य प्राणी विभाग की ताजा रिपोर्ट से सामने आई है। पिछले साल पौंग झील में आए सवा लाख विदेशी पक्षियों में से इस साल मात्र आठ पक्षी ही मुडक़र रामसर वैटलैंड पहुंचे हैं। दूसरी बार पौंग झील पहुंचे सभी आठ पक्षी एक ही प्रजाति बार हेडिडगूज के हैं। दरअसल वन्य प्राणी विंग अब तक यह दावे करता रहा है कि पौंग झील के मुरीद विदेशी परिंदे यहां बार-बार आ रहे हैं। इन्हीं दावों को पुख्ता करने के लिए वन्य प्राणी विभाग की टीम ने पिछले साल प्रवासी पक्षियों को रिंग तथा कालर लगाए थे। रिंग तथा कालरिंग सिस्टम से बंधे इन पक्षियों में से मात्र आठ ने ही इस साल रामसर वैटलैंड के लिए उड़ान भरी है। हालांकि इस साल पौंग झील में रिकार्ड 119 प्रजातियों के एक लाख 28 हजार 200 प्रवासी पक्षी यहां पहुंचे हैं। इनमें बार हेडिडगूज प्रजाति के 43 हजार, नार्दन पिंटेल प्रजाति के 21 हजार तथा कॉमन टील प्रजाति के 13 हजार 800 पक्षी पौंग झील में आए हैं। इसके अलावा कामन पोरचर्ड प्रजाति के दस हजार, कॉमन कूडस प्रजाति के नौ हजार, टफटेड पारचर्ड प्रजाति के 6100 तथा ग्रेट कोरमोरेंट प्रजाति के साढ़े पांच हजार प्रवासी पक्षियों ने पौंग झील की शान बनाई है। इसके मुकाबले पिछले साल वर्ष 2012-13 में 113 प्रजातियों के  एक लाख 23 हजार प्रवासी पक्षी यहां पहुंचे थे। इन पक्षियों की विभाग ने रिंग तथा कालरिंग कर इनकी पहचान चिन्हित की थी। इस आधार पर यह खुलासा हुआ कि इस साल कालरिंग वाले मात्र आठ पक्षी ही पौंग झील पहुंचे हैं।

वैटलैंड का आकर्षण
वर्ष 2002 में घोषित इंटरनेशनल रामसर वैटलैंड पौंग झील को दुनिया की सबसे सुंदर तथा शुद्ध वातावरण वाली वैट लैंड आंका गया है। इसी आकर्षण के चलते यूरोप, साइबेरिया तथा हिमालय सहित दुनिया भर के विदेशी परिंदे यहां आते हैं।

क्यों वापस नहीं आते परिंदे
प्राकृतिक सौंदर्य से लवरेज इस झील में अन्य अंतरराष्ट्रीय वैटलैंड की तर्ज पर सहूलियतें न होने से प्रवासी पक्षी यहां दूसरी बार नहीं आते हैं। झील किनारे खेतीबाड़ी को बचाने के तरीके भी विदेशी परिंदों को रास नहीं आ रहे हैं। खेतों में कपड़ों के बुत भी मेहमान को परेशान करते हैं।

स्कूल मुखिया स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें: सोम दत्त संख्यान

हमीरपुर, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उप-शिक्षा निदेशक, उच्चतर सोम दत्त संख्यान ने 4 और 5 फरवरी को कुछेक पाठशालाओं का औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान कई पाठशालाओं में पेयजल एवं शौचालयों की सफाई व्यवस्था में कमियां पार्इं गईं। सोमदत्त ने संबन्धित पाठशाला के मुखियों को कमियों को दूर करने के निर्देश दिये और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें।

जिला के 100 सक्रिय स्वयं सहायता समूहों को मिलेगी आर्थिक मदद   
  • हमीरपुर जिला में 230 समूह होंगे गठित : उपायुक्त
  • प्रशिक्षण और उत्पादों के विपणन की मिलेगी बेहतर सुविधा

हमीरपुर, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रीय अजीविका मिशन के तहत हमीरपुर जिला की के एक सौ से ज्यादा सक्रिय सहायता समूहों को अपनी गतिविधियां आरंभ करने के लिए बिना ब्याज के आर्थिक मदद मुहैया करवाने का प्रावधान किया गया है। इस के लिए स्वयं सहायता समूहों का चयन भी किया जा रहा है। प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को दस-दस हजार रूपये की राशि गतिविधियां आरंभ करने के लिए प्रदान की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त आशीष सिंहमार ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अजीविका मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाना है तथा इस के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने महिलाओं के 230 ग्रुप गठित करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है जिस पर करीब छह करोड़ 31 लाख की राशि व्यय की जाएगी।   उपायुक्त हमीरपुर आशीष सिंहमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के ग्रुप गठित कर विभिन्न तरह के व्यवसाय आरंभ करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि महिलाएं स्वरोजगार आरंभ कर सकें। इस के लिए जिला स्तर पर प्लान तैयार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं ताकि महिलाओं को राष्ट्रीय अजीविका मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके और महिलाओं को ग्रुप बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने बताया कि समूहों द्वारा तैयार उत्पादों के विपणन की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है इस के लिए हमीरपुर जिला में नादौन, बिझड़ी तथा भोरंज में ग्रामीण स्वरोजगार हॉट भी खोले गए हैं, इन ग्रामीण हॉट में समूहों को अपने उत्पाद बेचने के लिए जगह मुहैया करवाई जाएगी जबकि विभिन्न स्तरों पर प्रदर्शनियों के माध्यम से भी समूहों के उत्पाद मार्केट तक पहुंचाए जाएंगे ताकि समूहों को बेहतर आमदनी हो सके और महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें।  उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय अजीविका मिशन के तहत बीपीएल परिवारों की महिलाओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान आरंभ करने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस मिशन के साथ जुडक़र अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकें।

7 फरवरी को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल लम्बलू ई. सुभाष सोनी ने बताया कि विद्युत उपमण्डल लम्बलू के तहत आने वाले सव स्टेशन 400 केवी0ए0 सतराल की सप्लाई 7 फरवरी को 10  से 5 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 400 केवीए सव स्टेशन के तहत थाना, जिंडवीं तथा झरनोट के क्षेत्र प्रभावित होंगे। उन्होंने बताया कि 220 केवीए लीलो लाईन में तारें डालने के कारण विद्युत आपूर्ति वाधित होगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

7 और 8 फरवरी को बिजली बंद रहेगी 

 हमीरपुर, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल-1 ई. मोती लाल ने बताया कि बिजली लाईनों की मुरम्मत एवं रिकण्डक्टिंग का कार्य करने के कारण नेरी कमलाह 63 केवीए नेरी, 250 केवीए खग्गल आईपीएच के तहत बॉयोटेक नेरी कॉलेज में 7 और 8 फरवरी को 9:30 से 5:30 तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

मुख्य संसदीय सचिव का प्रवास कार्यक्रम 

हमीरपुर, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव इन्द्रदत्त लखनपाल 8 और 9 फरवरी को बड़सर विधान सभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सीपीएस 8 फरवरी को 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भोटा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिरकत करेंगे तदोपरान्त 5 बजे विश्राम गृह, भोटा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को मुख्य संसदीय सचिव 10 बजे लोहारड़ी की ग्राम पंचायत कलवाल में जन समस्याएं सुनेंगे तदोपरान्त शिमला के लिये रवाना होंगे। 

अनुपयोगी वस्तुओं की नीलामी 25 फरवरी को 

हमीरपुर, 05 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कोष कार्यालय में अनुपयोगी वस्तुओं की नीलामी 25 फरवरी को 11 बजे कार्यालय के प्रांगण में  होगी। यह जानकारी जिला कोषाधिकारी करतार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक नीलाम किये जाने वाले सामान का निरीक्षण बोली से 1 घण्टा पूर्व कर सकते हैं तथा बोली में भाग लेने हेतू 500 रूपये बतौर धरोहर राशि जमा करवानी होगी जो बोली उपरान्त लौटा दी जाएगी, लेकिन सफल बोलीदाता की धरोहर राशि बोली में समायोजित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता को अनुपयोगी सामान कोष परिसर से 24 घण्टे के भीतर उठाना होगा

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>