Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (05 फ़रवरी )

कांग्रेस ने सिर्फ चेहरा बदला है, मोहरे नहीं: भट्ट
  • पुनर्वास के लिए केन्द्र से 8000 करोड़ रूपये लाएं मुख्यमंत्री: भट्ट

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि सरकार के मुखिया का चेहरा बदला है और सरकार तो वही है। उन्होंने कहा कांग्रेस को चेहरे बदलने से कोई लाभ नहीं होने वाला साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को तीन-तीन विधानसभा भवनों पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। वे बुधवार को यहां विधानसभा स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कांग्रेस में एक और विरोधी गुट कांग्रेस में संघर्ष करने लगा है, जिसके चलते मुख्यमंत्री को घर-घर जा कर लोगों को मनाना पड़ रहा है। उन्होंने बजट सत्र में सरकार को हर तरह से सहयोग करने का निर्णय लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास के लिए केन्द्र से 8000 करोड़ रूपये लाने की बात भी कही है। बुधवार को विधानसभा में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने राज्य में हुए नेतृत्व परिवर्तन पर बोलते हुए कहा कि परिचेहरा बदलने से कुछ नहीं होगा क्योंकि सभी चीजें पुरानी और पहले की ही तरह है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का जो समय दिया गया था, लेकिन हरीश रावत ने शपथ साढ़े तीन घण्टे देरी से ली, जिसने यह साबित कर दिया कि कांग्रेस का दूसरा धड़ा संघर्ष के लिए तैयार हो गया है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। कांग्रेस में चल रहे इस गुटीय संघर्ष यह पता चलता है कि इस तरह के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति फिर से हो सकती है। उन्होंने कहा कि पीडीएफ ने भी अपनी ताकत का अहसास करा दिया है। उन्होंने कहा कि गुरूवार से बजट सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। यह बजट आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए आ रहा है। जिसको पास कराना विपक्ष की भी जिम्मेदारी है। सत्र में बजट की मदों पर बहस की जायेगी और जोरदार तरीके से लोकहित के मुद्दे उठाये जायेंगे और कटमोशन भी लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि नये सीएम से सभी को बड़ी उम्मीदें हैं लेकिन उन्होंने शपथ ग्रहण करते ही जिस तरह से उन्होंने व्यक्ति विशेष के कहने पर दून के एसएसपी को हटा कर पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया वह दहशतगर्दी दर्शा रही है। विपक्ष किसी भी अधिकारी-कर्मचारी का मनोबल नहीं टूटने देगा। सरकार को इसका कारण स्पष्ट करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं जो स्वागतयोग्य है। जनता ठोस और धरातल स्तर पर काम देखना चाहती है। सीएम इससे पहले केन्द्रीय मंत्री थे तब भी उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण किया लेकिन तब क्या काम किये यह भी उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आपदा के बाद 278 गांवों को विस्थापित करने के लिए केन्द्र से आठ हजार करोड़ की धनराशि मांगी गयी थी लेकिन एक रूपया भी नहीं मिला। जबकि इन गांवों के लोगों का जीवन आज भी खतरे में है। सीएम को सबसे पहले पुनर्वास के लिए केन्द्र से आठ हजार करोड़ रूपये लायें और लोगों को पुर्नस्थापित करें। नेता प्रतिपक्ष ने रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल पर ढाई हजार का ईनाम रख कर उन्हें अपमानित करने का आरोप सरकार पर लगाया है। उन्होंने कहा कि जिला प्लान में इस वर्ष भी अभी तक 25-30 प्रतिशत ही जमीन पर लग पाया है। ऐसे में प्रदेश में विकास की बात करना बेमानी है। उन्होंने कहा कि राजधानी मामले में सरकार दो-दो जगह विधान भवन बनवा रही है लेकिन राजधानी कहां होगी इसका जवाब सरकार के पास नहीं है।

विधानसभा के बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने हेतु सर्वदलीय बैठक आहूत
  • विधानसभा अध्यक्ष ने की नेता प्रतिपक्ष व सभी दलीय नेताओं व विधायकों से सहयोग की अपील की

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। गुरूवार से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने हेतु बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के सभागार में हुई सर्वदलीय बैठक को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष मा0 गोविन्द ंिसंह कुंजवाल ने पिछले माह चले सत्र को शान्ति पूर्ण ढंग से चलाने में नेता प्रतिपक्ष सहित सभी विधायकों का आभार जताया। उन्होंने बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने में नेता प्रतिपक्ष व सभी दलीय नेताओं व विधायकों से सहयोग की अपील की। वहीं मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश पाठक को विधानसभा में सभी सवालों के जवाब देने के लिए अधिकृत किया है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार देर शाम तक मंत्रियों को विभाग भी आवंटित हो जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि बजट पास कराना हम सब का दायित्व है और विपक्ष रचनात्मक भूमिका निभाते हुए सरकार को पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा सत्र चले और उसमें एकेडमिक बहस हो यह प्रयास सरकार का होना चाहिए। उन्होंने सत्र को सुचारू रूप से चलाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संसदीय कार्यमंत्री डा0 इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि बजट के मामले में सभी के सुझावों को लिया जायेगा और प्रतिपक्ष को पूरा सम्मान दिया जायेगा।  उन्होंने कहा की प्रश्नकाल विपक्ष का महत्वपूर्ण काल होता है और सरकार इस हेतु समय देगी। विधान सभा अध्यक्ष मा0 गोविन्द सिंह कुंजवाल की अध्यक्षता में हुई इस सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्यमंत्री डा0 इन्दिरा हृदयेश, नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, उक्रांद के प्रीतम सिंह पंवार, बसपा के हरिदास उपस्थित थे। बाद में विधान सभा अध्यक्ष कुंजवाल की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री इन्दिरा हृदयेश, नवप्रभात, भाजपा के मदन कौशिक, अजय टम्टा व बसपा के हरिदास मौजूद थे। 

विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने ली बैठक

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। विधानसभा, अधयक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल की अध्यक्षता में अगामी 06 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को सफल बनाने हेतु सुरक्षा सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई। विधान सभा अध्यक्ष कुंजवाल ने सत्र की सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर विधान सभा एवं उत्तराखण्ड शासन के अधिकारियों को निर्देश दिये की सत्र में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाय कि शहर वासियों को यातायात में परेशानी का सामना न करना पड़े उन्होंने  हरिद्वार रोड से विधान सभा आने वाले सम्पर्क मार्ग में शीघ्र ऑंटो बैरियर स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विधान सभा के अधिकारियों को सत्र शुरू होने से पूर्व सभी व्यवस्थाऐं दुरस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रवेश कार्ड धारक जारी पास के साथ अपने विभाग का पहचान पत्र भी रखें तथा पत्रकार दीर्घा, दर्शक दीर्घा, सचिवालय दीर्घा में बैठने वाले लोगों को अपना मोबाइल बन्द रखने के निर्देश दिये। उन्होंने पूर्व की भॉंति पुलिस प्रशासन को वाहन चिन्हित  स्थल पर पार्क कराने तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। विधान सभा की सुरक्षा की दृष्टिगत विधान सभा चौक से विधान सभा भवन के निकासी गेट तक खड़े होने वाले टैक्सी वाहन सब्जी/फल विक्रेताओं के ठेले/फड़ों को भी अन्यत्र स्थानान्तरित  करने के भी निर्देश दिये। बैठक में तय किया गया कि विधान सभा सत्र के दौरान सचिवालय व विधान सभा के कर्मचारी भी बिना प्रवेश पत्र के विधान सभा परिसर में वाहन नहीं ले जा सकेंगे, साथ ही मंत्रियों व विधायकों के गनर विधान सभा गेट से बाहर ही रहेंगे। बैठक में सचिव विधानसभा जगदीश चन्द्र, सचिव सामान्य प्रशासन सी.एस.नपलच्याल,, दीपक ज्योति घिल्डियाल आईजी, अमित सिन्हा डीआईजी, एस.पी.सुरक्षा पुष्पक ज्योति तथा डी.जी.हेल्थ  डा0 जे.एस.पांगती सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

विधानसभा सत्र के दौरान डायवर्ट रहेगा रूट
  • 21 फरवरी तक आम जनता को उठानी पड़ेगी परेशानियां

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। गुरूवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान रूट डायवर्ट रहेगा, जिसके लिए प्रशासन ने खाका तैयार किया है। वहीं आम जनता को फिर से अब छह फरवरी से 21 फरवरी तक परेशानियां उठानी पड़ेंगी। इस मार्ग परिवर्तन के तहत आराघर की ओर से हरिद्वार की ओर जाने वाले यातायात को नेहरू कालोनी स्थित डिपार्टमेण्टल स्टोर चौराहा से पुलिया न0 6 की ओर से डायवर्ट कर जोगीवाला होकर हरिद्वार की ओर भेजा जायेगा। धर्मपुर चौक से रिस्पना की ओर जाने वाला यातायात धर्मपुर चौक से माता मन्दिर रोड की ओर डायवर्ट किया गया है। जो कि बाईपास चौकी से रिस्पना की ओर जा सकेगा। रिस्पना से धर्मपुर की ओर जाने वाला यातायात रिस्पना से बाईपास की ओर डायवर्ट किया जायेगा। जो कि अजबपुर, मोथरोवाला  बाईपास चौक, चौकी बाईपास से धर्मपुर की ओर जा सकेगा। सत्र के दौरान निकाले जाने वाली प्रदर्शन रैलियों व जलूस को जोगीवाला हरिद्वार रोड की ओर आने पर शास्त्रीनगर बैरियर पर रोका जायेगा। जोगीवाला आने वाले समस्त यातायात को रिंग रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा। आई0एस0बी0टी0 की ओर से हरिद्वार की ओर जाने वाले यातायात को बाईपास चौकी से दुधली मार्ग पर डायवर्ट किया जायेगा। धर्मपुर चौक एंव आराघर की ओर से रिस्पना-हरिद्वार की ओर जाने वाले यातायात को नेहरू कालोनी मोड से डायवर्ट कर रिंग रोड से जोगीवाला होते हुए हरिद्वार की ओर जायेगा। वीआईपी कापिफले के लिये मुख्यमंत्री आवास से दिलाराम चौक-यूकेलिप्टिस चौक-बेनी बाजार से ई0सी0 रोड-आराघर चौक-नेहरू कालोनी तिराहा, रिस्पना पुल से विधन सभा तक के मार्ग का प्रयोग किया जायेगा। सत्र की सुरक्षा के लिये पुलिस प्रशासन ने 2 एसपी, 7 सीओ, 15 एसएचओ,40 एसआई, 4महिला एसआई, 10 हेड कांस्टेबल, 153 कांस्टेबल, 52 महिला कांस्टेबल व 4 कम्पनी पीएसी लगाई गई है।

वित्तीय स्वीकृति दिए जाने की घोषणा के बाद ग्रामीणों को जगी है स्टेडियम की उम्मीद 

चमोली/देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। पीपलकोटी के सेमलडाला में बंजर पड़ी 154 नाली भूमि को लेकर रस्साकस्सी जारी है। जहां एक ओर सरकार के चार मुख्यमंत्री अब तक इस पर स्टेडियम बनाने की घोषणां कर चुके हैं, वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग, जय प्रकाश कंपनी और पिटकुल इस भूमि की दावेदारी को लेकर मैदान में है। हालांकि बीते दिन मुख्यमंत्री द्वारा इस मैदान में पिटकुल को बेदखल कर स्टेडियम की वित्तीय स्वीकृति दिए जाने की घोषणा के बाद ग्रामीणों को स्टेडियम की उम्मीद जगी है। सेमलडाला की इस भूमि को एसडी मैदान के रूप में जाना जाता है। यहां न केवल स्थानीय मेला आयोजित होता है बल्कि क्षेत्र के सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताएं भी इसी मैदान में आयोजित की जाती हैं। इसलिए इस मैदान से लोगों की जनभावनाएं जुड़ी हुई हैं। इसी का फायदा उठाने के लिए चार मुख्यमंत्री ग्रामीणों को इस मैदान पर स्टेडियम बनाने का सपना दिखा चुके हैं। लेकिन ग्रामीणों का सपना अब तक पूरा नहीं हो सका है। ग्रामीण इसके लिए 2002 से संघर्ष कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि संचाई विभाग, जेपी कंपनी और पिटकुल इसमें निमार्ण कार्य शुरू नहीं कर सके हैं। ग्रामीण बताते है कि 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने इस पर स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। लेकिन इसी वर्ष इस भूमि की 86 नाली पिटकुल को विद्युत सब स्टेशन बनाने के लिए दे दी गई। हालांकि जनविरोध के बाद आज तक यहां पिटकुल का सब स्टेशन नहीं बन पाया है। सोमवार को एसडी मैदान में सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा जनसभा के दौरान इसे स्टेडियम के लिए ही प्रयोग में लाने और स्टेडियम के लिए वित्तीय स्वीकृति दिए जाने के साथ साथ पिटकुल को यहां से अन्यत्र भूमि दिए जाने की घोषणा के बाद ग्रामीणों को खेल मैदान के निर्माण की आस जगी है। अब तक की गई घोषणाओ में 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने की थी स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी, वहीं 2010 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने की थी स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। इसके अलावा 9 मई 2013 को पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने गोपेश्वर में जनसभा के दौरान एचडी मैदान में स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी तथा  9 जनवरी 2013 को पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कोठियालसैंण में खेल मैदान सेमलडाला का शिलान्यास किया था, वहीं अब 3 फरवरी 2014 मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की सेमलडाला में स्टेडियम बनाने व वित्तीय स्वीकृति की घोषणा की। वहीं सेमलडाला में बदरीनाथ हाइवे से लगी यह जमीन कभी स्थानीय ग्रामीण खेती किया करते थे। 1976 में विष्णुप्रयाग परियोजना के लिए 154 नाली जमीन सिंचाई विभाग के लिए अधिग्रहण की गई थी। तब ग्रामीणों को नौकरी व कार्य खत्म होने के बाद जमीन वापसी का वायदा किया गया था। जो आज तक पूरा नहीं हुआ। विष्णुप्रयाग परियोजना जब सिंचाई विभाग से निजी हाथों में जेपी कंपनी को दी गई तो कंपनी ने भी 2002 में इस भूमि पर दावा करते हुए भूमि के प्रयोग का प्रयास किया था, लेकिन जनविरोध के कारण मामला खटाई में पड़ गया।

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला दबोचा

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। पुलिस ने बुधवार को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर राजधानी दून में कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गोविंद वर्मा पुत्र राजू वर्मा, निवासी नत्थपुर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोविंद का भाई गौतम वर्मा, अनूप शर्मा, प्रदीप शर्मा व एक अन्घ्य महिला भी गोविंद के साथ इस कबूरतबाजी में शामिल है।, वहीं ये लोग अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
26 सितंबर 2013 को गोविंद के खिलाफ रमेश पुत्र सीताराम निवासी देहराखास, राजपुर ने मुकदमा दर्ज कराया था। रमेश से गोविंद ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर रमेश से चार लाख 10 हजार रुपए हड़प लिए थे। इसके साथ ही गोविंद और अन्य आरोपियों पर विदेश जाने के घ्नाम पर चमारुराम से 6 लाख, जोध सिंह से 6 लाख, रंगीला से 4 लाख रुपए लेने का आरोप भी है। 

दून में बंूदाबांदी, चोटियों में बर्फबारी

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। बुधवार तड़के से ही उत्तराखंड के चमोली जिले में ऊंची चोटियों में बर्फबारी हो गई है। जिससे कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। चमोली में निचले जोशीमठ इलाके भी बर्फबारी होने की खबर है। उत्तरकाशी में भी ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ है। इसके साथ ही बुधवार को गढ़वाल के लगभग सभी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके साथ बुधवार की सुबह राजधानी देहरादून के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के बाद चटख धूप घ्निकल आई। जिससे दूनवाघ्सियों को ठंड से निजात मिली।

पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी मंे दो को किया गिरफ्तार

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। तीर्थनगरी में कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी मंे लिप्त नशे के दो सौदागरों को दबोचा है। उनके खिलाफ संबंधित धारा मंे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संयुक्त यात्रा रोड़वेज बस अडडा मार्ग पर गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था मंे घूम रहे दो लोगों को पकडा तलाशी लेने पर उनके पास से क्रमशः 110 और 100 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उनकी पहचान सुरेन्द्र सिंह निवासी नरेन्द्रनगर और भीम सिंह निवासी हिमाचल प्रदेश के रूप में कराई है। आरोपी चरस बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे।

परिवहन व्यवसायी ने दी चक्का जाम की चेतावनी

ऋषिकेश/देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। पांच दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों मंे लापता परिवहन व्यवसायी का पुलिस द्वारा कोई पता न लगाए जाने पर परिवहन कम्पनीयों से जुड़े सैकड़ो लोगों ने तहसील मंे प्रदर्शन कर पुलिस के प्रति अपना रोष जताते हुए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया। लापता व्यवसायी के रहस्यमय परिस्थितियों मंे गायब होने वाली बात हालांकि पुलिस ने चीला शक्ति नहर को भी बंद कराकर गोताखोरों द्वारा उसकी खोज की गई, परन्तु पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। इस मामले में मुखर परिवहन कंपनियों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि तीन दिन मंे ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो चक्का जाम जैसे आंदेालन के लिए बाध्य होंगे। संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के बैनर तले टी जी एम ओ सी यातायात और पर्यटन विकास सहकारी संघ की संयुक्त बैठक में कंपनियों के संचालक मंडल सदस्यांे ने रहस्यमय हालात मंे लापता परिवहन व्यवसायी देवेंद्र रतूडी 38वर्ष निवासी ऋषिलोक कालोनी आशुतोष नगर का कोई सुराग नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन मामले में कोताही बरत रहे हैं। मामले मंे पुलिस ने तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में  विजयपाल सिंह धनै, कुंवर सिंह रावत, भोला दत्त जोशी, प्यारेलाल जुगरान, सुरेश कंडियाल,मनेाज ध्यानी, चंदन पंवार विक्रम, यशपाल राणा, खिलानंद बैलवाल,दताराम रतूडी,अलेल सिंह, कमल नयन, आनंद प्रसाद मौजूद थे ।

ऋषिकेश तक रेल चलाये जाने को लेकर बसपा को मिल रहा विभिन्न संगठनों का समर्थन

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। पिछले चार दिनों से ऋषिकेश तक लंबी दूरी की रेल संेवाओ के विस्तारीकरण की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा क्रमिक अनशन चौथे दिन बादस्तूर जारी रहा बसपा के कोर्डिनेटर  लल्लन राजभर ने कहा कि उनके आन्दोलन को  विभिन्न सगंठनों का लगातार  समर्थन प्राप्त हो रहाहै जिससे कार्यकर्ताओं के हौंसले बुलंद हैं। इस अवसर पर आंदोलनरत लोगों ने एक स्वर में कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक पीछे नहीं हटेंगे। ज्ञात रहे कि बसपा कार्यकर्ता राप्ती गंगा एक्सप्रेस सहित हरिद्वार तक आने वाली लंबी दूरी की सभी रेल सेवाओ का संचालन तीर्थनगरी तक करने और रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं मंे बहाली की मांग पर चौथेे दिन गजेंद्र पाल , शिवचरण पाल, धर्मेन्द्र पाल, आमिर अहमद, राजेन्द्र लोधी, पप्पू गुप्ता, चंदन गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता क्रमिक अनशन पर बैठे। अखिल भारतीय राजभर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गोरखनाथ राजभर, ओर सुपर मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल ने मांगो को जायज बताते हुए आंदेालन को समर्थन देने की घोषणा की है। अनशन स्थल पर बसपा कोआर्डिनेटर लल्लन राजभर, जिला सचिव परमेश्वर राजभर, जसकरन यादव , अशोक पासवान , एचएल गुप्ता, अरविंद शाह, आदित्य यादव, सुरेश भारद्वाज, प्रवीन गुप्ता, रविंद्र यादव, विजय शंकर शाह, पप्पू मिश्रा, अजय गुप्ता, रजनीश राजभर, राजेश शाह, रविकुमार जैन, कमल प्रजापति आदि मौजूद थे।

स्थगित की गई नंदा राजजात की नई तिथि घोषित

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। बीते वर्ष आपदा के कारण स्थगित की गई नंदा राजजात की नई तिथि घोषित कर दी गई है। अब यात्रा 18 अगस्त से शुरू होकर छह सितंबर तक चलेगी। उत्तराखंड का महाकुंभ मानी जाने वाली यह यात्रा प्रत्येक बारह वर्ष में होती है। मंगलवार को बसंत पंचमी के अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद राजजात का दिनपट्टा (कार्यक्रम) जारी किया गया। इस वर्ष की यात्रा में वेदनी को नया पड़ाव बनाया गया है मंगलवार को चमोली जिले के नौटी गांव स्थित नंदा मंदिर में पंचांग पूजा के बाद दिन पट्टा जारी करते हुए नंदादेवी राजजात समिति के अध्यक्ष डा. राकेश कुंवर और महामंत्री भुवन नौटियाल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अनुसार गढ़वाल के राजवंशी कुंवर कांसुवा गांव से 17 अगस्त को पथ प्रदर्शक चौसिंघा खाडू(चार सिंग वाला मेढ़ा) व रिंगाल की राज छंतोली (छत्र) लेकर नौटी पहुंचेंगें और 18 को नौटी में राज छंतोली व स्वर्ण प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। डा.राकेश कुंवर ने बताया कि इस दौरान नौटी में 28 अगस्त से श्रीमददेवी भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जिसका समापन 7 सितंबर होगा। उन्होंने बताया कि इसी माह मुख्यमंत्री हरीश रावत यात्रा तैयारियों की समीक्षा के लिए नौटी पहुंचेंगे। गौरतलब है कि पहले यह यात्रा 29 अगस्त 2013 से शुरू होनी थी, लेकिन आपदा के बाद यात्रा को स्थगित कर दिया गया था।

महिलाओं ने पेयजल को लेकर तहसील में किया जोरदार प्रदर्शन

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। विकासखंड कर्णप्रयाग के कमेड़ा गांव की महिलाओं ने पेयजल को लेकर मंगलवार को तहसील कर्णप्रयाग में प्रदर्शन किया। महिलाओं में आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों व सिंचाई नहरों की अभी तक मरम्मत न किए जाने पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। महिला मंगल दल की प्रियंका देवी ने कहा कि गत आपदा के दौरान कमेड़ा गांव को पानी आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से गांव में पानी आपूर्ति ठप्प पड़ी है। इस संबंध में कई बार जल संस्थान अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक लाइन की मरम्मत नहीं की गई। इसी तरह गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग का क्षतिग्रस्त पुश्ता न बनने से ग्रामीणों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, जबकि गांव की अधिकांश नहरें अतिवृष्टि से ध्वस्त हैं, जिनकी मरम्मत न होने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। यदि अब ग्रामीणों की मांग नहीं मानी गई तो महिलाएं अनशन व धरना कार्यक्रम शुरू करेंगी। प्रदर्शन करने वालों में राधा देवी, पूनम, राजेंद्र, यदुवीर, रेखा, उर्मिला, गुड्डी आदि शामिल थे।

चुनावों को लेकर बनायी रणनीति

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। आगामी चुनाव सहित अन्य मुद्दो को लेकर बुधवार को कांग्रेस सेवादल की जिला व महानगर इकाई की बैठक आहूत की गयी। इस दौरान प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री हरीश रावत को सेवादल की ओर से बधाई दी गयी। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आहूत बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आगामी पंचायत व लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए कार्यकर्ताओं को अभी से जुटने की जरूरत है, ताकि चुनावों में कांग्रेसी परचम को फहराया जा सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को आम जन न केवल पहुंचाए, अपितु योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल सके, इसको भी सुनिश्चित करें। बैठक में उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री हरीश रावत को शुभकामनाएं देते हुए वक्ताओं ने कहा कि श्री रावत के सीएम बनने के बाद सेवादल सहित आम कार्यकर्ताओं में और जोश आ गया है। उन्हांेने उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में सेवादल का शिविर आयोजित होगा, ताकि संगठन को और मजबूती मिल सके। बैठक में आगामी चुनावों के साथ ही संगठन मजबूती को लेकर रणनीति भी बनायी गयी। इस अवसर पर जिला मुख्य संगठक कुंवर सिंह यादव, महानगर मुख्य संगठक अरूण वाल्मीकि, नामित पार्षद व महानगर महिला संगठक सावित्री थापा के अलावा सीके चहल, विशेश्वर खंतवाल, रेखा दास, अनिता शर्मा, कुसुम गुप्ता, राजेश्वरी देवी, मौ. मुकीम, राजकुमारी क्षेत्री, रामा देवी, कलावती, सरस्वती, पूजा नेगी, प्रभा देवी, कमलनाथ, विद्या देवी, जसपाल सेठी, सरोज चौहान, माजिद, हेमदास, दया, गौरीशंकर, रविन्द्र नेगी, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद थे। 

सरकारी नौकरी में दस प्रतिशत आरक्षण देने की मांग

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। राज्य आंदोलनकारियों का शहीद स्मारक में सरकारी नौकरी में दस प्रतिशत आरक्षण देने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना जारी है। राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त कर दी थी। आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री से जल्द मांगे पूरी करने की मांग की है। राज्य स्थापना दिवस के दिन से राज्य आंदोलनकारी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे थे। मुख्यमंत्री हरीश रावत के उचित कार्यवाही के आश्वासन पर आंदोलनकारियों ने भूख हड़ताल को धरने-प्रदर्शन में बदल दिया था। तब से आंदोलनकारी रोज शहीद स्मारक में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहन ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस से वे सभी आंदोलनकारियों को एक समान पेंशना, राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा और सरकारी नौकरी में दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने एक बार भी उनकी सुध नहीं ली। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें शहीद स्मारक में आकर भूख हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही जल्द कार्यवाही करने के लिए भी कहा। इसलिए उन्होंने भूख हड़ताल समाप्त कर धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री रावत से मांग की है कि जल्द उनकी मांगों का निस्तारण किया जाए। धरने में अभय कुकरेती, उषा भट्ट, सुलोचना भट्ट, मोहन भट्ट, प्रभात डंडरियाल, उषा नेगी, जयंती शाह, सीमा सिंह सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी बैठे हैं।

वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। स्वास्थ्य महानिदेशालय में वेतन बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर यूसैक कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है। पूरे सप्ताह बाद भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने से आक्रोशित यूसैक कर्मचारियों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। उधर एक सप्ताह से सरकारी अस्पतालों में एचआईवी की जांच नहीं होने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रहा है। यूसैक कर्मचारी संघ के बैनर तले देशभर के यूसैक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। केंद्रीय संघ के आह्वान पर प्रदेश के यूसैक कर्मचारी भी हड़ताल कर रहे हैं। यूसैक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सरकारी अस्पतालों में एचआईवी की जांच और काउंसिलिंग नहीं हो पा रही है। इससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लेकिन विरोध स्वरूप स्वास्थ्य महानिदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे यसैक कर्मचारियों ने मांग स्वीकार होने के बाद ही हड़ताल समाप्त करने का ऐलान किया है। उत्तराखंड यूसैक कर्मचारी संघ के संजय डबराल ने कहा कि सरकार ने डॉक्टर, पफार्मासिस्ट से लेकर नर्सेज तक की मांगे स्वीकार कर ली, लेकिन यूसैक कर्मचारियों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पूरा हो गया है, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली। इसलिए उन्होंने तय किया है कि अगर जल्द उनकी मांगे स्वीकार नहीं हुई तो वे धरने प्रदर्शन को भूख हड़ताल में बदल देंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। प्रदर्शनकारियों में गगन दीप लूथरा, महावीर सिंह असवाल, रणबीर सिंह, अनुपम कुमार, सुनील कुमार, भारती उनियाल सहित बड़ी संख्या में यूसैक कर्मचारी शामिल हैं। 

राज्य आंदोलनकारियों ने हरीश रावत को सीएम बनने पर दी शुभकामनाएं

देहरादून, 5 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनने पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने प्रसंता जाहिर की है। इसके साथ ही आशा की है कि वे प्रदेश का समुचित विकास करने के साथ ही आंदोलनकारियों के हितों का भी पूरा ख्याल रखेंगे। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि हरीश रावत प्रदेश को बेहतर तरीके से जानते हैं। इसलिए वे उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री रावत प्रदेश का बेहतर विकास करेंगे। प्रदेश में नौकरी के अवसर बढ़ाने के साथ स्वास्थ्य सुविधएं बढ़ाएंगें इससे पलायन रूकने के साथ ही प्रदेश का तेजी से विकास होगा। प्रभात डंडरियाल ने कहा कि हरीश रावत के रूप में प्रदेश की जनता को कुशल शासक मिला है। अब देखना है कि वे कितनी तेजी से प्रदेश का विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को हरीश रावत से बहुत उम्मीेदें हैं। उन्होंने कहा कि राज्य बनने बाद से अब तक राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा हुई है। नौकरी, पेंशन, परिचय पत्रा आदि के लिए आंदेालनकारियों को संघर्ष करना पड़ रहा है। इसलिए वे आशा करते हैं कि मुख्यमंत्री हरीश रावत आंदोलनकारियों के हितों का ख्याल रखते हुए उनके लिए भी कार्य करेंगे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>