बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुकी परवीन अमानुल्ला को जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेताओं द्वारा मनाने का दौर जारी है। इस दौरान परवीन बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर जरूर पहुंची परंतु उन्होंने दो टूक कहा कि इस्तीफा वापस लेने का प्रश्न ही नहीं उठता है। मुख्यमंत्री आवास पर परवीन ने मुख्यमंत्री से करीब डेढ़ घंटे तक बात की परंतु बाहर निकलकर उन्होंने पत्रकारों से स्पष्ट कहा, "मैं अपने फैसले पर अडिग हूं।"
इधर, नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री नरेंद्र सिंह कहते हैं कि किसी भी बात को लेकर लोगों को आशावादी होना चाहिए, हताश होना ठीक नहीं है। परवीन को मनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि उनसे वह बात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि परवीन ने मंगलवार को अपना इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनसे टेलीफोन पर बात की थी। इस्तीफे के कारणों का खुलासा नहीं करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भेजे त्यागपत्र में उन्होंने कारणों का जिक्र कर दिया है। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा था कि इस सिस्टम में काम करने में उनको परेशानी हो रही है।