सीसी केमरों से नजर रखी जावेगी, कलेक्टर द्वारा तैयारियों का जायजा
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र चैधरी ने सयुक्त रूप से बुधवार को रामलीला मैला में रावण दहन प्रसंग के पहले की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया। मैला प्रागंण के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए इस बार सीसी केमरों का भी उपयोग किया जा रहा है जिससे प्रशासन को नजर रखने में मदद मिलेगी। मैला प्रागंण में की जाने वाली तैयारियों की इस दौरान बिंदूवार चर्चा की गई तदोपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु बड़े वाहन उदयगिरी मार्ग से तथा छोटे वाहन महलघाट रोड से आवागमन कर सकेगें। इसी प्रकार पार्किग के लिए स्थल चिन्हित किये गये है। इसके अलावा रामलीला प्रागंण में पुलिस के द्वारा भी नजर रखी जावेगी परिसर में ऐम्बुलेंस, फायरब्रिगेड, बिजली आपूर्ति के संबंध में भी निर्णय लिये गये। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि बड़े वाहन रायसेन, भोपाल मार्ग पर ही रोके जावेगे इसके लिए दोनों जिलों के कंट्रोल रूम को भी सूचित किया जावेगा विदिशा नगर की सीमा में बड़े वाहन इस दिन रात्रि 11 बजे के बाद ही प्रवेश कर सकेगें। इस दौरान विभिन्न विभागोें के अधिकारियों को मैला प्रागंण में किये जाने वाले कार्यो की जिम्मेवारी भी सौपी गयी। रावण दहन दिवस को आवागमन सुगमता से हो इसके लिए व्यापारियों से आग्रह किया गया कि वे मुख्य मार्गो पर बिक्री सामानों को न रखे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया, एसडीएम श्री ए. के. सिंह, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री राजपूत के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी तथा श्रीरामलीला मैला समिति के मानसेवी सचिव श्री सुरेश बाबू शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड से जांच कराने के निर्देश
इन्द्रा काम्पलेक्स कालोनी के रहवासियों ने बुधवार को कलेक्टर श्री एम. बी. ओझा से भेंट कर कालोनी में हो रहे वायु प्रदुषण को रोकवाने का आग्रह किया। कालोनीवासियों ने बताया कि सत्यसांई एग्रो लिमि. फैक्ट्री के द्वारा आसपास का जल और वायु प्रदूषित किया जा रहा है वायु प्रदूषण के कारण कालोनीवासियों का जीना दुर्भर हो रहा है। कलेक्टर श्री ओझा ने कालोनीवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के माध्यम से फैक्ट्री की जांच कराई जावेगी इससे पहले उन्होंने पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवश्यक कार्यवाही कराये जाने का भी आश्वासन दिया।
आर्थिक सहायता जारी
कलेक्टर श्री एम. बी. ओझा ने हिट एंड रन के एक प्रकरण में संबधित को आर्थिक सहायता जारी कर दी है।जारी आदेश में उल्लेख है कि टैªक्टर की टक्कर से बासौदा के रामनगर कालोनी निवासी श्री हरिसिंह की मृृत्यु हो जाने के कारण मृृतक के पिता श्री पूरनसिंह कुशवाह को दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता नियमानुसार जारी की गई है।