महिलाएॅ आगे बढकर योजनाओं का लाभ उठाये - सुश्री भूरिया
- आजीविका मिशन अन्तर्गत समूह सम्मेलन सम्पन्न
पारा---पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने महिलाओं से आव्हान किया है कि वे आगे बढकर शासकीय योजनाओं का लाभ उठाएॅ। सुश्री भूरिया आज पारा मेें आयोजित स्वयं सहायता समूह सम्मेलन को सम्बोधित कर रही थीं इसका आयोजन म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किया गया था। म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा पारा क्षेत्र में संचालित प्रगति साख सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा की बैठक एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक सुश्री निर्मला भूरिया उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत जिला परियेाजना प्रबंधक श्री आशीष शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान मिशन के मार्गदर्शन में संचालित प्रगति साख सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष श्री तोलसिंह ने समिति की अब तक की प्रगति से अवगत कराते हुए आम सभा मेें लिये गये निर्णय से अतिथियों को परिचित कराया। श्री तोलसिंह ने बताया कि संस्था से 1370 सदस्य जुडकर नियमित लेन-देन कर रहे है। आम सभा में अब यह निर्णय लिया गया है कि संस्था में महिला समूहांे जोड़कर लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही पूर्व से सक्रिय छोटे समूहों को स्वयं सहायता समूह माॅडल मंे परिवर्तित कर आजीविका मिशन मापदण्ड में लाया जायेगा। ताकि मिशन अन्तर्गत तय लाभ का फायदा संस्था सदस्य उठा सके। कार्यक्रम में मिशन अन्तर्गत गठित 14 समूहों को बैक के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी, 43 लाख रूपये की नगद साख सीमा (सीसीएल) के चेक वितरित किये गये। इस दौरान 6 समूहों को रिवाल्विंग फण्ड के रूप में 90 हजार की राशि के चेक वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान पारा सरपंच श्री औमकारसिंह एवं जनपद सदस्य श्री बिजेन्द्र सिंह राठौर भी उपस्थित रहे। इस मौके पर अपने उद्बोधन में सुश्री भूरिया ने कहा कि गरीब महिलाओं को आगे बढाने के जो प्रयास मिशन द्वारा किये जा रहे है वह सराहनीय है। अब महिलाअेां को भी तत्परता से आगे आकर शासकीय योजनाओं का लाभ उठाना चाहिये। महिलाओं को आगे बढाने हेतु सरकारी स्तर पर विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। इसका लाभ उठाते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बच्चों को सक्षम बनाने में समूह महिलाएॅ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएॅ तथा मिशन में जो पहल की जाती है वह अंजाम तक पहॅुचे। कार्यक्रम का संचालन परियेाजना के जिला प्रबंधक - सामुदायिक संस्था विकास श्री संजय सक्सेना ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रगति साख सहकारी संस्था के प्रबंधक श्री समरसिंह ने किया।
संभागस्तरीय रेल रोको आंदोलन में जिले से 500 कार्यकर्ता होंगे शामिल
झाबुआ-- भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त कांग्रेसनीत यूपीए सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश धनगर के आव्हान व प्रदेशाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर भाजपा किसान मोर्चा केन्द्र सरकार से किसान अधिकार की मांग को लेकर आगामी 7 फरवरी को 12 से 3 बजे तक इंदौर संभाग पर रेल रोको आंदोलन करेगा। संभागस्तरीय इस रेल रोको आंदोलन में पूरे इंदौर संभाग से बडी संख्या में किसान मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल होकर अपने अधिकारों की आवाज बुलंद करेंगे। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय बहादुरसिंह उमरकोट ने बताया कि इंदौर रेलवे स्टेशन पर आयोजित रेल रोको आंदोलन में उनके नेतृत्व में झाबुआ जिले से करीब 500 कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीए सरकार की गलत नीतियों के कारण आज किसान हताश व निराश है। किसान अपने आर्थिक अधिकार, ढांचागत अधिकार व समाजिक सुरक्षा सहित कई अधिकारों की लडाई लड रहा है लेकिन केन्द्र सरकार को कोई फर्क नही पड रहा है। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।
महिलाओ के आर्थिक उत्थान के लिए प्रशिक्षण, 15 फरवरी 14 आवेदन की अंतिम तिथि
झाबुआ-- ऐसी विपत्तिग्रस्त महिलाये जिनके परिवार में कोई नही है । बलात्कार से पीडित महिला या बालिका दुर्रव्यापार से बचाई गई महिलाए । ऐसिड विक्टिम/दहेज प्रताडित /अग्नि पीडित कुॅआरी माताएं या सामाजिक कुप्रथा की शिकार / परित्यक्ता /तलाकशुदा । आश्रयगृह बालिका गृह, अनुरक्षण गृह में निवासरत बालिका /महिला जो प्रशिक्षण लेना चाहती हो । योजना के तहत ऐसी वित्तग्रस्त पीडित, कठिन परिस्थितियों में निवास कर रही महिलाओं के आर्थिक / सामाजिक उन्नयन हेतु स्थायी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा , ताकि रोजगार प्राप्त कर सके यह प्रशिक्षण ऐसी संस्थाओं के माध्यम से दिया जायेगा जिन संस्थाओं द्वारा जारी डिगी्र प्रमाण पत्र शासकीय / अशासकीय सेवाओं से मान्य हो । प्रशिक्षण पर होने वाला पूर्ण व्यय जिसमें प्रशिक्षण शुल्क भोजन एवं शिष्यवृत्ति शामिल रहेगी । ऐसी महिलाओं का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा । फार्मेसी, नर्सिग ,फिजियोथेरेपी , ब्यूटीशियन, कम्प्यूटर डिप्लोमा /शार्ट हेंड / टायपिंग शाॅट टर्म ,मैनेजमेंट,प्रयोगशाला सहायक , अन्य प्रशिक्षण जो कि शासन द्वारा समय - समय पर निर्धारित किये जाते है में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती हैं उपरोक्त टेªड मे से जो भी टेªड जिले में उपलब्ध होगा मे कार्यालय से प्राप्त कर सकते है अपने आवेदन दिनांक 15 फरवरी 14 तक शाम 5.00 बजे तक जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी जिला कलेक्टर कार्यालय जिला झाबुआ में जमा करा सकते है।
राष्ट्रीय गा्रमीण पेयजल जागरूकता सप्ताह केलिए कार्यशाला 5 फरवरी को
झाबुआ -- राष्ट्रीय गा्रमीण पेयजल जागरूकता सप्ताह 20 से 25 फरवरी तक मनाया जाना है । पेयजल सप्ताह का आयोजन करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आज 5 फरवरी को कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में किया गया । कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने की। कार्यशाला में श्री शैलेन्द्र त्रिपाठी संभागीय लेखा अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, श्री जितेन्द्र मावी ई.ई. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, एस.डी.एम. झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार , एसडीएम थांदला श्री एन.एस. राजावत, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला में स्वच्छ पेयजल उपलब्धता के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जानकारी दी गई। स्वच्छ पेयजल के बारे में जानकारी देने के लिए 20 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रचार-प्रसार करने के लिए जागरूकता रथ भ्रमण पर भेजे जायेगें। जल संरक्षण , जल संवर्धन , पेयजल स्त्रोतो का रख-रखाव , जल गुणवत्ता जांच, पेयजल का सुरक्षित उपयोग, ठोस एवं तरल अपशिष्ट का उचित प्रबंधन स्वच्छता आदि विषयों पर शैक्षणिक संस्थाओं में भाषण , चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 10 वी को छोडकर कक्षा 6 से 11वी तक के विद्यार्थियों के लिए किया जाएगा। ग्राम सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों को बताया जाएगा। जागरूकता रैलियो का आयोजन किया जाएगा। शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया जाएगा। कार्यशाला में पावर पांइट के माध्यम से जानकारी सब इंजीनियर पीएचई श्री द्विवेदी ने दी। पानी की गुणवत्ता की टेस्टिंग की जाएगी। लोगो को स्वच्छ पेयजल के रख-रखाव के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यशाला में सीईओ श्री धनराजू एस. ने ई.ई.पीएचई को निर्देशित किया कि पेयजल जागरूकता सप्ताह में होने वाली गतिविधियों का एक कैलेण्डर बना ले। जिस विभाग का सहयोग अपेक्षित है उसका दायित्व उसे सौपंे। पूरानी बंद पडी नल जल योजनाओं को शुरू करवाये।
मेघनगर ब्लाक मे विशेष ऋण वितरण शिविर आयोजित
झाबुआ-- शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मुख्यालय पर ऋण वितरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे है । आज 5 फरवरी को मेघनगर में शिविर आयोजित कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहीयों को लाभांिवत करने के लिए मौके पर ही ऋण वितरण की कार्यवाही की गई। शिविर में सभी विभागों के समन्वय से यह कार्य एक दिन में संभव हुआ।शिविर मे संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। अगला शिविर 6 फरवरी को थांदला , 7 फरवरी को पेटलावद एवं 8 फरवरी को झाबुआ में आयोजित किया जाएगा।
सुपोषण कार्यक्रम के लिए कार्यशाला संपन्न
झाबुआ --बच्चों को कुपोषण मुक्त कराने केलिए चयनित गा्रम मे 6 माह तक चलाये जाने वाले कार्यक्रम के लिए 5 फरवरी को सुपोषण कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत , प्रभारी सीएमएचओ.डाॅ.सुभाष बर्वे , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलु भटट ,महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे । कार्यशाला का मुख्य उददेश्य अति कम वजन वाले बच्चों का निगरानी में पोषण प्रबंधन माता - पिता को परामर्श देकर उनके व्यवहार में परिवर्तन लाना जिससे वे बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को सुधारने हेतु सक्षम हो सके । समुदाय को गा्रम की सुपोषण कार्ययोजना बनाने एवं क्रियान्वयन हेतु सक्षम बनाना ताकि अति कम वजन के बच्चों की दर में कमी लाइ्र्र जा सके एवं गा्रम को कुपोषण चक्र से मुक्त करा सकें । सुपोषण के क्रियान्वयन लिए कुपोषित बच्चों को 12 दिन तक उच्च कैलोरी का भोजन प्रदाय करना माता-पिता को विशेष परामर्श ,18 दिन तक गृह भेंट द्वारा बच्चों की वृद्वि निगरानी व परिवार को स्वास्थ्य पोषण परामर्श देना ।,एक-एक माह के अन्तराल पर वृद्वि निगरानी करना, जब तक श्रेणी सुधार न हो जाये । प्रत्येक गा्रम में एक पोषण मित्र टीम बनाई जावेगी । इस टीम में 8-10 सदस्य होंगे ।
40,600/-रू0 की अवैध शराब जप्त-, आरोपी गिरफ्तार
झाबूआ--प्रभारी पुलिस अधीक्षक एस0एस0कनेश ने बताया कि आरोपी सतीश पिता वर्दीचंद मालवीय, उम्र 22 वर्ष निवासी खवासा के कब्जे से 39 पेटी बीयर 09 पेटी देशी शराब कीमती 40,600/- रू0 की जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 38/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
राष्ट्रसंत का आज झाबुआ में होगा पुनः मंगल प्रवेश, निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा
झाबुआ-- मेघनगर तथा रंभापुर में भव्य अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा महोत्सव में पावन निश्रा प्रदान करने के पश्चात् अब पारा नगर में होने प्रतिष्ठा, दीक्षा एवं पाटोत्सव महोत्सव में निश्रा प्रदान हेतु राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी एवं वरिष्ठ मुनिराज नित्यानंद विजयजी मसा आदि साधु-साध्वीजी मंडल का गुरूवार को सुबह 8 बजे मेघनर रोड़ से झाबुआ में मंगल प्रवेश होगा। यह जानकारी देते हुए श्री संघ प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप संघवी ने बताया कि इस अवसर पर सुबह सवंां 8 बजे दिलीप गेट के समीप नवकारसी का आयोजन किया जाएगा। जिसके लाभार्थी आनंदीलाल संघवी, अजय, विजय संघवी एवं समस्त संघवी परिवार रहेगा। इसके पश्चात् यहां से साढ़े 9 बजे परिषद् परिवार द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 10 बजे स्थानीय रामकृष्ण नगर में शांति स्नात्र पूजन मन मधुकर ग्रुप आर्केस्ट्रा नागदा जंक्शन द्वारा संपन्न करवाई जाएगी। जिसके लाभार्थी चंद्रशेखर, विमल, मनोज, मुकेश जैन नाकोड़ा रहेंगे। पौने 11 बजे पूज्य आचार्यश्री के मंगल प्रवचन होंगे। इसके साथ ही श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में प्रतिष्ठित होने वाली श्री पुण्ड़रिक स्वामीजी एवं श्री शुभ स्वामीजी गणधर भगवंतों की प्रतिमा भराने एवं प्रतिष्ठित करने का चढ़ावा बोला जाएगा। दोपहर संवा 12 बजे रामकृष्ण नगर में स्व. गिरधारीलाल एवं स्व. श्रीमती मंांगुबाई जैन की स्मृति में साधर्मी वात्सल्य का आयोजन लाभार्थी परिवार चंद्रशेखर, विमल, मनोज, मुकेश, प्रथम, हार्दिक जैन ‘नाकोड़ा’ परिवार द्वारा किया जाएगा। दोपहर 2 बजे आचार्यश्री झाबुआ से खरडूबड़ी (पारा) की ओर विहार करेंगे। रात्रि विश्राम ग्राम खरड़ू में होगा।
पुनः हो रहा मंगल प्रवेश
प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि राष्ट्रसंत आचार्य श्री का पिछले माह 24, 25 एवं 26 जनवरी को भी रानापुर मार्ग से शहर में मंगल प्रवेश हुआ था। इस दौरान भव्य शोभायात्रा के साथ ही तीन दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव का आयोजन श्री संघ झाबुआ द्वारा किया गया। इसके पश्चात् यहां से आचार्य श्री ने रंभापुर एवं मेघनगर के लिए प्रस्थान किया। मेघनगर एवं रंभापुर में निश्रा प्रदान करने के बाद आचार्य श्री का गुरूवार को सुबह झाबुआ में पुनः मंगल प्रवेश हो रहा है।
आयोजन को सफल बनाने की अपील
आचार्यश्री के मंगल प्रवेश पर उनकी आगवानी की अपील श्री संध के वरिष्ठ संरक्षक बाबुलाल संघवी, धर्मचन्द मेहता, सोहनलाल कोठारी, रतनलाल सकलेचा, सुभाष कोठारी, सोहनलाल नाहर, श्री संघ व्यवस्थापक राजेन्द्र मेहता, सचिव यशवंत भंडारी, उपाध्यक्ष संजय मेहता, अनिल राठौर, सह-सचिव अशोक संघवी, कोषाध्यक्ष सुनील संघवी, राजेन्द्र आर भंडारी, कांतिलाल बाबेल, ओएल जैन, परिषद् परिवार के भरत बाबेल, अरविन्द लोढ़ा, मुकेश जैन, निखिल भंडारी, शार्दुल भंडारी, अनिल रूनवाल, दीपक मुथा, विजय कटारिया आदि द्वारा की गई है।
चार दृष्टिहीनों को दी रोशनी, जैन समाज की 2 श्राविकाओं ने मरणोपरांत किया नेत्रदान
झाबुआ-- नेत्रदान महादान माना जाता है। मनुष्य की मृत्य होने के पश्चात् उसके द्वारा यदि नेत्रदान किए जाते है, तो सबसे बड़ा दान का कार्य कहलाता है एवं साथ ही इससे नेत्रहीनों के जीवन में नई रोशनी आती है। इसी को अपना महादान मानते हुए जैन समाज के 2 वरिष्ठ परिवारों ने अपनी मातुश्री के स्वर्गवास के बाद तत्काल नेत्रदान कर चार दृष्टिहीनों को उनके जीवन में नई रोशनी देने का सफल कार्य किया। 3 फरवरी को जैन समाज की वरिष्ठ सुश्राविका श्रीमती सोहनदेवी वालचंद बाबेल एवं श्रीमती आशादेवी रूपचंद रूनवाल का स्वर्गवास होने पर उनके परिवार द्वारा मरणोपरान्त उनकी भावनाओं के अनुरूप नेत्रदान किया गया। जिला चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सक डाॅ. जीएस अवासिया द्वारा निधन के पश्चात् नेत्रों को सुरक्षित निकाला गया। जिससे 4 दृष्टिहीनों को नई रोशनी प्राप्त होगी। जैन समाज एवं रोटरी क्लब द्वारा इन दोनो सुश्राविकाओं के इस महादान के लिए परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। श्रीमती सोहनबाई बाबेल एवं आशाबाई रूनवाल के निधन पर उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम पर किया गया। जहां पर संजय मेहता, तेजप्रकाश कोठारी, विनोद शाह, मगनलाल गादिया, संजय मुणत द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
डीएस गांधी को मंडलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर दी बधाई
झाबुआ-- रोटरी मंडल 3040 का वार्षिक सम्मेलन राजस्थान के प्रसिद्ध शहर उदयपुर में संपन्न हुआ। इस वार्षिक सम्मेलन में झाबुआ रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवत भंडारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल शामिल हुआ। जिसमें मंडल 3040 के चुनाव में झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के रोटरी क्लबों में रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष रो. यशवंत भंडारी को ही वोट देने की पात्रता थी। इस वार्षिक सम्मेलन में रोटरी मंडल 3040 के वर्ष 2016-2017 के मंडलाध्यक्ष का चुनाव हुआ। जिसमें रोटरी क्लब नीमच के वरिष्ठ रोटेरियन दर्शनसिंह गांधी बड़े मतो के अंतर से विजयी घोषित हुए। श्री गांधी के निर्वाचित होने पर रोटरी क्लब झाबुआ के पूर्व अध्यक्ष प्रतापसिंह सिक्का, जयेन्द्र बैरागी, मनीष व्यास, विजय पांडे, सचिव उमंग सक्सेना, रोटरेक्ट चेयरमेन नीरजसिंह राठौर, इंटरेक्ट चेयरमेन शैलेन्द्रसिंह चोरे आदि द्वारा बधाई दी गई है।
नेत्रदान जनजागृति रैली एवं नेत्र परीक्षण शिविर आज
झाबुआ। जन सेवा संघ एवं गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनी के संयुक्त तत्वावधान में 6 फरवरी को नेत्रदान जनजागृति रैली एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जन सेवा संघ के संचालक जेपी पुरोहित ने बताया कि नेत्रदान जनजागृति रैली सुबह 9 बजे से आरंभ होगी। इसमें स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर सहित नगर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी हिस्सा लिया जाएगा। रैली जनपद पंचायत कार्यालय से आरंभ होकर मेन बाजार, थांदला गेट, आजाद चैक, राजवाड़ा चैक, लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए थांदला गेट पर समाप्त होगी। रैली का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ धनराजू एस द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।
नेत्र परीक्षण शिविर भी लगेगा
सुबह 10 से ढ़ाई बजे तक राजवाड़ा चैक पर स्व. श्रीमती सज्जनबाई सकलेचा की पुण्य स्मति में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में दृष्टि नेत्रालय दाहोद के चलित अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नेत्र परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया जाएगा। मोतियबिंद के आॅपरेशन हेतु रोगी को एक सहयोगी के साथ दाहोद भिजवाया जाएगा। जहां मरीज के आॅपरेशन, भोजन एवं पानी की व्यवस्था दृष्टि नेत्रालय द्वारा निःशुल्क की जाएगी। जन सेवा संध द्वारा नेत्रदान जनजागृति रैली में सम्मिलित होने एवं शिविर का लाभ उठाने की अपील शहरवासियों से की गई है।
धर्मशाला निर्माण हेतु किया गया भूमिपूजन
झाबुआ-- रामा विकासखंड की ग्रमा पंचायत देवली में पटेलिया समाज द्वारा बनाए जा रहे मां आशापुरा मंदिर एवं धर्मशाला के निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। भूमिपूजन पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा किया गया। यह जानकारी देते हुए समाज के रूपसिंह मोरी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री भूरिया थी। भूमिपूजन कार्यक्रम में श्रीश्री 108 महंत श्री गणपतदासजी महाराज राजोद वाले की निश्रा में हुआ। इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि मालूसिंह डामोर, चितरंजनसिंह राठौर, उमरकोट मंडल अध्यक्ष मडूभाई भाबोर, कुमार उंड़़ी जवला खपेड़़, अम्बाराम गोहरी आदि भी विशेष रूप से उपस्थित थी। इस अवसर पर केएल चैधरी, धन्नालाल कटारा, मनासिया, कालूसिंह कटारा, जवरसिंह मुणिया, डाॅ. हीरालाल मीठिया,, कमलेश चैहान, मानसिंह पाल, मकनसिंह पाल, करणसिंह परमार, सागर चैहान, नकाभाई मुणिया सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित थे।
25 फरवरी को मेघनगर में होगा भाजपा अजजा मोर्चा की संसदीय बैठक
झाबुआ -- भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चे के संसदीय प्रभारी,आलीराजपुर विधायक नागरसिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य में गोपालकालोनी स्थित जिला भाजपाध्यक्ष के निवास पर जिले के भाजपा अजजा मोर्चे के मण्डल अध्यक्षों, पदाधिकारियो एवं भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारियोंकी बैठक प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपाध्यक्ष एवं विधायक पेटलावद निर्मला भूरिया, विधायक जोबट माधोसिंह डावर, विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल,आलीराजपुर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संसदीयक्षेत्र प्रभारी किषोर शाह,अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष ष्यामा ताहेड, जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, प्रदेष कार्यसमिति सदस्य दोलत भावसार,महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, छगनलाल प्रजापत, बालू भूरिया, मोर्चा महामंत्री अजमेरसिंह भूरिया, बालू भूरिया सहित बडी संख्या में मोर्चा मण्डल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक में अजजा मोर्चे के संसदीय क्षेत्र प्रभारी नागरसिंह चैहान ने विगत दिनों छिन्दवाडा में सम्पन्न मोर्चे के बैठक की जानकारी देते हुए रतलाम, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले में लोक सभा चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड विजय के लिये कार्ययोजना के बारे में बताया । उन्होने सभी का इस कार्य में सहयोग का आव्हान किया ।दिलीपसिंह भूरिया के मार्गदर्षन में बैठक में तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार आगामी 25 फरवरी को मेघनगर में अजजा मोर्चे का संसदीय सम्मेलन आहूत करने का निर्णय लिया गया । सरपंच स्तर से उपर के सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों सहित अजजा मोर्चे कें पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया जावेगा । बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार 15 फरवरी को इस संसदीय सम्मेलन को लेकर मण्डलवार बैठके आयोजित की जावेगी । इसके लिये प्रभारी नियुक्त किये गये तदनुसार झाबुआ मंडल के लिये भाजपा महामंत्री राजू डामोर,पिटोल के लिये बहादूर हटिला, कल्याणपुरा के लिये जिला अध्यक्ष श्यामा ताहेड,मेघनगर मण्डी अध्यक्ष भंवरसिंह बिलवाल, थांदला भूपेष सिंगोड, खवासा के लिये नरवरसिंह भूरिया, पेटलावद एवं रायपुरिया के लिये अजमेरसिंह भूरिया, राम के लिये मालसिंह मेडा,पारा के लिये नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, एवं रानापुर के लिये शांतिलाल बिलवाल दोपहर 12 बजे बैठको का आयोजन करेगें । बैठक मे चर्चा अनन्तर यह निर्णय लिया गया कि इस बार किसी भी हालत में इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस को हरा कर भाजपा को काबिज करना है ।