भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के दौरे से तीन दिन पहले असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री की यह कहते हुए आलोचना की कि अपनी 'तानाशाही प्रवृत्ति'के कारण मोदी ने पार्टी के अन्य नेताओं को दरकिनार कर दिया। गोगोई ने कहा, "मोदी की तानाशाही प्रवृत्ति है। वे खुद को भाजपा में अकेली हस्ती के रूप में पेश कर रहे हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली सरीखे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को गौण बना दिया।" गोगोई ने यह भी कहा कि असम में कांग्रेस मोदी का उचित तरीके से विरोध करेगी।
उन्होंने कहा, "हम मोदी को लोकसभा चुनाव में मतों के रूप में दिखाने जा रहे हैं। हम गुवाहाटी में एक रैली का आयोजन करने जा रहे हैं जो असम में युवाओं और महिला आधिकारिकता के लिए होगी।"मोदी आठ फरवरी को गुवाहाटी में 'महा जागरण'रैली को संबोधित करेंगे। गोगोई ने यह भी कहा कि भाजपा और इत्र निर्माता बदरुद्दीन अजमल नीत ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के बीच सांठगांठ है।