कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली सरकार इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दे सकती है। मामला कॉमनवेल्थ घोटाले के दौरान लाइट की खरीद में हुए घोटाले का है। आरोप है कि पांच से छह हजार रुपये में मिलने वाली लाइट 27 हजार रुपये में खरीदी गई। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें शीला का नाम लेकर कहा गया है कि तत्कालीन सरकार ने निजी कंपनी को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया है।
सिसोदिया की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एंटी करप्शन ब्यूरो को मामला दर्ज करने का आदेश दे सकते हैं। इसी के साथ एमसीडी अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज हो सकता है। एमसीडी के कारण सरकार को 6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। तीन दिन पहले 3 फरवरी को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत कर दी थी। केजरीवाल ने अनधिकृत कॉलोनियों में प्रोवीजनल सर्टिफिकेट बंटवाने के मुद्दे पर शीला दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश राष्ट्रपति से की थी।