जिला अदालत हुई हाईटेक
छतरपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार जैन के तत्वाधान में अदालत परिसर में तलवाना प्रक्रिया हाईटेक की गई। अदालत में चल रहे विभिन्न मामलों में पक्षकारों, गवाहों एवं मामले से संबंधित लोगों को बुलाने के लिये तलवाना दिया जाता था जिसमें कई बार तलवाना गुम हो जाने से आसुविधा होती थी एवं इस प्रक्रिया में काफी समय लगता था और अनावश्यक कागजी कायज़्वाही करना पड़ती थी। बीते रोज जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार जैन के तत्वाधान में जिला अदालत ने तलवाना के लिये हाईटेक सुविधा कर दी गई है। जिसमें एक ही स्थान पर तलवाना जमा करने पर शीघ्रता से पक्षकारों को बुलाया जायेगा। जिसकी संपूणज़् जानकारी कम्प्यूटर में फीड रहेगी इससे पक्षकारों, वकीलों के द्वारा मामले की स्थिति देखी जा सकती है। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश संजीव दत्ता, न्यायाधीश कृष्णमूतिज़् मिश्र, श्रीमति शशिकांता वैश्य, सीजेएम श्री कस्तवार, एसीजेएम एपी राहुल, जेएस श्रीवास्तव, न्यायाधीश प्रदीप दुबे, श्रीमति नेहा श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, पीके शंकवार, केपी सिंह, मुकेश शिवहरे, श्री बुखारिया, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा, सचिव पंकज पाठक, बाबू कोबित पाण्डेय, विधिक सहायता अधिकारी अमित शमाज़् सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं पक्षकार एवं अदालत का स्टॉफ मौजूद रहा।
डीएसपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, मामला दर्ज कर कारण बताओं नोटिस भी जारी
छतरपुर। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत ने एक मामले में गवाही देने के लिये डीएसपी को बार बार संमन जारी किये गये। जब डीएसपी गवाही के लिये अदालत में उपस्थित नहीं हुये अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर मामला दर्ज करते हुये कारण बताओं नोटिस भेजा है। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत में एक आपराधिक मामला विजय सिंह पुत्र वीर सिंह ठाकुर निवासी छतरपुर के खिलाफ विचाराधीन है जिसमें विजय सिंह पर आरोप है कि जब पुलिस थाना सिविल लाईन अवैध शराब पकड़ने के उपरांत थाने में कार्यवाही कर रही थी उसी दौरान विजय सिंह ने आकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई साथ ही डीएसपी लवली सोनी का उनके निवास तक पीछा किया जिसमें तत्कालीन डीएसपी लवली सोनी को अदालत ने गबाही देने के लिये संमन जारी किये गये डीएसपी लवली सोनी बार बार अदालत के द्वारा संमन जारी करने पर गवाही के लिये उपस्थित नहीं हुई। डीएसपी लवली सोनी के वर्तमान में गुना जिले में पदस्थ होने से अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर गुना एसपी को भेजा है। साथ ही श्री दुबे की अदालत ने डीएसपी के खिलाफ धारा 350 दं.प्र.सं. के तहत मामला दर्ज कर कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है।
सेवानिवृत्त 38 कर्मचारियों को पीपीओ वितरित
छतरपूर/05 फरवरी/ जिला कोषालय कार्यालय में आयोजित एक सादे सामारोह मेें जिला पेंशन अधिकारी श्री अनिल कुमार खरे जिला द्वारा एस.डी.एम छतरपुर श्री डी.पी.द्विवेदी एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता की उपस्थिति में सेवानिवृत्त हुये 38 कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक पीपीओ वितरित किये गये। श्री खरे द्वारा पीपीओ जारी होने के पश्चात भुगतान संबंधित होने वाली कार्यवाही पर प्रकाश डाला गया। एस.डी.एम. श्री द्विवेदी द्वारा जिला पेंशन कार्यालय हेतु यथाशीघ्र नवीन भवन आवंटन हेतु शासकीय भूमि प्रदाय कराये जाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर पेंशनर्स ऐसोसिएशन के उपप्रांताध्यक्ष श्री रामसनेही सक्सेना एवं संगठन सचिव श्री आर.एल.खरे उपस्थित रहे । पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम में भागीदार होकर जिला पेंशन कार्यालय द्वारा पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण की कार्यवाही किये जाने पर सराहना की गयी । जिला पेंशन कार्यालय से सहायक पेंशन अधिकारी श्री विश्वकर्मा, श्री रूपौलिहा ,श्री अरूण तिवारी एवं श्री विष्णु मिश्रा ने भी समारोह में सहभागिता की ।
भूतपूर्व सैनिकों से अस्पृश्यता निवारण सदभावना शिविर में भाग लेने की अपील
छतरपूर/05 फरवरी/जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा छतरपुर जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया गया है कि आदिम जाति कल्याण विभाग, छतरपुर द्वारा अस्पृश्यता निवारण सदभावना शिविर, 08 फरवरी 2014 को प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक शा. बालक उ. मा. विद्यालय बड़ामलहरा में आयोजित किया जा रहा है। अतः जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सैमसन तिवारी (से0नि0) ने अनुसूचित जाति /जन जाति के भूतपूर्व सैनिकों से शिविर में हिस्सा लेने की अपील की गई है ।