Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (05 फरवरी )

$
0
0
जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर फालो-अप दर्ज कराए

hoshangabad map
होशंगाबाद 05 फरवरी 2014/ कलेक्टर श्री राहुल जैन ने जिले के समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि वे जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का निश्चित समयावधि में निराकरण कर फालो-अप दर्ज कराए। कलेक्टर ने सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखकर कहा है कि शासन की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए प्रति मंगलवार को जनसुनवाई करने के निर्देश है। किन्तु कार्यालयों द्वारा शासन के दिशा निर्देशों का पालन नही किया जा रहा है। जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदन संबंधित विभागों को मूलत: भेजे जाते है, किन्तु विभागों द्वारा समय पर निराकरण नही करने से आवेदकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाना पड़ता है और आवेदक एक ही समस्या के लिए अनेक बार आवेदन देते है। इससे आवेदकों के समय, श्रम, एवं धन का अपव्यय होता है एवं शासन की छवि धूमिल होती है। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण संबंधी प्रतिवेदनों को सीधे आनलाईन वेबसाईट पर दर्ज करने की सुविधा है, जिसका भी पालन नही किया जा रहा है। कार्यालयों का यह कृत्य निर्देशों की अवहेलना हैं। अतएव समस्त कार्यालय सुनिश्चित करें कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों एवं वेबसाईट पर दर्ज आवेदनों पर की गई कार्यवाही फालो-अप में दर्ज करें तथा आवेदकों को अवगत कराए। 

संक्षिप्त पुनरीक्षण में 23916 मतदाता जोड़े गए

होशंगाबाद 05 फरवरी 2014/एक जनवरी 2014 की स्थिति में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2014 में जिले की चारों विधान सभा क्षेत्रों में 23916 नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े गए तथा 17115 नाम निरसन किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची  में 426126 पुरूष मतदाता तथा 374037 महिला मतदाता एवं 16 अन्य इस प्रकार कुल 800179 मतदाता दर्ज है। जिले की जनगणना के अनुसार जेण्डर रेशों 912 है, इसके विरूध्द दर्ज मतदाताओं के आधार पर जिले का जेण्डर रेशों 877.76 है। जिले का ई.पी. रेशों 61.92 है। अभी भी महिलाओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु शेष है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि जिनके  नाम मतदाता सूची में अभी भी नही जुड़े है, वे संबंधित तहसील कार्यालय में फार्म नम्बर छ: भरकर नाम जुड़वा सकते है। इसी प्रकार जिन युवाओं की आयु एक जनवरी 2014 को 18 वर्ष की हो गई है, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए। 

नर्मदा जयंती महोत्सव 6 फरवरी को

होशंगाबाद 5 फरवरी 2014/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 6 फरवरी को शाम 5.30 बजे नर्मदा जयंती महोत्सव समारोह आयोजित होगा। इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डाँ. सीताशरण शर्मा करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह, राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, विधायक सोहागपुर श्री विजय पाल सिंह, पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा सिंह जूदेव, फार्म एवं बीज विकास निगम पूर्व अध्यक्ष श्री मधुकर राव हर्णे तथा गौ संवर्धन बोर्ड पूर्व अध्यक्ष श्री शिव चौबे मौजूद रहेंगे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles