जिले में अब 928470 पात्र मतदाता, 9431 मतदाता बढ़े
टीकमगढ़, 5 फरवरी 2014। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 31 जनवरी 2014 को प्रकाशित अंतिम सूची में टीकमगढ़ जिले में 9431 मतदाता बढ़ गये हैं। अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया कि 16 से 31 दिसंबर 2012 तक यह पुनरीक्षण कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान 4387 पुरूष तथा 5041 महिला मतदाताओं के नाम वास्तविक रूप में जोड़े गये हैं। तदनुसार टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2608, जतारा में 1688, पृथ्वीपुर में 2237, निवाड़ी में 822 तथा खरगापुर में 2076 कुल पात्र मतदाता इस दौरान वास्तविक रूप से जोड़े गये।
जिले में अब 928470 पात्र मतदाता
श्री सिंह ने बताया कि 31 जनवरी 2014 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जिले में अब 9 लाख 29 हजार 470 पात्र मतदाता हैं। इनमें से 496008 पुरूष, 432440 महिला तथा 22 अन्य मतदाता हैं। वर्तमान में जिले में 18 से 19 वर्ष तक के 20961 मतदाता तथा 20 से 29 वर्ष के 292704 मतदाता सूची में दर्ज हैं।
प्रदेश में बढ़े 9 लाख 78 हजार मतदाता
म.प्र. में भारत निर्वाचन आयोग के निर्र्देशानुसार अर्हता तारीख एक जनवरी 2014 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2014 का कार्यक्रम घोषित किया गया था। जिसके अनुसार 16 दिसंबर 2013 को नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जाकर 16 से 31 दिसंबर 2013 तक 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी नवीन मतदाताओं एवं छूटे हुये पात्र कुल 11 लाख 95 हजार मतदाताओं के आवेदन निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त कर नामावली में उनके नाम जोड़े गये तथा 3 लाख 78 हजार मतदाताओं के नाम नामावली से हटाये गये।
अब राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 74 लाख
इस प्रकार पिछले छः माह के अंतराल में प्रदेश में कुल 9 लाख 78 हजार मतदाताओं के नाम वास्तविक रूप से जोड़े गये हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में 24 जूलाई 2013 को फोटो निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के समय पुरूषों की संख्या 2 करोड़ 44 लाख एवं महिलाओं की संख्या 2 करोड़ 19 लाख तथा अन्य की संख्या 1125 के साथ राज्य के कुल मतदाता 4 करोड़ 64 लाख मतदाता थे । इसके विरूद्ध एक जनवरी 2014 के मान से तैयार मतदाता सूची के 31 जनवरी 2014 करे अंतिम प्रकाशन के दौरान पुरूषों की संख्या 2 करोड़ 49 लाख महिलाओं की संख्या 2 करोड़ 24 लाख तथा अन्य की संख्या 1025 है, इस प्रकार राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 74 लाख हो गई है ।
जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आज
टीकमगढ़, 5 फरवरी 2014। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। साथ ही जिला पंचायत की प्रशासनिक सभा की बैठक अपराह्न 4 बजे से आयोजित की गई है। ये बैठकें जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जायेंगी।
स्वयंसेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी, दावे/आपत्तियां 17 फरवरी तक ली जायेंगी
टीकमगढ़, 5 फरवरी 2014। जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ के जिला परियोजना समन्वयक श्री एस.के. सक्सेना ने बताया है कि आयुक्त राज्य शिक्षा कंेद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों हेतु स्वयं सेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह सूची जिला शिक्षा केंद्र, टीकमगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। इस संबंध में 17 फरवरी 2014 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
भांग दूकानों की नीलामी अब 12 फरवरी को
टीकमगढ़, 5 फरवरी 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले की भांग दूकानों की नीलामी अब 12 फरवरी 2014, बुधवार को प्रातः 10ः30 बजे से की जायेगी । पूर्व में यह नीलामी 4 फरवरी 2014 निर्धारित की गई थी लेकिन इस दिन बोलीदार उपस्थित न होने के कारण नीलामी नहीं हो सकी। यह नीलामी बोली/टेण्डर के माध्यम से संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित जिला आबकारी कार्यालय में की जायेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला आबकारी कार्यालय, टीकमगढ़ से प्राप्त की जा सकती है।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 5 फरवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।