वंशकार वर्ग की हर समस्या का होगा समाधान-मंत्री सुश्री मेहदेले
- वंशकार बैंड और बांस का मोह त्याग कर करें विकास-मंत्री जी
पन्ना 05 फरवरी 14/बेनीसागर मोहल्ला पन्ना में आयोजित सादे समारोह में वंशकार समाज द्वारा मंत्री सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले पशुपालन, पीएचई, विधि एवं विधायी कार्य का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंत्री सुश्री मेहदेले ने कहा कि वंशकार समाज की हर समस्या का समाधान होगा। समस्याओं के संबंध में दिए गए मांग पत्र के हर बिन्दु पर एक वर्ष के भीतर पूरी कार्यवाही होगी। आपके समाज के पुरोधा श्री सुफल भगत जी का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। मंदिर बनाने के लिए सभी वर्गो तथा समुदायों का पूरा सहयोग लिया जाएगा। वंशकार मोहल्ले में पुलिया निर्माण, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, समुदायिक भवन निर्माण तथा शारदा मंदिर में कलश निर्माण के कार्य तत्काल प्रारंभ हो जाएंगे। मंत्री सुश्री मेहदेले ने कहा कि वंशकार समाज बैंड बाजा तथा बांस के वर्तन बनाने का मोह त्यागकर रोजगार के नये अवसर तलाशंे। मुर्गी पालन, बकरी पालन, अगरबत्ती निर्माण, सिलाई सहित स्वरोजगार के हर कार्य के लिए आपको पूरी मदद दी जाएगी। समाज के जो बच्चे 12वीं की परीक्षा पास करेंगे उन्हें आईटीआई में प्रवेश दिलाकर प्रशिक्षण का अवसर दिया जाएगा। बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। उन्हें पूरी शिक्षा प्रदान करें। शासन द्वारा निःशुल्क किताबे, ड्रेस, मध्यान्ह भोजन तथा छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाती है। इनका लाभ उठाएं। शिक्षा ही विकास की कुंजी है। अच्छी शिक्षा से विकास के द्वार एवं आर्थिक उन्नति अपने आप होगी। उन्होंने कहा कि रोजगार बडी समस्या है। मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए कई योजनाएं लागू की गई है। छोटी सी दुकान से लेकर बडी फैक्ट्री तक लगाने के लिए ऋण एवं अनुदान दिया जा रहा है। महिलाएं अधिकतर समय घर में बेरोजगार बैठी रहती हैं। घर में ही सिलाई कढाई, अगरबत्ती निर्माण तथा अन्य स्वरोजगार को अपना कर आर्थिक आत्म निर्भरता प्राप्त करें। विकास करने के लिए अनन्त संभावनाएं हैं। कोशिश करने पर ही विकास होता है। कम लाभ देने वाले व्यवसाय छोडकर आधुनिक और अधिक लाभ देने वाले व्यवसाय अपनाएं। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा आमजन उपस्थित रहे।
मंत्री सुश्री मेहदेले का आज करेगा अधिवक्ता संघ सम्मान
पन्ना 05 फरवरी 14/प्रदेश की केबिनेट मंत्री पशुपालन, पीएचई, विधि एवं विधायी कार्य विभाग सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले का 6 फरवरी को जिला अधिवक्ता संघ द्वारा सम्मान किया जाएगा। सम्मान समारोह दोपहर 2 बजे से जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता जे.के. राव तैलंग ने सभी पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं, तथा सभी आमंत्रितों से समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
कमिश्नर आज लेंगे बैठक
पन्ना 05 फरवरी 14/सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर 6 फरवरी को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। बैठक में आओ बनाए अपना मध्य प्रदेश सम्मेलन की तैयारी, मुख्यमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार तथा स्वरोजगार की अन्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की अद्यतन प्रगति के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
लापरवाह पुलिस आरक्षक सेवा से पृथक
पन्ना 05 फरवरी 14/सौंपे गए उत्तदायित्वों के प्रति लगातार लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने आरक्षक चालक चरण सिंह को सेवा से पृथक करने के आदेश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार आरक्षक के विरूद्ध 23 दिसंबर को पु0म0नि0, सागर जोन के पन्ना आगमन पर पायलेटिंग की डियुटी से अनुपस्थित रहने का दोषी पाया गया। उसी दिन फालो गार्ड वाहन क्रं0-एमपी-03/7206 द्वारा माननीय् न्यायमूर्ति श्री एन0 कुमार, कर्नाटक को सतना जिले की सीमा से लगे ग्राम सुन्दरा तक छोड़ने के उपरान्त वाहन सहित वापस पन्ना आते समय देवेन्द्रनगर में फारेस्ट बेरियर पर पानी पीने के बहाने वाहन को रोककर होटल पर जाना और शराब का सेवन करने का दोषी पाया गया। विभागीय जाॅंच में आरोप प्रमाणित पाये गये। आरक्षक चालक 2007 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। शासकीय वाहन को गम्भीर रूप से क्षतिग्रस्त कर शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने तथा शासकीय कार्य के सुचारू संचालन में व्यवधान उत्पन्न करने के संबंध में इसे पूर्व में विभागीय जाॅंच उपरान्त सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की गई।
भूतपूर्व सैनिकों का सम्मेलन 10 फरवरी को
पन्ना 05 फरवरी 14/छतरपुर व पन्ना जिलों के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं व आश्रितों का सम्मेलन 10 फरवरी को प्रातः 11ः00 बजे से जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में आयोजित किया गया है। सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सैमसन तिवारी (से0नि0) ने भूतपूर्व सैनिक, विधवाओं एवं आश्रितों से अपील की है कि अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में उपस्थित होकर समस्याएँ निराकरण हेतु प्रस्तुत कर सकते हैं।
खेत, तालाब निर्माण के लिए 43.81 लाख जारी
पन्ना 05 फरवरी 14/वाटर शेड मिशन के तहत किसानों के खेतों में खेत, तालाब निर्माण के लिए 43 लाख 81 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। यह राशि एकीकृत जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के तहत शाहनगर विकासखण्ड के विभिन्न गांव के लिए जारी की गई है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि ग्राम दरवई में 9 खेत, तालाबों के निर्माण के लिए 17 लाख 55 हजार रूपये जारी किए गए हैं। इनमें से प्रत्येक तालाब के लिए एक लाख 95 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। ग्राम बसोरा में 7 तालाबों के लिए 15 लाख 80 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। ग्राम भोपार में 7 खेत तालाबों के निर्माण के लिए 10 लाख 46 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने वाटर शेड समिति को स्वीकृत निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं।
खदान की लीज निरस्त
पन्ना 05 फरवरी 14/शाहनगर तहसील के ग्राम रमगढा में श्री धन्नीराम पटेल के नाम पर दो हेक्टेयर क्षेत्र की फर्शी खदान स्वीकृत की गई थी। इसके लिए 2 लाख 69 हजार रूपये वार्षिक राशि निर्धारित की गई थी। ठेकेदार को हर माह 67 हजार 250 रूपये का राजस्व जमा करना अनिवार्य था। निर्धारित राशि जमा न करने पर ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस दिया गया। नोटिस का उत्तर न देने पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने खदान की लीज तत्काल प्रभाव ने निरस्त कर दी है। उन्होंने प्रकरण दर्ज करके लंबित राजस्व की वसूली के निर्देश दिए हैं।
आवास मिशन की प्रतिदिन रिपोर्ट देने के निर्देश
पन्ना 05 फरवरी 14/मुख्यमंत्री आवास मिशन योजना की प्रगति की जनपद पंचायतों तथा बैंक शाखाओं में लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास मिशन के प्रकरणों के निराकरण की प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बैंकों में प्रस्तुत स्वीकृत तथा वितरित प्रकरणों की प्रतिदिन ई-मेल अथवा मोबाईल में एसएमएस भेजकर जानकारी दें। इस संबंध में लापरवाही सहन नही की जाएगी।
मंत्री सुश्री मेहदेले आज जाएंगी दमोह
पन्ना 05 फरवरी 14/मंत्री सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एंव विधायी कार्य 6 फरवरी को दमोह जाएंगी। मंत्री सुश्री मेहदेले 6 फरवरी को शाम 5 बजे कार द्वारा पन्ना से प्रस्थान कर रात 7 बजे दमोह पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी। वे 7 फरवरी को दोपहर 2 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। वे शाम 4 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर रात 9 बजे भोपाल पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी।
उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में मिलेंगे राज्य-संभाग स्तरीय पुरस्कार
पन्ना 05 फरवरी 14/उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों के लिए राज्य शासन द्वारा राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना है। इसमें राज्य स्तर पर तीन पुरस्कार 30 हजार रूपये, 20 हजार रूपये एवं 10 हजार रूपये मय प्रशस्ति पत्र के साथ, संभाग स्तर पर तीन पुरस्कार 6 हजार रूपये, 4 हजार रूपये एवं 2 हजार रूपये मय प्रशस्ति पत्र के साथ दिए जाएंगे। प्रतिवर्ष विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च के अवसर पर प्रदान किया जाता है। पुरस्कार प्रदेश की ऐसी स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों एवं व्यक्तियों को चुना जाना है जो उपभोक्ताओं के हित संरक्षण के आन्दोलन में सक्रिय रूप से जुडे हैं। ग्रामीण आंचलों, आदिवासियों एवं पिछडे क्षेत्र में कार्यरत संगठनों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन पुरस्कारों के लिए ऐसे संगठन एवं व्यक्तियों का चयन कलेण्डर वर्ष 1 जनवरी 2013 से 31 दिसंबर 2013 तक की अवधि में हासिल उपलब्धियों के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने वाले उपभोक्ता संगठनों को समिति पंजीकरण अधिनियम 1960 या ऐसे किसी अन्य कानून के तहत पंजीकृत होना आवश्यक है। संगठन, व्यक्ति को उपभोक्ता से संबंधित गतिविधियों मेे आवेदन तिथि से कम से कम तीन वर्ष पूर्व से ही सक्रिय होना चाहिए। राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदक, व्यक्ति, संस्थाएं अपने आवेदन 15 फरवरी 2014 तक अपने जिले के कलेक्टर कार्यालय में आवेदन करें।
अवकाश पर न जाए अधिकारी
पन्ना 05 फरवरी 14/वित्तीय वर्ष की समाप्ति तथा मुख्यमंत्री जी के संभावित दौरे को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने अधिकारियों को अवकाश पर न जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित मुख्यालय में रहें। बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर न जाएं। सभी तरह के अवकाश पर प्रतिबंध रहेगा। विशेष परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बाद ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।