तीन स्थानीय अवकाश घोषित
राजगढ ५ जनवरी कलेक्टर द्वारा राजगढ जिले के लिए ूरे दिवस के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए गए है। इस आशय के जारी आदेश अनुसार १२ मार्च २०१४ बुधवार उर्स बाबा बदखशानी, २१ मार्च २०१४ शुक्त्रवार रंग ंचमी तथा २४ अक्टूबर २०१४ शुक्त्रवार दी ावली का दूसरा दिन गोवर्धन ूजा /अन्नकूट त्यौहार के दिन राजगढ जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए गए है।
माध्यामिक शाला कराडिया को मिला, खण्डस्तरीय निर्मल शाला ुरस्कार
राजगढ ५ जनवरी - राजगढ विकास खण्ड स्तरीय निर्मल शाला ुरस्कार स्वरू १० हजार रू ये का चेक माध्यमिक शाला कराडिया को एस डी एम राजगढ श्री आर ी अहिरवार द्वारा शाला ्रभारी शिक्षक श्री गो ाल भलवला को ्रदान किया गया । इस अवसर र डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्य ालन अधिकारी जन द ंचायत श्रीमती अंजली शाह भी उ स्थित थी । निर्मल भारत योजनान्तर्गत समग्र स्वच्छता के लिए निर्मल शाला ुरस्कार उस शाला के दिया जाता है जहॉ छात्र और छात्राआंे के लिए अलग-अलग शौचालय हो और विघालय साफ-सुथरा रहे। इस संबंध मंे अनुविभागीय अधिकारी राजगढ राजस्व श्री अहिरवार ने बताया कि माध्यमिक शाला कराडिया को ुरस्कार के लिए निर्धारित मा दण्डो को ूरा करने के कारण दिया गया है। उन्होने बताया माध्यमिक शाला कराडिया की व्यवस्था और साफ- सफाई किसी निजी विघालय से कमतर नहीं है।