भारत सरकार ने कहा है कि चीन की दूरसंचार कंपनी ह्वावे (huawei) ने भारतीय संचार कंपनी बीएसएनल (BSNL) के नेटवर्क को हैक किया और सरकार इस मामले की जांच कर रही है. टेलीकॉम और आईटी राज्य मंत्री किली क्रुपरानी ने लोकसभा को बताया कि ह्वावे की ओर से बीएसएनएल का नेटवर्क हैक किए जाने का मामला सामने आया है. सरकार ने जांच के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम बनाई है.
इस तरह की रिपोर्टें आई थी कि कुछ महीने पहले आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मोबाइल टावरों को प्रभावित किया गया. इसे कंपनी के इंजीनियरों की ओर से हैक किया जाना बताया गया. बहरहाल, मंत्री के लिखित जवाब में इस बारे में ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया गया.
गौरतलब है कि बीएसएनएल ने अपने नेटवर्क विस्तार का एक अहम ठेका साल 2012 में चीनी कंपनी 'जेडटीई'को दिया था जिसमें 1.10 करोड लाइनों का विस्तार किया जाना था. इसमें ह्वावे भी अहम दावेदार थी लेकिन उसने जेडटीई की ओर से बोली गई कम कीमत पर उपकरण सप्लाई करने से मना कर दिया था.