रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी ने गुरुवार को कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता के बाद नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटना में कमी आई है। उन्होंने कहा कि असली परीक्षा गर्मियों में होगी। डेफएक्सपो में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए एंटनी ने कहा कि हालांकि संघर्ष विराम का उल्लंघन कम हुआ है, "हम बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं। असली परीक्षा गर्मियों में होगी।"
एंटनी ने कहा कि 2012 की तुलना में पिछले साल संघर्ष विराम उल्लंघन में अचानक तेजी आई थी, लेकिन इसके डायरेक्टर नजरल आफ मिल्रिटी आपरेशंस (डीजीएमओ) की वार्ता के बाद से इसमें कमी आई है। रक्षा मंत्री ने कहा कि सैनिक सीमा पर हर स्थिति को लेकर चौकस हैं।