Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (06 फ़रवरी )

$
0
0
मुख्यमंत्री की सदस्यता पर भारी ठुकराल 
  • डॉ. निशंक चपल तो अजय भट्ट टफ प्रतियोगी: मुख्यमत्री

देहरादून, 6 फरवरी। उत्तराखंड विधान सभा के बजट सत्र के पहले दिन ही दिन गुरूवार को प्रदेश के मुखिया को बिपक्ष का भारी विरोध झेलने पड़ा। विपक्ष ने भाजपा विधायक राज कुमार ठुकराल पर दर्ज मुकदमों को फर्जी करार देते हुए उनके उत्पीडन पर भारी हंगामा किया और बेल में जा बैठे. जिसके कारण विधान सभा अध्यक्ष को तीन बार सदन स्थगित करना पड़ा। दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जब नेता सदन हरीश रावत ने बोलना शुरू किया तब नेता प्रतिपक्ष के कहने पर बेल में बैठे विधायक वापस अपनी सीट पर जा बैठे। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी विधायकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सदन में कई वरिष्ठ नेतागण हैं। उन्होंने डॉ। निशंक को संसदीय ज्ञाता बताते हुए कहा कि ड़ॉ निशंक चपल हैं, वहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट को टफ प्रतियोगी बताया है। विधायक राज कुमार ठुकराल का नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि संसदीय लोक परम्पराएं सर्वमान्य हैं, उसका हम सभी आदर  करते हैं एवं ऐसे कई मसले आते ही रहते हैं, जिनका पारस्परिक बातचीत से हल निकाला जा सकता है। विधायक राजकुमार ठकराल के मामले को न्यायपालिका के अधिकार क्षेत्र में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस पर बात करना ठीक नहीं होगा, हम समाधान की ओर बढ़ रहे हैं हमने अधिकारियों को काम सौंपा है। आज शाम तक या कल सुबह तक सुखद परिणाम आने की संभावना है। उन्होंने विधायकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जितने भी तारांकित प्रश्न लगे हैं वे सदन के पटल से ही अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं कि इन पर साकारात्मक पहल हो। उन्होंने बिपक्ष के विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि सदन में आते ही आपने जिस तरह मेरा स्वागत किया उसके लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार 27 वर्ष की उम्र में लोकसभा में गया था तो मेरे कई प्रश्न तब कार्यवाही में शामिल हुए मैं सभी को आश्वस्त करता हूँ कि किसी भी विधायक की गरिमा को आहत  नहीं होने दिया जाएगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने विधायक राज कुमार ठुकराल को केन्द्रित करते हुए कहा कि यह मसला मात्र एक विधायक का नहीं बल्कि सारे सदन का है जिस तरह उन्हें फर्जी तरीके से फंसाया गया उससे यही लगता है कि यह राजनैतिक साजिश है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मुख्यमंत्री हरीश रावत का सदन में स्वागत करते हुए कहा कि सदन को उनसे लम्बी संसदीय परंपरा का लाभ मिलेगा। उन्होंने विगत 2 अक्तूबर को हुई घटना की याद ताजा करते हुए कहा कि इस बात को मुख्यमंत्री भी भली भाँती जानते हैं कि यह झगडा एक समुदाय और पुलिस के बीच का था पुलिस अधिकारी इसके प्रयत्क्षदर्शी हैं, जिस फर्जी तरीके से विधायक राज कुमार ठुकराल को इस केश के ऊपर दूसरा केश दर्ज कर फंसाया गया यह जानबूझकर एक सदस्य को पूरी तरह बर्बाद करने के लिए उठाया गया कदम है। उन्होंने सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि इस बिषय पर पूर्व में भी नियम 310 के तहत चर्चा होने के बाद भी हमें विवश होकर नियम 310 में तीसरी बार यह सूचना शामिल करनी पड़ी, जबकि यह पूर्व में पृष्ठ संख्या 463,44,44क,45 व 46 में दिनांक 5 जून 2012 को सदन में दर्ज है, लेकिन फिर भी इसकी घोर उपेक्षा की गयी। उन्होंने कहा है कि यह साजिश के तहत किया गया ऐसा काम है कि विधायक दर-दर भटकता फिर रहा है, घर की कुर्की है परिवार चौराहे पर है और तो और विधायक को इनामी अपराधी घोषित कर उन पर ढाई हजार का ईनाम घोषित किया गया है। इस प्रकरण से सारा सदन भयातुर है चाहे विधायक किसी भी दल का क्यों न हो। वहीं विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री की ओर से दिखाई गई सदभावना भाजपा विधायक ठुकराल के मामले के शोर-शराबे में दब गई। नेताप्रतिपक्ष के साथ विपक्षी विधयकों ने ठुकराल का मामला पूरे जोर-शोर से उठाया। भाजपा विधयकों के  वेल में आ जाने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने पहले आधे घण्टे के लिए सदन को स्थगित कर दिया। फिर स्थगन को दो बार पूरे प्रश्नकाल तक बढ़ा दिया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के कक्ष में ठुकराल मसले पर मुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष अजय भटट, पूर्व मुख्यमंत्री डा रमेश पोख्रियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत और भाजपा विधायक मदन कौशिक के बीच बैठक चलती रही। विधानसभा की बैठक शुरू होने से दस मिनट पहले ही मुख्यमंत्री हरीश रावत सदन में आ गये और अपनी सीट पर बैठ गये। सामने से नेता प्रतिपक्ष अजय भटट के अभिवादन करने पर वे अपनी सीट से हट कर विपक्षी दीर्घा में पहुंच गये और एक एक कर सभी विधायकों का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक एम सुरेन्द्र जीना को गले भी लगाया। इसके बाद मुख्यमंत्री अधिकारी एव पत्रकार दीर्घा में जाकर सबका अभिवादन किया। मुख्यमंत्री यहीं नही रूके इसके बाद सदन की सुरक्षा में लगे प्रत्येक सुरक्षाकर्मी के साथ मुख्य सचिव तक से हाथ मिलाया। मुख्यमंत्री बनने के बाद हरीश रावत के विधानसभा सत्र के पहले दिन हरीश ही इस तरह के व्यवहार को अलग रूप में देखा जा रहा है। इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री डा इंदिरा हृदयेश के मुख्यमंत्री की सीट से गुजरकर अपनी सीट पर जाने पर मदन कौशिक ने बधाई देते हुये कटाक्ष किया कि पूरा सदन सर्वसम्मति से उन्हें सीट पर देखना चाहता है। सदन की बैठक शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष अजय भटट ने सदन चुने जाने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल का मामला उठाते हुये उन्होंने कहा कि इस विषय में उनके दल द्वारा काम रोको प्रस्ताव का नोटिस दिया हुआ है। सदन में पिछले मुख्यमंत्री की ओर से आश्वासन देने के बावजूद विधायक राजकुमार ठुकराल के विरूध गैर जमानती वारंट जारी किया गया और फिर उनके उपर ढाई हजार का इनाम घोषित किया गया। ठुकराल कोई साधारण व्यक्ति नही इस सदन के निर्वाचित सदस्य है। पूरे विपक्ष ने नेता प्रतिपक्ष का समर्थन किया। मुख्यमंत्री ने पहली बार सदन में बोलते हुये कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने बहुत महत्वपूर्ण विषय उठाया है। अभी वे इस तथ्य से भली-भांती भिज्ञ नहीं है। बीती रात करीब साढे़ दस बजे ही न्याय विभाग के अधिकारियों से जानकारी मांगी है। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री, नेताप्रतिपक्ष को अध्यक्ष के कक्ष में बैठाकर विचार विमर्श के लिए आमंत्रित किया। विपक्षी सदस्य चर्चा की मांग करते हुये वेल में आ गये और चर्चा की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को पहले साढे़ ग्यारह बजे और फिर ग्यारह पैंतालिस उसके बाद बारह बज कर बीस मिनट तक के लिए सथगित कर दिया। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष में बैठक चलती रही। सदन की बैठक पुनः शुरू होते मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस मामले पर विस्तृत चर्चा हो चुकी है। बहुत से वरिष्ठ विधायक इस सदन के सदस्य है यह प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि शाम तक हम अनेक विकल्पांे के साथ फिर से बैठक करेंगे और जिस पर सभी पक्ष सहमत होंगे, उस पर निर्णय लिया जाएगा और आने वाले भविष्य में ध्यान रखा जाएगा कि सदन की गरिमा को किसी भी हालत में गिरने न दिया जाए। नेताप्रति पक्ष अजय भटट, व डा रमेश पोखरियाल ने मामले के समाधान के लिए प्रयास करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

वित्त मंत्री ने पेश किया 528.62 करोड़ घाटे का बजट
  • 30353.78 करोड़ व्यय के सापेक्ष 29825.16 करोड़ का पेश हुआ बजट

uttrakhand news
देहरादून, 6 फरवरी। राज्य विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन गुरूवार को राज्य सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री व वित्त मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश पाठक ने 528.62 के घाटे का बजट विधानसभा के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 के आय व्ययक में कुल रूपये 25329.84 करोड़ व्यय अनुमान के सापेक्ष वर्ष 2014-15 में 19.83 फीसदी की वृद्धि सहित 30353.78 करोड़ का व्यय अनुमानित है। वहीं उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में कुल 24940.30 करोड़ प्राप्तियों के अनुमान के सापेक्ष वर्ष 2014-15 में 19.59 फीसदी वृद्धि सहित कुल 29825.16 करोड़ रूपयों की प्राप्तियां अनुमानित हैं। राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए हुए वित्त मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश पाठक ने बताया कि राज्य में 2014-15 में 2013-14 के सापेक्ष 29.11 फीसदी वृद्धि सहित 24474.46 करोड़ की राजस्व आय अनुमानित है, जबकि 2013-14 में यह आय 18955.72 करोड़ रूपये थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 में 12157.20 करोड़ की आय करेत्तर राजस्व के रूप में अनुमानित है, जबकि बीते वित्त वर्ष में यह राशि 11007.81 करोड़ थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 में करेत्तर राजस्व में 54.97 फीसदी की वृद्धि अनुमानित है, जो 12317.20 करोड़ होगी, जबकि यह राशि 2013-14 में 7947.91 करोड़ रूपये थी। उन्होंने बताया कि राज्य में 2014-15 आयोजनेत्तर व्यय 18676.55 अनुमानित है, जो कुल व्यय का 61.52 फीसदी है, वर्ष 2013-14 में 16619.47 करोड़ था। वहीं उन्होंने बताया कि राज्य में पेंशन मद में 2013-14 में 1989.55 करोड़ रूपये के सापेक्ष में 2014-15 में 21.86 फीसदी की वृद्धि के साथ यह राशि 2424.48 करोड़ हो जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि 2014-15 में ऋण वापसी के मद में 1757.79 करोड़ का व्यय अनुमानित है, जो बीते वर्ष के आय व्ययक 2152.97 करोड़ के सापेक्ष 18.38 फीसदी कम है। राज्य में वेतन मद में 2013-14 में 7846.95 करोड़ रूपये व्यय किया गया, जबकि यह राशि 2014-15 में 17.17 फीसदी बढ़ते हुए 9193.95 करोड़ रूपया हो जाएगी। उन्होंने बताया वर्ष 2013-14 में कोई राजस्व घाटा अनुमानित नहीं है, बल्कि 682.43 करोड़ का राजस्व सरप्लस अनुमानित अर्थात राज्य सरकार का कुल राजस्व व्यय राजस्व प्राप्तियों से कम रहना अनुमानित है। उन्होंने बताया कि राज्य का राजकोषीय घाटा 4075.83 करोड़ रूपये है, जो राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के 2.97 प्रतिशत है। उन्होंने बताया राजस्व घाटा एवं राजकोषीय घाटा के संबंध में आय व्ययक 2014-15 के परिणाम राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम के लक्ष्यों की सीमांतरगत है। उन्होंने बताया राज्य में जेंडर बजट के रूप में शत प्रतिशत महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के साथ अन्य योजनाओं में महिलाओं के सशक्तिकरण एवं समन्वित रूप से गति दी जा रही है, इसे सुनिश्चित करने के लिए राज्य के 2014-15 के जेंडर बजट में लगभग 3708 करोड़ का प्रावधान है, जो पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी अधिक है। वहीं आपदा प्रबंधन और पुर्ननिर्माण और पुर्नवास और पुर्नस्थापना के लिए 1693.48 करोड़ का प्रावधान किया गया है, राज्य में स्टेट डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स का गठन भी किया गया है। उन्होंने बताया राज्य में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए अवैध खनन निरोधक सतर्कता इकाई का गठन किया गया है। वहीं राज्य में संगठित आर्थिक अपराधों तथा भूमि खण्डों के अवैध खरीद फरोख्त एवं राजकीय भूमि में कब्जा करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। वहीं उन्होंने बताया कि राज्य में पूर्व स्वीकृत पोलिटेक्निकों में आवश्यक पदों का सृजन एवं पाबों, बांसबगड़, तल्लाजोहार, बालेछिना, पोखरी, चमोली, बेरीनाग, पीपली, डुण्डा, चिन्यालीसौड़, चोक्ता, बणखेत, रीखणीखाल, भीमताल, कोटपौड़ी तथा जोगरीसैंण में पोलिटेक्निक संस्थानों की स्थापना प्रस्तावित है। गौचर, रूद्रप्रयाग, गहड़, खिर्सू, भतरौजखान तथा टिहरी में पशुचिकित्सा महाविद्यालय खोले जाएंगे, वहीं टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन प्राधिकरण के लिए सीट कैपिटल हेतु प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया राज्य में इस तरह कई योजनाएं चलाए जाने की सरकार की योजना है। इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने मंत्रियों के विभाग बंटवारें के बिना संसदीय कार्यमंत्री डा. इंदिरा हृदयेश पाठक द्वारा बजट पेश किए जाने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि जब मंत्रियों को विभाग ही आवंटित नहीं किए गए हैं, तो संसदीय कार्य मंत्री कैसे वित्त मंत्री की हैसियत से बजट पेश कर रही हैं। उनके सवाल का जवाब देते हुए नेता सदन व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि नेता सदन का अधिकार है कि वह अपनी कैबिनेट के किसी भी मंत्री को वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश करने को कह सकते हैं। 

5 मई से हर हाल में शुरू होगी केदारनाथ यात्रा: रावत

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। गुरूवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बजट सत्र के दौरान केदारनाथ यात्रा शुरू करने की तिथि घोषित कर दी है। हरीश रावत ने विधान सभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि 5 मई से हर हाल में केदारनाथ की यात्रा शुरू कर दी जाएगी। उत्तराखंड के सम्मान से इस दिन से यात्रा की शुरुआत को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जोड़ा है। गौरतलब है कि पांच मई को ब्रह्म मुहूर्त में भगवान श्री बदरीनाथ के कपाट प्रातः चार बजकर पांच मिनट पर खोले जाएंगे। वसंत पंचमी पर नरेंद्रनगर राजदबार में महाराजा मनुजेंद्र शाह और महारानी, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह की उपस्थिति में आचार्य पंडित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने महाराजा और भगवान बदरीनाथ की जन्म कुंडली देखकर कपाट खुलने की घोषणा हुई है।

अजय रौतेला बने राजधानी दून के नए एसएसपी

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। राजधानी देहरादून में केवल खुराना के बाद नए एसएसपी  की कमान अजय रौतेला के हाथ में होगी। अजय रौतेला उधमसिंह नगर में 46वीं वाहिनी के कमांडेंट हैं। पिछली सरकार द्वारा राजधानी के कप्तान बनाए गए केवल खुराना को हटाकर राज्य के नए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुराना को पीएचक्यू से अटैच कर दिया था। बहुगुणा सरकार में केवल खुराना एक प्रभावशाली आईपीएस अफसर के रूप में उभरे, वहीं हरीश रावत ने कमान संभालते ही सबसे पहले खुराना को ही हटाया। जिस आनन फानन में तबादला किया गया था उससे लगा कि सरकार गठन से पहले ही इसकी तैयारी हो चुकी थी। तबादले के आदेश में रविवार को ही एसपी सिटी को चार्ज देकर पीएचक्यू में ज्वाइनिंग देने की बात कही गई थी। 

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। गुरूवार सुबह अलग-अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह 7.30 बजे लोहिया नगर पटेलनगर निवासी आटो चालक रिहान (25) पुत्र इकबाल सवारी छोड़कर आईएसबीटी की ओर जा रहा था। जब वह कारगी चौक से आगे की ओर पहंुचा तो सामने से आ रहा डंपर (यू.के07सी.ए.-1651) अनियंत्रित हो गया और इस ट्रक ने रिहान के आटो पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की रिहान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रिहान को जब लोगों ने उठाया तो उस दौरान मौके का फायदा उठा कर डंपर चालक वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहंुची और रिहान को 108 की मदद से दून अस्पताल पहंुचाया जहां उपचार के दौरान रिहान की मौत हो गई।     वहीं दूसरी ओर गुरूवार को दोपहर मिली सूचना के अनुसार ओम विहार अजबपुर कला निवासी बबलू जो कि एक होटल में कार्यरत है। अपने दोपहिया वाहन से अपनी पत्नि सुनिता (23) व डेढ़ वर्ष के बच्चे अंश के साथ घर जा रहा था। जब वह आराघर क्षेत्र से गुजर रहा था तो पीछे की ओर से आ रहे एक ट्रक(यू.के. 07सीए-1523) ने टक्कर मार दी जिसकारण सुनीता व अंश ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गये जिससे उन दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने इन दोनों शवों को दून अस्पताल पहंुचाया। इस दुर्घटना में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका दून अस्पताल में उपचार कराया गया।

सीएम ने किया स्वागत

uttrakhand news
देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। बृहस्पतिवार को बजट सत्र के अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत जब पहली बार विधानसभा पहुंचे तो मुख्य प्रवेश द्वार पर अपने वाहन से नीचे उतर कर उन्होंने सबसे पहले लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा भवन को बड़ी श्रद्धा के साथ हाथ जोड़कर नमन किया। संसदीय शिष्टाचार का परिचय देते हुए पोर्च एरिया में खड़े होकर उन्होंने विधानसभ अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का इंतजार किया और उनके आने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूईया प्रसाद मैखूरी का भी स्वागत किया। मुख्यमंत्री रावत नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट से मिलने उनके कक्ष में गए। भट्ट कुछ देर बाद विधानसभा पहुंचे तो वे मुख्यमंत्री के कक्ष में गए जहां मुख्यमंत्री ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बसपा विधायक दल के नेता हरीदास का भी अपने कक्ष में स्वागत किया।

आगामी चुनाव देश के लिए काफी महत्वपूर्ण: रामलाल 

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी पंचायत व लोकसभा चुनाव को लेकर टिहरी लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर अपनी भागेदारी निभानी होगी। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से तैयार रहने का आहवान किया गया। वृहस्पतिवार को जीएमएस रोड स्थित एक फार्म हाउस में भाजपा टिहरी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, संयोजक, पालक, बूथ, मंडल संयोजकों का सम्मलेन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल ने कहा कि आगामी चुनाव देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है। चुनाव में बूथ स्तर से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर आगामी चुनावों के लिए तैयार रहना होगा। इसके लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा की रीति नीति और वर्तमान सरकार की खामियांे को जन-जन तक पहंुचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुटता से चुनाव में भागेदारी निभानी होगी। इसके लिए कार्यकर्ता तैयार रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता के हित में कार्य करती है। इसलिए लोगों के बीच जाकर भाजपा की उपलब्धियां जनता तक पहंुचाए। सम्मेलन में सांसद राज्यलक्ष्मी शाह, प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, नरेश बंसल, विधायक हरवंश कपूर, नीलम सहगल, रामप्रताप मिश्र, मेयर विनोद चमोली आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रमुख सचिव स्वयं सड़कों पर उतरे

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। शहरी विकास प्रमुख सचिव स्वयं शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सडकों पर उतर आए है। शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा नगर निगम के हवाले है। नगर निगम ने सफाई व्यवस्था के लिए डीवीडब्ल्यूएम कंपनी के साथ अनुबंध किया है। लेकिन आए दिन नगर निगम व कंपनी के बीच उपज रहे विवाद को देखते हुए सफाई व्यवस्था चरमा जाती है। विधानसभा सत्र के मद्देनजर प्रमुख सचिव शहरी विकास एमएच खान सफाई व्यवस्था के प्रति सक्रिय दिखाए दिये। जिसके चलते विधानसभा सत्र से पहले शहर को दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। हालांकि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर विनोद चमोली ने अधिकारियों और डीवीडब्ल्यूएम कंपनी प्रतिधिनियों के साथ बैठक पर कूडा उठान को कहा गया। लेकिन इससे पहले सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीरता नजर नहीं आई। नगर की बिगड रही सफाई व्यवस्था ठीक करने का काम मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के को सौंपी गयी है।

कर्मचारियों की हड़ताल से मरीज परेशान

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। सरकारी अस्पतालों में एचआईवी की जांच और काउंसिल  यूसैक कर्मचारियों की हड़ताल से नहीं हो पा रही है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। जबकि गर्भवती महिलाओं को तो प्राइवेट अस्पतालों से एचआईवी की जांच करवाकर डिलिवरी करवानी पड़ रही है। इससे महिलाओं में रोष है। उत्तराखंड यूसैक कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेशभर के यूसैक कर्मचारी स्वास्थ्य निदेशालय में हड़ताल कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यूसैक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण अस्पताल में की एचआईवी और काउंसिलिंग की व्यवस्था एकदम चरमरा गई है। जो मरीज धनसंपंन हैं वे तो प्राइवेट अस्पताल में एचआईवी की जांच करवाकर अपना ऑपरेशन करवा रहे हैं। लेकिन जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वे कर्मचारियों की हड़ताल खुलने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार अस्पताल में एचआईवी की जांच निशुक्ल होती है। ऐसे ही महिला अस्पताल में प्रतिदिन 50 गर्भवती महिलाओं की एचआईवी की जांच होती है। जबकि पांच से आठ महिलाओं के काउंसिलिंग होती है, लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल से सरकारी अस्पताल की व्यवस्था एकदम चरमरा गई है। अगर सरकार की ओर से कर्मचारियों को मनाने का कोई प्रयास नहीं किया गया तो इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ेगा।

कार्य बहिष्कार जारी, नहीं बन रहे प्रमाण पत्र

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। गुरूवार को दूसरे दिन भी जारी उत्तराखंड लेखपाल और रजिस्ट्रार कानूनगो संघ का कार्य बहिष्कर रहा। कार्य बहिष्कर से तहसील पहंुचे लोगों को प्रमाण पत्र न बनने से काफी दिक्कतें उठानी पडी। लेखपाल और रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने नायब तहसीलदार के पद पर प्रमोशन के लिए कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को दस और अमीन संग्रह संघ को छह फीसदी कोटा देने का विरोध करते हुए रिंग रोड स्थित राजस्व परिषद कार्यालय में प्रदर्शन कर धरना दिया। कार्य बहिष्कार के चलते विकलांग, विधवा, वृद्धावस्था पेंशन के सत्यापन, पेंशन पात्रों, कम्प्यूटर कक्ष में काम ठप होने से खतौनी की नकल कार्य नहीं हो पाए। तहसील पहंुचे लोगों को बैरंग लौटना पडा। लेखपाल और रजिस्ट्रार कानूनगो काफी समय से नायब तहसीलदार पर प्रमोशन मांग रहे है मगर उनकी अनदेखी की जा रही है। धरना देने वालों में कानूनगो संघ अध्यक्ष यशपाल राणा, हीरा सिंह, विनोद कुमार, भारत मोहन नेगी, सुभाष राणा आदि मौजूद थे।

एसी-डीलक्स बसों का संचालन ठप, यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानियां

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। एसी-डीलक्स बसों का संचालन दूसरे दिन भी ड्राइवर की पिटाई के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने ठप रखा। एसी-डीलक्स बसों का संचालन ठप होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जबकि कुछ लोगों ने साधारण बसों में यात्रा की। कर्मचारियों ने मांग स्वीकार होने तक संचालन ठप रखने का ऐलान किया है। आईएसबीटी स्थित ब डिपो से लगातार गुरूवार को दूसरे दिन भी एसी और डीलक्स बसों का संचालन पूरी तरह से ठप रहा। ब डिपो के कर्मचारियों ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही होने तक संचालन ठप रखने का ऐलान किया है। इसके विरोध में कर्मचारियों ने आईएसबीटी में धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया। धरने को संबोधित करते हुए उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन मंत्री केपी सिंह ने कहा कि ऑन ड्यूटी कर्मचारी की पिटाई कर दी जाती है, लेकिन विभाग खामोश रहता है। उन्होंने कहा कि चालक ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया है। बावजूद इसके आरोपी के खिलाफ विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की। इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने संचालन ठप कर दिया है। जबतक मांग स्वीकार नहीं होगी संचानलन ठप रहेगा। धरने में संदीप कुमार, परमजीत सिंह, तेलुराम, राजु राणा, अनील कुमार, राजीव चौधरी, राजकुमार, देवेंद्र गौतम, किशन लाल, सुखपाल, रणजीत सिंह, प्रमोद शर्मा, महेंद्र कुमार, धर्मवीर सिंह, अनोखे लाल, रहमान अली, भूपेंद्र कुमार, मांगे राम सहित बड़ी संख्या में रोडवेज कर्मचारी शामिल थे।

सरकारी नौकरी में दस प्रतिशत आरक्षण देने सहित अन्य मांग

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। राज्य आंदोलनकारियों का शहीद स्मारक में सरकारी नौकरी में दस प्रतिशत आरक्षण देने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना जारी है। राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त कर दी थी। आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री से जल्द मांगे पूरी करने की मांग की है। गुरूवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहन ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस से वे सभी आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन, राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा और सरकारी नौकरी में दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने एक बार भी उनकी सुध् नहीं ली। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें शहीद स्मारक में आकर भूख हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही जल्द कार्यवाही करने के लिए भी कहा। इसलिए उन्होंन भूख हड़ताल समाप्त कर धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री रावत से मांग की है कि जल्द उनकी मांगों का निस्तारण किया जाए। धरने में अभय कुकरेती, उषा भट्ट, सुलोचना भट्ट, मोहन भट्ट, प्रभात डंडरियाल, उषा नेगी, जयंती शाह, सीमा सिंह सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी बैठे हैं। 

जन स्वास्थ्य संघर्ष समिति का विधानसभा में प्रदर्शन

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। जन-स्वास्थ्य संघर्ष समिति ने गुरूवार को  जिला सामुदायिक तथा प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने सहित अन्य मांगों को लेकर विधानसभा पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगे स्वीकार नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जन स्वास्थ्य संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शनकारी शहीद स्मारक में में एकत्रित हुए। यहां से प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हरिद्वार रोड होते हुए विधानसभा पहुंचने वाले ही थे कि पुलिस ने की बेरीकेडिंग ने उन्हें रिस्पना पुल पर रोक दिया। मौके पर प्रदर्शनकारी ने ज्ञापन दिया। जन स्वास्थ्य संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजीव कोठारी ने कहा कि अभी हाल में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी अध्यक्ष पीसी तिवारी की पत्नी मंजू तिवारी की मृत्यु राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकों की घोर लापरवाही के कारण हो गई थी। जीवन अमूल्य है, लेकिन चिकित्सा विभाग की अक्षमता के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं दुरस्त होंगी तबतक वे आंदोलन करते रहेंगे। प्रदर्शनकारियों में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दला, उत्तराखंड महिला मंच, चेतना अंादोलन, पीपुल्स फोरम उत्तराखंड, धाद, उत्तराखंड स्वतंत्रा सेनानी, उत्तराखंड स्वतंत्रता सैनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन, केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति से जुड़े लोग मौजूद थे।

राज्य उपभोक्ता आयोग में नहीं हुआ साल के आधे से ज्यादा दिनों काम

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखंड प्रदेश के उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने को जिम्मेदार राज्य उपभोक्ता आयोग मेें वर्ष 2013 मेें आधे से अधिक दिनों काम ही नहीं हुआ है। यह खुलासा खुद राज्य उपभोक्ता आयोग के लोक सूचना अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारी द्वारा नदीम उद्दीन एडवोकेट को उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ है। काशीपुर निवासी नदीम उद्दीन एडवोकेट ने राज्य उपभोक्ता आयोग के लोक सूचना अधिकारी से उन कार्य दिवसों के विवरण सम्बन्धी सूचना मांगी थी जिसमें आयोग में परिवादों व अपीलों की सुनवाई नहीं हुई है। आयोग के लोेेक सूचना अधिकारी ने अपने पत्रांक 54 दिनांक 29 जनवरी 2014 से नदीम को जो सूचना उपलब्ध करायी गयी है उसमें वर्ष 2013 में 102 कार्य  दिवसो मेें अपीलों व वादों की सुनवाई नहीं हुई। इसमें 94 दिन वकीलों के कार्याें में विरत रहने तथा 8 दिन सदस्य या अध्यक्ष अनुपस्थित होने के कारण नहीं हुई है। उल्लेखनीय है वर्ष 2013 मेें 29 राजपत्रित अवकाश तथा 3 स्थानीय अवकाश घोषित किये गये थे तथा जून व दिसम्बर के वकीलों के कार्यों से विरत रहने वाले दिनों में पड़े रविवारों को छोड़कर कुल 47 रविवार थे तथा 11 माह के द्वितीय शनिवारों के अवकाश थे। इस प्रकार 102 दिन काम न होने वाले कार्य दिवसो तथा 90 अवकाश के दिनों कुल 192 दिन राज्य उपभोक्ता आयोग मेें सुनवाई नहीं हुई है। राज्य उपभोक्ता आयोग मेें जिन कार्य दिवसो मेें अपील व परिवादों की सुनवाई नहीं हुई है इसमें जनवरी मेें 7, फरवरी में 16, मार्च मेें 3, अप्रैल मेें 4, मई मेें 3, जून मेें 30, जुलाई मेें 1, अगस्त मेें 5, सितम्बर मेें 3, अक्टूबर मेें 4, नवम्बर मेें 4, दिसम्बर मेें 14 दिन शामिल हैं। राज्य उपभोक्ता आयोग मेें जिन 8 कार्य दिवसो मेें कोरम पूर्ण मेें न होने के कारण अपीलों व केसों की सुनवाई नहीं हुई है उसमेें 8 अगस्त, 27, 28 नवम्बर, 5, 6, 10 व 11 दिसम्बर को अध्यक्ष के बाहर होने के कारण तथा 25 सितम्बर को जिला उपभोक्ता फोरम देहरादून के अध्यक्ष आर0आर0 अग्रवाल के आकास्मिक निधन होने के कारण आयोग की बैठक नहीं हुुई है। नदीम को उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार वकीलों के कार्य न करने के कारण जिन कार्य दिवसो मेें कार्य नहीं हुये है उसमेें 15 दिन वकीलों के निधन, 38 दिन सिविल न्यायालय मेें अवकाश होने के कारण हड़ताल, 18 दिन बार एसोसिएशन के चुनाव व अन्य कार्यों हेतु, 8 ऐसे त्यौहारों के कारण जिनमें उपभोक्ता आयोग व न्यायालयों मेें छुट्टी घोषित नहीं है, 2 दिन भारी वर्षा के कारण, 13 दिन अन्य हड़तालों के समर्थन व अन्य आधारों पर शामिल हैं।

सुरक्षा के लिए दर-दर भटक रहा बुजुर्ग, पुलिस कर रही अनदेखी

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। दून के थाना पटेलनगर में चल रहे आनलाईन सट्टे के मामले में किरकिरी झेल रही खाकी पर लग रहे दागों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। एक बुजुर्ग व्यक्ति असमाजिक तत्वों द्वारा उत्पीड़ित होकर चौकी से लेकर पुलिस मुख्यालय तक में सुरक्षा की गुहार लगा चुका है। किन्तु उसे अबतक इंसाफ नही मिल पाया। जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या मित्र पुलिस बुजुर्गो की सुरक्षा और समस्या को लेकर मात्र दिखावा करती है। गोरखपुर आरकेडिया निवासी रतन सिंह ने बीते वर्ष 19 सिंतबर को आईएसबीटी चौकी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि क्षेत्र में चिटफंड का गोरख धंधा चल रहा है। जिसमें एक महिला ने उन्हें सदस्य बनाने को कहा था किन्तु उनके मना करने पर उक्त लोगों ने रात्रि में नशे में धुत्त असमाजिक तत्वों को उनके घर पर भेजना शुरू कर दिया। जिससे वह काफी भयभीत हो गया था। इस संबध में उसने पुलिस से शिकायत भी की तथा चीता फोर्स को भी बुलाया किन्तु वह नही आए। बुर्जुग ने आरोप लगाया कि पटेलनगर पुलिस की मिली भगत से क्षेत्र में सैक्स रैकेट भी चल रहा है। जिसके बारे में उन्होंने चौकी इंचार्ज कुलदीप पंत, एसओ व सीओं सदर को भी लिखित में अवगत कराने के पश्चात पुलिस मुख्यालय तक में तहरीर दी गई किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई। इसी वर्ष 21 जनवरी को जब उसने अपना मकान खाली कराने के लिए आशा नाम की महिला को नोटिस दिया तो उसने कुछ असमाजित तत्वों के साथ मिलकर उन्हे जान व माल से नुकसान पहंुचाने की कोशिश की। हैरानी की बात यह है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने किराएदारों व क्षेत्र के असमाजिक तत्वों के द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से त्रस्त होकर चौकी से लेकर मुख्यालय तक में सुरक्षा की गुहार लगा चुका है। किन्तु कहीं कोई सुनवाई नही हो रही है। एक ओर मित्र पुलिस बुजुर्गो की सुरक्षा व समस्या को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन जब बुजुर्ग पीड़ित अपनी समस्या व सुरक्षा लेकर खाकी के पास जाता है तो उसकी कही कोई सुनवाई नही होती। क्या यह मात्र दिखावा है। 

लोजपा ने लोकसभा 2014 मंे प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर की रायशुमोरी 

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। लोक जनशक्ति पार्टी ने वर्ष 2014 में होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर हरिद्वार व टिहरी लोक सभा चुनाव मंे प्रत्याशी उतारे जाने के चलते कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी किये जाने के साथ ऋषिकेश तक लम्बी दूरी की टेªनों को चलाये जाने को लेकर बसपा द्वारा किये जा रहे क्रमिक अनशन को पार्टी का समर्थन दिये जाने पर विचार विमर्श किया गया। अम्बेडकर चौक पर स्थित एक धर्मशाला में लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेन्द्र भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं की रायशुमारी की गई । जिसमें प्रदेश की पांचांे लोकसभा चुनाव मंे प्रत्याशी उतारे जाने पर विचार विमर्श किया गया तो वहीं हरिद्वार व टिहरी लोकसभा पर प्रत्याशी चयन को लेकर कई लोगाों के नाम आने पर प्रत्याशियों के पैनल हाईकमान को भेजे जाने की बात भी कही है, कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि इस बार होने वाले लोक सभा चुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण होंगे। क्योंकि पार्टी ने तीसरे मोर्चे मंे शामिल होकर अपनी जनशक्ति को बढ़ाये जाने की बात कही है। वीरेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अभी से जनमुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की आवश्यकता है, जिसे पार्टी का जनाधार बढ़ सकेगा। बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने बसपा द्वारा ऋषिकेश तक लम्बी दूरी की टेªनों को चलाये जाने को लेकर दिए जा रहे क्रमिक अनशन को अपना समर्थन दिये जाने की बात भी कही। जिस पर सभी कार्यकर्ताआंे ने जनहित को देखते हुए तत्काल धरने मंे  शामिल होने का प्रस्ताव भी पारित किया। बैठक मंे अनुज अग्रवाल, गंगा थापा, कमला रावत, संगीता रावत, विनीता अग्रवाल, रीना चौधरी, गोपला दास, हरेन्द्र चौधरी, सीताराम, अनिल शर्मा,तरूण गुप्ता, ममता भटट, गुडडी देवी, अनिल मिश्रा, दीपक नारंग, सुरेन्द्र शर्मा, सुशील भाटी, विमला थापा, मुहम्मद आलम, नूर फातमा, सुरेन्द्र वर्मा, हन्नी अग्रवाल सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद थे।

छात्रा की गहरी खाई मंे गिरने से मौत

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेन्द्रनगर क्षेत्र मंे गहरी खाई में गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई। वह स्कूल से छुटटी के बाद कच्चे पैदल रास्ते से घर लौट रही थी। मौत से परिजनों मंे मातम छा गया। पुलिस ने शव कब्जे मंे ले लिया है। नरेन्द्रनगर विकासखंड के घेराधार इंटर कालेज मंे 11वीं की कक्षा की छात्रा पूनम 16 वर्ष पुत्री ज्ञान सिंह निवासी बांस काटल दोगी पटटी कालेज से छुटटी के बाद घर आ रही थी गांव से कालेज करीब तीन किलोमीटर दूर बताया जा रहा है, गांव आने का रास्ता पगडंडीनुमा है। घर लौटते समय छात्रा का अचानक पांव फिसला और वह गहरी खाई में लुढ़क गई। बताया जा रहा है पीछे से आ रहे साथी छात्रों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। गंाव वालों ने बमुश्किल छात्रा को घायलावस्था मंे खाई से बाहर निकाला और 108 सेवा से राजकीय चिकित्साल ऋषिकेश में भर्ती कराया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर हरिद्वार मार्ग पर काले की ढाल के समीप बाइको में हुई भिंडत से शुभम निवासी अमितग्राम गुमानीवाला और भगवान सिंह निवासी वीरभद्र मार्ग गंभीर घायल हो गए।

चोरों ने बंद घर में लगाई सेंध 

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। पुलिस की नाकेबान्दी के बावजूद भी ऋषिकेश कोतवाली अन्तर्गत चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते गत रात्रि में उस समय बापूग्राम क्षेत्र में शातिर चोर एक बंद घर में सेंध लगाकर कीमती सामान और नगदी उड़ा दी जब गृहस्वामी परिवार सहित शहर से बाहर गया हुआ था। उसके भतीजे के घर लौटने पर वारदात की जानकारी हुई। पुलिस ने मामला संज्ञान मंे लेकर छानबीन शुरू कर दी है। गली नंबर पांच सुमन विहार बापूग्राम में गोपाल शर्मा का आवास और आइसक्रीम फैैक्ट्री है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले रिश्तेदारी में किसी का निधन होने पर वह परिवार समेत घर पर ताला लगाकर राजस्थान गए हुए है। बीते मंगलवार को पड़ोस में रहने वाला उनका भतीजा भगदेश राजस्थान से यहां पहुंचा। देखरेख के लिए गोपाल के घर पहुंचा तो होश फाख्ता हो गए। कमरो के ताले टूटे हुए और सामान अस्त व्यस्त मिला। चोरी की सूचना उसने गृहस्वामी को दे दी है। बताया जा रहा हे कि चोरो ने घरेलू सामान सिलेंडर और नकदी चोरी की है। आईडीपीएल चौकी पुलिस ने बताया सिलेंडर चोरी होने की बात सामने आई है।

वेडिंग प्वाइंट के संचालक के निवास पर किया पथराव 

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। विवाह समारोह में किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते एक युवक ने ऋषिकेश के प्रतीतनगर स्थित वेडिंग प्वाइंट संचालक के आवास पर पथराव कर दिया। जिससे घर के शीशे और अन्य सामान लूट गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वेडिंग प्वाइंट संचालक पूर्णानंद सेमवाल ने रायवाला थाने में दी तहरीर में बताया कि एक विवाह सामरोह में एक स्थानीय युवक उनसे उलझ गया। समझाने का प्रयास किया तो देख लेने की धमकी देने लगा। उस वक्त लोगांे ने बीच बचाव कर मामला सुलझा दिया। आरोप लगाया कि देररात युवक उनके आवास पर पहुंचा और पथराव कर शीशे और अन्य सामान तोड दिया। आस-पास के लोगों को एकत्रित होते देख जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हेमंत खत्री निवासी रायवाला के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

योगेश मिश्रा को सौंपा नैनीताल जिला सूचना अधिकारी का कार्यभार 

हल्द्वानी/देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में रिक्त जिला सूचना अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार मीडिया सैन्टर हल्द्वानी में तैनात सहायक निदेशक योगेश मिश्रा को सौंपा। गौरतलब है कि विगत 31 जनवरी को दीपक जोशी जिला सूचना अधिकारी के पद से सेवा निवृत्त हो गये थे। जिला सूचना अधिकारी के पद पर शासन द्वारा तैनाती ना हो पाने के कारण सूचना कार्यालय के कार्य प्रभावित हो रहे थे। वही शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार बाधित हो रहा था। शासकीय हित को दृष्टिगत रखते हुये, जिलाधिकारी द्वारा  मिश्रा के लिए आदेश पारित कर दिये है। इसी क्रम में मिश्रा इससे पहले 1993 व 2007 में भी नैनीताल में कार्यरत रहे हैं। मिश्रा ने जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

तीसरे स्थान पर रही उत्तराखंड पुलिस की टीम 

देहरादून, 6 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। त्रिशूर, केरल में आयोजित 62वीं ऑल इण्डिया पुलिस कबडडी/वालीबाल/हैडबाल/बास्केटबाल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस की टीम द्वारा कबडडी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्तराखण्ड पुलिस का नाम गौरवान्वित किया है। पुलिस मुख्यालय,उत्तराखण्ड के मीडिया सैल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उक्त प्रतियोगिता में 25 राज्यों की पुलिस टीमों व अर्धसैनिक बलों की 07 टीमों द्वारा भाग लिया गया था। आज टीम के सदस्यों के द्वारा बी0एस0सिद्धू, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड से भेंट कर अपनी ट्राफी प्रदर्शित की गई। सिद्धू, ने पुलिस खेल प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाली उत्तराखण्ड पुलिस की टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 20 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इस अवसर पर दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक/सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड राज्य गठन के उपरान्त किसी अखिल भारतीय पुलिस प्रतियोगिता के टीम इवेन्ट में राज्य पुलिस द्वारा अर्जित किया जाने वाला पहला पदक है। टीम के सदस्यों में कृपा राम शर्मा (कोच) कानि0 सुरेन्द्र सिंह, रवित कुमार, ओम कुमार, रविन्द्र सिंह, अमित कुमार, सुमित कुमार, दिनेश सिंह, नरेन्द्र सिंह, राहुल कुमार, सचिन कुमार, दिनेश शर्मा, राजेन्द्र सिंह शामिल थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>