Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

जे॰डी॰ वीमेंस में 6 छात्रों को 15 दिन तक प्रवेष पर लगाया रोक,

$
0
0
  • ए॰आई॰एस॰एफ॰ का 7 फरवरी को आन्दोलन का ऐलान, 
  • कल सभी काॅलेजों में काली पट्टी बांध जताऐगे विरोध, 
  • जे॰डी॰ वीमेंस काॅलेज पर रोषपूर्ण प्रदर्षन 8 फरवरी को।

aisf logo
पटना:- जे॰डी॰ वीमेंस काॅलेज में आन्दोलनकारी छात्राओं पर हुए हमले के बाद काॅलेज प्रषासन ने मनमाना फैसला ले लिया है। काॅलेज प्रषासन के मनमाने फैसले के तहत पीडि़त व हमलावर दोनों को एक ही सजा सुनाई गई है। हमला करने वाली काॅलेज छात्र संघ की अध्यक्ष हिना रहमन विष्वविद्यालय प्रतिनिधि अंदिला रहमान व मोनिका कुमारी, के साथ-साथ पीडि़त छात्र संघ की सचिव अंकिता कौषिक, सह सचिव कीत्र्ति मंजरी, कोषाध्यक्ष स्वाती कुमारी को काॅलेज प्रषासन ने एक सिरे से ही कार्रवाई करते हुए 15 दिनों तक काॅलेज में प्रवेष पर रोक लगा दिया है।

वहीं घटना की जानकारी पाकर काॅलेज पहुँचे ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने कड़ा विरोध जताया है। घटना की जानकारी पाकर काॅलेज पहुँच ए॰आई॰एस॰एफ॰ सदस्यों एवं प्राचार्या में तीखी बहस हो गई। ए॰आई॰एस॰एफ॰ सदस्यों ने काॅलेज प्रषासन के फैसले को एकपक्षीय व मनमानापूर्ण बताते हुए कहा कि यह कितना हास्यास्पद है कि पिटाई करने वाले को वहीं सजा दी जाती है और जिसपर हमला होता है उसे भी वहीं सजा मिलती है। संगठन ने घटना के विरोध में कल काली पट्टी बांध छात्र-छात्राएँ जे॰डी॰ वीमेंस काॅलेज प्रषासन के फैसले का विरोध करेंगे। ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने जे॰डी॰वीेमेंस काॅलेज प्रषासन से तत्काल पीडि़तों से फैसला निरस्त करने एवं काॅलेज की छात्राओं की समस्याओं का निराकरण की मांग की है। वहीं आगामी 8 फरवरी को जे॰डी॰ वीमेंस पर रोषपूर्ण प्रदर्ष करने का भी संगठन ने ऐलान किया है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles