कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसायटी (कट्स) ने ग्रामीण संचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पत्रकारों को 'ग्राम गदर'पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय किया है। कट्स ने इसके लिए ग्रामीण पत्राकारों से आवेदन मंगाए हैं। कट्स के वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक दीपक सक्सेना ने यह जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान पिछले 32 वर्षो से सफलतापूर्वक 'ग्राम गदर'नाम से ही एक भित्ती पत्र प्रकाशित करता आ रहा है। प्रत्येक वर्ष ग्रामीण संचार के क्षेत्र में समसामयिक विषयों पर उत्कृष्ट लेखन के लिए कट्स पत्रकारों को पुरस्कृत करता है।
कट्स ने वर्ष 2013 के 'ग्राम गदर'पुरस्कार के लिए 'बढ़ती महंगाई से परेशान आमजन'विषय निर्धारित किया है, तथा पत्रकारों से इसी विषय पर प्रविष्टियां मंगाई हैं। 'ग्राम गदर'पुरस्कार के अंतर्गत विजेता पत्रकार को 10,000 रुपये तथा एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। उत्कृष्ट लेखन के लिए निर्णायक मंडल पुरस्कार के लिए विजेता पत्रकार का चयन करते हैं। इस वर्ष के 'ग्राम गदर'पुरस्कार के लिए पत्रकार 31 मार्च तक अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं, तथा कट्स की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कट्स-इंटरनेशनल डॉट ऑर्ग से अतिरिक्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है।