हजारों कैंपस एंबेसडर मांगेंगे मोदी के लिए वोट
शिमला, 07 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अपने एक नए कार्यक्रम ‘बीजेवार्इएम कैंपस एंबेसडर प्रोग्राम के तहत अभी तक 10 हजार से अधिक विधार्थियों को अपना कैंपस एंबेसडर बना दिया है। ये कैंपस एंबेसडर अपने कालेज और आसपास के इलाकों में नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लिए समर्थन मांगेंगे। देश भर के 537 जिलों के 2730 शिक्षण संस्थाओं से आनलाइन माध्यम से बनाए गए ये 10220 कैंपस एंबेसडर अब अपने साथ पढ़ने वालों विधार्थियों एवं अन्य लोगों को बीजेपी की नीति, कार्यक्रम और नेतृत्व के बारे में बताएंगे और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांगेगे। ये कैंपस एंबेसडर अपने कैंपसों में 10 फरवरी से ‘मोदी कैफे भी शुरू करेंगे जहां मोदी जी के एजेंडे और पालिसी पर चर्चा होगी। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद श्री अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर बताया कि बीजेवार्इएम कैंपस एंबेसडर प्रोग्राम को कालेजों में गजब का समर्थन मिला है। हजारों की संख्या में विधार्थी हमारे साथ जुड़े हैं और चुनाव में बीजेपी के पक्ष में काम करने की इच्छा जता रहे हैं। उन्होने कहा कि ऐसे कर्इ राज्यों में भी सैकड़ों की संख्या में कैंपस एंबेसडर बने हैं जहां बीजेपी उतनी मजबूत नहीं है। इसका मतलब है युवाओं में बीजेपी को लेकर बहुत उत्साह है और हमें इन राज्यों से भी गजब के परिणाम देखने को मिलेंगे। सबसे अधिक कैंपस एंबेसडर 2130 उत्तर प्रदेश से बने हैं। उसके बाद गुजरात से 1001, हरियाणा से 976, महाराष्ट्र से 766, राजस्थान से 692, मध्य प्रदेश से 560, दिल्ली से 537 और बिहार से 531 कैंपस एंबेसडर बने हैं। दक्षिण भारत के राज्यों में कर्नाटक से 531 और आंध्र प्रदेश से 350 कैंपस एंबेसडर बने हैं। ऐसे राज्य जहां भाजपा कमजोर है वहां भी कैंपस एंबेसडर प्रग्राम को भारी रिस्पांस मिला है जैसे पशिचम बंगाल से 234 और तमिलनाडु से 239 कैंपस एंबेसडर बने हैं। श्री ठाकुर ने आगे बताया कि ये दस हजार से अधिक कैंपस एंबेसडर अपने मित्रों को समझाने के बाद उनमें से कैंपस वालेंटियर बनाएंगे इस तरह आने वाले कुछ दिनों में लाखों विधार्थी कैंपसों में बीजेपी से जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि कैंपस एंबेसडर बनाने का काम जारी रहेगा और हर हफ्ते नए कैंपस एंबेसडरों की सूची जारी की जाएगी। इन शिक्षण संस्थानों में से अधिकतर प्राइवेट शिक्षण संस्थाएं हैं जहां किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधि नहीं होती। इन कालेजों में 18 से 24 साल के युवा मिलते हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। ये कैंपस एंबेसडर इन्हीं नवमतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन मांगेगे।
प्राथमिक सहायता ट्रेनिंग के प्रमाण-पत्र प्राप्त करें अभ्यार्थी
धर्मषाला, 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला रैड क्रॉस सोसाईटी के सचिव श्री ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि जि़ला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा सितम्बर, 2011 से मई, 2012 तक संचालित प्राथमिक सहायता ट्रेनिंग के प्रमाण-पत्र जिला रैडक्रॉस सोसायटी धर्मषाला के कार्यालय में प्राप्त हो गए हैं।उन्होंने बताया कि जिन अभ्यार्थियों ने प्राथमिक सहायता ट्रेनिंग की है, तथा अभी तक प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं किए हैं, वह सभी अभ्यार्थी अपना-अपना प्रमाण-पत्र किसी भी कार्य दिवस को जिला रैडक्रॉस सोसाईटी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
जिला स्तरीय काठगढ़ षिवरात्रि मेला 26 से 28 फरवरी तक
धर्मषाला, 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । तीन दिवसीय जिला स्तरीय षिवरात्री काठगढ़ मेला 26से 28 फरवरी, 2014 तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी, नूरपुर श्री अष्वनी सूद ने आज मेले के प्रबंधों बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों को मेले को सफल बनाने के लिए आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। इस अवसर पर डीएसपी श्री मनोज जोशी, मंदिर कमेटी अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश, उपाध्यक्ष श्री बनारसी लाल, शिव मंदिर के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
सुधीर 8 को योल में
धर्मषाला, 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा 8 फरवरी को प्रात: 11 बजे योल में पेयजल संवर्धन योजना, हरिजन बस्ती का लोकार्पण करेंगे। इस पेयजल योजना से योल की हरिजन बस्ती तथा साथ लगते गांवों को लाभ होगा। इसके उपरांत सुधीर शर्मा दोपहर 12 बजे सिद्वबाड़ी ग्राम पंचायत में महिला मंडल, रसां का शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि इसके पश्चात् सुधीर शर्मा दोपहर एक बजे पासू में मोटर योग्य पुल का उद्घाटन करेंगे एवं अन्य पिछड़ी जाति भवन की आधारशिला रखेंगे। यहां शहरी विकास मंत्री सम्पूर्ण स्वच्छता प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित विभिन्न महिला मंडलों को पुरस्कृत करेंगे। यहां मंत्री लोगों की शिकायतें भी सुनेंगे। सायं सुधीर शर्मा दाड़ी में पशु औषधालय भवन का शिलान्यास करेंगे। इस दिन उनका रात्रि विश्राम धर्मशाला में ही होगा। प्रवक्ता ने बताया कि 9 फरवरी को प्रात: 10 बजे शहरी विकास मंत्री पिंगल नाला पर प्रस्तावित पुल की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत वह 11 बजे मंदल में बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास करेंगे। यहां मंत्री भडवाल गांव में प्रस्तावित भूतपूर्व सैनिक संगठन के भवन की आधारशिला भी रखेंगे।
पालरासू करेंगे सिटी एडवरटाईजरज का शुभारंभ
धर्मषाला, 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त सी पालरासू 7 फरवरी को प्रात: 11 बजे सकोह में सिटी एडवरटाईजर्स द्वारा आरंभ होने वाली विज्ञापन एजेंसी का लोकापर्ण करेंगे। यह जानकारी देते हुये सिटी एडवरटाईजर्स के संस्थापक कमल जीत ने बताया कि इस एजेंसी द्वारा प्रदत्त सेवाओं मेें विज्ञापन के अलावा फलैक्स प्रिटिंग एवं आतंरिक साज-सज्जा भी शामिल होगी।
रैड क्रॉस कार्यकारी समिति की बैठक 15 को
धर्मषाला, 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला रैड क्रॉस सोसाईटी 15 फरवरी को प्रात: 11 बजे जिलाधीश कार्यालय में अपनी कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित करने जा रही है। यह जानकारी देते हुये जिला रैड क्रॉस सोसाईटी के सचिव ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि बैठक में सभी कार्यकारी सदस्य भाग लेंगे।
पीएनबी ने जारी किया प्रशिक्षण कार्यक्रम
धर्मषाला, 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, कांगड़ा ने फरवरी माह में आयोजित किये जाने वाले अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सूची जारी कर दी है। यह सभी प्रशिक्षण पीएनबी के चीलगाड़ी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किये जायेंगे। यह जानकारी देते हुये संस्थान के निदेशक ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत थैले बनाने, कम्पयूटर हार्डवेयर तथा नेटवर्किंग और बेसिक फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि थैले बनाने का छह दिवसीय प्रशिक्षण 8 से 13 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा। कम्पयूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग प्रशिक्षण 45 दिन की अवधि का होगा जो 12 फरवरी से 28 मार्च तक चलेगा। बेसिक फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी का 21 दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स 15 फरवरी से आरंभ हो कर 7 मार्च तक चलेगा। निदेशक ने बताया कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमोंं में बीपीएल एवं एपीएल परिवारों के सदस्य 70:30 के आधार पर शामिल किये जायेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिये। कम्पयूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग कोर्स के लिये व्यक्ति का कम से कम जमा दो पास होना अनिवार्य है।
हमीरपुर जिला में वाटरशेड प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 29 करोड़ : उपायुक्त
साठ ग्राम पंचायतें होंगी लाभाविंत, 19471 हेक्टेयर भूमि का उपचार
हमीरपुर, 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । एकीकृत जलागम प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में चार नई परियोजनाएं साठ ग्राम पंचायतों के लिए स्वीकृत की गई हैं जिसके अंतर्गत 19471 हेक्टेयर भूमि को उपचारित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर 29 करोड़ बीस लाख की राशि व्यय की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त आशीष सिंहमार ने देते हुए बताया कि हमीरपुर जिला में एकीकृत जलागम विकास कार्यक्रम तथा हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत सात परियोजनाएं भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत की जा चुकी हैं जिनमें से पांच परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा दो परियोजनाएं अंतिम चरण में हैं। इन परियोजनाओं के अंतर्गत कुल 31 करोड़ 41 लाख प्राप्त हुए हैं जिनमें से 31 करोड़ 29 लाख रूपये व्यय करके 56418 हेक्टेयर भूमि उपचारित की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत जल संरक्षण, भू संरक्षण, तथा पौधारोपण का कार्य किया गया है। इन परियोजनाओं के अंतर्गत 4356 बांध, चैक डैम, कृषि के लिए 516 तालाबों तथा भू संरक्षण के लिए 5774 क्रेट वायर ढांचे निर्मित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एकीकृत जलागम प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में चार नई परियोजनाओं में बमसन की दस ग्राम पंचायतें, बिझड़ी की पंद्रह ग्राम पंचायतें, नादौन विकास खंड की 23 ग्राम पंचायतें, बिझड़ी की 12 ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्य कार्यान्वित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में विभिन्न चरणों में आरंभ की गई जलागम परियोजनाओं के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं तथा जलागम परियोजनाओं से लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इस के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नए वाटरशेड प्रोजेक्टों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि ग्रामीण स्तर पर जल संरक्षण, भूमि कटाव को रोकने के साथ साथ सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके। उपायुक्त ने कहा कि हमीरपुर जिला में विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत निर्मित चैकडैमों के पानी को खेतों तक पहुंचाने के लिए प्लान भी तैयार किया जा रहा है तथा इसको लेकर सभी विकास खंड अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि चैकडैमों में मत्स्य पालन जैसी गतिविधियां आरंभ करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि इन चैक डैमों से लोगों को स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध करवाए जा सकें।
समाज कल्याण ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : कौशल
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्यादान योजना, गृह निर्माण अनुदान में बढ़ोतरी
हमीरपुर, 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने समाज कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने के दृष्टिगत सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, राजीव आवास योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना इत्यादि की अनुदान राशि में बढ़ोतरी की गई है ताकि गरीब तथा निर्धन लोगों का उत्थान सुनिश्चित किया जा सके। होटल प्लाजा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रेम कौशल ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन 450 रूपये से बढ़ाकर पांच सौ रूपये मासिक की गई है जबकि अस्सी साल से उपर के पेंशनभोगियों को प्रतिमाह एक हजार पेंशन का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 17335 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सहायता राशि 21 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की गई है जबकि अंतरजातीय विवाह के लिए अनुदान राशि 25 हजार से बढ़ाकर पचास हजार की गई है। उन्होंने बताया कि विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत वितीय सहायता को पच्चीस हजार से बढ़ाकर पचास हजार किया गया है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास भत्ता योजना के तहत हमीरपुर जिला में 3324 बेरोजगारों युवाओं ने पंजीकरण करवाया गया है जिसमें कंप्यूटर, कटिंग एंड टेलरिंग इत्यादि व्यवसायों में दक्षता हासिल करने के लिए युवा प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के संस्थान, एनजीओ जिनकी संबद्वता एससीवीटी, एनसीवीटी या किसी तकनीकी शिक्षा बोर्ड से नहीं है, ऐसे संस्थानों को कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग देने की पात्रता के लिए जिला स्तर पर गठित समिति से अनुमोदन प्राप्त करना अनिवार्य है तथा ऐसे निजी संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आवेदक कौशल विकास भत्ते के लिए तभी मान्य होंगे जब इन संस्थानों को जिला स्तर पर गठित कमेटी का अनुमोदन प्राप्त होगा जबकि सभी सरकारी संस्थानों, निजी क्षेत्र की आईटीआई,बहुतकनीकी संस्थान या तकनीकी शिक्षा बोर्ड से संबद्वता प्राप्त सभी प्रशिक्षण संस्थानों में ट्रेनिंग ले रहे पात्र युवाओं को कौशल विकास भत्ता दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी वर्गों के सर्वांगीण एवं संतुलित विकास के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है, निर्धन और निर्बल वर्ग सरकार की नीति एवं नियोजन का केंद्र बिंदु रहा है, वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने जनहित के सैकड़ों निर्णय लिए हैं जिनसे राज्य का प्रत्येक व्यक्ति लाभांवित हुआ है।
26 फरवरी से पहले बिजली बिल जमा करवाएं
हमीरपुर, 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल-2 ई. बलदेव चंद ने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह है किया है कि जिनके बिजली के बिल अभी जमा करवाने शेष हैं वे उपभोक्ता बिजली बिलों का भुगतान 26 फरवरी से पूर्व करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि बिजली बिल जमा न होने की स्थिति में उपभोक्ता की बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी जिसके लिये उपभोक्ता स्वयं उपभोक्ता जिम्मेवार होगा।
महिला जागरूकता शिविर 22 फरवरी को
हमीरपुर, 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा 22 फरवरी को 11 बजे टाऊन हाल, हमीरपुर में एक दिवसीय महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी राज्य महिला आयोग सदस्य सचिव ने दी। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय महिला जागरूकता शिविर की अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जैनम चंदेल करेंगी। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों और क त्र्तव्यों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
पुनर्सीमांकन के बाद अस्तित्व में आए सुजानपुर में तेज हुई विकास की रफ्तार
- एक वर्ष में 25 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास
- सुजानपुर शहर में 24 घंटे पेयजल की सुविधा के लिए योजना तैयार
- पीडब्लयूडी में पांच करोड़ तथा आईपीएच में चार करोड़ की राशि व्यय
हमीरपुर, 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । पुनर्सीमांकन के पश्चात अस्तित्व में आए हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में विकास का एक नया अध्याय रचा गया है, नए सुजानपुर विस क्षेत्र के लिए एक वर्ष का कार्यकाल सेवा और समर्पण तथा विकास की शुरूआत का साक्षी रहा है जिसने सुजानपुरवासियों के जीवन में नई आशा, नए विश्वास और नई उर्जा का संचार किया है।
हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में 25 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास एवं उद्घाटन किए गए हैं जबकि 62 लाख 50 हजार विधायक क्षेत्रीय विकास निधी योजना, सत्तर लाख मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना, 18 लाख 99 हजार पिछड़ा क्षेत्र उपयोजना, 37 लाख 30 हजार विकेंद्रीकृत क्षेत्रीय नियोजन, ग्रामीण विकास पर 83 लाख 33 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग में पांच करोड़ 48 लाख, आईपीएच में चार करोड़ 18 लाख की राशि व्यय की गई है इसके अतिरिक्त शहरी मंत्रालय को 29 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृति के लिए भेजी गई हैं जिसमें सुजानपुर शहर के लिए 15 करोड़ की महत्वाकांक्षी योजना भी शामिल है इस योजना के कार्यान्वयन से सुजानपुर शहर में 24 घंटें पेयजल सुविधा उपलब्ध रहेगी। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने के अलावा सुजानपुर को नगर परिषद का दर्जा देने, एसडीएम कार्यालय खोलने, चौरी और उटपुर, चबूतरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए सिद्वांतिक तौर पर मंजूरी प्रदान की गई है जबकि सुजानपुर में चार करोड़ सत्तर लाख की लागत से निर्मित होने वाले डिग्री कालेज के भवन का शिलान्यास, 91 लाख से निर्मित सैनिक विश्राम गृह का लोकार्पण, तीन करोड़ साठ लाख की लागत से निर्मित होने वाले चारमंजिला आईटीआई भवन का शिलान्यास भी किया गया। इसके अतिरिक्त सुजानपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चार करोड़ सत्तर लाख की लागत से निर्मित नए ब्लाक का शुभारंभ भी किया गया जबकि 13 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले मिनी सचिवालय का शिलान्यास भी किया गया है। मिनी सचिवालय के निर्मित होने से लोगों को एक ही छत में सभी सरकारी कार्यालयों की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। राजकीय उच्च पाठशाला, चमयाणा के 42.86 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित भवन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पटलांदर में 78 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित साईंस ब्लाक का लोकार्पण किया गया। कोट में 63 लाख रूपये की लागत से निर्मित साईंस ब्लाक का लोकापर्ण, 63 लाख रूपये की लागत से बाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोट की आधारशिला रखी गई। टौणी देवी में 61 लाख रूपये की लागत से बनने बाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रिहायशी आवासीय भवन की आधारशिला भी रखी गई है। टौणी देवी में आईटीआई खोलने, राजकीय उच्च विद्यालय भलेठ तथा मिडल स्कूल मझोग सुल्तानी को स्तरोन्नत करने, उहल में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग का विश्राम गृह खोलने, कक्कड़ पंचायत के सेरी में लिंक रोड बनाने, धार से दरूग तक तीन किलोमीटर लिंक रोड निर्मित करने, लिंक रोड लुहार बहली डेढ़ किलोमीटर सडक़ बनाने, थाथी रैहलन जीप योज्य मार्ग 250 मीटर निर्मित करने, टौणी देवी में तहसील भवन निर्मित करने तथा टौणी से मुकेरियां के लिए बस सेवा आरंभ करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। टौणी देवी स्कूल में गेट तथा बाउंड्री वाल, पटलांदर स्कूल के भवन में एक अतिरिक्त मंजिल बनाने, जंदराल से खड्ड तक लिंक रोड पूरा करने, चम्योला गांव में डेढ़ किलोमीटर सडक़ को तुरंत बनाने के आदेश देने के साथ साथ कोट मोही में जीप योज्य रोड बनाने और विद्युत का थ्री फेज करने, कोट पंचायत में 250 मीटर लिंक रोड बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक राजेंद्र राणा का कहना है कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक़, पेयजल को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। उनकी विधायक प्राथमिकताओं में ब्यास नदी के किनारे रिसाव टैंकों का निर्माण करना, उठाउ पेयजल योजना चमियाणा, पटलांदर,कसीरी महादेव, डूहक कराड़ा के स्रोतों का संवर्धन करना, नई बस्तियों को पानी की सुविधा प्रदान करना और पानी की समस्या से जूझ रहे गांवों की वितरण प्रणाली में सुधार लाने को प्रमुखता दी जाएगी इसके साथ ही बुगधार गांव से खतूड़े होकर अंब गहरा तक एक पुल सहित सडक़ निर्माण, नौहगी गांव से जोहरू कोटलू तक सडक़ निर्माण, अंदराल गांव से पौहंज तक सडक़ निर्माण तथा रछोह गांव से जमीरी खड्ड पुल तक, चमारड़ी गांव से डडर गांव तक तथा भडीन डोडरू, वकनियार, जामली, जोल कलां सडक़ों को चौड़ा और पक्का करने को विधायक प्राथमिकता में शामिल किया गया है।
घालूवाल व सलोह में कलाकारों ने बताई सरकार की उपलब्धियां
ऊना, 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत घालुवाल व सलोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नुक्कड़ नाटकों के जरिये सरकार की एक साल की उपलब्धियों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कलाकारों में राज कुमारी, पूजा ठाकुर, तेजिन्द्र सिंह बागी, ब्रह्मदास, धर्मपाल, अनिल कतनौरिया, रविन्द्र कुमार व सोमनाथ ने अपनी प्रस्तुतियों से जहां लोगों का मनोरंजन किया वहीं पंजाबी व पहाड़ी गीतों के माध्यम से सरकार की एक साल की उपलब्धियों का भी बखान करते हुए लोगों को बताया कि किस तरह कौन सी कल्याणकारी योजना का फायदा उठाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सकता है। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से कलाकारों ने कौशल विकास भत्ता योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, अन्तर्जातीय विवाह तथा विधवा पुनर्विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए पथ परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक रेडियो अभियंता सुमन शर्मा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बताया कि एक साल के दौरान जहां पूरे प्रदेश में विकास का पहिया तेजी से घूमा है, वहीं ऊना जिला में भी विकास के नये आयाम स्थापित हुए हैं और करोड़ों रूपयों की विकास योजनाएं जिला के हिस्से आई हैं। उन्होंने बताया कि जिला को जहां 922 करोड़ 48 लाख की स्वां तटीकरण योजना का बेशकीमती तोहफा मिला है, वहीं पंडोगा मेें 112 करोड़ रूपये से नया औद्योगिक क्षेत्र, सलोह में 122 करोड़ से ट्रिप्पल आई टी, सिंघा में 200 करोड़ का फूड पार्क, ऊना के रामपुर में इंडियन ऑयल डीपो स्थापित होने जा रहा है। इन कार्यक्रमों में घालूवाल की प्रधान राजकुमारी, उपप्रधान नन्द लाल, एक नारी संगठन ऊना की प्रधान कांता शर्मा तथा सलोह के प्रधान अश्वनी जसवाल उपस्थित थे।
बाथू में शुरू हुई जिला हैंडबॉल प्रतियोगिता,
हरोली हलका बनेगा खेलों का हब : ओंकार शर्मा
ऊना, 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओंकार शर्मा ने आज बाथू के इंडस विश्वविद्यालय परिसर में जिला हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित पुरूष व महिलाओं की दो दिवसीय जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग की 14 और महिला वर्ग की आठ टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर ओंकार शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रही है और चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश में खेल गतिविधियों पर 24 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊना जिला को खिलाडिय़ों की भूमि भी कहा जाता है और यहां की माटी ने कई अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दिए हैं। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र विशेष तौर पर खेल हब बनने की दिशा में अग्रसर है। दुलैहड़ में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से भव्य ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। खड्ड में फुटबॉल अकादेमी की स्थापना के लिए सरकार ने 20 लाख रूपये की पहली किश्त जारी कर दी है। हरोली हलके में अन्य स्थानों पर भी खेल मैदान विकसित किये जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाया जा सके। ओंकार शर्मा ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जिला हैंडबॉल संघ द्वारा यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता हरोली हलके के बाथू में आयोजित की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता के यहां आयोजित होने से यहां के युवाओं में हैंडबॉल खेल के प्रति और रूझान बढ़ेगा। इस अवसर पर इंडस विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. रमन झा, रजिस्ट्रार हरि कृष्ण, डीन एसके शर्मा, जिला परिषद् सदस्य व जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अमनदीप मोनी, जिला परिषद् सदस्य सुमन ठाकुर, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर, दुलैहड़ के प्रधान सुभाष, जिला हैंडबॉल संघ के सचिव मुनीश राणा, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव राजेश शर्मा, राज्य हैंडबॉल संघ के महासचिव प्रवीण दुबे, खादी बोर्ड के निदेशक व गोंदपुर बूहला के प्रधान सतीश बिटटू सहित अनेक गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री 8 से दो दिवसीय हरोली प्रवास पर
ऊना, 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री 8 व 9 फरवरी को हरोली हलके के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने बताया कि उद्योग मंत्री शनिवार 8 फरवरी को प्रात: 11 बजे कुंगढ़त में स्वां तटीयकरण परियोजना के अधिशाषी अभियंता कार्यालय और 12 बजे हरोली में परियोजना के सब डिवीजन कार्यालय का शुभारंभ । रविवार 9 फरवरी को उद्योग मंत्री प्रात: 11 बजे बाथड़ी व 3 बजे बालीबाल में जन समस्याएं सुनेंगे।
वार्षिक ऋण योजना की तीसरी तिमाही की समीक्षा बैठक आयोजित
ऊना, 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । वार्षिक ऋण योजना अन्तर्गत ऊना जिला में विभिन्न बैंकों द्वारा तीसरी तिमाही के अंत तक 490 करोड़ 70 लाख के मुकाबले 574 करोड़ 31 लाख रूपये के ऋण विभिन्न क्षेत्रों को वितरित करके 117 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया जोकि गत वर्ष की अपेक्षा 1.5 प्रतिशत अधिक है। यह जानकारी उपायुक्त ऊना ने आज यहां वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में दिसम्बर माह के अंत तक कृषि क्षेत्र में 215 करोड़ 31 लाख रूपये के लक्ष्य के मुकाबले 212 करोड़ 20 लाख रूपये के ऋण उपलब्ध करवाए गए। इसी तरह लघु एवं सूक्ष्म उद्यम में 145 करोड़ रूपये के लक्ष्य के मुकाबले 159 करोड़ रूपये, अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 81 करोड़ के लक्ष्य को पार करते हुए 131 करोड़ रूपये के ऋण वितरित किये गये। जबकि गैर प्राथमिक क्षेत्र में निर्धारित 49 करोड़ रूपये के लक्ष्य के मुकाबले 72 करोड़ रूपये के ऋण वितरित किये गये। उपायुक्त ने सभी बैंक अधिकारियों से कहा कि वे ऋण जमा अनुपात में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए ऋण आबंटन प्रणाली में सरलीकरण करके उदारता से लोगों के मामलों को स्वीकृत करें। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, महिला विकास निगम, अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम से सम्बन्धित रोजगार योजनाओं के लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करने का आह्वान किया ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष दिसम्बर माह के अन्त तक जिला में 4198 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए तथा जिला ऊना में अब तक इस योजना के अन्तर्गत 54618 किसानों को कार्ड जारी किये जा चुके हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ अनुप कुमार शर्मा ने सभी बैंकर्ज को वर्ष 2005 से पहले छपे 500 व 1000 रूपये के नोटों को पहली अप्रैल से 30 जून तक बदलने के निर्देश दिए। बैठक में मण्डलीय विकास प्रबन्धक नाबार्ड विवेक पठानिया, सहायक महाप्रबन्धक पीएनबी वृत्त कार्यालय हमीरपुर आरके खन्ना के अलावा जिला के विभिन्न राष्ट्रीयकृत, सहकारी व निजी क्षेत्र की बैंक शाखाओं के अधिकारियों ने भाग लिया।
वीरभद्र के खिलाफ साजिशें रच रही भाजपा
- -अदालतों में निरस्त हुए वीरभद्र के खिलाफ केस : डोगरा
- -कहा, वीरभद्र को घेरने की बजाए, हार के कारणों पर मंथन करे भाजपा
ऊना, 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला कांग्रेस प्रवक्ता विजय डोगरा ने कहा कि जब जब भाजपा सत्ता से बाहर होती है, तब तब वीरभद्र सिंह को घेरने के प्रयास में रहती है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम 2003 से यह सिलसिला शुरु हुआ और कभी एक को मोहरा बनाया, तो कभी दूसरे के कंधे पर बंदूक रखने की कोशिशें की, लेकिन वीरभद्र हर मामलों में साफ बच निकले। वीरवार को स्थानीय विश्रामगृह में विजय डोगरा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एसएम कटवाल द्वारा वीरभद्र सिंह के िालाफ दर्ज लगभग सभी मामले विभिन्न अदालतों में डिसमिस हो चुके हैं। महज एक मामले में कटवाल की अपील पर सुनवाई शेष है, इसपर भी अन्य मामलों की भांति साकारात्मक परिणाम आने की आस आमजन को है। डोगरा ने कहा कि एसएम कटवाल द्वारा वीरभद्र सिंह समेत कौल सिंह व राज किशन गौड़ पर पत्रकारवार्ता में धूमल बताएं-कटवाल का गॉड फादर कौन पर अदालत में केस दर्ज किया था, जिसे कटवाल ने वापिस ले लिया और माननीय अदालत में यह केस 6 जनवरी 2014 को निरस्त हुआ है। इसके अलावा वर्ष 2003 में दो आपराधिक शिकायतें भी कटवाल ने माननीय अदालत में की थीं, जो अदालत द्वारा निरस्त की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वीरभद्र सिंह के खिलाफ वर्ष 2005 में करीब 29 हजार रूपये टीए/डीए रिकवरी का केस दायर किया था। जिसमें वीरभद्र सिंह पर उक्त राशि की अदायगी पर रोक लगाने के निर्देश देने के आरोप थे। अधिवक्ता ने बताया कि आरोप साबित करने में कटवाल सफल नहीं हो पाए, जिसके चलते माननीय अदालत ने कटवाल पर पांच हजार रूपये हर्जाना लगाया है। इस मामले में एसएम कटवाल ने अदालत में अपील भी दायर की है, जो अभी लंबित है। डोगरा ने कहा कि अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एसएम कटवाल द्वारा वीरभद्र पर कई मामले दर्ज करवाए गए, जो एक-एक करके अदालत में निरस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कभी वीरभद्र सिंह की संपत्ति को लेकर, तो कभी उनकी लोन मामले पर भाजपा ने शोर मचाया। लेकिन एक भी पु ता प्रमाण भाजपा नहीं दिखा पाई। भाजपा महज हल्ला मचाकर जनता का ध्यान आकर्षित करने की राजनीति ही करती है और भाजपा की इस रिवायत से आमजन अच्छी तरह से वाकिफ हो चुका है। डोगरा ने भाजपा नेताओं को सलाह दी है कि सत्ता छिन जाने के बाद वीरभद्र सिंह को घेरने की कोशिशों की बजाए, भाजपाई इस पर मंथन करें कि उनके हाथ से सत्ता क्यूं गई और जनता ने क्यूं वीरभद्र सिंह को सरकार चलाने का मौका दिया है। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पांच साल तक सेवा करने का मौका दिया है और कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज मानकर विकास और जनकल्याण में जुटी हुई है। कांग्रेस गांव और गरीब की सेवा के एजेंडे के साथ काम कर रही है। डोगरा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता भाजपा को आईना दिखाएगी। देश की चारों सीटों पर कांग्रेस परचम फहराएगी। इस अवसर पर उनके साथ जिला लीगल सेल कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र मनकोटिया, एवं जिला बुद्विजीवी सैल के अध्यक्ष एसएन शुक्ला भी उपस्थित थे।
आयकर छूट के लिए 20 फरवरी तक दस्तावेज दें पेंशनर
कुल्लू , 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । विभिन्न आयु वर्ग व आय वर्ग में आयकर छूट पाने के लिए पेंशनरों को संबंधित कोषागार में आयकर संबंधी छूट के दस्तावेज जमा करवाने होंगे। जिला कोषाधिकारी वाई.एस. ठाकुर ने बताया कि जिला कोष के माध्यम से पेंशन लेने वाले पेंशनर अगर ये दस्तावेज बीस फरवरी तक जमा नहीं करवाएंगे तो नियमानुसार उनकी आयकर कटौती स्रोत से कर ली जाएगी। जिला कोषाधिकारी ने बताया कि साठ वर्ष से कम आयु वाले पेंशनरों के लिए आयकर मुक्त आय सीमा दो लाख रूपये, साठ वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए ढाई लाख और अस्सी वर्ष से अधिक आयु पर यह सीमा पांच लाख रूपये निर्धारित की गई है। वाई.एस. ठाकुर ने पेंशनरों से आग्रह किया है कि वे दस्तावेजों पर पीपीओ नंबर अवश्य लिखें।
कुल्लू शहर में बाधित रहेगी बिजली
कुल्लू , 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । कुल्लू में खराब मौसम के कारण छह फरवरी को 33 केवी विद्युत उपकेंद्र में 11केवी पैनल की टैस्टिंग नहीं हो पाई। अब यह टैस्टिंग सात फरवरी को होगी। विद्युत उपमंडल कुल्लू-प्रथम के सहायक अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने बताया कि पैनल की टैस्टिंग के कारण सात फरवरी को कुल्लू शहर में सुबह दस से सायं पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
सैंज घाटी के कई भागों में बंद रहेगी बिजली
कुल्लू , 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उपमंडल लारजी के तहत लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते सैंज घाटी के गांव सलवाड़, गोही, भलाण, संपागणी, पुखरी, नियाही, कनौन, बकशाड़ और अन्य गांवों में सात से दस फरवरी तक प्रतिदिन सुबह दस से सायं पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल लारजी के सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
शिक्षकों के खाली पदों को लेकर चली आ रही मांग हुई पूरी
कुल्लू , 6 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जनजातीय जिला लाहुल-स्पिति के अन्तर्गत आने वाले राजकीय उच्च विद्यालय, मूरिंग में स्टॉप की कमी को लेकर क्षेत्रवासियों की लम्बे अरसे से चली आ रही मांग अखिर सरकार ने पूरी कर ली है। विद्यालय में शिक्षकों के चल रहे सभी खाली पदों की सरकार ने भरपाई कर दी है, जिससे क्षेत्र की जनता काफी खुश है। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान पवन कुमार, पूर्व प्रधान रोशन मान, सदस्य केवल कृष्ण, वीर सिंह व हीरा लाल सहित सभी सदस्यों व अभिभावकों ने इस आत्मीय कार्य को लेकर विशेषकर जनजातीय सलाहकार कॉंसिल के अध्यक्ष प्यारे लाल व विधायक रवि ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की तैनाती से सर्दी के इस मौसम में भीछात्रों को पढ़ाई में बाधा उत्पन्न नहीं होगी।