जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेसी नेता साबिर अहमद खान के खिलाफ एक महिला डॉक्टर के यौन शोषण के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साबिर पर महिला डॉक्टर ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। महिला डॉक्टर का आरोप है कि श्रीनगर के सेक्रेटेरिएट में मंत्री ने उनका यौन शोषण किया। मामला पिछले महीने की 29 तारीख का है। डॉक्टर की शिकायत पर मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है और उनके खिलाफ गैर−जमानती धाराएं लगाई गई हैं।
इस मामले में मंत्री साबिर खान की गिरफ्तारी भी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, महिला डॉक्टर एक अलगाववादी नेता की पत्नी बताई जा रही है। डॉक्टर की शिकायत पर श्रीनगर के शहीदगंज पुलिस स्टेशन में स्वास्थ्य राज्यमंत्री साबिर खान के खिलाफ धारा 354 व 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला डॉक्टर ने शिकायत में कहा कि 29 जनवरी को उन्हें स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने किसी काम से अपने ऑफिस बुलाया। डॉक्टर का कहना है कि खान के दफ्तर से बताया गया था कि उसके हॉस्पिटल के दौरे के समय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद द्वारा की गई घोषणाओं के बारे में जानना चाहते थे। जब वह सचिवालय पहुंची तो खान ने उन्हें एक अलग केबिन में बैठने को कहा। जब मंत्री उस केबिन में आए तो उन्होंने डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ की।