अगर आप बैंक से जुड़ा कोई काम अगले हफ्ते के लिए छोड़ना चाहते हैं तो एक बार फिर सोच लीजिए क्योंकि पब्लिक सेक्टर के बैंकों के कर्मचारी 10 फरवरी से दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे।
कर्मचारी संगठनों और मैनेजमेंट के बीच सैलरी बढ़ाने पर सहमति नहीं बनने से हड़ताल का फैसला किया गया है। यह जानकारी नैशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडल्यू) और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के अधिकारियों ने दी।
यूएफबीयू के संयोजक एम वी मुरली ने बताया कि चीफ लेबर कमिश्नर के सामने कर्मचारी संगठनों तथा इंडियन बैंक्स असोसिएशन के बीच हुई बैठक में कोई हल नहीं निकला। एनओबीडब्ल्यू के महासचिव अश्विनी राणा ने कहा कि बैंक मैनेजमेंट ने जो पेशकश की है वह बढ़ती मुद्रास्फीति के मुताबिक नहीं है, इसलिए यूनियन विरोध करने को मजबूर है। इससे पहले 14 दिसंबर को सैलरी रिव्यू पर आईबीए की बैठक बेनतीजा रहने के बाद पब्लिक सेक्टर के बैंक कर्मचारी 18 दिसंबर को हड़ताल पर थे। कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का मामला साल 2012 से अटका हुआ है। गौरलतब है कि देश में पब्लिक सेक्टर के 27 बैंक हैं जिनमें करीब 8 लाख कर्मचारी हैं।