- शहर के चर्च मैदान पर 85 दिवसीय ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर और ब्लाक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता
गुरुवार की शाम को खेले गए ब्लाक स्तरीय फुटबाल मैच में सीहोर चिल्ड्रन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस मैच में सीहोर चिल्ड्रन की ओर से अथर्व-अराफात ने एक-एक गोल किया। वहीं सीहोर ब्लू की ओर से एक मात्र गोल अग्रिम ने किया। इसके अलावा बुधवार को सीहोर बाइज और सीहोर चिल्ड्रन के मध्य मैच खेला गया। इसमें सीहोर बाइज ने एक गोल से सीहोर चिल्ड्रन को हराया। इस मैच में सीहोर बाइज की ओर से अंश ने एक गोल किया था। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को सीहोर बाइज और सीहोर ब्लू के मध्य शाम को पांच बजे किया जाएगा। एसोसिएशन के द्वारा शाम चार बजे से प्रशिक्षण आरंभ हो जाता है।