Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79964

भोपाल : काले परिवार ने DM को व्यक्त किया आभार, गौरैया संरक्षण पर मिला था प्रशस्ति पत्र

$
0
0

Kale-family-khandwa
भोपाल (रजनीश के झा)। पर्यावरण संरक्षण और गौरैया संवर्धन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले दादाजी वार्ड, शिवाजी नगर निवासी स्थानीय गुरव समाज के मुकेश काले एवं उनके परिवार को हाल ही में खंडवा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया था। इस सम्मान के उपरांत गुरुवार को काले परिवार ने कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता से प्रत्यक्ष भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने एक पौधा भी भेंट किया, जो उनके पर्यावरण प्रेम और संवेदनशीलता का प्रतीक बन गया। मुलाकात के दौरान कलेक्टर महोदय ने परिवार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बताइए, मैं आपके लिए क्या कर सकता हूँ? यह कथन उनके सहृदय और संवेदनशील व्यक्तित्व को दर्शाता है। इस अवसर पर मुकेश काले, उनकी पत्नी पूर्णिमा काले, पुत्र अर्थव काले, और पुत्रवधु विनीता काले उपस्थित रहे।


मन गार्डन के रूप में विकसित की छत

मुकेश काले ने बीते दस वर्षों में अपने घर की छत को पर्यावरण संरक्षण हेतु “मन गार्डन” के रूप में विकसित किया है। साथ ही यहाँ विलुप्त होती गौरैयाओं के लिए लकड़ी के छोटे घर, दाना-पानी, छाया और हरियाली की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। इस कार्य में उनका पूरा परिवार बराबरी से सहभागी रहता है। आज यह छत दर्जनों गौरैयाओं और अन्य पक्षियों का सुरक्षित और आत्मीय निवास स्थान बन चुकी है। काले परिवार ने यह भी निवेदन किया कि इस प्रेरणादायक पहल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में स्थान मिले, ताकि देशभर में ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहन प्राप्त हो। "छोटी सी छत से शुरू हुआ यह अभियान आज सैकड़ों पक्षियों का घर बन गया है। यह प्रयास संपूर्ण भारत के लोगों को प्रेरणा देने में सक्षम है। मुकेश काले के मित्र हेमंत मोराने ने कहा काले परिवार की यह पहल प्रमाणित करती है कि प्रकृति से जुड़ाव फिर से संभव है। यह सोच अब न केवल स्थानीय, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रेरणा का स्रोत बन रही है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 79964

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>