मधुबनी (रजनीश के झा)। सर्किट हाउस में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 24 अप्रैल 2025 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम को लेकर आमलोगों और महिलाओं में गजब का उत्साह और उमंग है। इसको लेकर एन डी ए के सभी नेता गण और कार्यकर्ता लगे हुए हैं माननीय मंत्री श्री प्रेम कुमार जी का ने कहा कि मधुबनी जिला के विदेश्वर स्थान में 24 अप्रैल को बिहार में अब तक की सबसे विशाल रैली माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा होगी और मधुबनी जिला सहित बिहार को कई योजनाओं एवं विकसित भारत के लिए घोषणा कर गे किसानों के विकास के प्रति हमैशा तत्पर रहते हैं। मौके पर जिला अधयक्ष प्रभाशूं झा मेयर अरूण राय पूर्व जिला अधयक्ष शंकर झा सरोज सिंह सुबोध चौधरी रंजीत यादव मनोज कुमार मुन्ना प्रमोद सिंह सतीश ठाकुर आदित्य झा दीप्त राउत श्रवण पूर्व रणधीर खन्ना अजय प्रसाद मृत्युंजय कुमार कुंदन आयुष सिंह कन्हैया शाह प्रशांत ठाकुर रितु मंडल सहित उन कार्यकर्ता प्रेस वार्ता शामिल थे
↧