इन्फोसिस के कार्यकारी चेयरमैन एन आर नारायणमूर्ति ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उनके कुछ कार्यों के लिए सराहना करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के इस नेता को कारोबार के प्रति समझदारी दिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, केजरीवाल ने कई अच्छी चीजें की हैं। हालांकि, उन्हें उद्योग के प्रति भी समझदार होना होगा।
नारायणमूर्ति का यह बयान केजरीवाल के बिजली वितरण कंपनियों के साथ विवाद के बीच आया है। भारतीय अर्थव्यवस्था पर नारायणमूर्ति ने कहा, जहां तक शहरी भारत का सवाल है, जहां तक अधिकांश अर्थव्यवस्था का सवाल है, लोगों के दिमाग में काफी भ्रम है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही जितना उसे करना चाहिए और वह उतनी तेजी से नहीं बढ़ रही जितना उसे बढना चाहिए।
मूर्ति ने कहा, यहां तक कि मेरे खुद के उद्योग में भी उतना बेहतर नहीं हो पा रहा है, जितना होना चाहिए। हमने अपनी काफी सम्मानित प्रतिस्पर्धी कंपनी का गुरुवार को परिणाम देखा, उसमें भी कुछ चिंताएं हैं। हम भी अक्तूबर से दिसंबर की तीसरी तिमाही में उतना बेहतर नहीं कर पाये जितना हम चाहते थे।