खादी एक क्रांति का नाम : ठाकुर रामलाल
ऊना, 7 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राज्य योजना, विकास एवं 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष ठाकुर रामलाल ने आज ऊना में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत खादी व ग्रामोद्योग उत्तरी क्षेत्र द्वारा आयोजित आंचलिक स्तरीय प्रदर्शनी के समापन समारोह में बतौर मुयातिथि शिरकत करते हुए करते हुए कहा कि खादी केवल मात्र एक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि आजादी के आंदोलन का आधार रहा है । उन्होंने कहा एक कंा्रति का नाम है क्योंकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने चरखे और खादी को प्रोत्साहित करके लोगों से विदेशी कपड़े के स्थान पर खादी पर बुने सूती कपड़े पहनने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में रोजगार व स्वरोजगार पैदा करने में खादी इकाईयां अहम भूमिका निभा रही हैं। ठाकुर रामलाल ने कहा कि प्रदेश में खादी आंदोलन को सुदृढ़ किया जायेगा और इसके जरिए स्वरोजगार के अवसर बढ़ाए जायेंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, खादी और ग्रामोद्योग आयोग व खादी बोर्ड का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का मुय उद्देश्य गाँवों में खादी और ग्रामोद्योग आयोग से मार्जिन राशि और बैंकों से ऋ ण लेकर नये ग्रामोद्योग की स्थापना कर रोजगार सृजन करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 1 लाख से 25 लाख रूपए तक का ऋ ण लेकर कोई भी अपना स्वरोजगार शुरू कर सकता है। दस लाख के ऋ ण तक किसी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं है। प्रदेश में खादी व ग्रामोद्योग आयोग की विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 80 करोड़ की मदद दी जायेगी। इस साल प्रदेश को केन्द्र सरकार से लोगों को खादी के क्षेत्र में कार्य करने हेतु ऋ ण देने के लिए 20 करोड़ रूपए मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मिला है जिनमें पौने पांच करोड़ की राशि आबंटित की जा चुकी है और सवा पन्द्रह करोड़ रूपए आबंटित किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि खादी बोर्ड द्वारा लोगों को स्वरोजगार के लिए कर्जे दिए जाते हैं जिसमें 25 से 35 फीसदी तक अनुदान होता है । उन्होंने कहा प्रदेश सरकार खादी बोर्ड को और अधिक सक्षम व क्रियाशील बनायेगी। खादी एवं ग्रामोद्योग उत्तरी भारत के अध्यक्ष देशराज गौतम ने इस अवसर पर कहा कि खादी व ग्रामोद्योग का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी को नया बल देना व स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक और प्रदर्शनी निकट भविष्य में बिलासपुर में लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 1 लाख से 25 लाख रूपए तक का ऋ ण लेकर कोई भी अपना स्वरोजगार शुरू कर सकता है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रदर्शनी ने खादी बारे लोगों की अवधारणा बदली है और जिस तरह कडक़ती ठंड में भी लोगों ने इस प्रदर्शनी प्रति उत्साह दिखाया है, उससे यह साबित हो गया है कि लोग खादी को अपना रहे हैं । एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग कामगारों व शिल्पकारों को प्रोत्साहित करके उनकी जिंदगी में समृद्धि के नए रंग भरने में जुटा है। उन्होंने ऊना में इस तरह की प्रदर्शनी के आयोजन के लिए देशराज गौतम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे बुनकरों व कामगारों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसी प्रदर्शनियों का सिलसिला जारी रहेगा और नई पीढ़ी का खादी व खादी उत्पादों प्रति क्रेज बढ़ेगा। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा , जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर जिला कांग्रेस सचिव सतपाल रायजादा, जिला कांग्रेस व्यापार सैल के अध्यक्ष राकेश कैलाश, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रैणी, कामरेड जगत राम, विजय आंगरा, ओपी धीमान, जिला बिलासपुर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, ट्रक यूनियन के प्रधान संजीव कंवर, केवीआईसी धर्मशाला के डायरेक्टर गोपाल प्रसाद, एसडीएम धनवीर ठाकुर व डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कलाकारों ने दी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
ऊना, 7 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । : सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों ने आज ऊना व बसाल अप्पर में सरकार की एक साल की उपलब्धियों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मंचन कर लोगों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान किया। ऊना में आयोजित कार्यक्रम में राज्य योजना, विकास एवं 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष ठाकुर रामलाल , एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा , जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी व खादी एवं ग्रामोद्योग उत्तरी भारत के अध्यक्ष देशराज गौतम उपस्थित थे जबकि अप्पर बसाल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान रमन कुमारी ने की। सांस्कृतिक दल के कलाकारों राजकुमारी, पूजा ठाकुर, तेजेन्द्र सिंह बागी, सोमनाथ, ब्रहमदास, अनिल कतनौरिया, रविन्द्र कुमार व धर्मपाल ने पंजावी गीतों व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां कौशल विकास भत्ता योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, आवास योजनाओं, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, वहीं अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। राज्य योजना, विकास एवं 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष ठाकुर रामलाल ने इन कलाकारों को पुरस्कृत भी किया।
महिला मंडल बडोल को मिलेगा प्रथम पुरस्कार
धर्मशाला, , 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में खंड विकास अधिकारी, धर्मशाला द्वारा संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के संचालन में प्रथम रहने पर महिला मंडल बडोल को शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा सम्मानित करेंगे। इस महिला मंडल को यह सम्मान पासू में 8 फरवरी को दोपहर 1 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये धर्मशाला की खंड विकास अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर कुल 22 महिला मंडलों को बेहतर कारगुजारी के लिये सम्मानित किया जा रहा है।
सुधीर करेंगे पेयजल योजना का लोकार्पण
धर्मशाला, , 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा 8 फरवरी को प्रात: 11 बजे सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्मित पेयजल योजना हरिजन बस्ती योल का लोकार्पण करेंगे। इस योजना से योल खास का सारा इलाका एवं छावनी के 8,644 लोगों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचेगा। यह जानकारी देते हुये अधिशासी अभियंता दीपक गर्ग ने बताया कि इस योजना के निर्माण पर लगभग 1.09 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। नलकूप पर आधारित इस योजना में एक पंप हाउस तथा चार टैंकों के निर्माण के अलावा 16 किलोमीटर लम्बी पाईप बिछाई गई है। इस योजना की क्षमता 6 लाख 15 हजार लीटर प्रतिदिन होगी।
नीरज 8 से अपने विधान सभा प्रवास पर
धर्मशाला, , 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती 8 फरवरी से अपने विधान सभा क्षेत्र ज्वाली के प्रवास पर रहेंगे। अपने प्रवास के पहले दिन दोपहर 12 बजे भारती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वाली के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे भारती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हडसर के पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। भारती 11 फरवरी को दुराना तथा सोलधा में लोगों की समस्यायें सुनेंगे तथा अधिकारियों से आवश्यक विचार-विमर्श करेंगे। 12 फरवरी को शाहपुर स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित होने वाले द्वितीय वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। 15 फरवरी को भारती दोपहर 12 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्लोहड़ा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
बिजली 8 व 9 फरवरी को बंद रहेगी
हमीरपुर, , 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल लम्बलू ई. सुभाष सोनी ने बताया कि विद्युत उपमण्डल लम्बलू के तहत आने वाले सव स्टेशन 400 केवी0ए0 सतराल की सप्लाई 7 फरवरी बंद होनी थी लेकिन मौसम खराब होने के कारण अब 8 और 9 फरवरी को विद्युंत आपूति 10 से 5 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 400 केवीए सव स्टेशन के तहत थाना, जिंडवीं तथा झरनोट के क्षेत्र प्रभावित होंगे। उन्होंने बताया कि 220 केवीए लीलो लाईन में तारें डालने के कारण विद्युत आपूर्ति वाधित होगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
बिजली बिल 28 फरवरी से पहले जमा करवाएं
हमीरपुर, , 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल लम्बलू ई. सुभाष सोनी ने बताया कि विद्युत उपमण्डल लम्बलू के तहत आने वाले समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्युत उपभोक्ता जिन्होंने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं, वे बिजली के बिल 28 फरवरी से पहले जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय पर बिल जमा न होने की स्थिति में विद्युत अधिनियम के तहत विद्युत उपभोक्ता की बिद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाएगी जिसके लिये वे स्वयं जिम्मेवार होंगे।
मिट्टी तेल आपूर्ति की दरें निर्धारित
हमीरपुर, , 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त, आशीष सिंहमार ने जिला हमीरपुर में उचित मूल्य की दुकानों, परचून मिट्टी तेल मनोनीत विके्रतों ( डिपूओं) को मैसर्ज गोवर्धन एण्ड सन्ज, मिट्टी तेल थोक विक्रेता (ओ.आई.सी.) हमीरपुर द्वारा तेल की आपूर्ति हेतु थोक भाव प्रति 100 लीटर निर्धारित करने की अधिसूचना जारी कर दी हैं। अधिसूचना के अनुसार उचित मूल्य की दुकानों और अधिकृत तेल परचून के डिपूओं पर मिट्टी तेल के नई दरों के भाव टी.के.डी. पर थोक भाव 1464.10 रूपये और परचून 14.94 रूपये प्रति लीटर , अणु, बजूरी, हीरा नगर, पक्काभरो, बडू व हमीरपुर शहर/ नगरपालिका क्षेत्र में थोक भाव 1467.30 रूपये और परचून 14.97 रूपये प्रति लीटर , मट्टनसिद्ध, बरोहा, मोंही, घनाल में थोक भाव 1467.30 रूपये और परचून 15.07 रूपये प्रति लीटर , दडूही, मत्तिटीहरा, झनियारा, भिड़ा, झनियारी देवी, अमरोह, खगल, पसतल, छवोट ब्राहमणा, दुलेहड़ा, झरेड़ी व नेरी में थोक भाव 1473.70 रूपये और परचून 15.14 रूपये प्रति लीटर , कैहडरू, डिडवीं टिक्कर व ताल में थोक भाव 1475.30 रूपये और परचून 15.15 रूपये प्रति लीटर , महल, बिहाड, अमण, हार नाल्टी, अमनेड़, सिद्धपुर, पियादकड, वारिफरनोल, सेर वलौणी में थोक भाव 1483.30 रूपये और परचून 15.23 रूपये प्रति लीटर, मैड़, उखली, आघार, टाऊन भराड़ी, बलोखर, पट्टा, सनेड़, ब्राहलड़ी, समताना में थोक भाव 1491.30 रूपये और परचून 15.31 रूपये प्रति लीटर , लदरौर खुरद, लदरौर कलां, लदरौर , दशमल में थोक भाव 1499.30 रूपये और परचून 15.39 रूपये प्रति लीटर , कड़ोहता, जिंदड़ी, मनोह में थोक भाव 1507.30 रूपये और परचून 15.47 रूपये प्रति लीटर , मुण्डखर, सुलगवान, धमरोल, बाहणवीं, भलवाणी, ककडोट, डुहका, लगमनवीं, नगरोटा गाजियां में थोक भाव 1513.70 रूपये और परचून 15.54 रूपये प्रति लीटर , भरेड़ी, जाहू, हनोह, चन्दरूही, पपलाह, कक्कड़, अमरोह, भुक्कड़, बडैहर में थोक भाव 1420.10 रूपये और परचून 15.60 रूपये प्रति लीटर , बोहणी, गसोता, खंदेहड़ा, नोहंगी, कालेअम्ब, कक्कडयार, लम्बलू, वफड़ीं, वलयूट, लठवाण, डुगली, स्वाहल में थोक भाव 1476.90 रूपये और परचून 15.17 रूपये प्रति लीटर , पन्देहड़, वलोह, धिम्मी, डेरापरोल में थोक भाव 1492.90 रूपये और परचून 15.33 रूपये प्रति लीटर , तरक्कवाड़ी, भुम्पलूघाट, रौहीं, खरवाड़, धिरमी, वस्सी, रमेड़ा, भोरंज, डुंगरी में थोक भाव 1499.30 रूपये और परचून 15.39 रूपये प्रति लीटर , सराकड़, कोट, ख्याह, कालंझडी, थाना दरोगण, बड्डू, बणी तप्पा बजूरी में थोक भाव 1476.90 रूपये और परचून 15.17 रूपये प्रति लीटर , टौणी देवी, बारीं मन्दिर, बराड़ा, सकान्दर, हिम्मर, ढांगू व कसीरी में थोक भाव 1492.90 रूपये और परचून 15.33 रूपये प्रति लीटर , लल्यार, समीरपुर, अवाहदेवी, दाड़ी, करयाली, ढोह, टोह, बजडोह, चम्बोह, बगवाड़ा, भवनोह, टिक्कर बूहला, कन्जयाण में थोक भाव 1504.10 रूपये और परचून 15.44 रूपये प्रति लीटर , गवारडू, ऊटपुर, ननोट, ऊहल, पोहंच, सुराह में थोक भाव 1499.30 रूपये और परचून 15.39 रूपये प्रति लीटर , कुठेड़ा, मझोग, चबूतरा, चलोखर, बडवदार, री में थोक भाव 1483.30 रूपये और परचून 15.23 रूपये प्रति लीटर , बनाल, दोसडक़ा , करोट, भलेठ में थोक भाव 1499.30 रूपये और परचून 15.39 रूपये प्रति लीटर , सुजानपुर शहर में थोक भाव 1502.50 रूपये और परचून 15.32 रूपये प्रति लीटर तथा टीहरा के लिये प्रति 100 लीटर थोक भाव 1512.10 रूपये और परचून 15.52 रूपये प्रति लीटर निर्धारित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार चमयाणा व पटलांदर में थोक भाव 1512.10 रूपये और परचून 15.52 रूपये प्रति लीटर , रंगड, लम्बरी, चौरी, मैहलडू वीर-बगेहड़ा, भटपुरा , जंगलबैरी, खैरी, कुडाणा, भटेड़ा, बैरी में थोक भाव 1515.30 रूपये और परचून 15.55 रूपये प्रति लीटर , बजरोल, कक्कड़, बगलू, पुरली, व चारियां दी धार में थोक भाव 1524.90 रूपये और परचून 15.65 रूपये प्रति लीटर , भोटा में थोक भाव 1489.70 रूपये और परचून 15.20 रूपये प्रति लीटर , रोपड़ी, अम्बोह, सलौणी, हार, लाहड़ी, शुक्कर खड्ड, पाहलू में थोक भाव 1494.50 रूपये और परचून 15.34 रूपये प्रति लीटर , मक्कड़, जोल, सोहारी, बणी, डगवाल में थोक भाव 1500.90 रूपये और परचून 15.41 रूपये प्रति लीटर , मैहरे , बड़सर में थोक भाव 1512.10 रूपये और परचून 15.52 रूपये प्रति लीटर , भालथ, बडनी, मसलानकलां, हरसौर, ब्लयाह में थोक भाव 1520.10 रूपये और परचून 15.61 रूपये प्रति लीटर , कसवाड़, जौड़े अम्ब, जयोली देवी, मलेड़ा, गारली, अम्बेड़ी, घंघोट, खरोटा में थोक भाव 1420.10 रूपये और परचून 15.61 रूपये प्रति लीटर , बिझड़, बल-बिहाल, पट्टा-डडवाल(बिडू) , ढगवाड़, धंगोटा में थोक भाव 1516.90 रूपये और परचून 15.57 रूपये प्रति लीटर , महारल, बड़ागांव, जमली,धबीरी, बलदलचेहड़ा , चकमोह, दियोटसिद्ध ,जजरी, कलवाहल में थोक भाव 1520.10 रूपये और परचून 15.61 रूपये प्रति लीटर , रंगस, दंगड़ी, जीहण, नारा, गलोड़, गुरयाह, कांगू, सरेड़ी, धनेड़, मैड़ में थोक भाव 1496.10 रूपये और परचून 15.36 रूपये प्रति लीटर , नादौन शहर में थोक भाव 1508.90 रूपये और परचून 15.39 रूपये प्रति लीटर , रैल, बड़ा, चौडू, डूहक, बलडूहक, पुतडिय़ाल, बेला, भूम्पल, जलाड़ी, चिल्लियां, सोहरड, बूणी, टिल्लू, गगाल, जलाड़ी सौखलयां, भरमोटी खुर्द, कश्मीर, लाहड़, दाड, किटपल में थोक भाव 1504.10 रूपये और परचून 15.44 रूपये प्रति लीटर , बढेड़ा, पन्साई, भलूं, कोहला, कलूर, भरमोटी, सेरा, बसारल, करौर, धनेटा, मझयार, बैहरड में थोक भाव 1512.10 रूपये और परचून 15.52 रूपये प्रति लीटर , कमलाह, ग्वालपत्थर, झलाण, बटराण, मझेली, वेहा में थोक भाव 1521.70 रूपये और परचून 15.62 रूपये प्रति लीटर , मण्डयाणी, री, हढ़ेटा, गालियां, ऊटपुर, दसवीं में थोक भाव 1524.90 रूपये और परचून 15.65 रूपये प्रति लीटर और श्री मुकेश कुमार डिपू होल्डर, प्रताप गली, हमीरपुर के लिये थोक भाव 1467.30 रूपये और परचून भाव 15.08 रूपये प्रति लीटर निर्धारित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार मैसजऱ् कृष्णा ऑयल कम्पनी मिट्टी तेल थोक विक्रेता (वी.पी.सी.) डुग्घा द्वारा मिट्टी तेल की आपूर्ति के थोक भाव दर मैसर्ज़ गोबर्धन सिंह एण्ड सन्ज मिट्टी तेल विके्रता से 100 लीटर में 1.50 रूपये तथा प्रति लीटर में 0.01 से 0.02 रूपये परिवहन के कारण कम हैं।
मनरेगा पर खर्च हो रहे 32 करोड़ : अतिरिक्त उपायुक्त
हमीरपुर, , 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर जिला में चालू वित वर्ष में मनरेगा के तहत 32 करोड़ की राशि व्यय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जबकि गत वर्ष 26 करोड़ की राशि व्यय की गई है। जिसमें पीडब्लयूडी, वन विभाग, उद्यान, कृषि, सेरीकल्चर तथा आईपीएच विभाग को भी मनरेगा के तहत कार्य करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने शुक्रवार को डीआरडीए के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत पंचायत स्तर पर विजिलेंस कमेटियां भी गठित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि सभी पंचायतों में मनरेगा के विकास कार्यों की सुचारू मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के साथ साथ विकास कार्यों में लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला की पंचायतों को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए ठोस तरल कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है, प्रारंभिक तौर पर मनरेगा एवं निर्मल भारत अभियान के तहत जिला की तीस पंचायतों में ठोस तरल कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है, इस के लिए जिला ग्रामीण विकास विभाग पंद्रह दिन के भीतर सभी विकास खंडों में कार्यशालाएं भी आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में ईएफएमएस इलेक्ट्रानिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए सभी मनरेगा कामागरों को ऑनलाइन किया गया है ताकि मनरेगा के कामगारों को मजदूरी का त्वरित भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्यान्वयन में हमीरपुर जिला प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल रहा है तथा चालू वित वर्ष में भी निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण विकास को गति मिल सके और इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हो सकें। इससे पहले उपनिदेशक डीआरडीए राकेश शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए ग्रामीण विभाग द्वारा अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर विकास खंड अधिकारियों सहित ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे।
राष्ट्र स्तरीय होली मेला के लिए प्रबंधों पर की चर्चा
हमीरपुर, , 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर जि़ला का प्रसिद्ध चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली मेला इस वर्ष सुजानपुर टिहरा में 13 मार्च से 16 मार्च तक परम्परागत हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी आज यहां स्थानीय हमीर भवन में इस उत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी प्रकार के प्रबन्धों की रूप रेखा तैयार करने के लिए बुलाई गई समस्त जि़ला अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त हिमाशुं शेखर चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि सुजानपुर के प्रसिद्ध परम्परागत धार्मिक एवं ऐतिहासिक होली मेला को सुचारू एवं सफलता पूर्वक आयोजित किये जाने के सभी प्रयास किए जाएंगे और मेले के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए उपयुक्त प्रबंध किये जाऐंगे। उन्होंने बताया कि मेले में बिजली, पानी व साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी और आपात स्थिति में दर्शकों की मदद के लिए मेला अधिकारी कक्ष के साथ-साथ पुलिस सहायता कक्ष तथा चिकित्सा सहायता कक्ष की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित बनाने तथा कानून व्यवस्था की स्थिति को नियन्त्रण में रखने के लिए विशेष प्रबंध किये जाएंगे। एडीसी चौधरी ने बताया कि उपरोक्त उत्सव के दौरान मेला मैदान में विभिन्न सरकारी व अर्ध सरकारी विभागों द्वारा लोगों की जानकारी के लिए विकासात्मक प्रर्दशनियां भी लगाई जाएंगी। जिसमें विभागों द्वारा महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हासिल की गई महत्वपूर्ण जानकारी दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इस उत्सव के अवसर पर परम्परागत झांकियों, कुश्तियों व खेलों का आयोजन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सायं काल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान जहां स्थानीय कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे वहीं देश व प्रदेश के सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दर्शकों के मनोरंजन के लिए दिन के समय रस्सा कस्सी, मटका शो, बेबी शो, डॉग शो फलावर शो, रंगोली, पेंटिंग व कठपुतली नृत्य का आयोजन किया जाएगा।
जिला स्तरीय खादी उत्पादन प्रदर्शनी 9 फरवरी को बड़सर में
हमीरपुर,, 07 फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकारी प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी मैहरे - बड़सर तहसील मुख्यालय के प्रांगण में 9 फरवरी को सायं 4 बजे लगाई जाएगी। प्रदर्शनी का शुभारम्भ सीपीएस, ग्रामीण विकास इन्द्रदत्त लखनपाल करेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता देश राज गौतम अध्यक्ष उत्तरी क्षेत्र एवं सदस्य खादी एवं ग्रामोद्योग करेंगे । यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
मुख्यमंत्री ने 'आम आदमी का बजट पेश करने के साथ-साथ ऊना जिला के विकास लिए भी सार्थक पहल की: मुकेश अग्रिहोत्री
ऊना, 7 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा आज विधानसभा में पेश किए गए प्रदेश सरकार के दूसरे बजट को आम आदमी का बजट करार देते हुए कहा है कि इसमें ऊना जिला के विकास के लिए भी सार्थक पहल हुई है जिसके लिए जिला की जनता मुख्यमंत्री की आभारी है। उद्योग मंत्री ने कहा है कि इस बजट में जहां आम आदमी के हितों की पूरी पैरवी की गई है, वहीं बेरोजगारों के 'कौशल विकास भत्ता के लिए बजट में 100 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि इस बजट में ऊना जिला का पूरा ध्यान रखा गया है। जिला में 922 करोड़ रूपए की स्वां तटीयकरण परियोजना के लिए बजट का प्रावधान करने के अलावा भदसाली की सब्जी मंडी , ऊना के लालसिंगी में चारा (फोडर) का कारखाना लगाने, जोल व ईसपुर में उप तहसील के लिए भी बजट प्रावधान किया गया है। बजट में जिला ऊना में कॉफी उत्पादन की संभावनाएं तलाशने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हुई है । पंडोगा में नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए 112 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान हुआ है। इससे जिला में औद्योगिक विकास की रफतार तेजी पकड़ेगी, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे। उन्होंने उद्योगों के लिए बिजली दरें घटाने के निर्णय की भी सराहना की और कहा कि इससे प्रदेश में औद्योगिक निवेश को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में पूबोबाल में आईटीआई को बजट मंजूरी मिली है। जंगली जानवरों से टकराकर होने वाली मौतों के लिए मुआवजा राशि 1 लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख की गई है जबकि गंभीर चोट की स्थिति में मुआवजा राशि बढ़ाकर 75 हजार की गई है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 500 रूपए से बढ़ाकर 550 रूपए करने और 80 साल से ऊपर बिना दस्तावेज के झंझट के पैंशन देने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया । इसके अलावा उन्होंने चौकीदारों, होमगार्डों और आंगनवाड़ी वर्करों का मानदेय बढ़ाने की भी सराहना की। उद्योग मंत्री ने कहा कि इस बजट से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस आम आदमी के हितों की रक्षक होने के अलावा प्रदेश के विकास को चहुंमुखी दिशा देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस बजट में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की हिमाचल प्रदेश को एक माडल राज्य बनाने की सोच व प्रतिबद्धता साफ झलकती है।