राजीव गांधी मानव सेवा अवार्डस के लिए नामांकन 20 फरवरी तक
झाबुआ --आयुक्त महिला सशक्तिकरण भोपाल महिला एवं बाल विकास द्वारा स्थापित बाल सेवा कार्य के लिये राजीव गांधी मानव सेवा अवार्डस 2014 के लिये प्रदेश के बाल सेवा के क्षेत्र में अविस्मणीय योगदान देने वाले 03 व्यक्ति जिनका कार्यकाल 10 वर्ष से निरंतर क्रियान्वयित है का नांमाकन अनुशंसा सहित चाहे गये है। बाल विकास, बाल संरक्षण सुरक्षा एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप राशि रूपये 1.00 लाख नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रति व्यक्ति देय होगा। जिले से उपयुक्त नामांकन गाइड लाईन अनुसार 20 फरवरी तक अनुशंसा सहित आयुक्त महिला संशक्तिकरण कार्यालय को भेजे जाना है। अतः इच्छुक व्यक्ति महिला सशक्तिकरण कार्यालय झाबुआ में अपना आवेदन दे सकते है
जननी एक्सप्रेस काॅल सेन्टर को सीयूजी से लिंक कर एकीकृत काॅल सेंटर्स का उद्घाटन
झाबूआ--शासन की 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर संचालित जननी एक्सप्रेस काॅल सेन्टर को जिला स्तर पर हेल्थ केयर हेल्प लाईन के रूप में क्रियाशील किया जाना है। आज 7 फरवरी को जिला चिकित्सालय झाबुआ में विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल के द्वारा एकीकृत काॅल सेंटर्स का उद्घाटन कर सुचारू रूप से क्रियान्वयन प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डाबर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बर्वे, सिविल सर्जन डाॅ. कौशल सहित स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे।
जिला पंचायत ने स्वीकृत किये भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र
झाबुआ-- जिला पंचायत झाबुआ ने ग्राम पंचायतों के बेहतर व्यवस्था हेतु 30 भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन की स्वीकृति प्रदान की है प्रत्येक भवन की लागत 15.50 लाख होगी। उक्त जानकारी देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने बताया कि ग्राम पंचायतों को बेहतर कार्य सम्पादन एवं सरपंच पंच एवं ग्रामीण जनता उक्त भवन में बैठ कर पंचायतों के कार्य बेहतर ढंग से कार्य करेगी। पेटलावद जनपद पंचायत अन्तर्गत धुधरी, झकनावदा,करवड,भीलकोटडा,मोकमपुरा, देवली, डाबडी, टेमरिया, पांच पिपल्या, कालीघाटी तथा मेघनगर में अगराल, राजपुरा, शिवगढ, चैखवाडा, चैनपुरा, बेडावली, मेघनगर तथा झाबुआ जनपद पंचायत अन्तर्गत परवट, मोहनपुरा,करडावदबडी, अन्तरवेलिया, गोलाछोटी, कालापिपल, गुन्दीपाडा, भोयरा, रामा जनपद पंचायत अन्तर्गत गोपालपुरा, सागिया, भूतेडी कोकावद, एवं थांदला में नारेला में स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त भवन में केन्द्र सरकार की महात्मा गांधी रोजगार गारंटी एवं 13 वां वित्त आयोग तथा पंच परमेश्वर की राशि से उक्त भवन का निर्माण किया जावेगा। इसी प्रकार कुछ तकनीकी कारणों से कुछ स्वीकृति जारी नहीं की गई है उक्त स्वीकृति भी शीघ्र जारी की जावेगी। उक्त भवन निर्माण हेतु जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर, सदस्य अकमालसिंह ,कलावती मेडा, शान्ति गरवाल,गेन्दाल डामोर भुरका भ्ुारसिंह मानसिंह मेडा सागु वसूनिया श्रीमती कमोकि सुमित्रा रुपसिंह डामोर आदि ने उक्त निर्माण कार्यो की स्वीकृति पर हर्ष जताते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया का आभार माना है।
छाबड़ा पेट्रोल पम्प पर हुई चोरी का पर्दाफाश
- 01 आरोपी गिरफ्तार-08 लाख का मश्रुका बरामद
- झाबुआ क्राइम ब्रांच को पहले प्रकरण मे
- मीली अभूतपूर्व सफलता
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री एस0एस0कनेश ने बताया कि दिनांक 21-22/1/2014 की रात्रि में अज्ञात बदमाशान द्वारा छाबड़़ा पेट्रोल पम्प पर खड़े ट्रक क्रमांक एमपी-45/एमडी-0786 की रात्रि में तिरपाल काटकर उसमें से झाबुआ के 13-14 व्यापारियों का लोडेड माल, जिनमें कपड़े की गठानें, बीड़ी के टिपारे, ब्लेड, जीरा, तिरपाल आदि के कार्टून, कीमती करीबन 10 लाख रूपये का मश्रुका चुराकर ले गये थे, आरोपीगणों ने लोडेड ट्रक के पास में ही अपना ट्रक खड़ा कर उपर्युक्त गठान/सामान की चोरी की थी, जिस पर थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 40/2014, धारा 379 भादवि का दिनांक 22/1/2014 अज्ञात बदमाशान के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश ने बताया कि झाबुआ में क्राइम ब्रांच का स्थापना की गई थी, जिसमें कि निरीक्षक अनीस खान को प्रभारी बनाया गया था। छाबड़ा पेट्रोल पम्प पर ट्रक में रखे हुए व्यापारियों के माल की चोरी होने के कारण व्यापारियों में काफी रोष था। पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण को चुनौती के रूप में लिया जाकर नवगठित क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक अनीस खान को विवेचना दी गई थी। पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह, प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश, अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक अनीस खान एवं उनकी पुलिस टीम ने सर्वप्रथम छाबड़ा पेट्रोल पम्प के सी0सी0टी0व्ही0फुटेज का बारीकी से अध्ययन किया। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अ0अ0पु0 झाबुआ ने इस प्रकरण को ट्रेस किये जाने के संबंध में क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक अनीस खान एवं उनकी पुलिस टीम को लगातार मार्गदर्शन प्रदान किया। उनि(अ) राजेन्द्र डाबर, तैनात पु0अ0कार्यालय झाबुआ द्वारा पुलिस टीम को तकनीकी सहायता प्रदान की। क्राइम ब्रांच के प्रभारी एवं उनकी पुलिस टीम ने रास्ते में पड़ने वाले बैरियर एवं टोल नाकों के रिकाॅर्ड एवं सी0सी0टी0व्ही0 फुटेज का अवलोकन किया, जिसमें उन्हें प्रकरण का पर्दाफाश किये जाने के अहम् तथ्य प्राप्त हुए। ट्रक की बाॅडी की बनावट की पहचान के आधार पर ट्रक के नंबर ज्ञात किये जाकर क्राइम ब्रांच आरोपियों तक पहुॅंची। क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक अनीस खान एवं उनकी पुलिस टीम-सहायक उप निरीक्षक शंकर्षण प्रसाद तिवारी, प्र0आर0 क्र0 382 विजय मिश्रा, प्र0आर0 08 कैलाश, प्र0आर0 499 शशांक, आरक्षक 120 रमेश, आर0 49 तानसिंह द्वारा अथक प्रयास कर लगातार मेहनत कर आरोपियों का पता लगाया और गोधरा में डेरा डालकर आरोपियों की गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किये गये व 01 आरोपी-ईशा उर्फ इशाक पिता हुसैन कमली, उम्र 35 वर्ष, निवासी गोधरा(गुजरात) को दिनांक 3/2/2014 को गिरफ्तार कर प्रकरण के बारे में वस्तुस्थिति ज्ञात की गई। आरोपी ईशा उर्फ इशाक पिता हुसैन ने पूछताछ में यह बताया कि वह जुबैर पिता याकुब(गैनी), इरफान पिता याकुब एवं इनका सरगना सोयब फटाकी, सभी की उम्र 25 से 35 वर्ष, निवासी पोलन बाजार गोधरा के साथ ट्रक क्रमांक जीजे-18/एटी-8552 लेकर गोधरा से झाबुआ दिनांक 21-22/1/14 की दरम्यानी रात्रि में आये थे, छाबड़ा पेट्रोल पम्प के पास में आरोपियों ने अपने ट्रक को खड़ा कर दिया था एवं रात्रि में लोडेड ट्रक की तिरपाल को फाड़कर उसमें से गठाने व अन्य सामान चुराकर अपने ट्रक में डाला था। आरोपीगण उक्त सामान चोरी कर रात्रि में ही ट्रक लेकर चले गये थे। आरोपी ईशा उर्फ इशाक ने बताया कि वह एवं अन्य आरोपी-जुबैर पिता याकुब, इरफान पिता याकुब एवं इनका सरगना सोयब फटाकी, सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष, निवासी गोधरा के पोलन बाजार इलाके में रहते हैं। आरोपी ईशा द्वारा बताये गये उक्त तथ्य के आधार पर क्राइम ब्रांच द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु अभियान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोलन बाजार इलाका शातिर बदमाशों का होकर काफी खतरनाक इलाका है, जहाॅं से पुलिस को माल बरामदगी करने में सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है। पोलन बाजार इलाके के बदमाश अन्य प्रान्तों में जाकर आये दिन सनसनीखेज अपराध घटित करते रहते हैं, गोधरा की स्थानीय पुलिस भी इस इलाके को अत्यंत ही खतरनाक मानती है। गोधरा पुलिस ने बताया कि इस इलाके में अधिकांशतः अंतर्राज्यीय अपराधी रहते हैं, उनसे लूटा गया मश्रुका/माल बरामद नहीं हो पाता है, ऐसी विपरीत परिस्थिति में झाबुआ क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने अत्यंत ही साहस एवं वीरता का परिचय देकर, अपना धैर्य न खोते हुए दिनांक 29/1/2014 से दिनांक 6/2/2014 तक लगातार गोधरा में डेरा डालकर 08 लाख का माल, जिसमें कपड़े की गठाने, बीड़ी के टिपारे, ब्लेड, जीरे के कार्टून, तिरपाल आदि बरामद कर अपनी उत्कृष्ट व्यवसायिक दक्षता का परिचय दिया है, जिसकी गोधरा पुलिस ने भी सराहना की है। इस प्रकरण के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के सतत् प्रयास जारी हैं। शेष आरोपियों को शीघ्र ही झाबुआ पुलिस क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जावेगा। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है, जिसमें और भी कई अपराधों का खुलासा हो सकता है। इस प्रकार झाबुआ क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक अनीस खान के नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम-सहायक उप निरीक्षक शंकर्षण प्रसाद तिवारी, प्र0आर0 क्र0 382 विजय मिश्रा, प्र0आर0 08 कैलाश, प्र0आर0 499 शशांक, आरक्षक 120 रमेश, आर0 49 तानसिंह ने उक्त चोरी के प्रकरण को ट्रेस कर 01 आरोपी को गिरफ्तार करने एवं 08 लाख रूपये का माल बरामद करने में अभूतपूर्वक सफलता दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि झाबुआ में क्राइम ब्रांच के गठन पर विवेचना हेतु यह उन्हें पहला प्रकरण दिया गया था, जिसमें उन्होंने अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। झाबुआ क्राइम ब्रांच पुलिस की उक्त सफलता पर व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है। पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट की
- घटना करने वाला गिरफ्तार, नकदी बरामद
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश ने बताया कि दिनांक 24/01/14 की रात्रि 10.00 बजे भरत डोबरिया पिता छगनभाई, उम्र 37 वर्ष, कांट्रेक्टर, निवासी आसोपालान अपार्टमेंट, अपोजिट राधाकृष्ण मंदिर, त्रिबुमगंज सी-2 एल-एच रोड़ तयबा सूरत (गुजरात), रतलाम से गुजरात जाने के लिए अपनी टाटा माझा कार जीजे-05-सीआर- 7752 से रतलाम से गुजरात जा रहे थे। मोद नदी के उपर बड़े-बड़े गड्ढे होने से कार धीेमी गति से चल रही थी कि अचानक 04 बदमाशों ने कार का ड्रायवर साईड का दरवाजा खोलकर चाबी निकाल ली एवं गाड़ी का कांच फोड़कर मारपीट कर सोने की एक चैन पुरानी इस्तेमाली अन्दाजन 10 ग्राम वजनी, सोने की अंगूठी, जिस पर पीला नग लगा है, वजनी 08 ग्राम लगभग, पंच धातु की अंगूठी, जिस पर पीला नग लगा है, एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड, वोटर आईडी, देना बैंक के दो एटीएम कार्ड, ब्लैक कलर का लेपटाॅप टाईप बैग लाल कलर का, बड़ा बैग (ट्राली), सेमसंग मोबाईल गैलेक्सी ड्यूज डबल सिम वोडाफोन व आईडिया नगदी 7000/-, कुल 30,000/- रू. का छीन कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर चैकी पिटोल पर शून्य पर अपराध धारा 394 भादवि का एवं असल कायमी थाना झाबुआ पर अपराध क्रमांक 43/14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक ओ0पी0मोहटा द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित इस घटना को चैलेंज के रूप में लिया गया। प्रकरण को ट्रेस किये जाने हेतु पुलिस टीम का भी गठन किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह, प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश, अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया एवं था0प्र0 कोतवाली झाबुआ निरीक्षक आर0सी0भाकर ने प्रकरण को ट्रेस किये जाने हेतु विवेचक को लगातार निर्देश दिये। फरियादी को आरोपियों के फोटो का एलबम भी दिखाया गया था। फरियादी ने एक आरोपी पर संदेह व्यक्त किया था। उनि ओ0पी0मोहटा एवं उनकी पुलिस टीम ने फरियादी द्वारा बताये गये संदेही पर नजर रखी गई एवं मुखबिर के माध्यम से अन्य सूचनाएं एकत्रित की गई। संपूर्ण तथ्यों के आधार पर प्रकरण के विवेचक उप निरीक्षक ओ0पी0मोहटा ने प्रकरण की बारीकी से विवेचना की। दौराने विवेचना मुखबिर की सूचना पर आरोपी रमण पिता जैमाल, उम्र 30, निवासी ग्राम खेड़ी, थाना कोतवाली झाबुआ को दिनांक 02.02.2014 को रात्रि में ग्राम खेड़ी में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में अपने साथी किलान पिता विसिया, तानू पिता कालु बबेरिया, निवासी खेड़ी एवं किलान के दोस्त के साथ वारदात करना कबूल किया। आरोपी रमण पिता जैमाल ने बताया कि उसके हिस्से में 5500/- रू. एवं कपड़े का बैग आया था। आरोपी के कब्जे से 2500/- रूपये जप्त किये गये। प्रकरण में शेष आरोपियों की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि घटनास्थल से लगभग 500-600 मीटर दूरी पर आरोपियों के घर स्थित है। आरोपी रमण द्वारा थाना कोतवाली झाबुआ में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 559/2013, धारा 394,395 भादवि का भी घटित किया गया है। आरोपी तानु, थाना कोतवाली झाबुआ के अप0क्र0 559/2013, धारा 394,395 में अभी तक फरार चल रहा है। आरोपी रमण ने बताया कि दिनांक 25/1/14 को ही उसने बैग को जलाकर राख सहित मोद नदी में प्रवाहित कर दिया था। पुलिस टीम द्वारा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। शेष आरोपियों को भी पुलिस टीम द्वारा शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा। लूट के अपराध को ट्रेस करने में उप निरीक्षक ओ0पी0मोहटा, प्र0आर0 91 वीरेन्द्र, आर0 341 जितेन्द्र, आर0 04 लालसिंह, आर0 358 विक्रम, सैनिक 42 पारसिंह, सैनिक 322 मथुर की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस टीम ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
बलात्कार का 01 अपराध पंजीबद्ध:-
झाबूआ--फरियादिया अपनी ननद के साथ शादी से वापस घर जा रही थी, आरोपी दीवान पिता कालिया निवासी सजेली भीमजी सात मो.सा. से मिला, बोला कि चलो छोड देता हूॅ, कहकर फरियादिया को कुए की आड में ले गया व जबरन बलात्कार किया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 19/14, धारा 376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।