अगला टूर्नामंेट एस्ट्रोटर्फ पर होः विधायक श्री के.के. श्रीवास्तव
- जिला ओलंपियाड का होगा आयोजन: कलेक्टर डाॅ0 खाडे
- 52वां अखिल भारतीय वीर सिंह जू देव हाॅकी टूर्नामेंट का शुभारंभ
- उ.प्र. पुलिस एवं बी.एस.ई.एस के बीच हुआ उद्घाटन मैच
टीकमगढ़, 7 फरवरी 2014। अमर शहीद नारायणदास खरे स्टेडियम में आज 52 वंे अखिल भारतीय वीर सिंह जू देव हाॅकी टूर्नामेंट का भव्य रंगारंग शुभारंभ हुआ । यह टूर्नामेंट 13 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विधायक टीकमगढ़ श्री के.के. श्रीवास्तव, अध्यक्ष कलेक्टर टीकमगढ़ डाॅ0 सुदाम खाडे, एस.पी. श्री अमित सिंह, विशिष्ट अतिथि श्री मधुकर शाह एवं अन्य अतिथियों ने मशाल जलाई एवं ध्वजारोहण किया।
अगला टूर्नामंेट एस्ट्रोटर्फ पर होः विधायक श्री के.के. श्रीवास्तव
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक टीकमगढ़ श्री के.क.े श्रीवास्तव ने कहा कि आयोजन समिति ने इस बार बहुत अच्छी व्यवस्थायें की हैं तथा 13 टीमों को आमंत्रित किया है । उन्होंने कहा कि आयोजन समिति ने इस बार विजेता टीम को एक लाख रूपये एवं उप विजेता टीम को 50 हजार रूपये एवं शील्ड देने की व्यवस्था की है । आपने कहा मेरी हार्दिक इच्छा है कि यह टूर्नामेंट प्रतिवर्ष तरक्की करे । उन्होंने कहा कि साथ ही मेरी इच्छा है कि अगला टूर्नामेंट एस्ट्रोटर्फ पर हो ।
जिला ओलंपियाड का होगा आयोजन: कलेक्टर डाॅ0 खाडे
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि इस टूर्नामंेट की इतनी ख्याति है कि इससे जुड़कर गौरव का अनुभव होता है । उन्हांेने कहा मुझे विश्वास है कि अगला टूर्नामेंट एस्ट्रोटर्फ पर होगा साथ ही जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिये जिला ओलंपियाड भी होगा । आपने कहा टूर्नामेंट का स्तर और ख्याति और बढ़े तथा अनेक युवा प्रेरित हों यह मेरी शुभाकामना है । उन्होंने कहा यह हम सभी का आयोजन है, हम इसे और बेहतर बनायेंगे।
श्री मधुकर शाह ने दी शुभकामनायें
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री मधुकर शाह ने आयोजकों एवं उपस्थित टीमों को शुभकामनायें दी। उन्होंने टूर्नामेंट के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया तथा युवाओं को इससे प्रेरणा लेने की सीख दी।
उ.प्र. पुलिस एवं बी.एस.ई.एस के बीच हुआ उद्घाटन मैच
आज का उद्घाटन मैच उ.प्र. पुलिस एवं बी.एस.ई.एस. के बीच हुआ। साथ ही दूसरा मैच इलेबिन स्टार अमरावती तथा साई हाॅस्टल टीकमगढ़ के मध्य खेला गया । इस टूर्नामेंट में उत्तरप्रदेश पुलिस लखनऊ, सचिवालय दिल्ली, सीआरपीएफ दिल्ली, ईएमई जालंधर, एनसीआर झांसी, बीआरसी दानापुर, नार्दन रेलवे अमृतसर, बीएसईएस दिल्ली, पंजाब नेशनल बैंक चंडीगढ़, म.प्र. राज्य अकादमी भोपाल, साई हाॅस्टल धार के अलावा एनईआर गोरखपुर की टीमें जौहर दिखाएंगी।
महिला टीम का मैच होगा आकर्षक
टूर्नामेंट के दौरान मध्यप्रदेश राज्य महिला हाॅकी ग्वालियर, साई महिला हाॅस्टल हैदराबाद, महिला इलेबिन सारंगपुर के अलावा साई महिला हाॅस्टल भोपाल की टीमे एक लंबे अर्से के बाद अपने खेल का प्रदर्शन इस मैदान पर करंेगी। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री विवेक चतुर्वेदी, जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती सरोज राजपूत, जनप्रतिनिधि, आयोजन समिति के सचिव श्री संजय चतुर्वेदी, अधिकारी, पत्रकार, नागरिक युवा एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना का शुभारंभ, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी
टीकमगढ़, 7 फरवरी 2014। किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडि़त महिलाओं को यदि पारिवारिक सहायता नहीं मिलती है तो जीवन यापन करने के सभी रास्ते बंद हो जाते हैं एवं ऐसी कठिन परिस्थितियों में परिवार एवं समाज में पुनस्र्थापित होने हेतु विशेष सहयोग की आवश्यकता होती है । यदि किसी भी पीडि़त महिला की आत्म निर्भरता को बढ़ावा देने के लिये कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ दिया जाये तो वह स्वयं के साथ साथ अपने परिवार का भी भरण पोषण कर सकती है। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रितुजा चैहान ने बताया कि इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना प्रारंभ की गई है।
मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन जमा करने की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी
श्रीमती चैहान ने बताया कि इच्छुक महिला आवेदन संबंधित परियोजना अधिकारी (एकीकृत बाल विकास सेवा)/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, 73, वैशाली नगर, नगरपालिका कार्यालय कार्यालय के पीछे, टीकमगढ़ में जमा कर सकती हैं अथवा वेबसाईट ूूूण्उचूमण्पद पर भी आॅनलाईन आवेदन किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि इस सबंध में संबंधित परियोजना अधिकारी (एकीकृत बाल विकास सेवा), जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय, 73, वैशाली नगर, नपा कार्यालय के पीछे, टीकमगढ़ तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि., कलेक्ट्रेट कार्यालय प्रथम तल टीकमगढ़ से संपर्क किया जा सकता है ।
राज्यमंत्री श्री आर्य 9 फरवरी को टीकमगढ़ आयेंगे
टीकमगढ़, 7 फरवरी 2014। म.प्र. शासन के सामान्य प्रशासन तथा नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य 9 फरवरी को टीकमगढ़ जिले का भ्रमण करेंगे। श्री आर्य 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे ओरछा पहुँचंेगे तथा दोपहर 2 बजे मोहनगढ़ पहुँच कर स्व. श्री सुनील नायक की स्मृति में चल रही बालीवाॅल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे । श्री आर्य इसी दिन शाम 6 बजे झांसी होते हुये वापिस भोपाल रवाना होंगे।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 7 फरवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शेष मदिरा दूकानों का निष्पादन 12 फरवरी को
टीकमगढ़, 7 फरवरी 2014। जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया है कि वर्ष 2014-15 के लिये अर्थात् एक अप्रैल, 2014 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि के लिये टीकमगढ़ जिले की देशी मदिरा दुकान समूह कुम्हर्राभाटा, जमूनियां टी.के.जी./सी-18 फुटकर विक्रय की दुकानों/समूह के कुल दो दूकनों के लिये सील्ड टेण्डर आमंत्रित कर टेण्डर के माध्यम से निश्चित आरक्षित मूल्य पर 12 फरवरी 2014, दिन बुधवार को कलेक्टर टीकमगढ़ की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा संयुक्त कलेक्टोरेट भवन, टीकमगढ़ में निष्पादन किया जायेगा। निष्पादन की शर्तें एवं प्रक्रिया वेबसाइट ूूूण्हवअजचतमेेउचण्दपबण्पद से डालनलोड की जा सकती हंै।
स्वयंसेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी, दावे/आपत्तियां 17 फरवरी तक ली जायेंगी
टीकमगढ़, 7 फरवरी 2014। जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ के जिला परियोजना समन्वयक श्री एस.के. सक्सेना ने बताया है कि आयुक्त राज्य शिक्षा कंेद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों हेतु स्वयं सेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह सूची जिला शिक्षा केंद्र, टीकमगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। इस संबंध में 17 फरवरी 2014 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
ओरछा में सहायिक खेलों के लिये निविदायें आमंत्रित
टीकमगढ़, 7 फरवरी 2014। कलेक्टर एवं अध्यक्ष डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि टीकमगढ़ टूरिज्म प्रमोशन कांउसिल समिति, जिला टीकमगढ़ द्वार ओरछा क्षेत्र के बेतवा नदी के निकट दिनांक 21 से 23 फरवरी, 2014 तक (।कअमदजनतम ज्वनतपेउ ब्ंउच) का आयोजन करने जा रही है, जिसके तहत कुल 07 प्रकार के साहसिक खेलों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है । इस प्रयोजन के लिये इच्छुक अनुभवी संस्थाओं/साहसिक खेल आयोजकों से निम्नानुसार निविदा आमंत्रित की जा रही है । निविदा प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी को दोपहर एक बजे तक, निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक तथा निविदा खोलने की तिथि 10 फरवरी 2014 को अपराह्न 4 बजे निर्धारित की गई है । निविदा प्रपत्र सीधे जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास टीकमगढ़ से क्रय की जा सकती है या बेवसाइट ूूूण्जपांउहंतीण्दपबण्पद से डालनलोड किया जा सकता है। निविदा प्रपत्र की कीमत पांच सौ रूपये नगद या डी.डी. के रूप में जो ओरछा टूरिज्म प्रमोशन काउंसिग जिला टीकमगढ़ के नाम देय होगा भुगतान करना आवश्यक होगा ।