सारंगपुर अन्त्योदय मेंले में 6 हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित
- लगभग 10 करोड रूपये का हितलाभ वितरित
- विभिन्न विभागों ने लगाई विकास प्रदर्शनी
राजगढ 7फरवरी 2014/ सारंगपुर विकास खण्ड मुख्यालय में आज आयोजित अन्त्योदय मेले में शासन की कल्याणकारी योजनाओं से 6 हजार 79 हितग्राहियों को 9 करोड 50 लाख 65 हजार 965 रूपये की योजनाओं से लाभांवित किया गया । इसमें जनपद पंचायत सारंगपुर द्वारा 1385 हितग्राहियों को 72518495 रूपये की योजनाओं से लाभांवित किया गया । इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा 88 हितग्राहियों को 848600, रेशम केन्द्र द्वारा 48 हितग्राहियों को 660438रूपये,नगर पलिक परिषद सारंगपुर द्वारा 79 हितग्राहियों को 487000,नगरपरिषद पचोर द्वारा 82 हितग्राही को 232200,नगर पंचायत तलेन 46 हितग्राहियों को 216400,ब्लाक शिक्षा अधिकारी सारंगपुर द्वारा 453 हितग्राहियों को 141600,पशुपालन विभाग द्वारा 29 हितग्राहियों को 307500,स्वास्थ्य विभाग सारंगपुर द्वारा 956 995710,उ़द्यानिकी विभाग द्वारा 140 हितग्राहियों को 1387500,महिला बाल विकास विभाग सारंगपुर द्वारा 834 हितग्राहियों को 5004000, महिला बाल विकास विभाग पचोर द्वारा 1944 हितग्राहियों को 11664000 तथा हस्तकरघा विभाग द्वारा 22 हितग्राहियों कों 602522रूपये की योजनाओं से लाभांति किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री कुंवर कोठार, कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इलैया राजा टी, अनुविभागीय अधिकारी सारंगपुर एल0एस0टेकाम,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सारंगपुर श्री पुरूषोत्म शर्मा सहित बडी संख्या में हितग्राही मौजूद थे । इस अवसर पर विधायक श्री कोठार एवं कलेक्टर श्री शर्मा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और हितग्राहियों को उनसे संबंधित योजनाओं से लाभांवित किया । अन्त्योदय मेंले में कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शित उन्नत कृषि यं़त्रों पर कृषकों द्वारा रूचि दिखाई और पूछ-परख की । पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 22 हितग्राहियों को ट्र्ाईसिकिल, 5-5 निशक्तजनों को बैसाखी एवं व्हील चेयर वितरित किये गए । स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 1800 व्यक्तियों का निशुल्क उपचार कर दवाईयां वितरित की गई ।