आवासो के लिए भूमि नोईयत की जायेगी-कलेक्टर श्री ओझा
- बैंकर्स द्वारा वित्त पोषण पर सहमति
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत जिन हितग्राहियों के लिए आवास स्वीकृृत किए गए है उन्हें आवासीय पट््टे प्रदाय किए जायेगे इसके लिए आबादी वाले मकानो की भूमि नोईयत करने के निर्देश कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शुक्रवार को ग्यारसपुर के खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर में दिए। जनपद कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुए उक्त शिविर में अनेक हितग्राहियों को मौके पर योजनाओं से लाभांवित किया गया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि आवासीय पट््टे की भूमि तहसीलदारों द्वारा प्रमाणीकरण की जायेगी उन्होंने एक मार्च से प्रारंभ होने वाले राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम को रेखांकित करते हुए कहा कि जिन परिवारों का नाम इसमें शामिल किया गया है उनके लिए पृृथक से राशन कार्ड जारी किए जायेंगे। प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य को पांच किलो के मान से खाद्यान्न एक रूपए प्रतिकिलो की दर से प्रदाय किया जायेगा। ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर श्री ओझा ने धौखेड़ा के पटवारी को बदलने के निर्देश एसडीएम को दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कार्य क्षेत्रों के बैंक प्रबंधकों और योजनाओं के तहत जिन हितग्राहियों के आवेदन बैंको को प्रेषित किए गए है उन्हें आमने सामने संवाद स्थापित कराया। इस दौरान कार्य क्षेत्र की सभी बैंकों के अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों को 15 फरवरी के पहले वित्त पोषण करने का आश्वासन देते हुए स्वीकृृति पत्र प्रदाय किए गए। इससे पहले ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने कहा कि शासन प्रशासन की मंशा है कि ग्रामीणजन अपनी समस्याओं के निदान हेतु भटके ना यही कारण है कि पूरा प्रशासन आज ग्यारसपुर जनपद पंचायत के शिविर में मौजूद है। उन्होंने बैंकर्स के द्वारा वित्त पोषण की सहमति दिए जाने पर साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हितग्राही योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में आशातीत परिवर्तन लायें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास मिशन योजना के तहत अब प्रत्येक हितग्राही को एक लाख 20 हजार रूपए का प्रावधान शासन द्वारा किया गया है जिसमें 20 हजार रूपए आवेदक के भी शामिल किए गए है यह राशि आवेदक श्रम अथवा नगद के रूप में समाहित कर सकते है शेष एक लाख में से आधी राशि ऋण के रूप में बैंको के माध्यम से और आधी राशि शासन द्वारा मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने मनरेगा के तहत सम्पादित कराये जाने वाले कार्यो कोे पंचायत प्रतिनिधियों और सचिवो को गंभीरता से लेने की अपेक्षा व्यक्त की। शिविर स्थल पर अनेक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री केश शिल्पी योजनांतर्गत पांच हितग्राहियोें को पचास-पचास हजार रूपए के चेक प्रदाय किए गए। वही दो निःशक्तों को ट्रायसाइकिल और सात वृृद्धजनों को श्रवण यंत्र तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत हितग्राही श्री राकेश सिलावट और श्री प्रमोद कुमार के लिए क्रमशः पचास-पचास हजार रूपए का चेक प्रदाय किया गया।
विदिशा में खण्ड स्तरीय शिविर आज
ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याआंे के निदान और उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी दे कर लाभांवित करायें जाने के उद्धेश्य से जिले में खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविरों का आयोजन सतत जारी है। इसी कड़ी के तहत आठ फरवरी शनिवार को विदिशा जनपद पंचायत में खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया है यह शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।
बीआरसी निलंबित
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने लटेरी के बीआरसी श्री राजकुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने ततसंबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितताएं बरतने के फलस्वरूप बीआरसी श्री साहू को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।
अजमेर और जगन्नाथपुरी के तीर्थ दर्शन हेतु आवेदन आमंत्रित
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत फरवरी माह में जिले के तीर्थ यात्री अजमेर और जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन हेतु रवाना होंगे। अजमेर के लिए 23 फरवरी को रवाना होगे ओर 25 फरवरी को वापिस आयेंगे। अजमेर दर्शन के लिए इच्छुक तीर्थ यात्री अपने आवेदन 17 फरवरी तक समीप के तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है। अजमेर हेतु जिले के 103 तीर्थ यात्रिओं का चयन किया जायेगा। जगन्नाथपुरी के लिए आवेदन 19 फरवरी तक प्राप्त किए जायेंगे और चयनित तीर्थ यात्री 26 फरवरी को स्पेशल टेªन से रवाना होंगे। जगन्नाथपुरी के लिए विदिशा जिले को 140 तीर्थ यात्रिओं का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से तीर्थ यात्रिओं का चयन किया जायेगा। अजमेर और जगन्नापुरी के लिए नियत तिथि को स्पेशल टेªन हबीबगंज रेल्वे स्टेशन से रवाना होगी।
मुख्यमंत्री घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करायें-कलेक्टर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा विदिशा जिले के प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं के परिपालन में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शुक्रवार को कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करायें। जहां कही किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो मेरे संज्ञान में लायें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि घोषणाओं की पूर्ति हेतु शासन द्वारा बजट मुहैया कराया गया है अतः कार्यो को तीव्रता से पूरा कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विभागवार अब तक की गई कार्यवाही की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, विदिशा एसडीएम श्री ए0के0सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0सुधीर जेसानी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ0मंजू जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आर0के0मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी डीपीसी, लोक निर्माण विभाग, आरईएस, जल संसाधन, सिंचाई, खाद्य विभाग के भी अधिकारी मौजूद थे।
आॅफ साइट इमरजेन्सी रिहर्सल आयोजन 12 को
कारखाना मेसर्स यूनिकल पेस्टीसाइटस, प्राथमिक लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र विदिशा में आॅफ साइट इमरजेन्सी रिहर्सल का आयोजन 12 फरवरी को किया गया है।
सिरोंज विकासखण्ड के 77 निःशक्तजनांे को पांच-पांच सौ रूपए की पेंशन जारी
जिले के बहु, मानसिक, अविकसित निःशक्तजनों के लिए सहायता अनुदान योजना अंतर्गत पांच-पांच सौ रूपए की सहायता अब हर माह मिलेगी। योजनातंर्गत सिरोज विकासखण्ड के 77 निःशक्तजनों का चयन किया गया है और उनके बैंक खातो में राशि जमा कराई गई है। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण के उप संचालक श्री एस0एल0पंथारे ने बताया कि ऐसे निःशक्तजन जो चालीस प्रतिशत या इससे अधिक निःशक्तता की श्रेणी में आते है उन्हें योजनातंर्गत सहायता अनुदान राशि मुहैया कराई गई है।