Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़कर 65 हो सकती है

$
0
0
 जल्द ही रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर 65 साल कर दी जाएगी। एक संसदीय समिति ने केंद्र सरकार से सिफारिश की है कि वह रिटायरमेंट की आयु सीमा में 5 साल बढ़ोतरी कर दे। इस रिपोर्ट को लोकसभा में पेश कर दिया गया है। समिति ने इस सिफारिश के पीछे तर्क दिया है कि बेहतर स्वास्थ्य और औसत आयु बढ़ने से लोगों की प्रॉडक्टिविटी भी बढ़ गई है। समिति की ओर से यह भी कहा गया है कि 2026 तक भारत की कुल आबादी का 12.4% हिस्सा सीनियर सिटिजन्स होंगे। यानी, 2001 की तुलना में यह 7.5% का इजाफा है।

समिति ने ऐसी आबादी के लिए के लिए अन्य सुविधाएं भी सुझाई हैं। इनमें इनकम टैक्स एग्जम्पशन लिमिट बढ़ाना और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोलना भी शामिल है। हेमानंद बिस्वाल की अध्यक्षता में गठित इस समिति ने यह भी बताया कि 2050 तक 60 साल से ऊपर की आयु के लोगों की संख्या में 326 फीसदी इजाफा हो जाएगा जबकि 80 साल से अधिक की आयु वाले लोगों में 700 फीसदी तक इजाफा होगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>