रूद्रपुर विधायक मामले में सड़क पर उतरी महिला मोर्चा
- भाजपा ने ठुकराल पर राज्य सरकार का किया पुतला दहन
देहरादून, 8 फरवरी(निस)। शनिवार को महानगर अध्यक्षा श्रीमति नीलम सहगल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा रूद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल को झूठा फँसाने के मामले में विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले के पिछली विधानसभा में संसदीय कार्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था कि विधायक को नहीं फंसाया जायेगा और गिरफ्तारी नहीं होगी परन्तु प्रदेश की कागं्रेस सरकार अपने दिये आश्वासन को भूल गयी है। और ऐसा लगता है कि विधायक कि लोकप्रियता से घबरा कर उन्हें झूठे मामले में फँसाना चाहती है। भाजपा कार्याकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग करते है कि विधायक राजकुमार ठुकराल पर दर्ज केस वापस ले और इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही हो, नहीं तो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आन्दोलन किया जायेगा। इस विरोध प्रदर्शन में महानगर प्रदाधिकारियों समेत पार्टी के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यक्रर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये प्रदेश सरकार का पुतला लेकर महानगर कार्यलय से घंटाघर पहुंचे तत्पश्चात प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस विरोध प्रर्दशन में राजेन्द्र नवानी,आशू मेहता,विपिन खण्डूडी,अमरदीप जायसवाल, अवनीश सिंह, गजे सिंह रावत, संदीप शर्मा, धर्मेन्द्र गुप्ता, राजीव गोडियाल, आनन्द सिंह नौटियाल, अरविन्द गुप्ता, नीलम पाण्डे, उर्मिला त्रिपाठी, राजकुमार तिवारी, अनन्त सागर, मुकेश सिंघल, धर्मपाल घाघट, हरविन्दर सिंह, संजीव, गौरव कन्नौडिया, प्रदीप आनंद, राजीव जोशी, अरूण कुमार, अवनीश सिंह, हरविन्दर ंिसंह, अनुप गोयल,शारदा गुप्ता, पूनम गुप्ता, कमलेश अग्रवाल, सरोज गुप्ता, चन्द्रकला डिमरी, स्वर्ण लŸाा, रविन्द्र कुमार गर्ग तंथा कुनाल गोयल आदि रहे। वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल पर फर्जी मुकदमों को दर्जकर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के लिए भगौड़ा घोषित किये जाने के विरूद्ध भाजपा ने नगर में प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला दहन किया। भाजपा की जिला व नगर इकाई द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पूतला दहन कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण व नगर अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने राज्य सरकार पर भाजपा कार्यकर्ताओं के विरूद्ध दर्ज कराए गए मुकदमों की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि ठुकराल द्वारा किये जाने वाले जनसमस्याओं को लेकर आन्दोलन के चलते उनके विरूद्ध मुकदमें दर्ज किये गये हैं जो कि निहायत अवैधानिक है। नेताओं का काम जनता की समस्याओं को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने का है यदि इस तरह से राज्य सरकार द्वारा मुकदमंे दर्ज किये जाते रहे तो एक दिन जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को उठाना बंद कर देगें। प्रदर्शन करने वालों में इन्द्र गोदवानी, प्रमोद शर्मा, दिनेश सती, राजपाल ठाकुर, चेतन शर्मा, लक्ष्मी सजवाण, राजीव चैधरी, सहित काफी संख्या मंे लोग उपस्थित थे।
प्रवासी भारतीय की सात बीघा जमीन भू-माफियाओं के कब्जे में प्रशासन मौन
देहरादून, 8 फरवरी (निस.)। उत्तराखंड भू-माफियाओं के लिए सरसब्ज जमीन साबित हो रहा है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के भू-माफियाओं की निगाहे तो इस ओर है ही एक एएनआरआई द्वारा अपनी जमीन जिनकों बुवाई के लिए दी गई थी उन्होंने ही जमीन पर छल-छदम के माध्यम से जमीन का मालिकाना हक प्राप्त करने का प्रयास करना प्रारंभ कर दिया हैं। विदेश में रहने वाले स्थानीय मेंहगा सिंह जो विश्वकर्मा कालोनी देहरादून के रहने वाले है के अनुसार उन्होने अपनी सम्पति खसरा सं0 1538 क तथा 1538 ख जिसका कुल रकबा 0.4620 है ये जमीन शहर देहरादून से लगते मेहूवाला माफी में है। इस जमीन पर जिनकों बुवाई के लिए दी गई थी । जिस पर सलीम इकबाल मैनूउददीन आदि अब मेहूंवाला,तुंतोवाला की जमीन पर कब्जा करना चाह रहे है। कृषि जमीन होने के बाद भी इस जमीन पर सात दुकाने बना दी गई हैं और दो कोटियों का निर्माण पूरा होने वाला हैं। इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस प्रशासन से लेकर मसूरी देहरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों तक को भी है। दो बार एमडीडीए सचिव की ओर से ध्वस्तीकरण के आदेश भी हुए लेकिन अवैध कब्जाधारियों ने इस पर बाउंड्री वाल बना कर निर्माण करा लिया हैं। बताया जा रहा है कि सत्तादल के एक विधायक की इन अवैध कब्जाधारियों को शह है। इसी संदर्भ में एनआरआई के ओर पैरवी करने वाले रविन्द्र सिंह , जागिन्दर सिंह, दर्शन सिंह आदि ने अधिकारियों से भी संपर्क किया। अपर जिला अधिकारी प्रशासन ने चैदह जनवरी को थाना प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को जांच कर सुसंगत धारा के अंतर्गत नगर मजिस्ट्रेट के सम्मुख आख्या प्रस्तुत करने को कहा है पर अब तक इस मामले में कोई प्रगति नही हुई हैं। भू-स्वामी ने शहरी विकास सचिव को 28 दिसम्बर को इस संबंध में आवेदन दिया था। इस मामले को ग्यारह अक्टूबर को आयुक्त गढ़वाल मंडल के यहां भी चुनौती दी गई थी पर एक वरिष्ठ अधिकारी के दबाब के कारण खटाई में पड़ता दिख रहा हैं । इसी संदर्भ में भू-स्वामी के आदेश पर जांच भी कराई गई जाांच में तहसीलदार ने यह माना है कि इस जमीन पर अभिलेखो दर्शन सिंह, जोगिन्द्र सिंह पुत्र मेहंगासिंह के नाम दर्ज है। प्रार्थी पुलिस के बल पर कब्जा ले सकता हैं इसके बावजूद अतिक्रमण कारियों की ओर से निरन्तर इस पर निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। जिन लोगों को यह जमीन खेती करने के लिए दी गई थी उन लोगों ने दूसरी जमीन फर्द इस पर कथित स्थागनादेश भी प्राप्त कर लिया गया है। जिस कारण मामले को विवादास्पद बनाने की कोशिश की जा रही हैं। सात बीघा जमीन जो कि करोड़ो की है और प्रवासी भारतीय की है उस पर कब्जा चर्चाओं में है इस सारे प्रकरण पर मसूरी देहरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आर. मीनाक्षीसुंदरम का कहना है कि उन्हे एनआरआई के जमीन पर अवैध कब्जा तथा मकान व दुकान बनने की कोई जानकारी नही है। ये पूछे जाने पर कि कृषि भूमि पर दुकान मकान निर्माण हो सकता है। उपाध्यक्ष एमडीडीए का कहना है कि ऐसा नही हो सकता उसके बावजूद इस जमीन पर निर्माण जारी है। इस पर श्री सुंदरम का कहना है कि सोमवार को पत्रावली देखने के बाद कुछ टिप्पणी कर पाएंगें। आज दुसरा शनिवार होने के कारण कार्यलय बंद है जिसके कारण व पत्रावली देख कर कुछ स्पष्ट नही बता पा रहे है। सुंदरम को यह भी बताया गया है कि इस दो बार ध्वतीकरण के आदेश हो चुके है। उपाध्यक्ष का कहना था कि वह फाइल देखकर बताएगें।
भारी हिमपात से पर्यटकों के बल्ले बल्ले, कृषिकों के खिले चेहरे
देहरादून 8 फरवरी (निस)। पहाड़ों में पिछले 24 घंटों से लगातार झमाझम बारिश व बर्फबारी के बाद पर्यटन व्यवसायकों के चेहरे खिल गये हैं। वहीं स्थानीय लोगों का पुरा जनजीवन ठहर गया है। पहाड़ों में एक बार फिर ठंड लौट आई है। यहां ऊपरी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी से उत्तरकाशी के चैरंगीखाल, दयारा क्षेत्र, हर्षिल, हरकीदून में पर्यटकों का तांता सा लग गया हैं। दूसरी ओर इस बारिश व भारी हिमपात को स्थानीय लोग विशेष कर सेब की फसलों एवं अन्य फसलों के लिऐ संजीवनी मान रहे है। जिले में लगातार हो रही बारिश एवं बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई हैं यानि ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे है। बर्फबारी से अभी तक जिला मुख्यालय का सम्पर्क पूरी तरह से कट गया है। मुख्य रूप से गंगोत्री राजमार्ग भटवाडी से आगे सूक्की के पास से बंद पड़ा हैं। वही वहीं देहरादून से उत्तरकाशी को जोड़ने वाला सुवाखोली मोटर मार्ग, यमुनाघाटी के जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला एन.एच. सं.94 भी राडी टाप से बंद पडा हैं,वही यमुनोत्री को जोड़ने वाला एन.एच. भी स्याना चट्टी से बंद पडा है। दूसरी ओर मोरी प्रखंड के दर्जनों सड़के बर्फ से बंद पड़ी है। यमुना घाटीे के सरनौल, बसराली, चपटाडी, बचान गांव, समेत पुरोला प्रखंड व मोरी के कई गांव में भारी हिमपात व तूफान से बिजली की लाइने टूट गई। जिससे कई गांव अन्देरे में है। वहीं जिले की करीब तीन दर्जन सड़के बंद पड़ी है।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों को लेकर आयोग ने ली बैठक
उत्तरकाशी/देहरादून, 8 फरवरी (निस)। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2014 की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के समन्वयक मदन सिंह कुण्डरा ने पंचायत चुनाव से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में आयोग के समन्वयक श्री कुण्डरा ने कहा कि पंचायत चुनाव बेहद संवेदनशील होता है और थोड़ी सी असावधानी के कारण भारी खामियाजा भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी निर्वाचन सम्बन्धी पुस्तिका का गहन से अध्ययन करें। नामाकंन से लेकर चुनाव सम्पन्न होने से पूर्व जो भी शिकायत आती है उसे गुण-दोष के आधार पर निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण एंव पारदर्शिता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण जरूरी है। सभी नियुक्त अधिकारी व मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में अवश्य भाग लें। श्री कुण्डरा ने कहा कि चुनाव के दौरान खण्ड विकास अधिकारियों व सहायक विकास अधिकारियों की अहम भूमिका रहती है । उन्हें निर्वाचन से सम्बन्धित सभी जानकारियां रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी विकास खण्डों में जो मतदान सामग्री एवं मतपेटियां भेजी गयी है। उसे एक बार अवश्य चेक कर लें। राज्य निर्वाचन आयोग के समन्वयक श्री कुण्डरा ने जनपद के सबसे दूरस्थ मतदान केन्द्रों की जानकारी भी ली। वहां तक सड़क सम्पर्क की स्थिति से अवगत होते हुए उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि मतदान की तिथि से पूर्व सभी मतदानकेन्द्रो, मतदेय स्थलों की कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करें। आपदा से क्षतिग्रस्त मतदान केन्द्रों की मरम्मत के निर्देश भी दिये गये। बैठक में बताया गया कि जनपद के कलाप, कलीच एंव पिलंग सबसे दूरस्थ मतदान केन्द्र है जहां करीब 15 से 18 किमी0 पैदल मार्ग से पंहुचना पड़ता है। बैठक में जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मंयक उपाध्याय, डिप्टी कलक्टर हरगिरी गोस्वामी, अधिषाी अभियन्ता लोनिवि ए.के. गोयल, अर्थ एंव संख्याधिकारी डा. दिनेश चन्द्र बड़ोनी, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री कपूर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भाजपा और कांग्रेस की गलत नीतियों से पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों का विकास ठप्प: मुजीब नैथानी
देहरादून, 8 फरवरी (निस)। उत्तराखंड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा की हरिद्वार में जो ई.एस.आई. का मेडिकल कालेज, डेंटल कालेज व नर्सिंग कालेज बनना था वो जमीन न मिल पाने के कारण कैंसिल कर दिया गया है। जिससे प्रदेश को बहुत नुकसान हुआ है । उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास की राजनीति छोड़ जातिवाद और पहाड़ बनाम मैदान की राजनीति करते हैं। जिससे मैदान और पहाड़ दोनों में विकास कार्य रुके पड़े हैं उन्होंने कहा की अब तक इन कालेजों को बन जाना चाहिए था लेकिन दोनों दलों की सरकारे इस बीच शासन करती रहीं और रेवडि़यो की तरह भूमाफियाओं और उद्योगपतियों को जमीने बांटीं गई पर सरकार को मेडिकल कालेज जैसे महत्वपूर्ण संस्थान को देने के लिए जगह नहीं मिली। मुजीब नैथानी ने कहा कि आज भाजपा व कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण प्रदेश पिछड़ रहा है। जिन संस्थानों से प्रदेश में चहुमुखी विकास होता उन संस्थानों के लिए प्रदेश सरकार जमीन ही मुहैया नही करा पा रही है। जिसके कारण उत्तराखंड के पहाड़ी व् मैदानी क्षेत्रो का विकास ठप्प हो गया है।
प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित बैठक 15 फरवरी को
देहरादून, 8 फरवरी�निस�। लम्बी प्रतीक्षा के बाद कांग्रेसी नेता एक बार फिर राजधानी में जुटेंगे। मौका होगा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक का। आगामी 15 फरवरी को होने वाली इस बैठक को चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य के निर्देशानुसार आगामी 15 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक दिवसीय विस्तारित बैठक सुभाष रोड़ स्थित एक वैडिंग पैलेस में आहूत की गयी है, जिसमें आगामी चुनावों को लेकर रणनीति बनायी जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, जिला, महानगर, नगर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य, सांसद, पूर्व सांसद व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक व विधायक प्रत्याशी अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा प्रदेश अनुसांगिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, जिला, नगर अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, जिला व नगर अध्यक्ष, जिला पंचायतो के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख, महानगर पालिकाओें, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के अध्यक्ष, सदस्य, जिला सहकारी बैकों के अध्यक्ष व प्रदेश में सहकारिता विभाग के निर्वाचित प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। श्री धस्माना ने कहा कि आगामी चुनावों के मद्देनजर होने वाली इस बैठक में प्रदेश के विकास एवं राजनैतिक प्रस्ताव भी लाया जायेगा और आगामी पंचायत व लोकसभा चुनाव के लिए विस्तार से चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक प्रस्ताव भी बैठक में लाया जायेगा, जिसमें संगठन की मजबूती को कार्ययोजना तैयार की जायेगी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि संगठनात्मक प्रस्ताव में सदस्यता अभियान, बूथ कमेटी का गठन और आगामी कार्य�मों को भी तय किया जाएगा, जिसमें सम्मेलन, रैलियां व सभायें शामिल है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप, मुकेश ममगांई आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।