राज्यसभा के चुनाव में पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के एक दिन बाद वाम मोर्चे के तीन विधायक शनिवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल रॉय की उपस्थिति में रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के अनंत देब अधिकारी और दशरथ तिर्की तथा फॉरवर्ड ब्लॉक के सुनील मंडल ने तृणमूल की सदस्यता ले ली। इन तीनों ने राज्यसभा चुनाव में शुक्रवार को तृणमूल के उम्मीदवार अहमद हसन इमरान के पक्ष में वोट दिया था।
रॉय ने कहा कि इमरान के पक्ष में वोट देने वाले कांग्रेस के दो विधायक सुशील रॉय और इमानी विश्वास भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने को तैयार हैं। रॉय ने मीडिया से कहा, "वाममोर्चे के तीन विधायक हमारे साथ आए हैं। वे हमारे साथ आना और विधायक के तौर पर त्यागपत्र देना चाहते हैं। रणनीतिक तौर पर जब उपयुक्त होगा वे त्यागपत्र देंगे, लेकिन आज वे हमारे साथ आ गए हैं।"
उन्होंने कहा कि वाम दलों की हरकतों के विरोध में तीनों विधायकों ने अपना वोट तृणमूल को दिया है। अन्य दो कांग्रेसी विधायक भी पार्टी में शामिल होने को तैयार हैं। रॉय ने कहा कि आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि ये विधायक अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय के हैं।