Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 फरवरी )

$
0
0
करोेडो के कार्यक्रम मे हजारो की बिजली चोरी

jhabua news
पारा--नगर मे जेन समाज द्वारा किया जा रहा आठ दिवसीय दिक्षा व प्रतिष्ठा समारोह मे धडले से बिजली की चेारी कर विधूत वितरण कम्पनी को चूना लगाया जा रहा हे। हमेशा अपने आप को इमानदार व बेदाग साबीत धोषित करने वाले जेन समाज कितना बेदाग हे इस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हे। समाज द्वारा 6 फरवरी से 14 फरवरी तक आठ दिवसीय भव्य दिक्षा व मूर्ति प्रतिष्ठा का आयोजन बडे पेमाने पर किया जा रहा हे जिसमे देश भर से बडे बडे पूंजिपति व उद्धयोग पति सिरकत करेगे। आठ दिनो तक चलने वाले उक्त कार्यक्रम मे हर चिज का ठेका दिया गया हे वही पूरे नगर को फ्लेक्स व बेनरो से पाटदिया हे ऐसे भव्य व धार्मिक आयोजन मे समाज के लोग अपनी करनी से बाज नही आ रहे हे चोर चोरी से जाए पर हेरा फेरी से न जाए की तर्ज पर आदतन अनूसार धर्म के काम मे चोरी जेसे कर्म करने से नही चूक रहे हे। यह हे मामला-- आठ दिवसीय दिक्षा व प्रतिष्ठा समारोह मे जेन समाज के अकेले बिजली व डेकोरेशन का करिब 12 लाख का हे जिसमे पूरे शहर मे लाईट डेकोरेशन के द्वारा बिजली सिरिजो से सजाया गया हे वही नगर मे झाबूआ रोड व राजगड रोड पर स्वागत के लिए गेट लगाए गए हे उक्त दोनो ही जगहो पर जेन समाज के द्वारा विधूत के तारो से हेकडी डालकर सिधे बिजली की चोरी कर विधूत वितरण कम्पनी को हजारो रूप्ए का चूना लगाया जा रहा हे। करिब दस फिट चोडे व उचे गेट मे हजारो वाल्टेज कि सिरिज,बल्ब व हेलोजन लगे हे जिसमे प्रतिदिन हजारो यूनिट कि खपत हो रही हे विधूत मण्डल से बगेर अनूमति के लगाई गई उक्त लाईटो का खामीयाजा आने वाले दिनो आम जनता को भूगतना पडेगा। ये कहना हे इनका--मंदीर के कार्यक्रम स्थल व भोजन शाला मे विधूत के 20 किलोवाट के दो कनेक्शन दिए हे डायरेक्ट हेकडी डालकर कोई कनेक्शन लिया हे तो मे दिखवता हू। 

भाजपा का विधानसभा बुथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज 

झाबुआ-- आगामी लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय को लेकर आज 10 फरवरी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा क्षेत्र का विशाल सम्मेलन कृषि उपज मंडी परिसर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है । जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के इस सम्मेलन में पांच मण्डलों से प्रत्येक बुथ से 20-20 कार्यकर्ता सम्मेलन में शामील होगें । मंडी परिसर मे आयोजित इस विधानसभा सम्मेलन में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपाध्यक्ष एवं विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल विशेष रूप  से उपस्थित रह कर मार्गदर्शन प्रदान करेगें । सम्मेलन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, महामंत्री राजू डामोर, प्रवीण सुराणा,नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, उपभोक्त भंडार अध्यक्ष विजय नायर,मार्केटिंग अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी, जगदीश बडदवाल, महेन्द्रसिंह ठाकुर पिटोल,सुभाष जैन कुन्दनपुर, छगनलाल प्रजापत, गोविन्द अजनार, केगू निनामा, रामसिंह भूरिया तलावली के अलावा मंडल अध्यक्षगण  गोपालसिंह पंवार नगर मंडल झाबुआ, मेजिया कटारा -पिटोल, शैलेन्द्र सोलंकी रानापुर, बोरी क्षेत्र से रादू राठौर एवं संजय गांधी  भी सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करेगें ।  विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के इस सम्मेलन में जिला भाजपा पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों ने सभी बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के जिला एवं विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है । सम्मेलन के पश्चात क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल की ओर से सहभोज का आयोजन भी किया गया है । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी ।

भाजपा के 11 मंडलों में एक साथ  मनाया जावेगा समर्पण दिवस 

झाबुआ --पण्डित दिनदयाल उपाध्याय की पूण्यतिथि 11 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे जिले में समर्पण दिवस के रूप  में मनाया जावेगा । जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं  आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी शैलेष दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 फरवरी को  जिले के सभी 11 भाजपा मंडल मुख्यालयों पर समर्पण दिवस पर प्रातः 11 बजे से सायंकाल 4 बजे तक आजीवन सहयोग निधि एकत्रिकरण का अभियान एक साथ चलाया जावेगा । श्री दुबे ने बताया कि समर्पण दिवस पर आजीवन सहयोग निधि एकत्रिकरण के एक दिवसीय इस अभियान में प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर मुख्य वक्ता के रूप  में रानापुर में थांदला विधायक कलसिंह भाबर, पारा में भंडार अध्यक्ष विजय नायर, रामा मेंभाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, झाबुआ नगर में जिला उपाध्यक्ष मनोहर सेठिया,, पिटोल में उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रजापति, कल्याणपुरा मे छगनलाल जायसवाल, मेघनगर में जिलामहामंत्री प्रवीण सुराणा, थांदला में झाबुआविधायक शांतिलाल बिलवाल, खवासा में प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य दौलत भावसार, पेटलावद मे जिला महामंत्री राजू डामोर, एवं रायपुरिया में भानू भूरिया द्वारा पण्डितजी के जीवन वृत एवं भाजपा के समर्पण दिवस पर सम्बोधन देगें । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी 

विधायक ने किया 59 लाख की लागत के तालाब का भूमिपूजन

झाबुआ--प्रदेष की षिवराजसिंह चैहान की सरकार किसानों के सर्वांिगण विकास के लिये पूरी मुष्तेदी से काम कर रही है । कृशि को लाभ का धंदा बनाने के लिये किसानों को कई योजनायें लागू करके लाभान्वित करने के कदम उठाने से किसानों की आर्थिक स्थिति में तेजी से इजाफा हुआ है । तालाबों के निर्माण करके सिंचाई का रकबा बढाने के कदम उठाये गये है जिसका लाभ हम सभी को मिल रहा है। उक्त बात षुक्रवार को एनआरजी योजना के तहत 59 लाख की लागत से गा्रम उमरी में निस्तार तालाब के भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक षांतिलाल बिलवाल ने कही ।  श्री बिलवाल ने निस्तार तालाब के भूमि पूजन के अवसर पर गा्रमीणों को भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि अब किसानों को 24 घण्टे बिजली मिलने से सिंचाई के अवसर बढ गये है और किसानों का समग्रविकास तेजी से हो रहा है ।  उमरी निस्तार तालाब के भूमि पूजन के अवसर पर गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, मंडी उपाध्यक्ष बहादूर हटिला, जितेन्द्र पंवार, षरमा भूरिया , हरु भूरिया, टिका डामोर, रामसिंह सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं गा्रमीणजन उपस्थित थे ।

अपहरण के 02 अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ-- रतनलाल पिता दिव्या डामर उम्र 48 वर्ष निवासी सुअरपाडा ने बताया कि उसकी लडकी सुशीला उम्र लगभग 17 वर्ष, कक्षा 9 वी में पढने हेतु पेटलावद गई थी, आरोपी बहला फुसलाकर अपनी पत्नी बनाने के लिये भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 44/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया कु. हरया पिता नानसिंग गमार उम्र 17 वर्ष निवासी झिरनिया ने बताया कि अपर्हता उसकी सहेली रंगा पिता कलसिंग गामड उम्र 17 वर्ष निवासी झिरनिया  उसके साथ  सिलाई सीखने झाबुआ आई थी, आरोपी मो0सा0 से आये व उसकी सहेली क0 हरया को जबरन अपने साथ मो0सा0 पर बैठाकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 72/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का 01 प्रकरण कायम 
रवि पिता वेस्ता उम्र 30 वर्ष निवासी दुधी ने बताया कि मृतिका पांगली पति वेस्ता उम्र 30 वर्ष निवासी दूधी ने जहरीली दवाई पी ली थी, उसे सीएचसी सरदारपुर भर्ती किया गया था दौराने ईलाज उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 2/14, धारा 174 जाफौ. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

रानापुर में सम्पन्न हुआ निषुल्क स्वास्थ्य षिविर

झाबुआ--रानापुर मे वरदान नर्सिंग होम झाबुआ एवं स्व. श्रीमतीलाड़कीबाई पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से गा्रमीण अंचलों में निःषुल्क स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन कर गा्रमीण जनों की विभिन्न बीमारियों की जांच एवं निदान के लिये अपनी सेवायें अर्पित की जारही है । इसी कडी में में डा. विक्रांत भूरिया जनरल सर्जन एवं डा.श्रीमती शीना भूरिया स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन द्वारा रानापुर स्थित नगर पालिका सामुदायिक भवन (गुजरी)परिसर में 8 फरवरी षनिवार प्रातः 11 बजे से संध्या 5 बजे तक निषुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन  किया गया । सर्वप्रथम वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एम.एल.भाटी ,श्रीमती कल्पना भूरिया एवं हर्श भट्ट द्वारा भगवान गणेष के चित्र पर माल्र्यापण कर दीप प्रजवल्ति कर षिविर का आरंभ किया गया। डाॅ. भूरिया एवं श्रीमती भूरिया के द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों का उपचार किया गया तथा मरीजो को स्व. श्रीमतीलाडकीबाई पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती कल्पना भूरिया के नेतृत्व में मुफ्त में दवाओं का वितरण भी किया गया। इस दौरान 105 मरीजों ने इस षिविर में अपने रोग का उपचार कराया। पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार ने षिविर में पहुंच कर षिविर का अवलोकन किया तथा षिविर आयोजकों का उत्साह वर्धन किया। श्री भूरिया द्वारा षिविर में उपस्थित मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थय के बारे में जानकारी प्राप्त की। डा. विका्रंत भूरिया एवं हर्ष भट्ट ने बताया कि इस तरह के षिविर दिनांक 19 फरवरी को कल्याणपुरा तथा 20 फरवरी को पारा में प्रातः 11 बजे से संध्या 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। रानापुर मंे आयोजित इस स्वास्थ षिविर को सफल बनाने में डा ब्रजेष तिवारी, डाॅ. लोकेष दवे, हर्श भट्ट ,विजय षाह एवं जयसिंह, विषाल जोषी, जगदिष(जय), आरती गरवाल, ज्योती गेहलोद ,रमेष , भगवानसिंग, केगुभाई एवं समस्त वरदान अस्पताल स्टाफ का सराहनीय सहयोेग रहा। ं

दिलीपसिंह के आदिवासी विरोधी बयानो को लेकर कलावती ने दी चेतावनी 

झाबुआ-- भारतीय जनता पार्टी के नेता लोक सभा चुनाव में अपनी पार्टी की बिगडती छबि को मुखर करने के लिये झुठे एवं भ्रामक बयानबाजी करके जिले के बहुसंख्य आदिवासियों का अपमान करने तथा उनके सम्मान को ठेंस पहूंचाने का काम कर रहे है, जिसे किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जावेगा । जिला पंचायत की अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने पूर्व सांसद एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया पर आरोप लगाया है  िकवे आये दिन भाजपा की बैठकों एवं आम सभाओं में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रसंशा के पुल बांधते हुए आदिवासी जनता को गुमराह करने का काम कर रहे और हर वक्त यह बात अपने बयानों मे व्यक्त करते है कि झाबुआ आलीराजपुर जिले के आदिवासियों को गुजरात में रोजगार नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया जारहा है और उनका हम सभी पर काफी एहसान है और इस अहसान की मिकत चुकाने के लिये भाजपा को चुनाव में वोट दिये जावे । कलावती ने कहा कि भारतीय संविधान में देश के प्रत्येक नागरिक को व्यवसाय एवं विचरण एवं काम करने का  मौलिक अधिकार दिया गया है और  कोई भी व्यक्ति कहीं भी आ- जासकता है । गुजरात केवल नरेन्द्र मोदी की बपौति नही है और ना ही वे हमारे यहां से काम के लिये गुजरात जाने वाल लोगों  को आर्थिक मदद कर रहे है । कलावती ने दिलीपसिंह भूरिया को सचेत किया है कि इस आदिवासी अंचल की गरीब एवं भोली भाली जनता का मजाक उडाना छोडे । उन्होने कहा कि दिलीपसिंह के बयान से यह बताने की कोशिशे की जारही है कि हमारे यहां के आदिवासी भीखारी है और उन्हे नरेन्द्र मोदी ही काम दे रहा है । जबकि वास्तविकता यह है कि आदिवासी मजदुर गुजरात में अपना श्रम देकर अपनी मजदुरी प्राप्त करता है । कई कारखानों एवं  उद्योगों में काम करने वाले यहां के आदिवासी सिलोकोसिस जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित हुए है और गुजरात में आज तक उनकी पुछ परख नही हुई है । गुजरात के ठेकेदार यहां के श्रमिकों को भ्रमित करके, बहला फुसला कर वहां ले जाते हे और उनका शोषण करते है । यहां तक कि उन्हे तयशुदा आधी मजदुरी तक नसीब नही होती है । इस तरह गुजरात में जिसकी प्रसंशा करने में दिलीपसिंह पीछे नही रहते है ने कभी सोचा है कि हमारे लोग वहांजाकर नारकीय जीवन जीने को बाध्य है । कलावती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को भी आडे हाथों लेते हुए कहा है कि वे हर बार गरीबों के मसीहा बनने का ढोंग रचते है किन्तु भ्रश्टाचार एवं भाई भतिजावाद के चलते यहां के लोगों को रोजगार दिलाने में पूरी तरह असफल रहे है । रोजगार के अवसर नही होने तथा राहत कार्यो के चालू नही होने पर आदिवासियों को देश के कोने कोने तक मजदुरी के लिये जाने को मजबुर होना पड रहा है । जिले में आदिवासियों की दुर्दशा को लेकर यहां के भाजपा के जन प्रतिनिधि, प्रशासन एवं भाजपा की सरकार ही जिम्मेवार है । कलावती ने कहा कि पांच सालों तक अपने घरों मे दुबके रहने के बाद ऐन चुनाव के वक्त ही इन भाजपाई नेताओं को गरीबों एवं आदिवासी वर्ग की याद आती है । जबकि जग जाहिरहै कि जिले के विकास में कांगेस पार्टी की अहम भूमिका रही है । उन्होने कहा कि जिले में विकास के कार्य पूरी तरह ठप्प है, प्रशासन भाजपाईयों के इशारे पर चल रहा है और भ्रश्टाचार के सभी रेकार्ड तोडे जारहे है । उन्होने दिलीपसिंह सहित उनके सिपहसालारों व नेताओं को चेतावनी दी यदि उन्हे कर्ज ही चुकाना है तो कांग्रेस का कज्र चुकावे, जिसकी बदौलत ही वे राजनीति में इस मुकाम तक पहंूंचे है ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>