Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (09 फ़रवरी )

$
0
0
व्यापारियों की उपेक्षा महँगी पड़ सकती है राजनैतिक दलों को
  • व्यापारियों का राष्ट्रीय महाधिवेशन 27 - 28 फरवरी को नई दिल्ली में

 आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए देश भर के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्यापारियों के मुद्दे देश के राजनैतिक दलों के सामने बेहद मजबूती से रखने के लिए बहुत ही योजनाबद्द तरीके से ऐसा समय चुना है जॉब राजनैतिक दल भी आगामी चुनावों को लेकर बेहद दबाव में है ! कैट ने आगामी 27 - 28  फरवरी को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय व्यापारी महाधिवेशन आयोजित किया हैं जिसमें देश के सभी राज्यों से हजारों की संख्या में व्यापारी नेता भाग लेंगे ! इस महाधिवेशन में कैट ने सबी राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों को न्योता भेजा है ! कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया की व्यापारियों का यह महाधिवेशन लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र बेहद महतवपूर्ण हैं क्योंकि इस महाधिवेशन में व्यापारी आगामी चुनावों में अपनी भूमिका का निर्णय करेंगे ! उन्होंने ने बताया की गत 65 वर्षों में व्यापारियों के साथ जिस प्रकार का भेद भाव राजनैतिक दलों और केंद्र एवं राज्य सरकारों ने किया है उस से व्यापारी बेहद आहात है और अब दो टूक शब्दों में राजनैतिक नेताओं से बात करेंगे ! जो भी राजनैतिक दल व्यापारियों के मुद्दे पर स्पष्ट समर्थन देगा आगामी चुनावों में व्यापारी ऐसे दलों को ही समर्थन देने के बारे में विचार करेगा !  देश भर में असंगठित क्षेत्र में 6 करोड़ से अधिक व्यापारी हैं जो लगभग 25 करोड़ लोगों को रोज़गार देते हैं और सालाना लगभग 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार करते हैं लेकिन किसी भी फोरम पर अर्थव्यवस्था के इतने बड़े वर्ग की कोई सुनवाई नहीं है जिस से व्यापारी छुब्द है और आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है ! या तो हमारी बात सुनो या फिर हमारे वोटों को भूल जाओ - महाधिवेशन का यही मूल मंत्र है ! व्यापारी नेता अफ़सोस व्यक्त करते हुए कहते हैं की अर्थव्यवस्था से जुड़े अन्य सभी वर्गों के लिए नीति भी है और पृथक रूप से मंत्रालय भी है लेकिन व्यापारियों के लिए कोई नीति नहीं है और कोई भी मंत्रालय नहीं है ! ऐसे अनेक मुद्दे हैं जिनको महाधिवेशन में मजबूती के साथ रखा जाएगा और व्यापारी चुनावों के सन्दर्भ में अपनी रणनीति तैयार करेंगे जिसकी घोषणा महाधिवेशन में होगी !

भाजपा के रहमोकरम से नहीं, जनादेश से सत्ता में आए हैं: उद्योग मंत्री 
  • जनता का दु:ख दर्द सुनने मोदी नहीं आयेंगे, कांग्रेस ही जनता की हितैषी 

himachal news
ऊना, 9 फरवरी, उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार जनता को सौगातें व कल्याण की योजनाएं देती है जबकि भाजपा वाले कभी मंदिर के लिए ईंटे और कभी प्रतिमा के लिए लोहा इक्ट्ठा करने के नाम पर हमेशा जनता से मांगने चले होते हैं। आज हरोली हलके के बाथड़ी में आयोजित जनसभा में उद्योग मंत्री ने भाजपा पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि मुयमंत्री वीरभद्र सिंह जब भी किसी हलके के दौरे पर आते हैं तो जनता को कुछ न कुछ देकर जाते हैं लेकिन भाजपा नेता या तो मांगने के लिए जनता के बीच आते हैं या फिर जनता को गुमराह करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पहला ऐसा विपक्ष है जो सदन में चर्चा करने की बजाए रैली की तैयारियों में जुटा है जबकि जनता ने उन्हें प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में भेजा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र पर लाखों रूपए खर्च होते हैं और एक- एक सवाल का जवाब एकत्रित करने के लिए लंबी प्रक्रिया होती है लेकिन विपक्ष न तो जनता के प्रति संजीदाा है और न ही सदन के प्रति। भाजपा नेताओं की बयानबाजी का उल्लेख करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि हम भाजपा के रहमोकरम से नहीं बल्कि जनता के जनादेश से सत्ता में आए हैं। प्रदेश की जनता ने हमें सरकार चलाने और भाजपा को सत्ता से बाहर करने का जनादेश सुनाया था लेकिन विपक्ष जनादेश की भी कद्र नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता यह भली भांति जानती है कि कौन उनका शुभचिंतक है और कौन उन्हें गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का दु:ख दर्द सुनने मोदी नहीं आयेंगे बल्कि कांग्रेस ही जनता के हितों की रक्षा और जनकल्याण सुनिश्चित करेगी। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि भाजपा नेता इन दिनों गुजरात भेजने के लिए लोहा इक्ट्ठा करने में जुटे हैं। हिमाचल का लोहा बाहर भेजने की बजाए भाजपा नेता हिमाचल में ही प्रतिमा क्यों नहीं बना देते। उन्होंने कहा भाजपा ढोंग रचने में यकीन रखती है। उद्योग मंत्री ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान हरोली हलके में भाजपा नेताओं के दो ही एजेंड़े थे- थाना और तबादला। तब हलके में अराजकता की सी स्थिति थी लेकिन उनका  एजेंडा गांव व गरीब की सेवा का है और इस एजेंड़े को वह तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि उन्होंने अपने तीनों चुनावों में कभी भी मतदाताओं से जाति, धर्म व इलाकावाद के नाम पर वोट नहीं मांगे जबकि भाजपा ने तीनों चुनावों में जाति, वर्ग और इलाकावाद के नाम पर लोगों को बांटने की कुचालें चलीं। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा उन्होंने हर चुनाव में विकास व जनकल्याण के नाम पर वोट मांगे हैं और जनता ने उन्हें हर बार भरपूर समर्थन दिया है व भाजपा को लगातार जमीन सुंघाई है। उन्होंने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि धूमल शासन में हरोली हलके में नगडोली से बाथड़ी तक न कोई स्कूल अपग्रेड हुआ , न कोई नया टयूवबैल लगा। लेकिन अब वीरभद्र सरकार में हरोली पर इनायतें बरसनी शुरू हुई हैं।  उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद पांच साल तक मुंबई और दुबई की सैरें करने में ही बिजी रहे और अब चुनाव नजदीक देखकर उन्हें इस हलके की याद सताने लगी है। उन्होंने कहा भाजपा का एजेंडा कभी विकास और जनकल्याण नहीं रहा। 

अप्पर बाथड़ी के लिए बनेगी सिंचाई योजना, मंसूरी शैली का रैन शैल्टर भी बनेगा

ऊना, 9 फरवरी ,उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथड़ी गांव में आयोजित जनसभा में विकास की  अनेक घोषणाएं करके जनता को खुश कर दिया। उन्होंने अप्पर  बाथड़ी के लिए सिंचाई योजना, बाथड़ी में 15 लाख से मंसूरी शैली का रैन शैल्टर, खेल मैदान के लिए 10 लाख, गुरू रविदास मंदिर के लिए 2 लाख देने, दो संपर्क सडक़ें बनाने, 5 हैंडपंप लगाने, नकारा नलकूप बदलने, दो लघु बोर ड्रिल करने , बस्ती की सराय के लिए 3 लाख देने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर पंचायत केस बनाकर भेजती है तो गांव में स्ट्रीट लाईटें भी लगाई जायेंगी।  उन्होंने कहा 48 करोड़ की लागत से संतोषगढ़ से बाथड़ी तक स्वां  का चैनेलाईजेशन होगा। इसके लिए पंजाब से एनओसी का इंतजार हो रहा है। पंजाब सरकार की एक उच्च स्तरीय टीम इस चैनेलाईजेशन के लिए संतोषगढ़ का दौरा कर गई है और सैद्धांतिक रूप से इस टीम ने एनओसी देने बारे सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि धूमल सरकार के कार्यकाल में बिना पैसे के प्रावधान के इसका संतोषगढ़ में नींव पत्थर रख दिया गया था। लेकिन कांग्रेस सरकार इस चैनेलाईजेशन बारे गंभीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल में बाथड़ी से टाहलीवाल तक 5 करोड़ से सडक़ बनी थी और अब 15 करोड़ 15 लाख से अजौली से लालूवाल सडक़ स्तरोन्नत हो रही है।  मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा मुयमंत्री वीरभद्र सिंह 16 फरवरी को माह हरोली विधानसभा क्षेत्र का दौरा, सिंगा गांव में 300 करोड़ के फूड पार्क, हरोली में 13 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनने वाले मिनी सचिवालय, टाहलीवाल में ईएसआई अस्पताल व लेबर हास्टल सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और दुलैहड़ में भारी जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि हरोली हलके में लुधियाणा के जमालपुर से बीबीएमबी की बिजली लाईंन लाई जा रही है जिससे हरोली हलके में हमेशा के लिए बिजली की दिक्कत दूर हो जायेगी।   उन्होंने कहा कि दिल्ली में कॉमनवैल्थ खेलों के दौरान जिस शैली के रैन शैल्टर बने थे, उसी तरह के   रैन शैल्टर टाहलीवाल में बनाये जायेंगे। टाहलीवाल में 15 करोड़ की लागत से प्रदेश की पहली गैस पाईप लाईन पहुंचाई जायेगी जिसके लिए गैस अथारिटी ऑफ इंडिया से करार हो गया है। अभी तक बद्दी -  बरोटीवाला सहित प्रदेश की कोई भी औद्योगिक नगरी गैस पाईप लाईन से नहीं जुड़ी है और टाहलीवाल को सबसे पहले यह गौरव हासिल हो रहा है। कांगढ़ में जलाशय का सौंदर्यकरण करके ट्रैक बनाया गया है और अब पूबोवाल जलाशय के सौंदर्यकरण के साथ उसके इर्द गिर्द भी ट्रैक बनाया जायेगा। हरोली में 11 करोड़ से भव्य अस्पताल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार हरोली हलके में टूरिज्म के विकास के लिए 65 लाख मंजूर किए गए हैं। कांगढ़ में खूबसूरत  टूरिस्ट रिसैप्शन सैंटर बनेगा।  इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर , जिला परिषद सदस्य सुमन ठाकुर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्मसिंह,  हथकरघा व हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता, वीरेन्द्र मनकोटिया, विकलांग कल्याण निगम के निदेशक कुलविन्द्र, युवा बोर्ड के सदस्य दिनेश शर्मा , जिला युवा कांग्रेस सचिव सच ठाकुर, सुरेखा राणा, मधु धीमान, एसडीएम धनवीर ठाकुर, एएसपी वीरेन्द्र सिंह ठाकुर व उपनिदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रखी सिंचाई परियोजनाओं की आधारशिला 

शिमला, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को पारदर्शी, दक्ष एवं जवाबदेय प्रशासन प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है और भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज शिमला जिले के बसंतपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी, जवाबदेय और नागरिक मित्र प्रशासन प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने जन सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत और सेवाएं लाने का निर्णय लिया है। भ्रष्टाचार के मामलों को रिपोर्ट करने के लिए आम लोगों की सुविधा के लिए टोल-फ्री नम्बर उपलब्ध करवाया जाएगा और शिकायतकर्ता की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में उनके दो दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों रुपये की लागत से अनेक विकास योजनाओं, विशेषकर पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है जबकि अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि गत दिवस 85 करोड़ रुपये की सैंज खड्ड से घरोग-घंडल बड़ी उठाऊ जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया है, जिससे धामी क्षेत्र की 29 पंचायतों की 50 हजार से अधिक जनसंख्या लाभान्वित होगी। मुख्यमंत्री ने किसान समुदाय से आह्वान किया कि वे सब्जी एवं फल उत्पादन को व्यापक स्तर पर अपनाएं जिससे ग्रामीण आर्थिकी बढ़ेगी। उन्होंने दुग्ध उत्पादन गतिविधियों को भी अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि दूध एवं दुग्ध उत्पादों की मांग को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष से राज्य में 100 करोड़ रुपये की लागत से डा. वाई.एस.परमार किसान स्वरोजगार योजना आरम्भ की जाएगी। इसके अन्तर्गत 8.30 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में 4700 पॉलीहाउसों का निर्माण किया जाएगा। इस योजना से न केवल सब्जी उत्पादन बढ़ेगा बल्कि लगभग 20 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पॉलीहाउसों के निर्माण के लिए 85 प्रतिशत उपदान उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने विकास के मामले में तेजी से प्रगति की है तथा आज राज्य के सभी गांवों में बिजली सुविधा उपलब्ध है। अधिकांश गांवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई गई है तथा सभी क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, पहाड़ी राज्यों के लिए आदर्श बनकर उभरा है और विकास के मामले में देश के अग्रणी बड़े राज्यों में शामिल है। प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप आज हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र मेें देश भर में अग्रणी है और इसे स्वास्थ्य एवं निवेश के क्षेत्र में पहला स्थान हासिल है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। इन्दिरा गांधी मैडिकल कालेज, शिमला तथा टांडा मैडिकल कालेज को सुपर स्पैशियलिटी अस्पतालों के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, जिला स्तरीय अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां सर्वश्रेष्ठ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं प्राथमिकता पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सुन्नी में 50 बिस्तरों की सुविधा के अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है, जहां आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। सुन्नी अस्पताल में चिकित्सकों एवं पैरामैडिकल स्टॉफ के रिक्त पदों पर तैनाती की गई है। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 164.74 लाख रुपये की लागत से निर्मित नया सेर-जुब्बड़ तथा साथ लगते गावों के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया। इस योजना से क्षेत्र की 15 बस्तियों के लगभग 2000 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने 514.27 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आईटीआई भवन सुन्नी की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने सुन्नी क्षेत्र की 12 पंचायतों के लिए सैंज खड्ड से उठाऊ जलापूर्ति योजना की आधारशिला भी रखी। इस योजना पर 20.96 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे और इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने से 190 बस्तियों की 16000 से अधिक जनसंख्या लाभान्वित होगी। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने 67.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना जैंसी-भराड़ा का शिमलान्यास किया तथा 114.70 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवन, धरोगड़ा की आधाशिला भी रखी। उन्होंने 603.65 लाख रुपये की लागत से निर्मिैत प्राथमिक स्वास्थ्सय केन्द्र, जलोग का उद्घाटन किया तथा जलोग में 252.46 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं स्टाफ क्वाटर की भी आधारशिला रखी। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने कहा कि प्रदेश सरकार ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों को सिंचाई सुविधा के अन्तर्गत लाएगी। किसानों एवं फल उत्पदाकों की सुविधा के लिए ओर विपणन यार्डों का निर्माण किया जाएगा तथा छोटी सब्जी मण्डियों  के निर्माण पर विशेष ध्यान केन्द्रीत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंयवर्षीय योजना में पेयजलापूर्ति एवं सिंचाई योजनाओं पर प्राथमिकता दी जा रही है। 
उन्होंने का कि प्रदेश सरकार ने हालही में प्रस्तुत बजट प्रस्तावों में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेकर सभी वर्गों को लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन, दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में वृद्धि की है और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। सात वर्षों का सेवाकाल पूरा कर चुके सभी दिहाड़ीदारों तथा 6 वर्षों का सेवाकाल पूरा कर चुके सभी अनुबन्ध कर्मियों की सेवाओं को नियमित किया जाएगा। 
शिमला ग्रामीण कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री केहर सिंह खाची ने मुख्यमंत्री का शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।
मण्डल कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर शर्मा तथा जिला परिषद की सदस्य श्रीमती धर्मिला हरनोट ने भी इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित किया।
बसंतपुर पंचायत के प्रधान कंवर रणबहादुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
        खण्ड कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष श्री नीम चन्द वर्मा, प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य श्री प्रदीप वर्मा, पंचायत समिति बसंतपुर की अध्यक्षा श्रीमती रक्षा भण्डारी, शिमला के उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दुल्लर, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ श्री आर.के. शर्मा तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
                    
प्रदेश कांग्रेस के टिकट जल्द ही तय होंगे
शिमला, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश कांग्रेस के टिकट 17 फरवरी तक फाइनल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसी सिलसिले में बीते दिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव अंबिका सोनी के साथ दिल्ली में बैठक हुई है। सूत्रों के मुताबिक हमीरपुर व शिमला का मसला अभी तक लटका ही हुआ है, जबकि कांगड़ा से तीन लोगों के नाम पैनल में हैं। इनमें चंद्र कुमार, रघुवीर सिंह बाली और सुरेश चौधरी शामिल हैं। भाजपा की ओर से शांता कुमार का टिकट फाइनल होने के बाद यहां से किसे उतारा जाना है, इस पर भी दिल्ली में गहन चर्चा किए जाने की सूचना है। कांग्रेस इस संदर्भ में अपने स्वतंत्र पर्यवेक्षकों व फील्ड की उस सर्वेक्षण रिपोर्ट के साथ-साथ खुफिया तंत्र द्वारा जुटाई गई रिपोट्र्स का भी हवाला ले रही है, जिनके आधार पर टिकट आबंटन हो सकता है। शिमला में रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा और पूर्व सांसद केडी सुल्तानपुरी के पुत्र विनोद सुल्तानपुरी पर सुई अटकी हुई है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मोहन लाल ब्राक्टा को टिकट देने की वकालत कर रहे हैं, तो दूसरा धड़ा विनोद सुल्तानपुरी को। पहले भी विधानसभा चुनावों के दौरान विनोद सुल्तानपुरी दिल्ली कनेक्शन से टिकट झटक लाए थे। लिहाजा जानकार मानते हैं कि शिमला का अंतिम फैसला अब पार्टी की राष्ट्रीय चुनाव समिति की ही बैठक में होगा, जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी। संभवत: 17 फरवरी तक इस बारे में ऐलान हो सकता है।  मंडी में ही अभी तक कांग्रेस का टिकट फाइनल है, जबकि हमीरपुर में विवाद कायम है। यहां से राजेंद्र राणा की खिलाफत अभी थमी नहीं है और अन्य दावेदार मजबूती से खड़े हैं, जबकि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह राजेंद्र राणा को मजबूत प्रत्याशी बता चुके हैं, लेकिन राणा विरोधियों का तर्क है कि पार्टी से जुड़े रहे उन वफादारों की अनदेखी कैसे हो सकती है। इसी फार्मूले के तहत अन्य उम्मीदवार जिनमें राष्ट्रीय सचिव व विधायक राकेश कालिया, सीपीएस राजेश धर्माणी व सुनील शर्मा बिट्टू के नाम गिनाए जा रहे हैं। कांगे्रस सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में भी कोई आम सहमति इन सीटों पर नहीं बन सकी है। लिहाजा तीन-तीन नामों के पैनल से अंतिम निर्णय अब राष्ट्रीय बैठक के माफर्त होगा, जिसमें संगठन व सरकार दोनों की सिफारिशें शामिल हैं।

जयराम को मनाने की कोशिश
मंडी के लिए भाजपा अभी भी जयराम ठाकुर को मनाने में जुटी है। शिमला, हमीरपुर व कांगड़ा में पार्टी अपने परंपरागत उम्मीदवारों को ही उतारने का ऐलान काफी पहले कर चुकी है। मंडी से यदि जयराम ठाकुर तैयार नहीं होते हैं तो पार्टी अजय राणा के साथ-साथ कुछ अन्य नए चेहरों पर भी दांव खेल सकती है।

प्रणब मुखर्जी के 12 फरवरी को प्रस्तावित कांगड़ा दौरे की सुरक्षा  कड़ी

धर्मशाला, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 12 फरवरी को  प्रस्तावित कांगड़ा दौरे की सुरक्षा का जिम्मा संभालने के लिए पुलिस जवान धर्मशाला पहुंच गए। धर्मशाला पहुंचे प्रदेश पुलिस अधिकारियों की जिला पुलिस के साथ बैठक भी हुई। जिसमें दौरे के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की चर्चा की गई तथा अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए गए।  इसके अलावा रविवार को पुलिस अधिकारी-कर्मचारी छतड़ी स्थित सीयू कैंपस में ब्रीफिंग करेंगे। इसके बाद सोमवार व मंगलवार को पुलिस जवान गगल एयरपोर्ट से लेकर सीयू कैंपस तक दो दिन तक रिहर्सल करेंगे। रिहर्सल के दौरान 10 व 11 फरवरी को भी नेशनल हाई-वे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम हो सकता है। 12 फरवरी को डेढ़ से दो घंटे तक नेशनल हाई-वे पर गगल से छतड़ी तक कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। उधर, एडिशनल एसपी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस जवान धर्मशाला पहुंच गए हैं। पुलिस जवानों की रविवार को छतड़ी सीयू कैंपस में ब्रीफिंग की जाएगी।

दीक्षांत समारोह को लेकर एसपी कार्यालय में बैठक का आयोजन 

धर्मशाला, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । केंद्रीय विश्वविद्यालय छतरी में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर एसपी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अलग-अलग जिलों से पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। बैठक में आईजी नार्थन रेंज राकेश अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। एसपी बलवीर सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान हर नाकों में पुलिस जवान मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा केंद्रीय एजेंसियां भी देखेंगी। साथ ही कांगड़ा पुलिस भी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि आज शाहपुर आईटीआई मैदान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहर्सल होगी। इसमें तमाम पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी को लेकर दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे। इस रिहर्सल में एसपी, एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान मुख्य मार्ग से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। बाइपास मार्ग से वाहनों की आवाजाही होगी। इस मौके पर एएसपी मोहित चावला, डीएसपी हितेश लखनपाल, डीएसपी मनोज जोशी और मनमोहन सिंह उपस्थित रहे।

55 सदस्यीय तिब्बतियों की पदयात्रा मकलोडगंज से दिल्ली के लिए रवाना 

धर्मशाला, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । तिब्बत की आजादी की मांग को लेकर निर्वासित तिब्बतियों के सबसे बड़े संगठन तिब्बती युवा कांग्रेस में नया विगुल बजाया है। तिब्बत में रह रहे तिब्बतियों पर चीनी अत्याचारों के खिलाफ बगावत का ऐलान करते हुए 55 सदस्यीय तिब्बतियों की पदयात्रा मकलोडगंज से दिल्ली के लिए रवाना हुई। तिब्बत की आजादी के लिए अलख जगाकर जनसमर्थन हासिल करते हुए यह पदयात्रा दस मार्च को दिल्ली पहुंचेगी। तकरीबन एक महीने तक चलने वाली इस पदयात्रा में तिब्बती जनमानस को तिब्बत में हो रहे चीनीदमन के बाबत जानकारी देंगे। मकलोडगंज में पदयात्रा से पहले तिब्बती युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तेंजिंग जिगमें ने बताया कि तिब्बत के भीतर चीनी दमन लगातार बढ़ रहा है। चीन द्वारा की पहचान, संस्कृति, भाषा एवं धार्मिक परंपरा को तबाह करने का हर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तिब्बत को आजादी की राह पर संघर्ष करते हुए 126 लोग आत्मदाह कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1959 में दस मार्च को पहली बार तिब्बतियों ने चीन विरोधी आंदोलन का बिगुल बजाया था, तब से लेकर हर वर्ष इस दिन को अपराइजिंग डे के रूप में मनाया जाता है। तेंजिन ने कहा कि 55 सदस्सीय यह पदयात्रा दस मार्च को जंतर-मंतर में प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ से तिब्बत की आजादी, दलाईलामा की वतन वापसी, पंचेनलामा और अन्य राजनीतिक बंदियों की रिहाई समेत, तिब्बत में मानवाधिकारों की बहाली समेत तिब्बत में स्वतंत्र जांच दल भेजने की मांग रखी जाएगी।

महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे आपराधिक मामलों में हिमाचल भी पीछे नहीं 

शिमला, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे आपराधिक मामलों में हिमाचल भी पीछे नहीं है। नेशनल क्राइम ब्यूरो की एक रिपोर्ट में घरेलू हिंसा के मामलों में हिमाचल को चौथे नंबर पर रखा गया है। जागोरी ग्रामीण संस्था ने इस रिपोर्ट के आधार पर यह खुलासा किया है। इसमें 50 फीसदी मामले घरेलू हिंसा से जुड़े हुए हैं। इनमें दहेज प्रथा, मारपीट जैसे कई मामले  दर्ज हैं। प्रदेश तेजी से बढ़ रहे लिगांनुपात से संस्था ने अनुमान लगाया है कि अगले दस वर्षों में हिमाचल की हालत पड़ोसी राज्यों जैसी हो सकती है। संस्था ने वर्ष अक्तूबर, 2013 से जनवरी, 2014 तक एकत्रित किए आंकड़ों में  से स्पष्ट किया है कि प्रदेश में 42 रेप के मामले दर्ज किए गए हैं, इनमें अधिकतर नाबालिग युवतियां बलात्कार की शिकार हुई हैं। रेप के  इन मामलों में शिक्षक, शादी का झांसा देने वाले युवक, अधेड़ उम्र के पुरुष भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट से यह साफ जाहिर होता है कि देवभूमि भी हिंसात्मक घटनाओं में पीछे नहीं है। संस्था की कार्यकारी निदेशक आभा भइया का कहना है कि आज कोई भी क्षेत्र महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं बचा है। महिलाओं के खिलाफ हिंसा एक महामारी का रूप ले रही है। उन्होंने घरेलू हिंसा रोकथाम अधिनियम को बेअसर बताया। उनका कहना है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा औरतें घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं। एक्ट में यह साफ प्रावधान है कि पहली पेशी में पीडि़ता को उचित मुआवजा देना जरूरी है, लेकिन महिलाओं को एक वर्ष से अधिक समय इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि अदालतों में बढ़ रहे ऐसे मामलों के चलते तिथि शीघ्र नहीं मिल पाती है। दिल्ली गैंगरेप के बाद कानून में बदलाव जरूर हुआ, लेकिन समाज में इसका कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि आंकड़ों पर स्पष्ट है कि देश में गैंगरेप के मामले बढ़े हैं। उन्होंने जागोरी संस्था द्वारा संचालित नारी अदालतों के बारे में बताया कि इस तरह की अदालतें कांगड़ा जिला में चलाई जा रही हैं। इसमें महिलाओं को नि:शुल्क न्याय दिलवाया जाता है। पूरे केस की सुनवाई के बाद अंतिम फैसला पीडि़ता पर छोड़ दिया जाता है। यदि इस मामले को कोर्ट में ले जाना चाहती है तो इसमें संस्था पूरी मदद करती है।

व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली 

ज्वालामुखी, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । थाना देहरा के अंतर्गत एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। यह व्यक्ति काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना देहरा के तहत गांव स्वाणा में 37 वर्षीय मनीष कुमार ने फंदा लगाकर जान दे दी है। मनीष कुमार पुत्र सरवण कुमार वासी स्वाणा दुकान करता था और शादीशुदा था। काफी समय से मानसिक तनाव में था और इलाज भी चल रहा था। पुलिस ने सिविल अस्पताल देहरा में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी और पांच वर्षीय बच्चा छोड़ गया। डीएसपी देहरा बीडी भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन 16 फरवरी को सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में 

शिमला, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नामित होने के बाद नरेंद्र मोदी की प्रदेश में पहली रैली का आयोजन 16 फरवरी को सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में किया जा रहा है। यह रैली, जिसमें भाजपा नेता एक से डेढ़ लाख लोगों को लाने की तैयारी में जुटे हैं। रैली के लिए सुजानपुर का चयन कई पहलुओं पर गौर करने के बाद किया गया है। जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी की रैली के लिए मंडी व सुजानपुर के साथ कुछ अन्य स्थानों पर भी विचार किया गया था, पर अंतत: रैली का खाका खींच रही टीम की पहली पसंद सुजानपुर ही रहा। जानकारी के अनुसार तीन संसदीय क्षेत्रों के मुहाने पर स्थित सुजानपुर में मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा संसदीय क्षेत्रों से लोगों को पहुंचाना आसान माना गया, वहीं सुजानपुर का विशाल मैदान भी स्थान के चयन का अहम कारण रहा। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाले सुजानपुर से कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की सीमा पांच किलोमीटर और मंडी संसदीय क्षेत्र की सीमा करीब 15 किलोमीटर है। भाजपा के दिग्गज नेता प्रेम कुमार धूमल का गृह क्षेत्र होने के साथ इस स्थान को भाजपा के तीन संस्थापक नेताओं शांता कुमार, जगदेव चंद और कंवर दुर्गा चंद की कर्मस्थली भी भाजपा कार्यकर्ता मानते हैं। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देखने को लालायित भाजपाई उनको ऐसे स्थान पर प्रदेश की जनता को संबोधित करते देखना चाहते हैं, जो इतिहास में अहम स्थान रखता है। सुजानपुर का पहला नाम सज्जनपुर बताया जाता है और कहा जाता है कि यहां पर सभी धर्मों व जातियों के लोगों को बराबर सम्मान प्रदान किया जाता था, वहीं ब्यास किनारे बसे होने के कारण सुजानपुर का जुड़ाव कुल्लू से कांगड़ा तक माना जाता है।  जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी की रैली के लिए स्थान चयन को गठित टीम ने सुजानपुर से जुड़े इन अनेक पहलुओं पर गौर करने के बाद ही आगामी लोकसभा चुनावों का शंखनाद सुजानपुर से ही किए जाने का निर्णय लिया।

वेलेंटाइन-डे भारतीय संस्कृति पर विदेशी प्रहार

धर्मशाला, 09  फ रवरी (विजयेन्दर शर्मा) । भारतीय संस्कृति मर्यादा से परिपूर्ण रही है। हम अपनी परंपराओं को लंबे अरसे से त्योहारों के रूप में पारिवारिक माहौल में मनाते आए हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से युवाओं ने वेलेंटाइन-डे के नाम से नया त्योहार मनाना शुरू किया है, जो अब युवा पीढ़ी को आकर्षिक कर रहा है। कुछ लोग जो इसके पक्ष में हैं।  वे कहते हैं कि यह खास दिन प्रेम का इजहार करने के लिए होता है, लेकिन पहाड़ का बुद्धिजीवी वर्ग इसे भारतीय संस्कृति पर विदेशी प्रहार मानता है। युवाओं का ही एक वर्ग मानता है कि प्यार का इजहार की तारीख तय नहीं की जा सकती। खैर इन दिनों रिमझिम फुहारों के बीच वेलेंटाइन-डे का जादू युवाओं के सर चढक़र बोल रहा है। अब जबकि वेलेंटाइन-डे  को कुछ दिन शेष रह गए हैं, तो युवा इस दिन को मनाने के लिए बेकरार हैं।  युवाओं को आकर्षित करने के लिए गिफ्ट सेंटर भी आजकल खूब सजे हुए हैं। इन गिफ्ट सेंटरों में हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कम से कम कीमत में अच्छे उपहार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है।  पूर्व प्राध्यापक एवं विद्वान साहित्यकार डा. आशीष कुमार मिश्रा का कहना है कि वेलेंटाइन-डे को लेकर युवा पीढ़ी बेकरार रही है। आखिर इस दिन की प्रासंगिकता क्या है। क्या हमारी युवा पीढ़ी इतनी बेसब्री से इंडीपेंडस-डे, रिपब्लिक -डे का इंतजार करती है? श्री मिश्रा कहते है कि प्रेम एक उदात और परिपक्ट भाव है।  यह कोई सार्वजनिक भाव तो है नहीं, जिसे सडक़ों और चौराहों पर चीखते चिल्लाते प्रकट किया जाए। युवा पीढ़ी को मात्र वेलेंटाइन-डे मनाने की अपेक्षा इसकी मूल्यवता और शाश्वता को समझ कर गरिमा को सदैव बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए, न कि इस दिवस को मात्र एक दिन मनाकर प्रेम की इतिश्री कर  देनी चाहिए।

गुणात्मक शिक्षा तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प 

himachal news
कुल्लू 9 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्ण सिंह ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार युवा पीढ़ी को गुणात्मक शिक्षा तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प हैं। यह उक्त शब्द विधायक ने आज बंजार उपमण्डल के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंजार के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारेाह की अध्यक्षता करते हुए कहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन में महान विद्वानों के आदर्शों को आत्मसात करके जीवन के लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षकों से भी आग्रह किया कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यार्थियों को सही शिक्षा व प्रेरणा प्रदान करके राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर विधायक ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि बंजार क्षेत्र में स्वास्थ्य, पर्यटन, पेयजल तथा सडक़ निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बंजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर वाला अस्पताल बनाने के लिए सरकार के समक्ष मामला उठाया जाएगा, ताकि आसपास के क्षेत्र के लोगों को उनके घरद्वार पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बंजार के लिए बेहतर पेयजल सुविधा उपलबध करवाने के लिए 2 करोड़ 18 लाख रूपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इससे नगर पंचायत के 7 वार्डों में लोगों को 24 घण्टे पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि बंजार वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में 14 लाख 50 हजार रूपये खर्च करके सांईस कक्षा के लिए 2 कमरों का निर्माण किया जाएगा, जिसका कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विधायक ने एक लाख 50 हजार रूपये स्कूल के परीक्षा हॉल के निर्माण के लिए तथा एक लाख रूपये स्कूल ग्राउंड की चारदिवारी के निर्माण के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र ही भरा जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी एच्छिक निधि से 10 हजार रूपये देने की घोषणा भी की। विधायक ने स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी बांटे। इससे पूर्व स्कूल इस अवसर पर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंजार के प्रधानाचार्य डीपी सरवटा ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट पढ़ी। इससे पूर्व स्कूल की वैबसाईट भी लॉंच की गई। इस अवसर पर तहसीलदार बंजार रमन सिंह, स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान गुलशन कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

धर्मशाला क्षेत्र में सड़कों की रिटायरिंग पर व्यय होंगे 8 करोड़: सुधीर

himachal news
धर्मशाला, 09 फरवरी : धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की रिटायरिंग पर 8 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे तथा कार्य अपै्रल, 2014 से आरंभ कर दिया जाएगा। यह जानकारी शहरी विकास एवं आवास मंत्री, श्री सुधीर शर्मा ने आज धर्मशाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंदल के गांव भड़वाल में भूतपूर्व सैनिक संगठन के भवन के शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी।  उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है तथा इसके निर्माण के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मसरेड़-मटौर सड़क की रिटायरिंग पर 41 लाख रुपए जबकि बगली-भड़वाल सड़क पर 10 लाख रुपए खर्च किए जायेंगे। इसके अतिरिक्त 80 लाख रुपए की लागत से जसयाल गांव को जोडऩे के लिए पुल का निर्माण किया जाएगा जिसकी डीपीआर स्वीकृत हो गई है तथा शीघ्र ही इस पुल का निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कूहलों के निर्माण पर 5 करोड़ रुपए व्यय किए जायेंगे ताकि किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सके और कृषि पैदावार बढऩे से उनकी आर्थिकी में सुधार हो सके।  उन्होंने रियालियां का बेहड़ा के पास वर्षाशालिका के निर्माण और मनूणी खड्ड के पास खाली पड़ी भूमि पर खेल मैदान निर्माण के लिए 10 लाख रुपए जिसमें से 5 लाख इस वित्त वर्ष तथा 5 लाख अगले वित्त वर्ष में देने और भड़वाल में एक हैंडपंप स्थापित करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने महिला मंडल भवन मंदल की दूसरी मंजिल के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए विधायक निधि से देने और अगले माह में केसीसी बैंक की नई शाखा खोलने की घोषणा की। इससे पहले श्री सुधीर शर्मा ने मंदल में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले खेल मैदान/स्टेडियम का शिलान्यास किया तथा जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने आकाशवाणी कालोनी के समीप पिंगल नाला में 9$81 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना। इस अवसर पर ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष श्री सुरेश पप्पी, जिला परिषद सदस्य श्री हरभजन सिंह, कांगेस सेवादल के जिला अध्यक्ष श्री उत्तम डोगरा, गोरखा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री अरूण विष्ट, वरिष्ठ कांगे्रस नेता डा0 जय कुमार आजाद, स्थानीय प्रधान श्री रणजीत चौधरी, ग्राम सुधार सभा मंदल के प्रधान श्री मदन लाल, भूतपूर्व सैनिक लीग के प्रधान कैप्टन पुरूषोतम ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री विजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड श्री अजय गौतम, अरण्यपाल वन विभाग श्री अमिताभ गौतम के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में हर वर्ग को राहत- पठानिया

धर्मशाला, 09 फरवरी : मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह द्वारा प्रस्तुत करमुक्त बजट में समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाई गई है। यह विचार उपाध्यक्ष, वन निगम श्री केवल सिंह पठानिया ने आज रच्छयालु पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत व्यक्त किए। इस अवसर पर बिजली, पानी, सड़क इत्यादि से संबंधित अनेक समस्याएं प्रस्तुत की गई जिनमें से अधिकतर का मौके पर निपटारा किया गया तथा शेष समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभ्रद सिंह के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश के कर्मचारियों तथा पैंशनरों को 10 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की किस्त जारी की गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों, पंचायत प्रतिनिधियों के भत्तों में भी बढ़ौतरी की गई है। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन 500 रुपए से बढ़ाकर 550 रुपए की गई है तथा 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी बुजुर्गों को 1000 रुपए पैंशन प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान श्री रोशन लाल, विभिन्न विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>