भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उसके प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के जरिए निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा की ओर से यह प्रतिक्रिया सीबीआई निदेशक रणजीत सिन्हा की इकॉनॉमिक टाम्स को दिए गए साक्षात्कार के जवाब में आई है।
सिन्हा ने कहा है कि यदि इशरत जहां मामले के आरोप पत्र में अमित शाह को आरोपी बनाया जाता तो संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार खुश होती। भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा, "सीबीआई निदेशक की तरफ से यह अत्यंत महत्वपूर्ण बयान आया है। तीन वर्ष पहले के शोहराबुद्दीन मामले में भी मामला चलाने लायक कोई सबूत नहीं है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर आरोप मढ़कर और अमित शाह को निशाना बनाकर सीबीआई संप्रग सरकार को खुश करने में जुटी है।"