Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (09 फरवरी )

$
0
0
प्रदेष केा कृषि के क्षेत्र में दो बार कृषि कर्मण्य पुरस्कार मिला है-श्री जोषी
  • प्रभारी मंत्री द्वारा 59 लाख लागत की अल्हेड़ मनासा सड़क लोकार्पित 

neemuch news
नीमच, 09 फरवरी 2014,प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने खेती को लाभ का धंधा बनाया है। किसानों को गेहूं की खरीदी पर बोनस एवं ब्याज मुक्त कृषि ऋण की व्यवस्था की है। प्रदेष सरकार ने खेती, किसानी एवं गांवो के लिए ईमानदारी से कार्य किया है। इसी का परिणाम है कि म.प्र. को दो बार कृषि कर्मण्य पुरस्कार मिला है। यह बात प्रदेष के स्कूल, षिक्षा  एवं उच्च षिक्षा राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोषी ने रविवार को मनासा तहसील के गांव अल्हेड़ में 2.30 कि.मी. लंबी 59.93 लाख लागत की अल्हेड़ मनासा सड़क के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुवे कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं क्षैत्रीय विधायक श्री कैलाष चावला ने की। इस मौके पर संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, श्री मंगल पटवा, श्री सुनील यजुर्वेदी, विषेष अतिथि के रूप में मंचासीन थे। प्रभारी मंत्री श्री जोषी ने ग्राम मालाहेडा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा स्वीकृत 49.80 लाख लागत की नवीन पेयजल योजना का षिलान्यास भी किया। इस मौके पर संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने कहा कि पिछले दल सालों में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन, मुख्यमंत्री कन्यादान, जननी सुरक्षा, लाड़ली लक्ष्मी, खेत सड़क, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क जैसी अनेकों योजनाएं प्रदेष में लागू की गई है। उन्होने कहा कि वर्ष 2003 में प्रदेष का बजट 21 हजार रूपये करोड़ था, जो आज एक लाख करोड़  हो गया है। प्रति व्यक्ति आय भी 16 हजार की तुलना में आज 43 हजार रूपये हो गई है। सिंचाई का रकबा भी 10 लाख हेक्टेयर से 25 लाख हेक्टेयर हो गया है। आने वाले पांच वर्षो में सिंचाई रकबा 40 लाख हैक्टेयर एवं बिजली का उत्पादन 11 हजार मैगा वाट से बढ़कर 20 हजार मैगा वाट करने का लक्ष्य मुख्यमंत्री जी ने रखा है। संस्कृति राज्य मंत्री श्री पटवा ने कहा कि जिले के भादवामाता एवं सुखानंद को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। उन्होने संस्कृति विभाग की ओर से अल्हेड के माच कलाकारों को माच कार्यक्रम के लिये 50 हजार रूपये देने की बात भी कहीं। पूर्व मंत्री एवं  क्षेत्रीय विधायक श्री कैलाष चावला ने कहा कि प्रदेष में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। षिक्षा एंव संस्कृति मंत्री दोनों मिलकर षिक्षा एंव संस्कृति की ऐसी ज्योत जलाये कि नीमच जिला विकास के क्षैत्र में अपनी नई पहचान बनाएं। प्रारंभ में कार्यपालन यंत्री श्री एस.सी.सेठे, सहायक यंत्री श्री आर.सी.सोनी, ग्रामीण जगदीष वीरवाल,कारू लाल, अमृत माली, बाबू लाल प्रजापति आदि ने अतिथियो का पुष्पहारों से स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री डी.एस.रण्दा, एस.डी.एम.श्रीमती नेहा भारती, एस.डी.ओ.पी. श्री ए.आर.खान, एस.डी.ओ.वन श्री आर.सी.चैबे, जिला पंचायत सदस्य श्री पवन पाटीदार, सरपंच श्री षिवलाल पाटीदार, मण्डी अध्यक्ष बंषी गुर्जर, श्री कैलाष आगार, श्रीमती मीना कोचर, अन्य जनप्रतिनिधि, पत्रकार, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।  

प्रभारी मंत्री श्री जोषी ने किया स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ

neemuch news
नीमच, 09 फरवरी 2014, प्रदेष के स्कूल षिक्षा एवं उच्च षिक्षा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोषी ने रविवार को नीमच में पटवा अकादमी स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए। इस मौके पर संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, श्री मंगल पटवा एवं विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार भी विषेष रूप से मंचासीन थे। प्रभारी मंत्री श्री जोषी ने छात्र-छात्राओं की मार्च पास्ट परेड की सलामी ली। छात्रा ट्वींकल मूंदडा ने खिलाडियो को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। प्रभारी मंत्री श्री जोषी एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री पटवा ने खेल प्रतियोगिताओे के शुभारंभ की घोषणा की तथा आकाष में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े। संस्था के प्राचार्य ने स्वागत भाषण दिया। इस स्पोटर््स मीट में 100 मीटर बालक एवं बालिकाओं की दौड,  पीटी शो, हार्स राईडिंग शो , 200 मीटर दौड, 400 मीटर रिले दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अकादमी के प्रतिभाषाली खिलाडियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रारंभ में हरिओम गुर्जर एवं ट्वींकल मूंदडा के नेतृत्व में खिलाडियो ने परेड प्रस्तुत की एवं मषाल जलाकर खेल मैदान का एक चक्कर लगाया। कक्षा 5 वीं से 10 वीं तक के बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, पत्रकार, गणमान्यनागरिक  अकादमी स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>