दिल्ली में केजरीवाल सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक रामवीर शौकीन ने समर्थन वापस लेने का फैसला कर लिया है। शौकीन के मुताबिक आज ही वो उपराज्यपाल नजीब जंग को समर्थन वापसी की चिट्ठी सौंप देंगे। शौकीन के मुताबिक उपराज्यपाल से मिलने उनके साथ जेडीयू विधायक शोएब इकबाल भी जाएंगे।
शौकीन के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर उन्होंने दिल्ली देहात के कई मुद्दों को सुलझाने की बात कही थी, खास कर पानी की समस्या को जल्द निपटाने का आग्रह किया था। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बावजूद इस मुद्दे पर सरकार ने कुछ नहीं किया। निर्दलीय विधायक रामवीर शौकीन ने कहा कि आज शोएब इकबाल के साथ एलजी से मिलने जाऊंगा और कल प्रेस कांफ्रेंस करूंगा। वहीं जेडीयू विधायक ने कहा कि हम जनलोकपाल बिल पर केजरीवाल सरकार के साथ हैं। अगर सरकार विधानसभा में बिल रखेगी तो हम उसका समर्थन करेंगे। हम केजरीवाल सरकार के साथ हैं। शौकीन के समर्थन वापसी के फैसले से सरकार पर अल्पमत में आने का खतरा गहराने लगा है।