इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्पॉट फिक्सिंग मामले पर न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल की रिपोर्ट सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में पेश की गई। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए.के. पटनायक की पीठ ने कहा कि रिपोर्ट को पूरी तरह से पढ़े जाने के बाद उचित आदेश दिए जाएंगे।
न्यायालय ने क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार की याचिका पर स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच की जिम्मेदारी आठ अप्रैल 2013 को न्यायमूर्ति मुद्गल को सौंपी थी।