मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लक्ष्य 20 तक पूर्ण करायें: कलेक्टर
- कौशल विकास एवं स्वरोजगार प्रकोष्ठ की समीक्षा संपन्न
टीकमगढ़, 9 फरवरी 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया है कि सभी संबंधित अधिकारी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत लक्ष्यानुसार पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा कि यह कार्य 20 फरवरी तक पूर्ण करायें । आपने कहा इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास, अन्य स्वरोजगार योजनाओं एवं कौशल विकास संबंध कार्यों को भी 20 फरवरी तक पूर्ण करायें । उन्होंने कहा इन कार्यों में लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा । डाॅ0 खाडे ने स्वरोजगार प्रकोष्ठ एवं कौशल विकास संबधी समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिये ।
कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी
डाॅ0 खाडे ने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं, कौशल विकास, मुख्यमंत्री आवास एवं संबंधित हितग्राही मूलक योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि एक सप्ताह में यह कार्य पूर्ण कराये जायें। आपने कौशल विकास अंतर्गत कार्य कर रहे वी.टी.पी. को निर्देशित किया कि वे लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि इसकी आॅनलाईन फीडिंग भी करायें।
बैंक वार प्रेषित प्रकरणों की समीक्षा
इस अवसर पर डाॅ0 खाडे ने विकासखंड वार तथा बैंक वार विभिन्न योजनाओं में प्रेषित प्रकरणों एवं उनकी स्वीकृति तथा वितरण की समीक्षा की। उन्होंने प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। आपने कहा सभी संबंधित अधिकारी संबंधित बैंकर के साथ नियमति रूप से बैठकर प्रकरणों का निराकरण करायें। उन्होंने कहा जिस प्रकरण में जो कमी है उसकी पूर्ति तुरंत करायें और हितग्राही को पात्रतानुसार लाभ दिलायें । उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य में गति लायें तथा समय सीमा में लक्ष्य पूर्ण करायें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी.के. ठाकुर, लीड बैंक मैनेजर श्री घनश्याम जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजीव सिंह, जिला अंत्यावसायी अधिकारी श्री अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0आर.एन. नीखरा, बैंकर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
टास्क फोर्स समिति की बैठक आज
टीकमगढ़, 9 फरवरी 2014। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि 23 फरवरी 2014 को राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान का आयोजन किया जा रहा है । इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु 10 फरवरी 2014 को जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया है । बैठक का आयोजन प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जा रहा हैं। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।
ओरछा में सहायिक खेलों के लिये निविदायें आमंत्रित, अंतिम तिथि आज
टीकमगढ़, 9 फरवरी 2014। कलेक्टर एवं अध्यक्ष डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि टीकमगढ़ टूरिज्म प्रमोशन कांउसिल समिति, जिला टीकमगढ़ द्वार ओरछा क्षेत्र के बेतवा नदी के निकट दिनांक 21 से 23 फरवरी, 2014 तक (।कअमदजनतम ज्वनतपेउ ब्ंउच) का आयोजन करने जा रही है, जिसके तहत कुल 07 प्रकार के साहसिक खेलों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है । इस प्रयोजन के लिये इच्छुक अनुभवी संस्थाओं/साहसिक खेल आयोजकों से निम्नानुसार निविदा आमंत्रित की जा रही है । निविदा प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी को दोपहर एक बजे तक, निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक तथा निविदा खोलने की तिथि 10 फरवरी 2014 को अपराह्न 4 बजे निर्धारित की गई है । निविदा प्रपत्र सीधे जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास टीकमगढ़ से क्रय की जा सकती है या बेवसाइट www.tikamgarh.nic.in से डालनलोड किया जा सकता है। निविदा प्रपत्र की कीमत पांच सौ रूपये नगद या डी.डी. के रूप में जो ओरछा टूरिज्म प्रमोशन काउंसिग जिला टीकमगढ़ के नाम देय होगा भुगतान करना आवश्यक होगा ।
शेष मदिरा दूकानों का निष्पादन 12 फरवरी को
टीकमगढ़, 9 फरवरी 2014। जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया है कि वर्ष 2014-15 के लिये अर्थात् एक अप्रैल, 2014 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि के लिये टीकमगढ़ जिले की देशी मदिरा दुकान समूह कुम्हर्राभाटा, जमूनियां टी.के.जी./सी-18 फुटकर विक्रय की दुकानों/समूह के कुल दो दूकनों के लिये सील्ड टेण्डर आमंत्रित कर टेण्डर के माध्यम से निश्चित आरक्षित मूल्य पर 12 फरवरी 2014, दिन बुधवार को कलेक्टर टीकमगढ़ की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा संयुक्त कलेक्टोरेट भवन, टीकमगढ़ में निष्पादन किया जायेगा। निष्पादन की शर्तें एवं प्रक्रिया वेबसाइट ूूूण्हवअजचतमेेउचण्दपबण्पद से डालनलोड की जा सकती हंै।
स्वयंसेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी, दावे/आपत्तियां 17 फरवरी तक ली जायेंगी
टीकमगढ़, 9 फरवरी 2014। जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ के जिला परियोजना समन्वयक श्री एस.के. सक्सेना ने बताया है कि आयुक्त राज्य शिक्षा कंेद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों हेतु स्वयं सेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह सूची जिला शिक्षा केंद्र, टीकमगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। इस संबंध में 17 फरवरी 2014 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते हैं।