Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (10 फ़रवरी )

$
0
0
राकेश कालिया व राजेन्द्र राणा ने राधाकृष्ण मंदिर में वार्षिक महोत्सव में शिरकत की

himachal news
ऊना, 10 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । गगरेट के विधायक राकेश कालिया व सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने आज कोटला कलां स्थित बाबा बाल जी महाराज के राधाकृष्ण मंदिर में चल रहे वार्षिक महोत्सव में शिरकत की और प्रवचनों व भक्ति गीतों का रसास्वादन किया।   दोनों विधायकों ने संत बाबा बालजी महाराज को एक महापुरूष व आध्यात्मिक व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उनकी याति व अनुयायियों की तादाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैल चुकी है और उनके ऊना में निवास करने से यह नगरी और भी पवित्र हो उठी है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग में बाबा बालजी के अनुयायी हैं और बाबा बालजी जनता को धर्म व अध्यात्म से जोड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि दीन दुखियों की सेवा करने के अलावा बाबा बालजी महाराज ने अनेक सामाजिक बुराईयों के उन्मूलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर बाबा बालजी महाराज ने विधायक राकेश कालिया व विधायक राजेन्द्र राणा तारीफ करते हुए कहा कि दोनों विधायक समाजसेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देनों विधायक इसी तरह  अपने हलकों की सेवा करते रहें, यही उनकी कामना है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बोधराज, जिला कांग्रेस व्यापार सैल के अध्यक्ष राकेश कैलाश व गगरेट हलके के कांग्रेस प्रभारी अजय जगोता सहित अनेक श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

उद्योग मंत्री ने बालीबाल में सडक़ों के लिए सवा तीन करोड़ दिए, दो नलकूप लगेंगे

himachal news
ऊना, 10 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने गत रात्रि हरोली विधानसभा क्षेत्र के बालीबाल गांव में आयोजित जनसभा में विकास की  अनेक घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि बालीवाल जोडिय़ा मोहल्ला सडक़ के निर्माण पर डेढ़ करोड़ व पुजुवाणा से बालीवाल तक सडक़ के निर्माण पर एक करोड़ रूपए खर्च किए जायेंगे और इन दोनों सडक़ों का निर्माण विधायक प्राथमिकता के तहत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 65 लाख रूपए की लागत से बालीवाल- साहूवाल सडक़ का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। बालीवाल में 78 लाख और पुजुवाणा में 68 लाख की लागत से दो नलकूप लगाने का भी उन्होंने एलान किया। कांगढ़ के जलाशय की तर्ज पर बालीवाल के जलाशय का भी सौंदर्यकरण किया जायेगा और यहां के मैदान को खूबसूरत बनाया जायेगा। इसके अलावा बालीवाल पंचायत को विकास कार्यों के लिए भी 5 लाख रूपए देने की उन्होंने घोषणा की।  मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि एक साल की अवधि के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र को अरबों रूपयों के विकासात्मक प्रोजैक्ट मिले हैं। इनमें कई बड़े प्रोजैक्ट केन्द्र सरकार से मंजूर करवाए गए हैं। सलोह में 122 करोड़ रूपये की ट्रिप्पल आईटी , 922 करोड़ 48 लाख का स्वां तटीकरण प्रोजैक्ट, 300 करोड़ का फूड पार्क  और  122 करोड़ रूपये की लागत से पंडोगा में औद्योगिक क्षेत्र को मंजूरी ऐसे तोहफे हैं जो इलाके की तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने कहा पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र के लिए केन्द्र सरकार ने 50 करोड़ की पहली किशत जारी कर दी है। इसी तरह केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 15 करोड़ 15 लाख की लागत से स्वीकृत अजौली-लालूवाल सडक़ का स्तरोन्नत कार्य युद्ध स्तर चला हुआ है। बनखंडी-झलेड़ा सडक़ अपग्रेड करने के लिए केन्द्र सरकार 25 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं जबकि 27 करोड़ की बीत एरिया सिंचाई योजना को इसी सप्ताह स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में बिजली के सुधार के लिए 10 करोड़ का प्रोजैक्ट स्वीकृति के लिए दिल्ली पहुंचा दिया गया है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा मुयमंत्री वीरभद्र सिंह 16 फरवरी को माह हरोली विधानसभा क्षेत्र का दौरा, सिंगा गांव में 300 करोड़ के फूड पार्क, हरोली में 13 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनने वाले मिनी सचिवालय, टाहलीवाल में ईएसआई अस्पताल व लेबर हास्टल सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और दुलैहड़ में भारी जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने इलाकावासियों से आह्वान किया  कि वे 16 फरवरी को प्रात: 11 बजे  दुलैहड़ में आयोजित होने वाली मुयमंत्री की जनसभा में अधिक से अधिक तादाद में भाग लेने आएं।   इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर , पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्मसिंह,  हथकरघा व हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता, वीरेन्द्र मनकोटिया, विकलांग कल्याण निगम के निदेशक कुलविन्द्र, पंचायत प्रधान दलजीत कौर, उपप्रधान दर्शन सिंह, पूर्व प्रधान तरसेम सिंह , पूर्व बीडीसी सदस्य बचित्र सिंह, एसडीएम धनवीर ठाकुर, एएसपी वीरेन्द्र सिंह ठाकुर व उपनिदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सिपाही जी0डी0, तकनीकी तथा ट्रेडमैन का परिणाम 12 को: कर्नल माथुर

हमीरपुर 10 फरवरी, निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर  कर्नल एस बी माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सैनिक जनरल डियूटी, सैनिक तकनीकी तथा सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए 2 फरवरी 2014 को केन्द्रिय विद्यालय हमीरपुर में आयोजित परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी,2014 को हिरानगर स्थित थलसेना भर्ती कार्यालय में घोषित किया जाएगा। कर्नल माथुर ने समस्त उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे 10वीं तथा 12वीं के मार्कशीट की छाया प्रतियां के साथ प्रात: 9 बजे भर्ती कार्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करें। 
12 को बिजली बंद

हमीरपुर 10 फरवरी, सहायक अभियंता 132 केवी उप केन्द्र अणु ई0 केएस नरोता ने बताया कि 132/33/11 केवी उप केन्द्र अणु में विद्युत ट्रांसर्फमर के आवश्यक रख-रखाव के कारण 12 फरवरी को 9 बजे से 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।  उन्होंने बताया कि इस उप केन्द्र  निकलने वाली 33केवी बंगाणा, बड़सर तथा टौणी देवी तथा 11 केवी रंगस व माईक्रोवेव विद्युत प्रवाह के लिए आांशिक रूप से प्रभावित हो सकती है। उन्होंने विद्युत प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

मोमेंटो, वीडियों कैमरा तथा स्क्रीन और पगडिय़ों के लिये दरें आमंत्रित

हमीरपुर 10 फरवरी, अध्यक्ष राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव समिति एवं उपायुक्त आशीष सिंहमार ने  13 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर टीहरा में प्रतीक चिन्ह (मोमेंटो) की आपूर्ति करने के लिये दरें 18 फरवरी 12:30 बजे तक तथा उत्सव स्थल पर वीडियो कैमरा और स्क्रीन स्थापित करने के साथ-साथ फोटोग्राफी के लिये दरे 18 फरवरी को 10 बजे तक और पगडिय़ों के लिये दरे 19 फरवरी को 11 बजे तक आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि संबन्धित मांगी दरें उसी दिन खोली जाएंगी। 

12 और 13 फरवरी को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर 10 फरवरी, सहायक अभियंता , विद्युत उपमण्डल नं0 2 ने जानकारी दी है कि बिजली की लाईनों की मुरम्मत एवं रिकंण्डक्टिंग कार्य के चलते 25 के0वी0 ट्रांस्फार्मर  कथाल व 100 के0वी बेला जम्वली के तहत आने वाले उपभोक्ताओं की विद्युत आपूति 12 और 14 फरवरी को प्रात: 10 बजे  से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने संबन्धित ट्रांसफर्मरों के तहत प्रभावित होने वाले उपभोक्तताओं से सहायोग की अपील की है। 

होली उत्सव की स्मारिका के लिए लेख आमंत्रित

हमीरपुर 10 फरवरी, चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव -2014 सुजानपुर-टीहरा के ऐतिहासिक चौगान में  13 मार्च से 16 मार्च तक हर्षोंल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर उत्सव समिति द्वारा उत्सव स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। यह जानकारी उत्सव समिति अध्यक्ष एवं उपायुक्त आशीष सिंहमार ने दी। उन्होंने बुद्धिजीवी एवं प्रबुद्ध लेखकों तथा पाठकगण और नागरिकों से  जिला एवं प्रदेश के विकासात्मक उपलब्धियों एवं योजनाओं से संबन्धित लेख तथा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक लेख/आलेख होली उत्सव स्मारिका में प्रकाशन हेतू आमंत्रित किये हैं।  उन्होंने कहा है कि प्रकाशन योग्य सामग्री जिला भाषा अधिकारी/डीपीआरओ  के कार्यालयों में  24 फरवरी तक जमा करवा सक ते हैं।  उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों / विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने विभाग से संबन्धित  विज्ञापन व निजी कार्यालयों/ कम्पनियों से जो उत्सव स्मारिका में विज्ञापन हेतू रूचि रखते हों से सम्पर्क करके समय पर विज्ञापन होली उत्सव स्मारिका हेतू भेजना सुनिश्चित करें। 

प्राथमिक शिकायत दायर केंद्र

कुल्लू    ,बिजली विभाग परिचालन वृत कुल्लू के अंतर्गत आम उपभोक्ताओं की बिजली सम्बन्धी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक शिकायत दायर केंद्र शुरू किये गये हैं। यह जानकारी आज अधीक्षण अभियंता प्रवेश ठाकुर ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिकायत दायर केंद्र उपभोक्ताओं को होने वाली बिजली से सम्बन्धित समस्याओं की शिकायत को दर्ज करने के लिए विभिन्न स्थानों पर शुरू किये गये हैं। उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह सेवा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। उपमण्डल कुल्लू नंबर-1 व 2 के उपभोक्ता प्राथमिक शिकायत केंद्र दूरभाष नंबर 01902-223974 पर अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। इसी तरह उपमण्डल भुंतर के उपभोक्ता 01902-266086, उपमण्डल जरी 01902-276124, सिंघवा(बंजार), 01903-221273, सैंज 01903-220277, निनूनाला 01902-203308, परीणी 01902-253146, नग्गर 01902-248202 तथा कारगा के उपभोक्ता 01902-241254 इन दूरभाष नंबर पर अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। इसी प्रकार केलांग के उपभोक्ता अपनी शिकायत को लेकर 94185-77420 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि केंद्रों में शिकायत दायर करने के उपरांत शिकायत का निवारण यथावत ही होगा।

मतदाता पंजीकरण मेले का आयोजन 13 फरवरी को

ऊना, 10 फरवरी (  ): जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने के लिए 13 फरवरी को सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता पंजीकरण मेले का आयोजन किया जा रहा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण मेले में उपलब्ध मतदाता सूचियों में पंजीकृत मतदाता अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि कर लें और यदि उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं या दर्ज प्रविष्टि में किसी प्रकार की अशुद्धि हो तो मौके पर ही समुचित प्रारूप भर कर आवेदन बूथ लेबल अधिकारी के पास जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार 1 जनवरी, 2014 को अहर्ता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्रीक्षण करवाया गया है लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से पात्र नागरिक हैं, जिनके नाम मतदाता सूचियों में दर्ज नहीं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि कोई पात्र नागरिक किसी कारणों से उपरोक्त तिथि को मतदान केन्द्र पर नहीं जा सकता तो वह निरंतर अद्यतन प्रक्रिया के अंतर्गत मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने हेतु प्रारूप 6 में आवेदन संबंधित बूथ लेबल अधिकारी के पास जमा करवा सकता है।

राजेन्द्र राणा ने ऊना में किया राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप का शुभारंभ

himachal news
ऊना, 10 फरवरी   (विजयेन्दर शर्मा) ।सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने आज इंदिरा स्टेडियम में लडक़ों व लड़कियों की सीनियर राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। दो दिन तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।   इस अवसर पर अपने संबोधन में राजेन्द्र राणा ने कहा कि ऊना में देश भर के खिलाडिय़ों के जुटने से विभिन्न संस्कृतियों के संगम के अलावा राष्ट्रीय व भावनात्मक एकता की अनूठी झलक देखने को मिल रही है। इस चैंपियनशिप के ऊना में आयोजन से यहां के युवाओं में जूडो के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में  खिलाडिय़ों के साथ ऐसे कोच भी आए हैं जो अपने दौर के अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी रहे हैं और जिन्हें अजुर्न अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है । राजेन्द्र राणा ने इस चैंपियनशिप को ऊना में आयोजित करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य जूडो एसोसिएशन के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ऊना जिला को खिलाडिय़ों की भूमि भी कहा जाता है और यहां की माटी ने कई अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऊना जिला प्रदेश का खेल हब बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से देश को ऐसे होनहार खिलाड़ी मिलेंगे जो अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश का नाम रोशन करेंगे।  राजेन्द्र राणा ने कहा प्रदेश सरकार खेलों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रही है और चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश में खेल गतिविधियों पर 24 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा वीरभद्र सरकार प्रदेश में खेलों की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दे रही है।  इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश राज्य जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर वर्मा ने राजेन्द्र राणा को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह प्रदान करके समानित किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को इस चैंपियनशिप की मेजबानी मिलना प्रदेश के लिए गर्व की बात है।  इस अवसर पर चौपाल के विधायक व हिमाचल प्रदेश राज्य जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर वर्मा, आयोजन समिति के चेयरमैन आरआर रोही, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बोधराज , जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी ईश्वर चौधरी , कोच सतीश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।  

23 फरवरी को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

धर्मशाला, 10 फरवरी: सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दूसरे चरण में 23 फरवरी को जिला में शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के 137172 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त, रोहन ठाकुर ने आज यहां पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जिला में 1070 बूथ स्थापित किए गए हैं जिनमें से 26 चलते-फिरते तथा राहगीरों एवं झुगी-झापड़ियों में रहने वाले परिवारों के लिए पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 104 विशेष टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जिला के प्रत्येक उपमंडल में एसडीएम की अध्यक्षता में टीमें गठित की गई हैं।  अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गत तीन वर्षों से जिला में पोलियो का एक भी नया मामला नहीं आया है तथा इस वर्ष बड़ा-भंगाल क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के लिए भी टीमें भेजी जा रही हैं, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि 5 वर्ष तक के बच्चों को निकटतम बूथ में ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। उन्होंने बताया कि मौसम के अनुकूल रहने की स्थिति में बड़ा भंगाल में भी पल्स पोलियो अभियान सम्पन्न किया जायेगा। 
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

वाहन चालक कोर्स के लिये आईटीआई में आवेदन 18 फरवरी तक

धर्मशाला, 10 फरवरी: हुनर से रोजगार स्कीम के अन्र्तगत वाहन चालक कोर्स के लिये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शाहपुर में 25 आवेदकों के बैच का प्रशिक्षण 19 फरवरी से आरंभ किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये प्रधानाचार्य, आईटीआई शाहपुर ने बताया कि इस प्रशिक्षण कोर्स में भाग लेने हेतु हिमाचल के स्थाई निवासी 18 से 28 वर्ष के पुरूष एवं महिला उम्मीदवार अपना आवेदन 18 फरवरी तक कर सकते हैं।
 उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को प्रार्थना पत्र के साथ अपने लर्निंग लाईसेंस की फोटो प्रति भी प्रस्तुत करनी होगी। आईआरडीपी व बीपीएल से प्रार्थियों को इस कोर्स में प्राथमिकता दी जायेगी तथा 600 रुपये के सटाईपंेड भी प्रदान किया जायेगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि बैच के 5 सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क वर्दी भी दी जायेगी।

पैन कार्ड नम्बर शीघ्र जमा करवायें पैंशनधारक

धर्मशाला, 10 फरवरी: आयकर के दायरे में आने वाले तमाम पंैशनर जो आयकर में छूट पाने के इच्छुक हैं, को अपने पैन कार्ड की छाया-प्रति जिला कोष में जमा करवानी अनिवार्य होगी। यह जानकारी देते हुये जिला कोषाधिकारी एसएस गुलेरिया ने बताया कि आयकर में नियम 6 के अन्र्तगत प्राप्त छूट हेतु जिसमें ऋण, बचत, बीमा, पीपीएफ इत्यादि में प्रदान की जाने वाली छूट के लिये सम्बन्धित निवेश के दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि आयकर देनदार पैंशनरों व पारिवारिक पैंशनरों से दस्तावेज प्राप्त न होने की स्थिति में उनकी पैंशन से आय के आधार पर आयकर की कटौती कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि अपने दस्तावेज भेजते समय पैंशनर को अपना पीपीओ संख्या अंकित करना अनिवार्य होगा।

मार्च के पहले सप्ताह में शाहपुर में लगेगा किसान मेला: केवल

himachal news
धर्मशाला, 10 फरवरी: क्षेत्र के किसानों की सुविधा के लिये मार्च के प्रथम सप्ताह में शाहपुर में किसान मेला लगाया जायेगा। यह जानकारी वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बैठक करते हुये दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को उत्तम बीज उपलब्ध करवाने के लिये स्थानीय तौर पर यूनिट लगाने के प्रयास किये जायेेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों को निःशुल्क मृदा परिक्षण सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश में 4 स्वचालित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं व 11 अचल मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं की सुविधा उपलब्ध है तथा इस वर्ष अब तक 61,819 मिट्टी के नमूनों की जांच की गई तथा किसानों को 60,213 मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये हैं। इससे पूर्व उन्होंने जुलाड़ में कृषि फार्म का दौरा किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को टयूब वैल पर मोटर लगाने तथा अन्य कमियों को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर आत्मा प्रौजेक्ट के वाईस चांसलर (कृषि) डाॅ0 केके कटोच के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

प्राईवेट स्कूल 15 मार्च तक जमा करवायें नवीनीकरण शुल्क

धर्मशाला, 10 फरवरी: कांगड़ा जिला के तमाम निजी स्कूल, जिन्हें निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011 के तहत पहली से आठवीं कक्षा तक मान्यता प्रदान की गई है, को मान्यता के नवीनीकरण के लिये निर्धारित प्रपत्र पर धर्मशाला स्थित उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा के कार्यालय में 500 रुपये का शुल्क जमा करवना अनिवार्य होगा। यह जानकारी देते हुये उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने बताया कि तमाम निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों एवं स्कूल प्रबन्धकों कोे निर्धारित प्रपत्र एवं शुल्क के साथ पिछली मान्यता की फोटो प्रति भी जमा करवानी अनिवार्य होगी।
                      
मुख्य मंत्री 11 को धर्मशाला में

धर्मशाला, 10 फरवरी: मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह 11 फरवरी को कांगड़ा जिला के दो-दिवसीय प्रवास पर सायं 3ः30 बजे हैलिकाॅप्टर द्वारा धर्मशाला पहुंच रहे हैं। इस दिन उनका रात्रि विश्राम धर्मशाला के लोक निर्माण विश्राम गृह में होगा।  यह जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य मंत्री 12 फरवरी को प्रातः 11ः30 बजे गगल हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की अगुवाई करेंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति इस दिन शाहपुर स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के अस्थाई परिसर में द्वितीय वार्षिक दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद मुख्य मंत्री दोपहर 2ः30 बजे धर्मशाला से दिल्ली के लिये रवाना होंगे, जहां वह 13 फरवरी को बैठक में भाग लेंगे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>