लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिये विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन सम्पन्न
- केन्द्र की कांग्रेस सरकार को उखाड फैंकने का लिया गया संकल्प
झाबुआ --प्रदेश की शिवराजसिंह की भाजपा सरकार ने सभी वर्गो के लिये कल्याणकारी योजनायें प्रारंभ करके हर वर्ग को उंचा उठाने का काम किया है किसानो,महिलाओं,व्यापारियों,छात्र छात्राओं आदि के लिये कई कल्याणकारी योजनायें लागू करके प्रदेश को अन्य राज्यों की तुलना में काफी आगे ला दिया है ।कांग्रेस के दिग्विजयसिंह के मुख्यमंत्रीत्व काल में प्रदेश में बिजली, पानी, एवं सडकों की क्या हालत थी यह किसी से छिपी हुई नही है । प्रदेश मे भाजपा सरकार के आने के बाद ही तेजी से विकास ने गति पकडी है ।केन्द्र की कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए की मनमोहनसिंह सरकार प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और प्रदेश को उसके हक्क की राशि समय पर वह भी पूरी नही मिल पारही है। अब इस केन्द्र की कांग्रेस सरकार को उखाड फैकने का मौका आया है। आगामी लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये कांग्रेस को अखाड फैकने के लिये अभी से ही हमे कमर कस कर जूट जाना होगा । नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है और स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचिर से वे ही तिरंगा फहरावेगें ।इसके लिये झाबुआ-रतलाम की संसदीय सीट से हमे अच्छी एवं अनवरत मेहनत करके कांग्रेस को हरा कर भाजपा का परचम लहरा कर कीर्तिमान बनाना है तथा इस कलंक को सदा सदा के लिये मिटाना है ।उक्त बात मण्डी प्रांगण में आयोजित विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ,पालको,मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आयोजित सम्मेलन में सम्बोधित करते हुए पेटलावद विधायक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष सुश्री निर्मला भूरिया ने कही ।
झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के जंगी सम्मेलन में विधायक शांतिलाल बिलवाल, उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, प्रवीण सुराणा, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया दौेलत भावसार,उदयगढ के मोतीसिंह, सोमसिंह सोलंकी, भंवरसिंह बिलवाल, रादू डामोर, संजयगांधी बोरी,मेजियाकटारा, विजय नायर, सुरेशचैहान,बहादूरसिंह हटिला, शैलेन्द्र सोलंकी, मूलचंद बामनिया, गोपालसिंह पंवार, सहित बडी संख्या में वि.स.क्षेत्र के पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में महिला पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।
लोक सभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये आयोजित इस विधानसभा के क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि चुनाव मे भाजपा की जीत के बाद इस तरह आपसी सौहाद्रता एवं चर्चा के लिये यह सम्मेलन आयोजित कर सभी को विधानसभा चुनाव में जीत की बधाईया एवं ज्ञापित करने के साथ ही हमे आगामी लोक सभा चुनाव एवं उसके बाद पंचायती चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत दर्ज कराने के लिये बिना रूके काम करना है । विधानसभा में जिन बुथों पर हम जीत दर्ज नही करवा पाये है उन पर हमे ज्यादा ध्यान देना है। प्रदेश मंे भाजपा एवं केन्द्र में कांग्रेस की सरकार होने से प्रदेश का विकास तेजी से होने मे अवरोध पैदा किये जाते है इन्हे दूर करने के लिये तथा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये हमे अभी से जुट जाना है और प्रचण्ड विजयश्री हांसील करना है । उन्होने आगे कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार प्रदेश के साथ भेदभाव बरतती है इसलिये हमे अब केन्द्र में भी भाजपा को काबिज करना है । उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों ,भ्रष्टाचार,घोटाला के कारण देश मे महंगाई बढती जारही है । पडौसी देश सीमाओं पर नजरे गढाये हुए है सीमायें सुरक्षित नही हैे । नरेन्द्रमोदी के प्रधानमंत्री बनने पर ही भारत समृद्ध एवं खुशहाल बन पायेगया । इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेशदुबे ने विधानसभा क्षेत्र झाबुआ में भाजपा की जीत का विस्तार से विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि विधानसभा के 282 बुथो मे से भाजपा 159 बुथो पर जीत दर्ज कराकर कांग्रेस को हराने मे कामयाब रही है । हारे हुए 104 बुथों पर भाजपा के पक्ष में वातावरण बना कर लोगों को भाजपा के पक्ष में करने तथा जीते हुए बुथों पर भी सतत निगाहे बनाये रखना हे । श्री दुबे ने साढे चार मंडलों रानापुर, पिटोल,कल्याणपुरा,नगरझाबुआ एवं बोरी के 27 बुथों का आंकडो के साथ विश्लेषण भी प्रस्तुत करते हुए झाबुआ विधायक द्वारादिन रात लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिये कृत संकल्पित रहने की जानकारी देते हुए लोक सभा चुनाव में भाजपा की अभी तक जीत नही सकने को कलंक बताते हुए इसे कलंक को धोने के लिये कार्यकर्ताओं को उत्साह के साथ कार्य करने का आव्हान किया । उन्होने बताया कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में पूरे संसदीय क्षेत्र में 2 लाख से अधिक की लीड लेकर कांग्रेस को हराया है उसी के अनुसरण करते हुए लोक सभा चुनाव में भी कांग्रेसको पटकनी देना है । इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने भी11 फरवरी को भाजपा के द्वारा समर्पण निधि अभियान के तहत आजीवन सहयोग निधि एकत्रिकरण के बारे में जानकारी दी ।उन्होने आने वाले समय को चुनौतिपूर्ण बताते हुए रतलाम झाबुआ सीट से कांतिलाल भूरिया की कांग्रेससीट से पटकनी देने के लिये सभी को एक जूट होकर कार्य करने का आव्हान किया । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने अपने उदबोधन में 23 जनवरी से 11 फरवरी तक चलने वाले लोह संग्रहण एवं एक वोट एक नोट अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक हमने कौन बनेगा करोडपति की तर्ज पर 11 मुकाम हांसील कर लिये है 12 वां मुकाम अप्रेल माह में सांसद को जीताने का है ताकि 5 करोड की सांसद निधि का हमारा भाजपा का सांसद क्षेत्र के विकास में व्यय कर सकें । श्री सुराणा ने आजीवन सहयोग निधि एवं लोक संग्रहण एवं एक वोट एक नोट के बारे में भी विस्तार से बताया । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भी अपने संक्षिप्त उदबोधन में कांग्रेस को कोसते हुए उन्हे देश के विकासका रोडा बताया । मंडी अध्यक्ष भंवरसिंह बिलवाल ने भी भाजपा की प्रचण्ड विजय के लिये निष्ठा पूर्वक मेहनत करने का आव्हान किया । मार्केटिंग अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी नेभी कांतिलाल भूरिया के क्षेत्रीय विकास की बजाय स्वविकास का जिक्र करते हुए कांग्रेस को परास्त करने की बात कहीं । बोरी के संजयगांधी ने कहा कि 65 सालों की आजादी के बाद प्रदेश में 50 साल कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ने देश की तरक्की को रोक दिया है।मध्यप्रदेश में शिवराज ने 10 सालों में विकास की गंगा बहाई है । नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये भाजपा का सांसद जिताना हमारा नैतिक दायित्व है । कार्यक्रम में केन्द्र की कांग्रेस सरकार कोउखाड फैकने का संकल्प भी लिया गया । कार्यक्रम का संचालन कीर्ति भावसार ने व्यक्त किया तथा आभार प्रदर्शन रानापुर मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सोलंकी ने माना । विधायक शांतिलाल बिलवाल की ओर से इस अवसर पर पूरी विधानसभा क्षेत्र से आये कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के लिये सहभोज का आयोजन किया गया ।उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी ।
भूरिया ने किया दो ओवर ब्रिजों का भूमिपूजन सम्पन्न
मेघनगर - मेघनगर ब्लाक में सांसद कांतिलाल भूरिया ने मोखडा स्थित नेगडी नदी एवं बिसलपुर स्थित अनास नदी पर 8 करोड की लागत से बनने वाले दो बड़े ब्रिजों का भूमि पूजन पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया की अध्यक्षता व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री षांतिलाल पडियार, गेंदाल डामोर के विषेश आतिथ्य में सम्पनन किया। भीड भरी सभा को संबोधित करते हुए सासंद कांतिलाल भूरिया ने उपस्थित जन समुदाय से कहां कि 34 वर्शो से मेरे विधायक सासंद एवं मंत्रि पद पर रहते हुए पूरे संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यो को अंजाम देकर पूरे संसदीय क्षेत्र का विकास की राह पर लाने में कोई कसर नही छोडी। आगे श्री भूरिया ने कहां कि केन्द्र सरकार ने म. प्र. सरकार को चहुमुखी विकास के लिये अरबों रू. भेजे लेकिन प्रदेष की भाजपा सरकार ने अपनी ही लोगों में ऐसा बंदरबाट किया की आज हिसाब देने के लिये उसके पास कोई जवाब नही। श्री भूरिया ने षिवराजसिंह सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां कि प्रदेष सरकार के पास अपनी कोई योजना नही है। वह पूर्णतः केन्द्र सरकार की ईमदाद पर जिंदा रहकर उसमें भी भ्रश्टाचार कर रही है। श्री भूरिया ने उपस्थित लोगों से कहां कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमें किसी भी प्रकार दुविधा में न रहकर कांग्रेस पार्टी को विजय बनाना है तथा श्री राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। साथ ही श्री भूरिया ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं सरपंचों से आग्रह किया कि अपने सारे मनमुटाव भुलकर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक पहॅंचकर केन्द्र सरकार द्वारा जनता की भलाई के लिये चलाई जाने वाली योजनाओं को याद करवाकर कांग्रेस पार्टी के लिये वोट मांगना है। इस कार्यक्रम को भूरका भाई, पारसिंह डिंडोर, मानसिंह मेडा, जितेन्द्र अग्निहोत्री ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में कसना गणावा, गोपाल, मकोडिया, दीता सरपंच, सरंपचगण कालु भूरिया, रायसिंह सेहलोत, वसना मईडा, लीला भरिया, फतिया वसुनिया, पप्पू सेहलोत, हरजी तडवी, नाथू निनामा, बहादुर भूरिया, प्रदीप गणावा, गोरसिंह डामर, सगना तडवी, पूर्व सरपंच बसु सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन यामीन षेख ने किया।
पशुकूरता अधिनियम मे अपराध पंजीबद्ध, आरोपी गिरफ्तार
झाबूआ--प्रभारी पुलिस अधीक्षक एस0एस0कनेश ने बताया कि फरियादी रामचंद पिता सोमला भाबोर उम्र 40 वर्ष निवासी खेडा ने थाना कल्याणपुरा पर यह बताया कि आरोपी मुला पिता पूंजा भाबोर निवासी छोटी गेहलर व अन्य 01, अपने वाहन क्रमांक एमपी 43-जी-1082 में 05 गाय को ठुंसठुस कर कु्ररता पूर्वक भरकर वध हेतु ले जा रहा था। आरोपी को गिरफ्तारकर वाहन जप्त किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 30/14, धारा 11-घ पशु कुरता अधि. व 4,6,9 गौवंश प्रतिशेध अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
लूट की हूई वारदात
झाबूआ-- चंदाबाई पति मांगीलाल जैन उम्र 65 वर्ष निवासी 4, लक्ष्मीनगर, नन्दू ठाकुर का मकान झाबुआ ने बताया कि वह अपने पति के साथ अपने घर पर थी, घर के दरवाजे खुले थे कि एक अज्ञात मोटा आदमी सांवले कलर का, मुॅह पर कपडा बांधकर घर में घुस आया व उसका मुॅह दबाकर गले से एक सोने की चेन 40 ग्राम वजनी एक जोड सोने के झुमके 25 ग्राम तोड लियेे, उसके चिल्लाने पर ईट से उसके सिर में चोट पहुॅचाई, पति के बीच बचाव करने पर पति मांगीलाल को भी सिर में ईंट से चोट पहुॅचाकर उक्त मश्रुका लुटकर भाग गया, प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 73/14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
निर्माण कार्य के लिए प्रषासकीय स्वीकृति जारी
झाबुआ-- वर्श 2013-14 के लिए ‘‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्क्रीम म0प्र0 में प्राप्त तकनिकी स्वीकृति के द्वारा अनुषंसित प्रस्तावो के अनुसार जनपद पंचायत पेटलावद, मेघनगर एवं झाबुआ में निर्माण कार्यो के लिए प्रषासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा जारी की गई है।
जारी स्वीकृति आदेषानुसार जनपद पंचायत मेघनगर में निस्तार तालाब कोटनाई निर्माण कार्य ग्राम पंचायत मालखण्डवी में 49 लाख 81 हजार रूपये, निस्तार तालाब रंगपुरा निर्माण कार्य ग्राम पंचायत रंगपुरा में 49 लाख 82 हजार रूपये, जनपद पंचायत झाबुआ में निस्तार तालाब उमरी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत उमरी में 59 लाख 31 हजार रूपये, जनपद पंचायत पेटलावद में निस्तार तालाब अयडुवाली नाकी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत कालीघाटी में 16 लाख 07 हजार रूपये, निस्तार तालाब दामडावाली नाकी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत बोडायता में 19 लाख 60 हजार रूपये, की प्रषासकीय स्वीकृति जारी की गई। निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,झाबुआ को बनाया गया।
हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करे, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ --सभी विभाग अपने अधीनस्थ कार्योलयों का निरीक्षण करे। अपने लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण कर ले। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश आज 10 फरवरी को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती कियावत ने की। बैठक में जनशिकायत, समयावधि पत्र जनसुनवाई, एवं टेली समाधान की आन लाईन समीक्षा की गई एवं पेपर कटिंग की भी विभाग वार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।
पल्स पोलियो 23 फरवरी को
झाबुआ--जिले में पल्सपोलियों अभियान 23 फरवरी को चलाया जाएगा। अभियान के दौरान 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई जाएगी। इस संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक आज 10 फरवरी को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार स्लम एरिया पर विशेष फोकस किया जायेगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सीएमएचओ डाॅ. रजनी डावर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गणावा, सहित विभागो के जिला अधिकारी एव जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे।
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 12 फरवरी को
झाबुआ --सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत गलती जनपद पंचायत रानापुर में 12 फरवरी 2014 को आयोजित किया जा रहा है। शिविर में प्राप्त जनसमस्या संबंधी आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। शिविर में जिला अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने निर्देशित किया है।
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2014 के लिए नामांकन आमंत्रित
झाबुआ--आयुक्त महिला सशक्तिकरण भोपाल भारत सरकार महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रेषित निर्देश अनुसार उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु ‘‘राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2014 हेतु विभिन्न क्षैत्रो में पारंगत प्रदेश के उत्कृष्ट बच्चों जिनकी उम्र 31 जुलाई 2014 तक 15 वर्ष की है के नामांकन सहित प्रस्ताव चाहे गये है। बाल पुरस्कार में स्वर्ण पदक (राष्ट्रीय स्तर पर एक), केश प्राईज राशि रूपये 20 हजार, प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र, स्वर्ण पदक, रजत पदक(राज्य से चयनित एक), केश प्राईज राशि 10 हजार प्रत्येक अवार्डी, प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र, रजत पदक प्रत्येक अवार्डी को दिया जाएगा। जिले के सर्वोत्तम उत्कृष्ट बच्चे जिन्होने अकादानिक, कला, संस्कृति, खेल जगत में विशिष्ट उपलब्धि हासिल की हो के नामांकन प्रस्ताव अपनी अनुशंसा सहित निर्धारित फाॅरमेट में प्रतिपूर्ति करवाकर 20 फरवरी तक जिले में महिला संशक्तिकरण अधिकारी झाबुआ को भिजवाये।
टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 13 फरवरी से
झाबुआ--कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स क्लब झाबुआ द्वारा तृतीय विभागीय टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 13,14 एवं 15 फरवरी 2014 को स्थानीय काॅलेंज ग्राउण्ड पर किया जा रहा है। जिसमें राजस्व, पुलिस विभाग, वन विभाग, पीजी काॅलेज, आईटीआई, वेटनरी, बार एसोशिएशन, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षक संघ एवं पीटीआई संघ आदि टीमें भाग लेगी।
45 मजरो/टोलो एवं 12 छात्रावासों में विद्युतीकरण के लिए प्रस्ताव अनुमोदित, परियोजना सलाहकार मण्डल
झाबुआ --जिले के अविद्युतीकृत 45 मजरे टोलो एवं 12 छात्रावासों आश्रमों का आईटीडीपी एवं राजीव गांधी, विद्युतिकरण योजनांतर्गत विद्युती करण करवाने के लिए आज 10 फरवरी को परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक में अनुमोदन किया गया। बैठक में वर्ष 2012-13 में एवं 2013-14 के लिए विशेष केन्द्रीय सहायता राजस्व मद एवं पूॅजीगत अंतर्गत प्राप्त आवंटन से स्वीकृत कार्यो संविधान के अनुच्छेद 275 (1) अंतर्गत प्राप्त आवंटन से स्वीकृत कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई एवं जनपदों से प्रस्तावित कलस्टर्स का अनुमोदन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैेठक में विघायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल विधायक थांदला श्री कलसिंह भाभर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया सहित जनपदों के अध्यक्ष, परियोजना प्रशासक आईटीडीपी श्री पाटीदार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव सहित सलाहकार मण्डल के शासकीय सदस्य उपस्थित थे।
रोजगार मेला 13 फरवरी को
झाबुआ --जिले के बेरोजगार आवेदकों को विभिन्न निजी संस्थानो में रोजगार दिलाने एवं स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु रोजगार मेले का आयोजन 13 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय परिसर में रखा गया है। झाबुआ जिले के आवेदक जो 18 से 30 वर्ष के 8 वी, से स्नातक उत्तीर्ण हो, शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची रोजगार कार्यालय का पंजीयन जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रो की छायाप्रति तथा अपने पासपोर्ट साइज के दो फोटो लेकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। इस रोजगार मेले में लगभग 4 से पांच प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थान भर्ती हेतु उपस्थित हो रहे है। उक्त संस्थानों द्वारा लगभग 200-300 आवेदको की भर्ती संस्थान अपने मापदण्डों के अनुसार करेगे। अधिक जानकारी के लिऐ जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन अंतर्गत राज्य के बाहर एक्सपोजर विजिट के लिए 184 सदस्यीय दल रवाना
- नागपुर,जलगांव, राजगुरूनगर, कृषि विश्वविद्यालय राहुरी, नासिक,धुलिया में बागवानी का प्रशिक्षण लेगे
झाबुआ---राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन अंतर्गत उद्यानिकी विभाग माध्यम से राज्य के बाहर एक्सपोजर विजिट के लिए आज 10 फरवरी को 184 सदस्यीय दल रवाना हुआ। यह दल 6 दिन राज्य के बाहर भ्रमण कर बागवानी की विभिन्न तकनीकि सिखेगा। दल नागपुर, जलगाॅव, राजगुरू नगर, कृषि विश्वविद्यालय राहुरी, नासिक धुलिया में बागवानी का प्रशिक्षणि लेगे। दल को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री आशीष कनेश सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।
देशी/विदेशी मंदिरा दुकानो के लायसेंसों का नवीनीकरण के पश्चात शेष रही दुकानो का निष्पादन 12 फरवरी को
झाबुआ--सर्वसाधारण की जानकारी एवं फुटकर ठेकेदारो की विशेष जानकारी के लिये यह राज्य शासन के आदेशानुसार यह सूचना प्रकाशिंत की जाती है कि झाबुआ जिले में वर्ष 2014-15 अर्थात 01 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि के लिए मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशित प्रावधानो के अन्तर्गत तथा आबकारी आयुक्त के अपेक्षित निर्देशों एवं व्यवस्था के अनुसार जिले की नवीनीकरण से शेष रही विदेशी मंदिरा दुकान खवास का निष्पादन केवल टेण्डर के माध्यम से 12 फरवरी 2014 दिन बुधवार को दोपहर 14.00 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष झाबुआ में कार्यवाही पूर्ण होने तक किया जावेगा। टेण्डर द्वारा निष्पादन की कार्यवाही यदि किसी कारणवंश नियत दिनांक को पूरी नहीं हुई तो निष्पादन की कार्यवाही कलेक्टर झाबुआ द्वारा आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अन्य घोषित किसी भी दिन व समय की जा सकेगी। राज्य के किसी भी जिले के सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से दिनांक 6 फरवरी से 11 फरवरी तक की अवधि में प्रातः 10.30 बजे से सायंकाल 17.30 बजे तक तथा दिनांक 12 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक टेण्डर प्रपत्र क्रय कर सकते है। भरे हुए टेण्डर प्रपत्र आबकारी आयुक्त म.प्र. ग्वालियर स्थित कार्यालय में दिनांक 7 फरवरी 2014 से दिनांक 10 फरवरी 2014 की अवधि में प्रातः 10.30 बजे से सायं 17.30 बजे तक। उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता इन्दौर संभाग इन्दौर के कार्यालय में दिनांक 6 फरवरी से दिनांक 11 फरवरी 2014 की अवधि में प्रातः 10.30 बजे से सायंकाल 17.30 बजे तक तथा जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय झाबुआ में दिनांक 7 फरवरी 2014 से दिनांक 11 फरवरी 2014 की अवधि में प्रातः 10.30 बजे से सायंकाल 17.30 बजे तक तथा दिनांक 12 फरवरी 2014 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 13.30 बजे तक जमा किये जा सकते है।
झाबुआ एवं रामा के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई
झाबुआ--राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनांतर्गत आज 10 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में झाबुआ एवं रामा ब्लाक के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहित ग्राम पंचायतों के सचिव, सब इंजीनियर एवं संबंधित विभागों के शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में निर्माण कार्यो की प्रगति की स्थिति पर कलेक्टर श्रीमती कियावत ने नाराजगी जताई। सब इंजीनियर एवं सचिवों द्वारा कार्य में प्रगति नहीं लाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।