10 ग्रामों में 4.97 करोड़ रु. की लगात से बनेगें मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट-बाजार
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया शिलान्यास
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 ग्रामीण हाट-बाजार का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट-बाजार योजना के अंतर्गत इनके निर्माण के लिए 4 करोड़ 97 लाख 75 हजार रु. की राशि मंजूर की जा चुकी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 07 फरवरी 2014 को बालाघाट में आयोजित आओ बनाये अपना मध्यप्रदेश सम्मेलन में इन हाट-बाजार के लिए शिलान्यास किया। इस अवसर पर म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट बाजार निर्माण योजना के अंतर्गत लालबर्रा विकासखंड के ग्राम बड़गांव, वारासिवनी विकासखंड के ग्राम अंसेरा, कटंगी विकासखंड के ग्राम तिरोड़ी व आंजनबिहरी, किरनापुर विकासखंड के ग्राम किन्ही व रजेगांव तथा बिरसा विकासखंड के ग्राम मंडई, मानेगांव, सोनगुड्डा व दमोह में ग्रामीण हाट बाजार का निर्माण किया जायेगा। प्रत्येक हाट-बाजार 49 लाख 75 हजार रु. की लागत से बनाया जायेगा। इनके निर्माण के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग बालाघाट को निर्माण ऐजेंसी बनाया गया है। जिले के दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामों में बनने वाले इन हाट-बाजारों से ग्रामीण क्षेत्रों के दूकानदारों एवं व्यवसाईयों को बाजार में अपनी दुकान लगाने के लिए पहले से बेहतर सुविधा मिलेगी और ग्राहकों को भी एक व्यवस्थित बाजार मिलेगा।
10 करोड़ तक के टर्न ओव्हर वाले व्यवसाईयों को डीम्ड असेसमेंट की सुविधा
म.प्र. शासन वाणिज्य कर विभाग द्वारा 10 करोड़ रु. तक के टर्न ओव्हर वाले व्यवसाईयों को वर्ष 2011-12 की अवधि के लिए डीम्ड असेसमेंट की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे व्यवसाईयों को निर्धारित प्रारूप क, ख, या ग में आवेदन पत्र संबंधित कर निर्धारक अधिकारी के समक्ष अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। आवेदन प्रस्तुत करने की स्थिति में ऐसे व्यवसाईयों को वर्ष 2011-12 के लिए वेट, क्रेंद्रीय विक्रय कर, एवं प्रवेश कर अधिनियम के अंतर्गत कर निर्धारण होना मान्य किया जायेगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2014 रखी गई है। इस संबंध में जारी की गई अधिसूचना एवं निर्धारित आवेदन पत्र विभाग की वेवसाईट www.mptax.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
जनश्री बीमा योजना के अंतर्गत पांच हितग्राहियों को 30-30 हजार रु. की राशि के चेक वितरित
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को किसरी अनहोनी की स्थिति में आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा जनश्री बीमा योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत परिवार के मुखिया की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 75 हजार रु. तथा सामान्य मृत्यु होने पर 30 हजार रु. की राशि उसके वारिसों को प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत पांच परिवारों को 30-30 हजार रु. की सहायता राशि के चेक प्रदान किये गये है। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा ने बताया कि जनश्री बीमा योजना के अंतर्गत किरनापुर तहसील के ग्राम सुसवा की मीनाबाई, परसवाड़ा तहसील के ग्राम समनापुर की रायनबाई, ग्राम मझगांव-तिरगांव की सोनाबाई, ग्राम जगनटोला-घोंदी की सरस्वती बाई तथा ग्राम मोहगांव की चन्द्रवती बाई को 30-हजार रु. की सहायता राशि के चेक प्रदान कर दिये गये है। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम जबलपुर द्वारा इन हितग्राहियों के दावा प्रकरण मंजूर किये गये थे।
लोकसभा चुनाव कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
आगामी समय में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये है। लोक सभा चुनाव के दौरान मतदान दलों के गठन एवं कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार लोकसभा चुनाव के दौरान कम्प्यूटराईजेशन कार्य के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री एम. राधाकृष्णा, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के लिए जल संसाधन सर्वेक्षण संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस.एस. गहरवार, परिवहन व्यवस्था के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री पी.के. हरदेनिया व बालाघाट के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ. आर.सी. रहांगडाले, सेक्टर व जोन के गठन के लिए अधीक्षक-भू-अभिलेख श्रीराम झारिया व राजस्व निरीक्षक राजेश दुबे, मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए हाई स्कूल टेकाड़ी के प्राचार्य श्री आर.एस. बैस को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान मटेरियल मेनेजमेंट के लिए बालाघाट के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ आर.सी. रहांगडाले व नगर पालिका अधिकारी डी.एस. परिहार, एम.सी.सी. के क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त तहसीलदार श्री मुकेश काशिव, व्यय लेखा मानीटरिंग सिस्टम व बैलेट पेपर/डमी बेलेट पेपर के लिए जिला कोषालय अधिकारी श्री अश्विन सिंह परिहार, डाक मत पत्र के लिए जिला योजना अधिकारी श्री बलवंत सिंह रहांगडाले, हेल्प लाईन व कम्प्लेंट रिड्री के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ. नीलिमा तिवारी, स्वीप प्लान-2014 के लिए जिला योजना अधिकारी बलवंत सिंह रहांगडाले, कम्यूनिकेशन प्लान एवं एस.एम.एस.मानीटरिंग के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी कुमारी रश्मि साहू, मतदान सुविधाओं के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एच.एन. वैद्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।लोक सभा चुनाव की मतगणना व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जी.पी. वर्मा, चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस. परिहार, एम.सी.एम.सी. के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, मीडिया के लिए सहायक सूचना अधिकारी श्री अनिल कुमार पटले, चुनाव कार्य में नियुक्त कर्मचारियों के परिचय पत्र तैयार करने के लिए उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा, केन्द्रीय प्रेक्षकों की व्यवस्था के लिए वन मंडलाधिकारी श्री के.के. गुरवानी, निर्वाचन मेनेजमेंट बैठकों की व्यवस्था के लिए सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले, कंट्रोल रूम के लिए खनिज अधिकारी एस.जेड अली एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना के लिए डिप्टी कलेक्टर कुमारी सुमनलता माहौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ 20 फरवरी तक जमा होंगें आवेदन
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे छात्र-छात्रायें जो कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत है, उन्हें इस विद्यालय में प्रवेश की पात्रता है। प्रवेश के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र जिले के सभी बी.आर.सी. कार्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय बालाघाट में भी उपलब्ध है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2014 है। आवेदन पत्र नि:शुल्क है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा के दूरभाष नं. 07636-292278 पर या मो. नं. 9424615911 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
आदिवासी बाहुल्य ग्रामों की सड़कों पर पुल-पुलियों एवं काजवे निर्माण के 18 कार्यो के लिए 4.26 करोड़ रु. मंजूर
भारत सरकार द्वारा आई.ए.पी. योजना के अंतर्गत जिले के विशेष पिछड़े क्षेत्रों में विकास कार्यो के लिए उपलब्ध कराई गई राशि से कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों की सड़कों पर पुल-पुलिया एवं काजवे निर्माण के 18 कार्यों के लिए 4 करोड़ 26 लाख 18 हजार रु. की राशि मंजूर की है। इन कार्यो को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा कराया जायेगा। इन कार्यों के लिए प्रथम किश्त के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को 2 करोड़ 55 लाख 70 हजार 800 रु. की राशि आबंटित कर दी गई है। आई.ए.पी. योजना से विकासखंड बिरसा में पितकोना से केरझरी पहुंच मार्ग पर 11 नग पुलिया निर्माण के लिए 84 लाख 32 हजार रु., ग्राम दड़ेकसा से लामूटोला पहुंच मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए 21 लाख 57 हजार रु., सोनगुड्डा मुख्य मार्ग से सुंदरवाही-दुल्हापुर पहुंच मार्ग पर 17 नग पुलिया निर्माण के लिए 53 लाख 11 हजार रु. की राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार किरनापुर विकासखंड में कुंआगोंदी से स्कूल टोला मार्ग पर वेंटेंड काजवे निर्माण के लिए 13 लाख 68 हजार रु. की राशि मंजूर की गई है। लांजी विकासखंड में देवरबेली से संदूका रोड पर स्लेब कल्वर्ट निर्माण के लिए 28 लाख 30 हजार रु., मुंडीदादर से बीजागढ़ रोड पर पुलिया निर्माण के लिए 14 लाख 25 हजार रु., अंधियाटोला से ठाकुरदेव पहुंच मार्ग पर वेंटेंड काजवे निर्माण के लिए 13 लाख 68 हजार रु., वालेगांव से खुरसीटोला रोड पर वेटेंड काजवे निर्माण के लिए 42 लाख 33 हजार रु., खुरसीटोला से सुलसुली रोड पर वेंटेंड काजवे निर्माण के लिए 37 लाख 74 हजार रु. की राशि मंजूर की गई है। विकासखंड परसवाड़ा में छपरवाही से छापूटोला मार्ग पर पाईप पुलिया निर्माण के लिए 3 लाख 43 हजार रु., कान्हाटोला से दहियानटोला मार्ग पर पाईप पुलिया निर्माण के लिए 3 लाख 43 हजार रु., चालिसबोड़ी से माटे मार्ग पर पाई पुलिया निर्माण के लिए 3 लाख 43 हजार रु., बैहर विकासखंड में बिठली से भगतपुर-गोदरी मार्ग पर वेंटेड काजवे एवं स्लेब कल्वर्ट निर्माण के लिए 85 लाख 46 हजार रु. की राशि मंजूर की गई है।
पंजाब एग्रीकल्चर समिट में भाग लेने जायेंगे बालाघाट के किसान
मोहाली पंजाब में पंजाब एग्रीकल्चर सम्मिट दिनांक 16 से 19 फरवरी 2014 तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें भाग लेने बालाघाट जिले से 30 कृषक कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा अंतर्गत राज्य के बाहर भ्रमण के लिए भेजे जायेंगें। जिले के जो भी कृषक 16 से 19 फरवरी 2014 तक मोहाली पंजाब में आयोजित समिट में जाना चाहते है वे कृषक ब्लॉक टेक्नालाजी मैनेजर/वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर आवेदन शीर्घ प्रस्तुत कर सकते है। इस मेले में कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन का कार्य कर रहे कृषक भाग ले सकते है। कृषकों का चयन विकासखंडवार पहले आये पहले पाये के आधार पर किया जायेगा।