आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्धेनजर कही पर भी पेयजल संकट उत्पन्न न हो: कलेक्टर
- जिले में 20 से 25 फरवरी तक मनाया जायेगा पेयजल जागरूकता सप्ताह
- विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
होशंगाबाद: 10 फरवरी : ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री राहुल जैन ने कहा कि आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्धेनजर कही पर भी पेयजल संकट उत्पन्न न हो इसके लिए अभी से कार्यवाही की जावें। उन्होनंे कहा कि पेयजल की जागरूकता के लिए 20 से 25 फरवरी तक पेयजल जागरूकता सप्ताह मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग यह सुनिश्चित करें कि ग्रीष्म ऋतु से पहले हैण्डपंप एवं नल जल योजनाओं का उचित संधारण हो तथा पानी की उपलब्धता तथा पेयजल स्त्रोतों का परीक्षण अभी से प्रांरभ कर दें। उन्होंने कहा कि समस्त निकाय यह सुनिश्चित करें कि नालों की साफ-सफाई तथा नालों पर से अतिक्रमण हटाया जावें । कलेक्टर ने कहा कि समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के पोर्टल से ही डाटा लेकर पेंशन का वितरण किया जावें तथा प्रत्येक माह की 5 से 7 तारीख तक हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान अनिवार्यतः किया जावें । उन्होंने कहा कि समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम की सत्यापित सूची का प्रकाशन सभी निकाय 11 फरवरी तक करें। 20 फरवरी से प्रांरभ होने वाले पेयजल जागरूकता सप्ताह में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जावेगी। सप्ताह में जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल की जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। पंचायत स्तर पर सरपंच, सचिव एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता ग्रामवासियों को पेयजल के उचित इस्तेमाल तथा गुणवत्ता पूर्ण पेयजल किस तरह मिले इसकी जानकारी देगें। इस दौरान ग्रामसभा आयोजित की जावेगी। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण एजेंसियां यह सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निर्मित किये जावें। उन्होंने कहा कि पुराने लंबित कार्यो की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति दी जाकर तुंरत प्रारंभ किये जावें। कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत मेरा खेत मेरी माटी एवं सुदूर ग्राम संपर्क सड़क योजना के कार्य अधिकता से लिये जाकर तत्काल प्रारंभ किये जावें। उन्होंने कहा कि जो ग्राम पंचायतें आगामी माहों में दो लाख से कम व्यय करेंगी। वहां के कर्मचारियों पर कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर ने कहा कि आवास योजनाओं एवं अन्य स्वरोजगार मूलक योजनाओं में शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। समस्त निकाय शिविर में ऋण वितरण के लक्ष्य को शतप्रतिशत हासिल करें। कलेक्टर ने कहा कि निर्मल भारत अभियान के तहत जिले में 18 ग्राम पंचायतों को निर्मल बनाने का संकल्प लिया गया है। संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन ग्राम पंचायतों में शौचालय के निर्माण कार्यो में गति लावें। उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों को पेमेंट के भुगतान में समस्या उत्पन्न होती है। उनके बैंक खातें 5 किलोमीटर के अंदर स्थित वित्तीय संस्थान में खुलवाये जाये ताकि असुविधा से बचा जा सके। कलेक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में केशशिल्पी योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिये ।इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री के. जी. तिवारी, जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्रीमती तिर्की, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राव, समस्त जनपद सी.ई.ओ, समस्त नगरपालिका के सीएमओ, गा्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन एवं विभिन्न हितग्राही मूलक स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राही हो रहे शिविरों के माध्यम से लाभान्वित
होशंगाबाद: 10 फरवरी: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन एवं विभिन्न हितग्राही मूलक स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण के लिए जिले में षिविरों के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सिवनीमालवा में 12 फरवरी, सोहागपुर में 13 फरवरी, होशंगाबाद एवं बाबई में 14 फरवरी एवं बनखेडी में 15 फरवरी को विभिन्न बैंकों की शाखाओं में प्रातः 11 बजे से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पूर्व से स्वीकृत प्रकरणों में ऋण वितरण की कार्यवाही की जावेगी । सी.ई.ओ जिला पंचायत श्री के. जी. तिवारी ने समस्त जनपद पंचायत के सी.ई.ओ एवं स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार मूलक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं शिविर में शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करें ।
लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सरताज सिंह का दौरा कार्यक्रम
होशंगाबाद/10,फरवरी,2014/ प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सरताज सिंह 11 फरवरी को दोपहर एक बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर तीन बजे सिवनीमालवा पहुँचेंगे। वे यहाँ सिंचाई विभाग द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे शाम 6 बजे प्रस्थान कर 7 बजे इटारसी पहुँचकर स्थानीय कार्यकम में भाग लेंगे। वे यहाँ से शाम 7.30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी तरह 12 फरवरी को मंत्री श्री सिंह प्रात: 9 बजे भोपाल से प्रस्था कर प्रात: 11 बजे आंवली घाट पहुँचकर कार्यो का निरीक्षण करेंगे। वे दोपहर 12 बजे भीलटदेव में रामदेव उत्सव समिति एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरांत शाम 6 बजे भोपाल प्रस्थान करेंगे।
कलेक्टर कांफ्रेंस 19 फरवरी को
होशंगाबाद/10,फरवरी,2014/ होशंगाबाद संभाग के आयुक्त श्री अरूण तिवारी 19 फरवरी को प्रात: 11.30 बजे आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में संभाग के जिलों के कलेक्टरों की बैठक लेंगे। इस बैठक में जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
होशंगाबाद/10,फरवरी,2014/ कलेक्टर श्री राहुल जैन ने आज समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों को निर्देश दिए कि लोकसभा निर्वाचन-2014 के लिए आदर्श आचरण संहिता के लागू होने के पूर्व स्वीकृत सभी कार्यो को अभियान चलाकर शुरू कराएं। तकनीकी विभाग के अधिकारी तीन दिवस के भीतर कार्यो की तकनीकी स्वीकृतियां जारी करे। महाशिवरात्री मेले के संबंध में कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी श्री सुनील राय सक्सेना को निर्देशित किया कि मेले के दौरान पिपरिया एवं पचमढ़ी में बनने वाले अस्थाई बसेस्टेंड से ही टेक्सियों का संचालन सुनिश्चित कराएं। साथ ही देखे कि वाहनों द्वारा ओवर लोडिंग न हो। यात्री वाहनों का किराया तय हो। इसी तरह गेहूँ उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान उन्होंने सायलो बैग के टेंडर की कार्यवाही शीघ्र पूरी करें। सायलो सेंटर पर पहले दिन से ही गेहूँ खरीदी शुरू हो, सुनिश्चित करें। गेहूँ खरीदी के निरीक्षण का काम निर्वाचन के लिए नियुक्त होने वाले सेक्टर अधिकारियों से कराएं। उपार्जन केन्द्रों तक के पहुँच मार्ग लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवास विभाग दुरूस्त करे। उन्होंनें आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विद्युत वितरण कंपनी उपार्जन केन्द्रों के मार्गो से विद्युत लाईनों को ऊँचा करना सुनिश्चित करें। आओं बनाए मध्यप्रदेश सम्मेलन के लिए शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्यो की सूची तैयार करे। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को कलेक्टर ने कहा कि वे कंट्रोल रूम की व्यवस्थाएं दुरूस्त करें। राजस्व विभाग सीमांकन के कार्यो में गति लाए। भू-अर्जन की कार्यवाही नए अधिनियम के अनुसार करें। शासकीय संस्थाओं के नामकरण के संबंध में भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। निजी विद्यालयों द्वारा संचालित पाठयक्रमों की पुस्तकें सभी दुकानों में उपलब्ध हो जिला शिक्षा अधिकारी को इस हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.जी.तिवारी ने बताया कि 22 फरवरी को मटकुली में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित किया गया है।